बीएफएक्स क्या होता है?

VFX kya hai: फिल्‍म देखने वाले लोगों ने फिल्‍म में कई ऐसे सीन देखे होंगे जो कि असल जीवन में फिल्‍माए ही नहीं जा सकते हैं। ऐसे में उनके जहन में ये सवाल आता है कि आखिर ये फिल्‍म के हीरो इतने कठिन एक्‍शन कैसे कर लेते हैं। हैरानी की बात ये होती है कि उसके बाद भी वो बच जाते हैं।

लेकिन असल में ये बीएफएक्स का कमाल होता है। जिसकी मदद से आप कितने भी कठिन सीन आसानी से फिल्‍मा सकते हो। साथ ही इससे लोगों को पता भी नहीं चलता है कि ये सच में किया गया है या झूठ में।

VFX kya hai?

यदि हम VFX की बात करें तो इसे Visual Effect के नाम से जाना जाता है। यह सिनेमा जगत में एक खास तरह की तकनीक है। जिसकी मदद से किसी भी इंसान को किसी भी तरह से दिखाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी चीजें ध्‍यान में रखनी होती हैं।

यदि उन जरूरी चीजों को ध्‍यान में रखकर सूट किया जाता है। तो आगे चलकर बीएफएक्स की मदद से उस वीडियो को किसी भी तरह से बदला जा सकता है। हालांकि, ये तकनीक और काम बेहद महंगा होता है। इसलिए इसे हर कोई नहीं प्रयोग कर सकता है।

VFX के जरिए किस तरह के सीन बनते हैं?

VFX kya hai जानने के बाद आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि बीएफएक्स के जरिए आपको टीवी पर किस तरह के सीन देखने को मिलते हैं। इसमें रामायण में हनुमान को समुद्र के ऊपर से उड़ता हुआ दिखाया गया है। क्‍योंकि असल जीवन में समुद्र के ऊपर से इंसान कभी नहीं उड़ सकता है।

जबकि फिल्‍म में कई बार हीरो 10 वीं मंजिल से सीधा जमीन पर कूद जाता है। जबकि कूदने के बाद उसे किसी तरह की खरोंच तक नहीं आती है। क्‍योंकि ये सब बीएफएक्स की मदद से किया गया काम होता है।

इसी तरह से फिल्‍मों में इंसानों और जानवरों के बीच की जाने वाली मारपीट भी असल में जीवन में कभी संभव नहीं हो सकती है। क्‍योंकि जानवर कब किसके ऊपर हमला कर दे। ये कहना संभव नहीं है। इसलिए ये सीन भी बीएफएक्स की मदद से फिल्‍माए जाते हैं। जो कि देखने में बेहद रोमांचक लगते हैं।

बीएफएक्स क्या होता है

बीएफएक्स के लिए जरूरी चीजें?

  • बीएफएक्स के प्रयोग के लिए आपके पास एक अच्‍छा कंम्‍प्‍यूटर होना चाहिए।
  • बीएफएक्स के प्रयोग के लिए आपको एडिटिंग की अच्‍छी जानकारी होनी चाहिए।
  • बीएफएक्स को बेहतर बनाने के लिए वास्‍तविक और काल्‍पनिक दुनिया की आपको सही से समझ होनी चाहिए।
  • बीएफएक्स के लिए लाइट और ड्राइंग की अच्‍छी समझ होनाी चाहिए। ताकि असली और नकली में फर्क महसूस ना हो।
  • वीडियो एडिटिंग के लिए आपके पास एक बहुत लंबा अनुभव होना चाहिए। जो कि आपको एक बेहतर वीडियो एडिटिंग में मदद करेगा।
  • बीएफएक्स बनाने वाले इंसान के अंदर धैर्य होना चाहिए। ताकि वो एक ही चीज को बार बार देख सके और गलती पकड़ सके।

बीएफएक्स के फायदे

  • बीएफएक्स की मदद से आप उस तरह के सीन को भी बेहद ही आसानी से शूट कर सकते हैं। जिसके अंदर इंसान की जान जाने तक का खतरा होता है।
  • बीएफएक्स की मदद से आप चाहें तो एक कमरे में खड़े होकर दुनिया की किसी भी जगह का सीन शूट कर सकते हैं। इससे वहां आने जाने का खर्चा और समय बच जाता है।
  • बीएफएक्स की मदद से फिल्‍म को और ज्‍यादा आकर्षक बनाया जा सकता है। जिससे दर्शक बोर नहीं होते हैं।
  • बीएफएक्स की मदद से आज के समय में सारी फिल्‍म बेहद सस्‍ते में बन जाती है। जिससे फिल्‍म को नुकसान होने की संभावना बेहद कम हो जाती है।
  • बीएफएक्‍स की मदद से दर्शकों को फिल्‍म के साथ आप आसानी से जोड़ सकते हैं। जिससे फिल्‍म की कमाई कई गुना बढ़ जाती है।

बीएफएक्स कैसे काम करता है?

बीएफएक्स के ऊपर काम करने के लिए जरूरी है कि जहां भी वीडियो रिकार्ड किया जा रहा है। वहां पर पीछे एक हरे या नीले रंग का पर्दा लगा होता है। जिसे हम लोग ‘क्रोमा’ बोलते हैं। जैसे किसी इंसान ने क्रोमा के आगे खड़े होकर कोई सीन कर दिया।

इसके बाद उसके बैकग्राउंड में कोई दूसरा सीन चलाकर उसे पूरी तरह से बदल दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर कोई इंसान खाली कमरे में खड़ा होकर भाषण दे रहा है। लेकिन बीएफएक्स की मदद से उसे ऐसा दिखाया जा सकता है कि वो हजारों लाखों लोगों की भीड़ को संबोधित करने काम कर रहा है। बस उस इंसान के बोलने के हाव भाव से ना पता चले कि ये बंद कमरे में खड़ा है।

बीएफएक्स का किन फिल्‍मों में प्रयोग होता है?

बीएफएक्स के प्रयोग की यदि हम बात करें तो इसका प्रयोग आज के समय में हर तरह की फिल्‍मों में देखने को मिलता है। क्‍योंकि सीन को आकर्षक और खर्च को कम करने के लिए आजकल सिनेमा से जुड़े लोग बीएफएक्स का ही प्रयोग करते हैं।

जैसे की कोई खतरनाक सीन सूट करना है तो रिस्‍क लेने की बजाय बीएफएक्स की मदद से ही शूट कर लेते हैं। इसके अलावा यद‍ि कोई सीन अमेरिका में जाकर फिल्‍माना है, तो कई फिल्‍मकार अमेरिका जाने की बजाय उसे यहीं शूट कर लेते हैं। बाद में उसे बीएफएक्स की मदद से इस तरह से दिखा सकते हैं कि जैसे वो हकीकत में अमेरिका में ही शूट किया गया हो।

बीएफएक्स की पहचान कैसे करें?

यदि आप चाहते हैं कि फिल्‍म देखते हुए ये समझ जाएं कि यह सीन सही में फिल्‍माया गया है या बीएफएक्स की मदद से फिल्‍माया गया है तो ये समझ पाना बेहद ही कठिन काम है। क्‍योंकि बीएफएक्स के जरिए बने वीडियो देखने में एकदम असली लगते हैं।

फिर भी इसे समझने का एक ही तरीका है कि यदि बीएफएक्स की मदद से कोई सीन बनाया जाता है तो सिर के बाल उसमें कुछ अलग तरह से लगते हैं। इसलिए आगे जब आप बीएफएक्स वाले सीन देखेंगे तो आपको उसमें सिर के बालों के पास अजीब सी ‘झिलमिलाहट’ दिखाई देगी। जिससे आप समझ सकते हैं कि यह सीन बीएफएक्स की मदद से पूरा किया गया है।

FAQ

बीएफएक्स क्‍या है?

बीएफएक्स एक तरह की तकनीक है। जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का असंभव सीन आसानी से फिल्‍मा सकते हैं।

बीएफएक्स का प्रयोग सबसे ज्‍यादा कहां होता है?

बीएफएक्स का सबसे ज्‍यादा प्रयोग फिल्‍मों और न्‍यूज चैनलों में एंकर को आकर्षक दिखाने के लिए होता है।

बीएफएक्स की मदद से कैसे सीन शूट किए जाते हैं?

बीएफएक्स की मदद से आप मारपीट, छत से कूदने, जानवरों से लड़ने जैसे खतरनाक सीन आसानी से शूट किए जा सकते हैं।

बीएफएक्स कितनी महंगी तकनीक है?

बीएफएक्स का प्रयोग करना काफी महंगा काम होता है। इसलिए इसका प्रयोग आम आदमी अपने जीवन में किसी भी तरह से नहीं कर सकता है।

बीएफएक्‍स का फायदा क्‍या है?

बीएफएक्‍स का फायदा ये है कि इसके अंदर आप आसानी से सीन शूट कर लेते हैं। जिससे आपका समय और खर्चा बच जाता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि VFX kya hai इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि बीएफएक्स की मदद से आज कैसे फिल्‍मों में वो भी सीन दिखाना एकदम आसान हो गया है। जिसके पहले कभी दिखा पाना संभव नहीं होता था। इसीलिए कहा जाता है कि बीएफएक्स की मदद से फिल्‍माए जाने वाले सीन को कभी भी खुद से करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment