आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

50000 Loan On Aadhar Card In Hindi: आज के समय में सारी चीजें डिजिटल हो चुकी हैं। ऐसे में यदि आप चाहें तो केवल आधार कार्ड के ऊपर आसानी से लोन ले सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही एक स्‍मार्टफोन।

ऐसे में यदि आपको नहीं पता है कि आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से आप 5 मिनट में 50 हजार का लोन कैसे ले सकते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे, साथ ही लोन देने वाले कुछ अच्‍छे ऐप्‍स की जानकारी भी देंगे।

Contents show

आधार कार्ड पर लोन क्‍या होता है?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे लें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि आधार कार्ड लोन क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि आधार कार्ड लोन एक तरह का उधार होता है। जो कि आपके आधार कार्ड के ऊपर दिया जाता है। यहां पर आपको बिना कोई जमीन जायदाद या सोना चांदी गिरवी रखे लोन दे दिया जाता है। खास बात ये है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

आधार कार्ड पर लोन लेने के फायदे?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन लेने के कई तरह के फायदे हैं। आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में जानकारी देते हैं।

  • आधार कार्ड पर 50 हजार रूपए का लोन पूरी तरह से डिजिटल तरीके से मिल जाता है। जिसमें आपको कहीं आना जाना नहीं होता है।
  • आधार कार्ड पर आप किसी भी अवकाश के दिन भी लोन आसानी से लोन ले सकते हैं। यानि यह सुविधा 24 घंटे और 365 दिन उपलब्‍ध रहती है।
  • आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपके पास जगह जमीन या सोना चांदी नहीं देखा जाता है। सब आपका सिबिल स्‍कोर सही हो।
  • यहां पर आपको पूरे 5 साल तक के लिए आसानी से लोन मिल सकता है। जिसे आप आगे किस्‍तों में चुका सकते हैं।
  • यदि आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) सही है तो यहां पर आपको बेहद कम ब्‍याज दर में भी आसानी से मिल सकता है।

आधार कार्ड पर लोन लेने की योग्यता?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आधार कार्ड पर लोन लेने की योग्यता क्‍या है। ताकि आपको पता चल सके कि आप लोन लेने के योग्य हैं या नहीं।

  • आधार कार्ड पर केवल भारत के नागरिक ही लोन ले सकते हैं।
  • आधार कार्ड पर केवल 21 से 60 साल के नागरिक ही लोन ले सकते हैं।
  • आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्‍कोर 750 से अधिक होना चाहिए।।
  • आधार कार्ड पर यदि आप अधिक मात्रा में लोन लेना चाहते हैं तो आपको नहीं नौकरी पेशा या बिजनेस में होना जरूरी है।
  • यदि आप किसी बैंक से डिफॉल्‍टर हैं तो आपको आधार कार्ड पर लोन नहीं मिल सकता है।

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज?

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड के अलावा भी कुछ जरूरी दस्‍तावेज होने चाहिए। आइए एक बार हम आपको उनकी जानकारी देते हैं।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • सैलरी स्लिप।
  • बैंक पासबुक की कापी।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर।
  • आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

आधार कार्ड पर लोन की ब्‍याज दरें?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन लेने से पहले आपको उसकी ब्‍याज दरों (Intrest Rate) का पता होना चाहिए। तो हम आपको बता दें कि यदि आप आधार कार्ड पर लोन लेते हैं तो आपको आम लोन के मुकाबले थोड़ी ज्‍यादा ब्‍याज दरें देखने को मिलेंगी। इसमें यद‍ि आप एक साल का लोन लेते हैं तो आपको 12 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक सालान ब्‍याज दरें देनी पड़ सकती हैं।

आधार कार्ड पर लोन की समय सीमा?

यदि आप आधार कार्ड पर लोन लेते हैं तो उसकी समय सीमा (Time Period) भी काफी ज्‍यादा होती है। इसमें आपको 1 एक महीने से लेकर 5 साल तक की मिल सकती है। खास बात ये है कि आप अपने हिसाब से समय तय कर सकते हैं। साथ ही उसी हिसाब से आपको ब्‍याज भी देना होगा।

आधार कार्ड पर लोन देने वाले एप्‍लीकेशन?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आधार कार्ड पर 50000 का लोन कौन सी एप्‍लीकेशन देती हैं। यहां पर हम आपको जिन एप्‍लीकेशन का नाम बताने जा रहे हैं वो पूरी तरह से भरोसेमंद हैं और RBI से मान्‍यता प्राप्‍त हैं।

mPokket: Instant Loan App

आधार कार्ड पर 50000 का लोन

आधार कार्ड पर 50000 का लोन चाहिए तो आप mPokket Application के साथ जा सकते हैं। इसके अंदर आपको बिना किसी सैलरी स्लिप (Salary Slip) के भी आसानी से लोन मिल सकता है। लेकिन यहां पर आपको केवल 20 हजार रूपए तक का ही लोन मिलेगा। जो कि 120 दिनों के लिए हो सकता है। यह एप्‍लीकेशन आपको प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी
1. ऐप का नाम mPokket
2. लोन राशि 500 से 30 हजार
3. लोन की ब्‍याज दर 0 से 4% माह
4. लोन की समय सीमा 61 से 120 दिन
5. ऐप के डाउनलोड 1 Crore
6. ऐप की प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग 4.4

Stashfin: Personal Loan App

आधार कार्ड पर 50000 का लोन

50 हजार का लोन लेने के लिए यह एप्‍लीकेशन भी काफी अच्‍छा है। इसके अंदर आपको 5 लाख रूपए तक का आसानी से लोन मिल जाएगा। जो कि पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। साथ ही यहां पर आप अपना लोन 3 साल साल तक के लिए आसानी से ले सकते हैं। हालांकि, यहां पर आपको ब्‍याज दरें थोड़ी ज्‍यदा चुकानी पड़ सकती हें। लेकिन यहां पर आपको लोन काफी आसानी से मिल सकता है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी
1. ऐप का नाम Stashfin
2. लोन राशि 1 हजार से 5 लाख
3. लोन की ब्‍याज दर 11 से 59%
4. लोन की समय सीमा 3 से 36 माह
5. ऐप के डाउनलोड 1 Crore
6. ऐप की प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग 3.7

True Balance: Personal Loan App

आधार कार्ड पर 50000 का लोन

आधार कार्ड पर कम दस्‍तावेजों के साथ लोन देने के मामले में यह True Balance एप्‍लीकेशन भी काफी अच्‍छा है। इसके अंदर आपको पूरे 1 लाख रूपए तक का लोन आसानी से मिल सकता है। जो कि 1 साल की समय सीमा के लिए दिया जाता है। यहां पर आप आवेदन के केवल 2 घंटे के अंदर ही अपना लोन पास करवा सकते हैं। जो कि दूसरे ऐप में नहीं होता है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी
1. ऐप का नाम True Balance
2. लोन राशि 1 हजार से 1 लाख
3. लोन की ब्‍याज दर 2.4% से 5 प्रतिशत
4. लोन की समय सीमा 62 दिन से 12 महीने
5. ऐप के डाउनलोड 5 Crore
6. ऐप की प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग 4.3

RING

आधार कार्ड पर 50000 का लोन

यदि आप आधार कार्ड पर 50000 का लोन चाहते हैं तो रिंग ऐप (Ring Application) भी काफी बेहतरीन ऐप है। इसके अंदर अपको अधिकतम 2 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है। जबकि यह लोन 2 साल तक के लिए मिल सकता है। इस एप्‍लीकेशन को अबतक प्‍ले स्‍टोर से 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इसे शानदार रेटिंग दी हुई है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी
1. ऐप का नाम RING
2. लोन राशि 1 हजार से 2 लाख
3. लोन की ब्‍याज दर अधिकत‍म 30%
4. लोन की समय सीमा 3 माह से 24 माह
5. ऐप के डाउनलोड 1 Crore
6. ऐप की प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग 4.2

Pocketly: Personal Loan App

आधार कार्ड पर 50000 का लोन

यदि आपको केवल आधार कार्ड पर 50 हजार तक का ही लोन चाहिए और केवल 120 दिन के लिए ही चाहिए तो आपको ये लोन आसानी से मिल जाएगा। यहां पर हर महीने के हिसाब से ब्‍याज देना होता है। जो कि अधिकतम 3 प्रतिशत तक जाता है। इस एप्‍लीकेशन को अबतक 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इस एप्‍लीकेशन को 4.2 की रेटिंग दी हुई है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी
1. ऐप का नाम Pocketly
2. लोन राशि अधिकतम 50 हजार
3. लोन की ब्‍याज दर 1 से 3% माह
4. लोन की समय सीमा 61 से 120 दिन
5. ऐप के डाउनलोड 1 Crore
6. ऐप की प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग 4.2

Kredit Bee: Personal Loan App

आधार कार्ड पर 50000 का लोन

यदि आप कम दस्‍तावेजों के साथ 5 लाख रूपए तक का लोन चाहते हैं तो आपको यहां पर आसानी से मिल जाएगा। यहां पर आपको अधिकतम 24 माह के लिए लोन मिल सकता है। इस एप्‍लीकेशन पर आप इसलिए भी भरोसा कर सकते हैं कि यह एप्‍लीकेशन कुल 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इस एप्‍लीकेशन को लोगों ने 4.6 की र‍ेटिंग दी हुई है। जो कि प्‍ले स्‍टोर पर काफी शानदार रेटिंग मानी जाती है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी
1. ऐप का नाम Kredit Bee
2. लोन राशि 1 हजार से 5 लाख
3. लोन की ब्‍याज दर 16 से 29 प्रतिशत
4. लोन की समय सीमा 3 से 24 माह
5. ऐप के डाउनलोड 5 Crore
6. ऐप की प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग 4.6

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन लेने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आप उसे आवेदन कैसे कर सकते हैं। तो आइए एक बार हम आपको आवेदन प्रक्रिया समझाते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर (Play Store) से वो ऐप डाउनलोड कर लीजिए। जिसकी मदद से आप लोन लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जो कि मोबाइल नंबर से बन जाएगा।
  • इसके बाद आपको वहां पर अपना आधार नंबर और पैन नंबर (Pan Number) भरना होगा। जिसकी मदद से आप लोन लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपको कितना लोन और कितने महीने के लिए मिल सकता है। आपको उसमें से चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद जब आप लोन का चुनाव कर लेते हैं तो आपके सामने लिखा आ जाएगा कि इस समय के बाद आपको कितना पैसा चुकाना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्‍तावेज अपलोड (Document Upload) करने होंगे। जो कि PDF या Photo के रूप में हो सकते हैं।
  • सबसे अंत में आपको वीडियो केवाईसी (Video KYC) पूरी करनी होगी। जो कि ऑनलाइन होती है।
  • वीडियो केवाईसी पूरी करने के बाद आपका लोन पास कर दिया जाएगा। जिसके बाद सारा पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

आधार पर लोन में 3 अहम चीजें?

आधार कार्ड पर लोन लेने के तीन सबसे अहम चीजें होती हैं। इन तीन चीजों के बार में हर आधार कार्ड से लोन लेने वाले इंसान को पता होना चाहिए।

सैलरी स्लिप (Salary Slip)

आधार कार्ड पर 50000 का लोन लेने में सबसे अहम चीज होती है कि आपके पास सैलरी स्लिप मौजूद हो। जो कि कम से कम 15 से 20 हजार रूपए होना जरूरी है। फिर चाहे वो किसी प्राइवेट नौकरी की हो या सरकारी नौकरी की हो। बिना सैलरी स्लिप के आप केवल 8 से 10 हजार रूपए तक का अधिकतम लोन ले सकते हैं। वो भी केवल 3 महीने के लिए।

सिबिल स्‍कोर (Cibil Score)

यदि आप सिबिल स्‍कोर के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक तरह से आपने जो भी पहले लोन लिए हैं उनका लेखा जोखा होता है। जिससे पता चलता है कि आपने जो पहले लोन लिए हैं उसे कब चुकता किया है। साथ ही क्‍या आपको आगे लोन मिलना चाहिए या नहीं। इसलिए आपका कम से कम 750 सिबिल स्‍कोर अवश्‍य होना चाहिए।

Video KYC

वीडियो केवाईसी एक तरह से वीडियो कॉल होती है। इसमें लोन ऐप की तरफ से एक अधिकारी आपसे पास करते हैं। साथ ही आपसे लोन से जुड़ी सारी जानकारी लेते हैं। इस दौरान आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। साथ ही आपने जिस लोन के लिए आवेदन किया है, उससे जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए।

क्‍या आधार कार्ड पर लोन लेना सुरक्षित है?

काफी सारे लोगों के जहन में सवाल आता है कि क्‍या इस तरह से आधार कार्ड पर लोन लेना सुरक्षित है तो हम आपको बता दें कि ‘हॉ’ इस तरह से आप निसंकोच होकर आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं। क्‍योंकि लोन देने वाले सारे एप्‍लीकेशन RBI Approved होते हैं। लेकिन कुछ एप्‍लीकेशन RBI की बिना इजाजत के भी चल रहे होते हैं। आपको उनसे दूर रहना चाहिए। RBI से मान्‍य टॉप 6 एप्‍लीकेशन हमने आपको ऊपर बताए हैं।

आधार कार्ड पर लोन लेते समय जरूरी सावधानी

आधार कार्ड पर लोन लेते समय आपको कुछ जरूरी सावधानी रखनी होती है। ताकि आपके साथ किसी तरह का धोखा ना हो। आइए एक बार हम उन सावधानियों के बारे में जानते हैं।

  • लोन देने वाले एप्‍लीकेशन की तरफ से कभी भी आपको डायरेक्‍ट कॉल नहीं की जाती है। इसलिए ऐसे फोन कॉल पर भरोसा ना करें।
  • किसी भी एप्‍लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको चाहिए कि आप सभी लोन की ब्‍याज दरें अवश्‍य चेक कर लें।
  • लोन वाली एप्‍लीकेशन के अंदर काफी सारे Hidden Charges होते हैं। आपको एक बार उन्‍हें अवश्‍य पढ़ लेना च‍ाहिए।
  • यदि आपका लोन एक एप्‍लीकेशन से पास नहीं होता है तो आप किसी दूसरी एप्‍लीकेशन से आवेदन कर दें। संभव है कि वहां पर लोन पास हो जाए।
  • हमेशा जब भी लोन लें तो लोन से पहले उसे चुकाने का तरीका अवश्‍य ढूंढ लें। क्‍योंकि ऑनलाइन लोन काफी ज्‍यादा ब्‍याज दर पर होते हैं।
  • यदि आप किसी कारणवंश समय से लोन नहीं चुका पाते हैं तो आप लोन ऐप के कस्‍टमर केयर से बात करके अपना समय बढ़वा भी सकते हें।

FAQ

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे लें?

आधार कार्ड पर 50 हजार का लोन लेने के लिए प्‍ले स्‍टोर (Play Store) पर काफी सारे लोन ऐप मौजूद हैं। आप उनकी मदद से पूरे 50 हजार का लोन ले सकते हैं।

आधार कार्ड पर कितने घंटे में लोन पास हो जाता है?

आधार कार्ड पर लोन के लिए Video KYC करने के बाद 2 से 24 घंटे के अंदर पास हो जाता है। जो कि काफी कम समय होता है।

आधार कार्ड पर कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

आधार कार्ड पर आप एक बार में अधिकतम 5 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं। लेकिन यह समय सीमा अलग अलग एप्‍लीकेशन पर कम ज्‍यादा हो सकती है।

आधार कार्ड पर लोन के लिए सिबिल स्‍कोर?

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्‍कोर कम से कम 750 अवश्‍य होना चाहिए। इससे कम होने पर आपको लोन नहीं दिया जाता है।

आधार कार्ड पर लोन की ब्‍याज दरें?

आधार कार्ड पर मिलने वाले लोन की ब्‍याज दरें 12 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक हो सकती हैं। हालांकि, ये ब्‍याज दरें एप्‍लीकेशन के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे लिया जा सकता है। साथ ही वो कौन से अच्‍छे एप्‍लीकेशन हैं जिनकी मदद से आप आसानी से 50 हजार रूपए तक का ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। क्‍योंकि लोन लेना काफी आसान है। लेकिन उसे चुकाना काफी कठिन काम है। इसलिए हमेशा पूरी सावधानी और जिम्‍मेदारी से लोन लें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment