संबल कार्ड कैसे बनवाएं Online- Sambal card kaise banaye?

Sambal card kaise banaye: मध्‍य प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए संबल योजना बेहद ही काम की योजना है। क्‍योंकि इस इस योजना के अंतर्गत मध्‍य प्रदेश के लोगों को कई तरह के फायदे सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। जिसके लिए पता होना जरूरी है कि संबल कार्ड कैसे बनवाएं।

लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि संबल कार्ड कैसे बनवाएं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको संबल कार्ड कैसे बनवाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। साथ ही संबल कार्ड के क्‍या क्‍या फायदे हैं इससे जुड़ी जानकारी भी साझा करेंगे।

Contents show

संबल कार्ड क्‍या होता है?

संबल कार्ड कैसे बनवाएं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि संबल कार्ड क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि संबल कार्ड एक तरह से इस योजना में पंजीकरण का कार्ड है।

यह कार्ड मध्‍य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को दिया जाता है। जिससे उनको सरकार की तरफ से कई तरह की दी जाने वाली मदद दी जा सके। इसलिए संबल योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास संबल कार्ड का होना बेहद ही जरूरी है।

संबल कार्ड कैसे बनवाएं

असंगठित क्षेत्र क्‍या होता है?

यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि असंगठित क्षेत्र क्‍या होता है तो हम आपको बता दें यह उस तरह के काम करने वाले लोगों को कहा जाता है जिसके अंदर आदमी किसी कंपनी या अन्‍य जगह नौकरी ना करके किसी तरह की दिहाड़ी या मजदूरी करने का काम करता है। जिससे यह तय नहीं हो पाता है कि उसकी निश्चित आय क्‍या है। साथ ही कई बार सीजन के हिसाब से उसके पास काम भी नहीं होता है।

संबल कार्ड के फायदे

संबल कार्ड के अनेकों फायदे हैं। साथ ही समय समय पर इसमें कई और फायदे भी जोड़े जाते हैं। इसलिए आइए एक बार आपको संक्षेप में संबल कार्ड के फायदों से अवगत करवाते हैं।

बच्‍चों को परीक्षा फीस में छूट

संबल कार्ड जिन लोगों के पास है यदि उनके बच्‍चे किसी प्राइवेट स्‍कूल में पढ़ते हैं तो कार्ड दिखाने से उनके बच्‍चों को परीक्षा फीस में पूरी तरह से छूट दे दी जाती है। इसी तरह से कॉलेज में भी उनके बच्‍चों की परीक्षा फीस में छूट मिल जाती है। जिससे उनके ऊपर बच्‍चों की पढ़ाई का बोझ नहीं बनता है। हालांकि, उनको स्‍कूल कॉलेज फीस में किसी तरह की छूट नहीं मिलती है।

सामान्‍य मृत्‍यु होने पर सहायता राशि

संबल कार्ड रखने वाले परिवार की यदि किसी तरह से मृत्‍यु हो जाती है तो सरकार की तरफ से उसे आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता राशि 2 लाख की होती है। जो कि उसके परिवार को आगे खड़ा करने के लिए दी जाती है। ताकि उसका परिवार इस संकट से उबर सके।

दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता

यदि किसी परिवार के सदस्‍य की दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाती है और उसके पास संबल कार्ड बना हुआ है तो उसके परिवार के सदस्‍य को 4 लाख रूपए तक की सहायता राशि दी जाती है। ये राशि उसके परिवार के सदस्‍य को दी जाती है। ताकि उसके परिवार के ऊपर किसी तरह का आर्थिक संकट ना आए।

आंशिक दिव्‍यांगता पर सहायता राशि

इसी तरह से यदि आप किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिससे आप कुछ हद तक दिव्‍यांग हो जाते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 1 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाती है। जिसके लिए आपके पास संबल कार्ड का होना जरूरी है। ताकि आपको वो राशि मिल सके।

जबकि इस तरह से यदि आप किसी रूप से स्‍थाई दिव्‍यांग हो जाते हैं तो आपको 2 लाख रूपए की सहायता राशि मिलती है। जो‍ कि आपके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। ताकि आपको समस्‍या का सामना ना करना पड़े।

अंतिम संस्‍कार की सहायता राशि

संबल कार्ड रखने वाले परिवारों के अंदर यदि कोई सदस्‍य किसी कारणवंश मृत्‍यु को प्राप्‍त हो जाता है तो सरकार उसे अंतिम संस्‍कार के लिए सहायता राशि भी देने का काम करती है। जो कि लगभग 5 हजार रूपए के करीब होती है। इस राशि से वो मृत सदस्‍य का सम्मान के साथ अंतिम संस्‍कर कर सकता है। साथ ही उससे जुड़ी अन्‍य प्रक्रिया पूरी कर सकता है। खास बात ये है कि ये राशि एक से दो दिन में ही दे दी जाती है। ताकि उसे किसी से पैसे उधार ना लेने पड़ें।

दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता

संबल कार्ड रखने वाले परिवार के किसी भी सदस्‍य की यदि दुर्घटना हो जाती है तो सरकार की तरफ से उसे आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकि उसके परिवार पर किसी तरह की समस्‍या ना आए। इस पैसे से वो इलाज के साथ अन्य तरह के खर्च उठा सकते है। ये राशि 1 लाख तक की होती है।

बिजली बिल में छूट

संबल कार्ड रखने वाले परिवारों को बिजली बिल में भी छूट दी जाती है। ताकि उनके परिवार के ऊपर बिजली के बिल का बोझ ना बने। हालांकि, यह छूट कितनी मिलेगी और किस तरह से मिलेगी। इसके बारे में जानकारी नहीं है। क्‍योंकि इस छूट की एक सीमा तय होगी। उसी के अंदर छूट को लिया जा सकता है।

बेहतर कृषि उपकरण प्रदान करना

संबल कार्ड रखने वाले लोग यदि किसी तरह से कृषि से जुड़े हैं तो उन्‍हें इसमें भी लाभ दिया जाता है। इसके अंदर उन्‍हें बेहतर कृषि उपकरण प्रदान किए जाते हैं। ताकि उनके ऊपर इसका बोझ ना बने। इस कार्ड की मदद से सरकार इन उपकरणों को खरीदने में सहायता राशि देती है। जो कि अधिकतम 10 प्रतिशत या 5 हजार रूपए तक हो सकती है।

गर्भवती महिलाओं को सहायता

गर्भवती महिलाओं को भी संबल कार्ड के जरिए काफी सारी मदद दी जाती है। इसमें उनकी जांच में लगने वाले पैसे में छूट दी जाती है। जबकि इसके अलावा प्रसव और अन्‍य चीजों में लगने वाले पैसों में छूट दी जाती है। इन पैसों का भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया जाता है। ताकि वो सही से अपने खान पान का ध्‍यान रख सकें।

परिवार का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा

संबल कार्ड रखने वाले लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा भी किया जाता है। ताकि उनके परिवार में किसी तरह की बीमारी आए तो उन्‍हें पैसों के संकट से ना जूझना पड़े। हालांकि, यह बीमा कितने लाख का होता है। साथ ही इसका लाभ किस तरह से मिलता है यह जानकारी अभी हमारे पास नहीं है।

संबल कार्ड बनवाने की योग्यता

  • आवेदक की आयु 18 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक मध्‍य प्रदेश (MP) का स्‍थाई निवासी हो।
  • आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्‍य आयकर दाता (Income Tax) ना हो।
  • आवेदक के परिवार में किसी तरह की सरकारी नौकरी या सरकारी पेंशन वाला आादमी ना हो।
  • आवेदक के पास 2.5 एकड़ से ज्‍यादा की जमीन ना हो।
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करता हो।
  • आवेदक के पास बीपीएल (BPL) कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का महीने का बिजली बिल 100 यूनिट से ज्‍यादा नहीं आता हो।

संबल कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का बीपीएल कार्ड।
  • समग्र आईडी।
  • आवेदक का बिजली का बिल।
  • आवेदक का वोटर कार्ड।
  • आवेदक का मध्‍य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज पासपोर्ट फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।

संबल कार्ड कैसे बनवाएं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि संबल कार्ड कैसे बनवाएं। यह कार्ड आप अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए हम आपको आगे जो स्‍टेप बाए स्‍टेप (Step by Step) बताने जा रहे हैं। आप उन्‍हें ध्‍यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको संबल कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर होम पेज (Home Page) पर ही संबल कार्ड पंजीकरण हेतु आवेदन करें लिखा दिखाई देगा। आपको वहां पर क्‍लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने समग्र आईडी और परिवार पहचान पत्र की संख्‍या भरने को कहा जाएगा। आप वहां उसे भरकर आगे बढ़ जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी। आप उसे जांच कर लें।
  • यदि सबकुछ सही हो तो आप उस जानकारी को पूरा करके अपना फार्म सब्मिट (Submit) कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नंबर दिखाई देगा। आप उसे नोट कर लें। ताकि आप उसकी मदद से अपने आवदेन फार्म का स्‍टेटस (Status) जान सकें।
  • इसके बाद आपको कम से कम 20 दिन का इंतजार करना होगा। ताकि आप संबल कार्ड बन सके।

कुछ जरूरी सावधानी

  • ऑनलाइन आवेदन के दौरान दी जाने वाली जानकारी एकदम सही और पूरी होनी चाहिए। अन्‍यथा आपका आवेदन रदद् कर दिया जाएगा।
  • ऑनलाइन अपलोड किए जाने वाले सभी दस्‍तावेज साफ और सही होने चाहिए। अन्‍यथा आपका आवेदन रदद् कर दिया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन के दौरान जो मोबाइल नंबर दिया गया हो वो हमेशा चालू रहना चाहिए। ताक‍ि ओटीपी पता चल सके।
  • किसी तरह की सही जानकारी को छुपा कर गलत जानकारी के जरिए कार्ड के लिए आवेदन करने पर आपका आवेदन फार्म रदद् कर दिया जाएगा।
  • संबल कार्ड पूरी तरह से फ्री में बनता है। इसलिए आप इसके लिए किसी को भी पैसा ना दें।

FAQ

संबल कार्ड कैसे बनवाएं?

संबल कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट के माध्‍यम से आवेदन करना होगा। जिसका पूरा तरीका हमने आपको ऊपर साझा किया है।

संबल कार्ड कौन बनवा सकता है?

संबल कार्ड हर वो इंसान बनवा सकता है जो मध्‍य प्रदेश का स्‍थाई निवासी है। साथ ही वो असंगठित क्षेत्र में काम करता है।

संबल कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?

आयकर दाता और 2.5 एकड़ जमीन से ज्‍यादा जमीन रखने वाले लोग संबल कार्ड नहीं बनवा सकते हैं। इसके अलावा बिजली बिल भी एक तय सीमा तक होना चाहिए।

संबल कार्ड बनवाने के फायदे?

संबल कार्ड रखने वाले लोगों को दुर्घटना सहायता, मृत्यु पर आर्थिक सहायता, बिजली बिल में छूट, कृषि उपकरण और बच्‍चों के परीक्षा फार्म की फीस में छूट सहित कई अन्‍य सुविधाएं दी जाती हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि संबल कार्ड कैसे बनवाएं। इसे जानने के बाद आप आसानी से अपना संबल कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं का फायदा ले सकते हैं। जिससे आपको आगे चलकर कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना होगा। हालांकि, संबल कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आप इसके लिए योग्यता और दस्‍तावेज अवश्‍य देख लें। ताकि आपका आवेदन रद् ना हो।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment