मैं बेरोजगार हूं क्या करूं | बेरोजगार लोगों के लिए टॉप 10 काम

Mai berojgar hu kya karu: मैं बेरोजगार हूं क्या करूं…? ये सवाल हर उस इंसान के जहन में आता है जो कि इन दिनों बेरोजगारी से परेशान है। क्‍योंकि महंगाई हमारे देश में इतनी ज्‍यादा बढ़ गई है कि यदि आपको किसी तरह का काम नहीं मिलता है, तो संभव है कि आपको खाने के भी लाले पड़ जाएं।

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको बेरोजगार के लिए काम की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप खुद तय कर सकते हैं कि आप बेरोजगार होकर क्‍या क्‍या कर सकते हैं। जिससे आपकी बेरोजगारी दूर हो सके।

बेरोजगार कौन होता है?

वैसे तो जब आप खुद बेरोजगार हैं तो आपको बताने की जरूरत नहीं है कि बेरोजगार कौन होता है। लेकिन बेरोजगारी की परिभाषा इसलिए हम बता रहे हैं। क्‍योंकि कई बार ना काम करने वाले लोग भी खुद को बेरोजगार मानने लगते हैं। इससे आपके मन में निराशा के भाव आने लगते हैं।

तो हम आपको बता दें कि यदि आप किसी भी तरह का काम करना चाहते हैं और उसके लिए आपने भरपूर कोशिश भी की है। लेकिन आपको कहीं काम नहीं मिल रहा है तो आप खुद को बेरोजगार कह सकते हैं। लेकिन यदि आप ऐेसा काम तलाश रहे हैं जिसके अंदर आपको बिना काम किए पैसे मिल सकें, तो आप खुद को बेरोजगार से बेहतर होगा कि ‘कामचोर’ कहें।

मैं बेरोजगार हूं क्या करूं

बेरोजगार युवा क्‍या ना करें?

आइए सबसे पहले हम कुछ उन चीजों की जानकारी देते हैं कि बेरोजगार युवाओं को क्‍या नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि कई बार बेरोजगार युवा कुछ ऐसा काम करने लगते हैं। जिससे उनके पूरे जीवन पर संकट आ जाता है। साथ ही वो बेरोजगार के साथ लाचार भी हो जाते हैं।

  • बेरोजगार युवा को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। हमेशा उसे सकारात्‍मक सोचते हुए बाजार या अन्‍य जगहों पर जाकर काम की तलाश करनी चाहिए।
  • बेरोजगार युवाओं को कभी भी किसी तरह का नशा या लड़की के चक्‍कर में नहीं पड़ना चाहिए। आगे चलकर ये उसके लिए काफी नुकसानदेह सिद्ध होता है।
  • बेरोजगार युवाओं को खाली समय में हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए। क्‍योंकि इससे आपके मन से नकारात्‍मक विचार भी दूर होंगे और आप कुछ नया भी सीख रहे होंगे।
  • यदि आपको काम की सख्‍त जरूरत है तो आप बेहतर होगा कम पैसे में यदि कोई भी काम मिलता है तो उसमें ही लग जाएं। इसके बाद आप साथ साथ काम की तलाश करते रहें।
  • बहुत से लोग बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करते हैं। इसलिए आपको ऐसे लोगों को हमेशा बचकर रहना चाहिए। नौकरी हमेशा मेहतन से ही मिलेगी।
  • कई बार इंटरनेट से पैसे कमाने के अनेकों तरीके बताए जाते हैं। लेकिन इंटरनेट पर केवल कुछ ही तरीके हैं। जहां से पैसा कमाना संभव है। इसलिए आप फर्जी कामों से भी हमेशा सावधान रहें।
  • अगर आप शादीशुदा हैं तो कभी भी ज्‍यादा बच्‍चे ना पैदा करें। क्‍योंकि इससे आपका खर्चा और ज्‍यादा ही बढ़ेगा।
  • कई बार नौकरी पाने के लिए हम अंधविश्‍वास के चक्‍कर में फंसकर भी अपना काफी पैसा गंवा देते हैं। इसलिए आप कभी भी जादू टोना या पूजा पाठ करवाने से काम मिलने की आस ना लगाएं।

बेरोजगार के लिए काम?

आइए अब हम आपको बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ काम बताते हैं। ये काम कुछ तरह के होंगे। जिन्‍हें हर लड़की या लड़का आसानी से कर सकता है। साथ ही इसमें आपको किसी तरह के पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे।

अखबार डालने का काम

बेरोजगार के लिए काम में हम आपको सबसे पहला काम बताने जा रहे हैं कि यदि आप अखबार डाल सकें तो अखबार डालने का काम शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि यह एक ऐसा काम है जो हर इलाके में मिल सकता है। साथ ही ये काम केवल सुबह सुबह करना होता है। हालांकि, इस काम में आपको कभी छुट्टी नहीं मिलती है। ये समस्‍या है।

खास बात ये है कि इस काम को करने के लिए आपके पास सिर्फ एक साइकिल होनी चाहिए। इसलिए यदि आप काम करने में शर्म नहीं महसूस करते हैं तो आप इस काम के साथ जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आसपास जो भी अखबार वितरक की बड़ी दुकान हो वहां जाकर बात करनी होगी। इसके बाद आपको आसानी से वहां काम मिल जाएगा।

मेहंदी लगाने का काम

यदि आप महिला हैं और बेरोजगार हैं तो आपके लिए यह काम काफी सही रह सकता है। लेकिन यदि इसे पुरूष करना चाहें तो भी आसानी से कर सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल मेहंदी लगानी आनी चाहिए। बेरोजगार युवाओं के लिए ये काम इसलिए भी सबसे अच्‍छा है। क्‍योंकि इसके अंदर किसी तरह की लागत नहीं आती है। बस आपको अपने पास कुछ पैकेट मेहंदी के रखने होते हैं।

इसके बाद जैसे ही कोई त्‍यौहार या कार्यक्रम आएगा तो आपके घर महिलाएं खुद आने लगेंगी। आप उन्‍हें मेहंदी लगाइए और इसके बाद आप उनसे पैसे ले लीजिए। आप चाहें तो इस काम के लिए आप घर के बाहर बोर्ड भी लगा सकते हैं। जिससे आपके पास ज्‍यादा ग्राहक आने लगेंगे। क्‍योंकि लोगों को आपके काम के बारे में पता लग जाएगा।

ट्यूशन पढ़ाने का काम

बेरोजगार के लिए काम में आप चाहें तो बच्‍चों को ट्यूशन भी पढ़ा सकते हैं। इसे कोई लड़की या लड़का आसानी से पढ़ा सकता है। बस आपको उसके लिए पढ़ा लिखा होना चाहिए। साथ ही आपको बच्‍चों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करना आना चाहिए।

यदि आप ये काम कर सकते हैं तो इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि यह भी एक ऐसा काम है। जिसके अंदर लागत कुछ नहीं आएगी। बस आपके पास जो बच्‍चे आएं आप उन्‍हें पढ़ाकर घर भेज दीजिए। इसके बाद हर महीने आपकी उससे कुछ कमाई हो जाएगी। यदि आपको शुरूआत में बच्‍चे ना मिलें। तो आप सस्‍ते में भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। जो कि बेहद आसान काम है।

किसी दुकान या शौरूम पर काम करें

यदि आप शहर में रहते हैं तो आपके आसपास जरूर कोई ना कोई दुकान या शौरूम होगा। आप चाहें तो वहां जाकर बात कर सकते हैं कि क्‍या उनको काम करने के लिए कोई लड़का या लड़की चाहिए। आपको वहां आसानी से काम मिल सकता है। क्‍योंकि वहां लोग अक्‍सर काम करते और छोड़ते रहते हैं।

संभव है कि आप इस तरह से दुकान पर काम करने में शर्म महसूस करें तो हम आपको बता दें कि आप यदि मेहतन कर रहे हैं, तो इसमें किसी तरह की शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। शर्म तो हमेशा किसी गलत काम को करने में होती है। इसलिए आप आज ही अपने आसपास एक लाइन से बाजार और दुकान में पूछना शुरू करें और तब तक पूछते चले जाएं। जबतक कहीं आपको काम ना मिल जाए। क्‍योंकि अगर आपको काम करना है तो घर बैठे काम मिलना संभव नहीं है।

कंटेंट राइटर बनकर काम करें

अगर आपको अच्‍छा लिखना आता है तो आप एक कंटेंट राइटर का काम भी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए यदि आपके पास एक फोन है तब भी आप आसानी से ये काम कर सकते हैं। बस आपकी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। इस काम से आपकी बेरोजगारी भी दूर हो जाएगी और आप अच्‍छे पैसे भी कमा लेंगे।

इस काम की तलाश आप इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आसानी से कर सकते हैं। इसलिए आज ही आप इंटरनेट पर कंटेंट राइटिंग का काम तलाशिए और उसे करना शुरू कर दीजिए। इसके बाद जिस तरह से आपका अनुभव बढ़ता चला जाएगा तो आपके पैसे भी बढ़ने लगेंगे। साथ ही आप आगे चलकर एक लैपटॉप लेकर इस काम को और ज्‍यादा अच्‍छे से कर सकेंगे। क्‍योंकि फोन पर टाइप करना एक सीमा तक ही संभव है।

सिलाई बुनाई का काम करें

सिलाई बुनाई का काम भी बेरोजगार के लिए काम में काफी अच्‍छा काम हो सकता है। इसलिए यदि आपको ये काम आता है तो आप एक सिलाई मशीन खरीदकर इस काम को शुरू कर दें। लेकिन यदि आपको ये काम नहीं आता है तो आप कुछ महीने किसी दुकान पर जाकर ये काम सीख लें। इससे आपको सिलाई का काम काफी अच्‍छे से आ जाएगा।

इसके बाद आप इस काम को अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं। जो कि बेहद आसान है। क्‍योंकि इसके अंदर आपको खर्च के नाम पर केवल एक सिलाई मशीन ही खरीदनी होगी। इसके बाद आपको जो भी आगे काम मिलेगा उससे सिर्फ आपकी कमाई ही होगी। क्‍योंकि सिलाई के काम में केवल आपका धागा ही खर्च होता है।

फ्रीलांसर का काम करें

यदि आप किसी भी तरह का काम जानते हैं तो आप एक फ्रीलांसर के तौर पर आसानी से काम कर सकते हैं। क्‍योंकि इसके अंदर आपको जो भी काम आता है वो लोगों के लिए अपने घर से ही बैठकर करना होता है। इसके बाद उसके जो भी पैसे होते हैं। वो सामने वाले की तरफ से आपको दे दिए जाते हैं।

हालांकि, इस काम के लिए जरूरी है कि आपके पास एक इंटरनेट कनेक्‍शन और लैपटॉप हो। यदि आपके पास ये नहीं है तो आप ये काम नहीं कर सकते हैं। साथ ही आप बतौर फ्रीलांसर जो काम करने जा रहे हैं। वो अच्‍छे से आता हो। क्‍योंकि यदि आपको काम ही नहीं आएगा तो आपको कोई भी इंसान ना तो काम के लिए रखना चाहेगा, ना ही उसका भुगतान करेगा।

सर्वे का काम करें

कई कंपनियों को समय समय पर किसी चीज का शहर या गांव में सर्वे करवाना होता है। इसलिए यदि आप बेरोजगार के लिए काम तलाश कर रहे हैं। तो उस सर्वे के काम को भी कर सकते हैं। इसमें आपको केवल घरों में जाना होगा और कंपनी के कुछ सवाल पूछने पूछने होंगे। फिर उसे कंपनी को बता देना होगा।

यह काम भी काफी अच्‍छा हो सकता है। क्‍योंकि इसके अंदर आपकी कोई भी लागत नहीं लगेगी। साथ ही ये काम भी आपको काफी आसानी से मिल सकता है। हालांकि, यदि आप इंटरनेट की सही समझ है तो आप सर्वे का काम इंटरनेट की मदद से भी तलाश सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर कई बार काम के बदले पैसे नहीं मिलते हैं। इसलिए आप ऐसी वेबसाइट के चक्‍कर में फंसकर अपना समय और पैसा ना खराब करें।

मार्केटिंग का काम करें

मार्केटिंग के काम के अंदर आपको किसी चीज को बेचना होता है। इसलिए इसके अंदर जरूरी है कि आपका बोलने का तरीका और सामने वाले को अपनी बात समझाने का तरीका बेहद सही होना चाहिए। इ‍सलिए यदि आपके पास ये सब है तो आप मार्केटिंग का काम भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इसके अंदर आपको किसी कंपनी में जाना होगा और उनका मार्केटिंग का जो भी तरीका होगा आपको उसे समझना होगा। इसके बाद आपको काम करना शुरू कर देना होगा। बस फिर यदि आप सही तरीके से काम करते हैं तो आपको सैलरी के साथ कमीशन भी दिया जाएगा। मार्केटिंग के काम की खास बात ये है यह काम आपको बेहद आसानी से मिल सकता है। क्‍योंकि आप जो भी काम करेंगे आपकी सैलरी उसमें से ही दी जाएगी। इसलिए कंपनी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

सरकारी नौकरी की तैयारी करें

अब आप सोच रहे होंगे कि भला सरकारी नौकरी की तैयारी करना कौन सा रोजगार के लिए काम है। तो हम आपको बता दें कि बेरोजगार तो आप वैसे भी हैं। इसलिए यदि आपको लगता है कि आपके सारे प्रयास बेकार ही चले जाने वाले हैं, तो आप सरकारी नौकरी की ही तैयारी कर लें।

यदि आपके पास बिल्‍कुल भी पैसे नहीं हैं तो आप अपने घर पर रहकर की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं। संभव है कि आप घर बैठकर जो मेहतन करें उससे आपको एक दिन सरकारी नौकरी मिल जाए और आपकी बेरोजगारी जीवन भर के लिए खत्‍म हो जाए। लेकिन सरकारी नौकरी की तैयारी केवल वही लोग करें जो कि पढ़ने में काफी अच्‍छे हैं। लेकिन अब उन्‍हें रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्‍योंकि बहुत से लोग जबरदस्‍ती सरकारी नौकरी की तैयारी में सालो साल खराब कर देते हैं।

बेरोजगार आदमी काम की तलाश कैसे करें?

  • यदि बेरोजगार आदमी के पास खुद का फोन है और इंटरनेट है तो उसे सबसे पहले इंटरनेट की मदद से काम की तलाश करनी चाहिए। जिससे उसे पता लग सके कि फिलहाल कहां कहां आदमी की जरूरत है।
  • इसके बाद उसे अपने सभी दोस्‍तों और जानकारों को बता देना चाहिए कि यदि उन्‍हें कहीं नौकरी का पता चलता है, तो वो आपको उसकी सूचना दे दें। जिससे आप वहां जाकर बात कर सकें।
  • बेरोजगार युवा को नियमित तौर पर अखबार में जिले का संस्‍करण पढ़ते रहना चाहिए। कई बार उसके अंदर नौकरियों से जुड़े विज्ञापन देखने को मिलते हैं।
  • बेरोजगार युवा चाहे तो अपने आसपास कंपनी, दुकान या शौरूम में जाकर बात कर सकता है। भले की वहां आदमी की जरूरत ना हो। पर कई बार मेहतनी आदमी दरवाजे पर आ जाता है तो उसे निराश करके वो नहीं भेजते।
  • इसी तरह से लड़कियां भी अपने क्षेत्र और माहौल के हिसाब से काम की तलाश कर सकती हैं। बस उन्‍हें ध्‍यान ये रखना होगा कि कभी भी गलत जगह काम ना पकड़ लें।
  • काम की तलाश में जब भी आपको काम मिल जाए तो सैलरी, टाइमिंग, कौन सा काम करना होगा। इन सब चीजों की बात कर लें। ताकि आप उस काम को लंबे समय तक कर सकें।
  • यदि आप पहले से कहीं काम कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि आप जबतक कहीं दूसरा काम ना मिल जाए तब तक उसे ना छोड़ें। वरना संभव है कि आप बाद में काम छोड़कर पछताएं।

FAQ

मैं बेरोजगार हूं क्या करूं?

यदि आप बेरोजगार हैं तो आपके लिए हमने ऊपर 10 ऐसे काम बताए हैं। आप उनमें से कोई भी काम बेहद आसानी से कर सकते हैं। साथ ही उसे करके आप अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं।

बेरोजगार आदमी काम की तलाश कैसे करें?

बेरोजगार आदमी को काम की तलाश खुद से जाकर या इंटरनेट के माध्‍यम से करनी चाहिए। लेकिन कोशिश करें कि वो खुद घर से बाहर जाकर काम की तलाश करे।

बेरोजगार आदमी को कितने दिन में काम मिल सकता है?

किसी भी बेरोजगार आदमी को काम मिलने की समय सीमा इस बात पर निर्भर करती है कि वो क्‍या काम कर सकता है। साथ ही वो जहां काम की तलाश कर रहा क्‍या वहां फिलहाल कोई जगह खाली है।

बेरोजगार आदमी को कितने पैसों में काम करना चाहिए?

बेरोजगार आदमी को फिलहाल जो भी काम मिल जाए उसे ही पकड़ लेना चाहिए। इसके बाद साथ साथ दूसरे काम की तलाश करते रहनी चाहिए। क्‍योंकि बड़ा काम मिलेगा नहीं और छोटा काम हम करेंगे नहीं, तो बेरोजगारी कैसे खत्‍म होगी।

बेरोजगार आदमी को क्‍या नहीं करना चाहिए?

बेरोजगार आदमी को नशा, चोरी और लड़ाई झगड़े से दूर रहना चाहिए। क्‍यों‍कि ये ऐसी चीजें होती हैं, जिनके अंदर यदि कोई फंस गया तो अपना सारा जीवन बर्बाद कर लेता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आपको जवाब मिल गया होगा कि मैं बेरोजगार हूं क्या करूं….? साथ ही बेरोजगार के लिए काम क्‍या क्‍या हो सकते हैं। इसकी जानकारी भी आपको मिल गई होगी। इसके बाद आपका काम है कि आप अपना आलस छोड़कर हमने जो तरीके बताए हैं आप उनकी मदद से काम की तलाश कीजिए। इसके बाद जैसे ही आपको काम मिल जाता है, तो आप उसे शुरू करके अपनी बेरोजगारी खत्‍म कीजिए। ‘All In Hindi’ की पूरी टीम दुआ करती है कि आपको जल्‍दी काम मिले।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment