Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें?

Dream 11 me 1 crore kaise jite: Dream 11 गेम खेलने वाला हर आदमी कहीं ना कहीं एक करोड़ रूपए जीतने का सपना जरूर देखता है। लेकिन यह सपना बेहद ही कम लोगों का पूरा हो पाता है। क्‍योंकि ड्रीम 11 में एक करोड़ रूपए जीतना कोई बच्‍चों का खेल नहीं है।

इसलिए यदि आप भी समझना चाहते हैं कि Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका बताएंगे। जिससे आप आसानी से एक करोड़ रूपए जीत सकते हैं।

Dream 11 क्‍या है?

Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका बताएं इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दे दें कि Dream 11 क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि ड्रीम 11 एक एप्‍लीकेशन है। जहां आपको अपने दिमाग के आधार पर किसी भी हो रहे मैच का अनुमान लगाना होता है अनुमान हार जीत का नहीं, अनुमान इस बात का कि आज कौन सा प्‍लेयर (Player) अच्‍छा खेलेगा और कौन सा खराब।

यदि आपका अंदाजा सही निकलता है तो आपको उसी आधार पर रैंक दी जाती है। ऐसे में आपकी जितनी अच्‍छी रैंक आएगी उसी आधार पर आपको पैसे मिलेंगे। यानि जितनी अच्‍छी रैंक उतने ज्‍यादा पैसे। इसलिए यदि आप एक करोड़ रूपए जीतना चाहते हैं तो आपको सीधा पहली रैंक पर आना होगा।

Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें

क्‍या Dream 11 लीगल गेम है?

हॉ, यदि आप अपने घर में बैठकर ड्रीम 11 गेम खेलते हैं और कोई इंसान आपको कहता है कि आप दरअसल जुए के अंदर पैसे लगा रहे हैं। तो आप उसे कह सकते हैं कि यह गेम सामान्‍य गेम नहीं है। यहाँ आपको अपने दिमाग से खेलना होता है।

क्‍योंकि बिना दिमाग के आधार पर आप कभी ये नहीं कह सकते हैं कि आज के मैच में जो प्‍लेयर हैं उनमें से कौन सबसे अच्‍छा खेलेगा और सबसे खराब खेलेगा। यही वजह है कि यह गेम ना जुआ है, ना ही सट्टा है। साथ ही यह गेम पूरी तरह से लीगल (Legal) है। इसलिए इसे आप निसंकोच होकर खेल सकते हैं और यहां से 1 करोड़ रूपए तक जीत सकते हैं।

1 करोड़ जीतने पर कितना टैक्‍स चुकाना होगा?

Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका बताएं इससे पहले आइए एक बार हम आपको ये भी बता दें कि यदि आप एक करोड़ रूपए जीतते हैं तो आपको टैक्‍स भी देना होगा। क्‍योंकि भारत सरकार ने ड्रीम 11 खेलने वालों पर 28 प्रतिशत का जीएसटी (GST) लगाने का निर्णय कर लिया है।

लेकिन यह पैसा जीतने पर नहीं। बाल्‍कि मैंच खेलने के लिए आप इसके वॉलेट में जो भी पैसा ऐड (Money Add) करेंगे उसके ऊपर लगाया जाएगा। इसलिए आपको हमेशा ड्रीम 11 के वॉलेट में जरूरत के हिसाब से ही पैसा ऐड करना होगा। ताकि आपके ऊपर टैक्‍स का बोझ कम से कम पड़े।

Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें?

आइए अब हम आपको वो ‘गुरु मंत्र’ देते हैं जिनकी मदद से आप Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका समझ सकते हैं। हालांकि, हम इस बात की गारंटी नहीं लेते हैं कि इन सब तरीकों को अपनाने के बाद 1 करोड़ रूपए जीत ही जाएंगे। लेकिन हॉ, जीतने की संभावना जरूर काफी ज्‍यादा बढ़ जाएगी।

एप्‍लीकेशन को अच्‍छे से चलाना सीखें

यदि आपको अभी तक ड्रीम 11 एप्‍लीकेशन अच्‍छे से चलाना नहीं आता है और आप Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका समझना चाहते हैं तो हम आपसे कहेंगे कि आप सबसे पहले ड्रीम 11 एप्‍लीकेशन को अच्‍छे से चलाना सीख लें।

क्‍योंकि एप्‍लीकेशन के अंदर कई तरह के फीचर मौजूद होते हैं। यदि आप उसकी सभी चीजों को नहीं समझेंगे तो आप यहां से एक करोड़ रूपए नहीं जीत सकेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप मैच में पैसा लगाने से पहले एप्‍लीकेशन या वेबसाइट को अच्‍छे से समझ लें।

हमेशा महंगे मैच में पैसा लगाएं

Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका ये है कि आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आप सबसे महंगे मैच में ही पैसा लगाएं। क्‍योंकि यहां पर कई सारे मैच ऐसे भी होते हैं, जिनके अंदर यदि आपकी पहली रैंक भी आती है तो आप केवल 8 से 10 लाख रूपए तक ही जीत सकते हैं।

इसलिए Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें इसके लिए जरूरी है कि आप मैच में टीम बनाने से पहले देख लें इसके अंदर विजेता को कितनी राशि दी जाएगी। ताकि यदि आप पहली रैंक पर आते हैं तो आपको पूरे एक करोड़ रूपए मिल सकें।

अपनी पसंद के मैच का चयन करें

इसके अलावा Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका ये है कि आपको अपनी पसंद का मैच ही चुनना है। जैसे कि आपको यदि क्रिकेट, हॉकी, तैराकी पसंद है। लेकिन तैराकी सबसे ज्‍यादा पसंद है तो आप तैराकी के अंदर ही मैच का अनुमान लगाना होगा।

इससे संभावना बढ़ जाती है कि आप जो भी अपने दिमाग से अनुमान लगाएंगे। वो सही जाएगा और मैच के अंत में आप देखेंगे कि आपने एक करोड़ रूपए जीत लिए हैं। जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। साथ ही आपका एक करो़ड़ रूपए जीतने का सपना भी सच हो जाएगा।

Expert की राय देख लें

यदि फिर भी आपको लगता है कि आपने जिस मैच का चुनाव किया है उसके ऊपर आपकी जानकारी पूरी नहीं है। तो आपको चाहिए कि आप एक्‍सपर्ट की राय भी अवश्‍य ले लें। एक्‍सपर्ट की राय लेने के लिए आप टीवी देख सकते हैं या अखबार पढ़ सकते हैं। वहां आपको काफी जानकारी मिल जाएगी।

साथ ही आप देखेंगे कि आपको सभी प्‍लेयर की पुरानी जानकारी भी मिल जाएगी। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आप कौन सा प्‍लेयर मैच अच्‍छा खेल सकता है। साथ ही कौन सा प्‍लेयर खराब मैच खेलेगा। सही अनुमान लगाने के लिए ये काम बेहद ही जरूरी है।

सही टीम का चुनाव करें

इसके बाद Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें में हम आपसे कहना चाहेंगे कि आपको हमेशा सही टीम का चुनाव करना चाहिए। क्‍योंकि यदि आप सही टीम का चुनाव नहीं करेंगे तो आप कभी भी एक करोड़ रूपए नहीं जीत सकते हैं।

इसलिए बेहतर होगा कि आप उसी देश के प्‍लेयर को चुनें जिन्‍हें आप पहले से जानते हों। बिना जानकारी के आप कभी भी अच्‍छी टीम का चुनाव नहीं कर सकते हैं। इसलिए टीम का चुनाव करते समय इस बात को अच्‍छे से देख लें कि जिस प्‍लेयर को आप चुन रहे हैं वो वाकई इस समय सही से मैच खेल रहा है ना।

कई फोन से अनुमान लगाएं

Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका में यह काफी अहम भूमिका निभा सकता है। इसके अंदर आपको करना ये होगा कि यदि आपके घर पर कई सारे फोन हैं तो हर फोन के अंदर ड्रीम 11 एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लें। साथ ही मैच शुरू होने से पहले हर फोन से एक अलग अलग टीम चुन लें।

हालांकि, इस तरह से आपके ऊपर आर्थिक बोझ तो पड़ेगा। लेकिन कई फोन होने के आपके पास कई सारी टीम हो जाएंगी। और यदि उस दिन आपकी किसी भी टीम ने अच्‍छा खेल दिया तो आपको एक करोड़ रूपए आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन यह तरीका तभी अपनाएं जब आपके पास कई सारे फोन मौजूद हों।

अपने अंदर धैर्य रखें

Dream11 में एक करोड़ जीतने का तरीका में सबसे अहम बात ये है कि आपको धैर्य रखना होगा। क्‍योंकि यदि आप वाकई कोई बड़ा काम करना चाहते हैं तो आपको धैर्य अवश्‍य रखना होता है। इसलिए आप जो भी टीम बनाएं उसे धैर्य के साथ मैच के अंत तक देखें।

ऐसा ना हो कि एक पल में आप निराश हो जाएं और अगले ही पल आप उत्‍साह से भर जाएं। यदि आप इस तरह से छोटी छोटी बातों पर अपना संतुलन खो देंगे तो आप कभी भी एक करोड़ नहीं जीत सकेंगे। इसलिए मैच की शुरूआत से लेकर अंत तक धैर्य का परिचय अवश्‍य दें।

अफवाहों से दूर रहें

कई बार ऐसा भी सुनने में आता है कि ड्रीम 11 पर कोई भी एक करोड़ रूपए नहीं जीत सकता है। लेकिन इन सब चीजों से आपको बचकर रहना होगा। क्‍योंकि यदि आप अफवाहों में उलझ गए तो कभी भी एक करोड़ रूपए नहीं जीत सकते हैं।

अक्‍सर कई बार ये भी देखा जाता है कि लोग सिर्फ इसलिए अफवाह फैला देते हैं कि कोई भी एक करोड़ रूपए जीतने के बारे में ना सोचे और वो आसानी से एक करोड़ रूपए जीत जाएं। इसलिए आप जब भी अपनी टीम बनाएं तो आपको केवल और केवल एक करोड़ रूपए के बारे में ही सोचना है।

कभी भी हार ना मानें

ऐसा नहीं है कि Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें वाले हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आप अगले ही मैच में एक करोड़ रूपए जीत जाएंगे। क्‍योंकि कभी भी कोई इंसान ऊंचाई पर पहुंचता है तो उसके पीछे बहुत सारी हार भी छिपी होती है।

इसलिए यदि आप एक दो बार असफल भी हो जाएं तो हम आपसे कहेंगे कि आप हार ना मानते हुए अलगे मैच में पैसा लगा दें। ता‍कि आप उस मैच में एक करोड़ रूपए जीतकर अपनी पिछली हार से मिली सीख को सफलता में बदल दें।

उधार पैसे लेकर मैच ना लगाएं

कई बार ड्रीम 11 के अंदर एक करोड़ रूपए जीतने के लिए लोग उधार तक पैसा ले लेते हैं। लेकिन हम आपसे कहेंगे कि आप ऐसा कभी भी ना करें। क्‍योंकि इससे आप कर्ज के बोझ के नीचे दबते चले जाएंगे। जहां से कई बार इंसान कभी बाहर नहीं निकल पाता है। इसलिए यदि आप उधार लें भी तो केवल इतना पैसा कि जिसे आप आसानी से चुका सकें।

Dream 11 में 1st रैंक कैसे लाएं?

यदि आप जानना चाहते हैं कि ड्रीम 11 में पहला रैंक (1st Rank) कैसे लाएं तो हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह से आपकी टीम के ऊपर निर्भर करता है कि आपका कौन सा रैंक आएगा। यदि आप एक सही टीम चुनते हैं तो वो आपको पहली रैंक पर भी ला सकती है और यदि आप एक खराब टीम का चुनाव करते हैं, तो वो आपको अंतिम रैंक पर भी ले जा सकती है।

इसलिए ये बात अपने जहन से निकाल दें कि पहले रैंक पर आने का कोई अलग सा तरीका होगा जो कि शायद आपको हमने ऊपर ना बताया हो। इसलिए आगे से जब भी आप ड्रीम 11 में पैसा लगाएं तो हमेशा सबसे ज्‍यादा ध्‍यान अपनी टीम के ऊपर ही दें।

कुछ जरूरी बातें

  • ये एक गेम है और गेम में हमेशा हार और जीत लगी रहती है। इसलिए इसे कभी दिल पर ना लें।
  • ड्रीम 11 के अंदर एक करोड़ रूपए जीतने के लिए आप पागल ना हों। बेहतर होगा कि आप केवल अपने समयनुसार ही गेम खेलें।
  • यदि आप कहीं नौकरी करते हैं तो एक करोड़ रूपए के लालच में आकर अपनी नौकरी ना छोड़ें। इससे आप आर्थिक तंगी में फंस सकते हैं।
  • ड्रीम 11 खेलने के साथ आप अपनी सेहत पर भी ध्‍यान देते रहें। ऐसा ना हो आप मानसिक अवसाद में चले जाएं।
  • यदि आपको लगता है कि आप ड्रीम 11 की वजह से मानसिक अवसाद का शिकार हो रहे हैं तो आप दोस्‍तों से मिल सकते हैं या काउंसलर की सलाह ले सकते हैं।
  • कभी भी सोशल मीडिया पर माहौल देखकर अपनी टीम ना तैयार करें। अक्‍सर सोशल मीडिया पर केवल भेड़ चाल देखने को मिलती है।
  • यदि आपके फोन में Dream 11 ऐप नहीं चलता है तो आप इनकी वेबसाइट से भी मैच का अनुमान लगा सकते हैं।
  • कभी भी एक करोड़ ना जीत पाने की वजह से कोई गलत कदम ना उठाएं। क्‍योंकि ये जीवन हमें बार बार नहीं मिलता है।

FAQ

Dream 11 क्‍या है?

दरअसल, ड्रीम 11 एक गेम है। जिसके अंदर आपको केवल अनुमान मात्र लगाना होता है कि आज कौन सा प्‍लेयर अच्‍छा खेल सकता है। यदि आपका अनुमान सही निकलता है तो आप पैसे जीत सकते हैं।

Dream 11 कहां से डाउनलोड करें?

ड्रीम 11 आपके फोन के प्‍ले स्‍टोर (Play Store) में आपको आसानी से मिल जाएगा। साथ ही IOS यूजर इसे ड्रीम 11 की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्‍या Dream 11 Legal है?

हॉ, भारत के कुछ राज्‍यों को छोड़कर ड्रीम 11 सभी राज्‍यों में खेला जा सकता है। उन राज्‍यों में असम, सिक्किम, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्‍य शामिल हैं।

एक करोड़ रूपए जीतने के लिए कौन सी रैंक लानी होगी?

एक करोड़ रूपए जीतने के लिए आपको सबसे पहली रैंक (1st Rank) लानी होगी। क्‍योंकि यदि आप जितने पीछे आते हें आपकी राशि उतनी ही कम होती जाएगी।

Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें?

Dream 11 पर एक करोड़ रूपए जीतने के लिए आपको सही मैच का चुनाव करके एक अच्‍छी टीम बनानी होगी। जिससे आप एक करोड़ रूपए तक जीत सकते हैं।

Dream 11 से अबतक एक करोड़ रूपए कितने लोग जीत चुके हैं?

अबतक ड्रीम 11 से अनेकों लोग 1 करोड़ रूपए जीत चुके हैं। क्‍योंकि यहां पर हर दिन अनेकों तरह के मैच होते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि आप समझ गए होंगे कि Dream11 में एक करोड़ कैसे जीतें। इसे समझने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि ड्रीम 11 एक ऐसा गेम है जहां यदि आप अपने दिमाग से गेम खेलते हैं, तो आप आसानी से एक करोड़ रूपए जीत सकते हैं। लेकिन कभी भी ये सपना ना रखें कि यदि आप ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपए नहीं जीत पाए तो आप आगे ये काम कभी नहीं कर सकते हैं। जीवन बहुत लंबा है, संभव है कि आप आगे करोड़ों रूपए में खेलें। हमारी टीम की तरफ से आपको बहुत सारी शुभकामनाएं…

Disclaimer

Dream 11 से एक करोड़ रूपए जीतने के सभी तरीके केवल मात्र अनुभव के आधार पर बताए गए हैं। यदि आप एक करोड़ रूपए नहीं जीत पाते तो इसकी जिम्‍मेदारी पूरी तरह से आपकी होगी। All In Hindi इसके लिए किसी तरह से जिम्‍मेदार नहीं होगा।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment