Best Lifetime Free Credit Card – लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें?

Best Lifetime Free Credit Card: क्रेडिट कार्ड के इस दौर में हम देखते हैं कि आज के समय में काफी सारे लोग एक साथ कई सारे क्रेडिट कार्ड रखते हैं। जिनका सालाना खर्च काफी ज्‍यादा हो जाता है। ऐसे में वो लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं। ताकि उनका क्रेडिट कार्ड का खर्च कम हो सके।

इसलिए यदि आप लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही उसके लिए दस्तावेज, योग्यता और अन्‍य जानकारी साझा करेंगे।

Contents show

फ्री क्रेडिट कार्ड क्‍या होते हैं?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में आइए सबसे पहले हम आपको समझा दें कि फ्री क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं। तो हम आपको बता दें कि फ्री क्रेडिट कार्ड उसे कहा जाता है जिनके अंदर आपको शुरूआती चार्ज के साथ किसी तरह का सालाना चार्ज नहीं देना होता है।

यानि यदि आप फ्री क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उसे चलाने का आपको कोई खर्च नहीं देना होगा। साथ ही जब भी आप उससे पैसे खर्च करेंगे तो आपकी बजत भी होगी। जो कि सीधा आपके लिए फायदे का काम करेगी। इसलिए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लोग काफी पसंद करते हैं।

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

क्‍या सच में 100% फ्री कार्ड होते हैं?

आज के दौर में जब बड़ी बड़ी कंपनी हर चीज में चार्ज जोड़कर उस चीज को महँगा कर रही है, तो आप सोच रहे होंगे कि क्‍या सच में फ्री में क्रेडिट कार्ड मिलना संभव है। तो हम आपको बता दें कि ‘हॉ’ आज के समय में कई सारी कपंनी फ्री क्रेडिट कार्ड देने का काम करती हैं।

जिसमें किसी तरह का छिपा हुआ चार्ज नहीं होता है। हालांकि, ये जरूरी नहीं है कि वो हमेशा फ्री ही रहे। क्‍योंकि कई बार जब वो क्रेडिट कार्ड एक सीमा से ज्‍यादा बिक जाता है तो उसके ऊपर चार्ज लगा देती हैं। हालांकि, ऐसा होने पर आप उसे बंद करवा सकते हैं और उस चार्ज से बच सकते हैं।

क्‍या फ्री क्रेडिट कार्ड लेना सही है?

अब आप सोच रहे होंगे कि क्‍या फ्री वाला क्रेडिट कार्ड लेना सही है। क्‍योंकि यदि फ्री वाला क्रेडिट कार्ड इतना ही सही होता तो लोग पैसों वाला क्रेडिट कार्ड क्‍यों खरीदते। तो हम आपको बता दें कि फ्री वाला क्रेडिट कार्ड केवल उन लोगों के लिए सही है जो कि ज्‍यादा लेन देन नहीं करते हैं। बस उन्‍हें क्रेडिट कार्ड रखने का शौक है।

लेकिन यदि आप ज्‍यादा लेन देन करते हैं तो आपको फ्री वाला क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए। क्‍योंकि पैसों वाले क्रेडिट कार्ड के अंदर आपको ज्‍यादा कैशबैक और अन्‍य कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। जिससे एक तरह से आप जो पैसा उस कार्ड के लिए चुकाते हैं, उससे कई गुना ज्‍यादा फायदा हो जाता है।

फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के कुल दो तरीके होते हैं। इसके अंदर पहला तरीका तो ऑनलाइन होता है। जिसके अंदर आप आसानी से अपने घर पर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके अंदर आपको केवल अपने दस्‍तावेज के साथ ऑनलाइन फार्म भरना होगा और उसके बाद वीडियो केवाईसी (Video KYC) करवानी होगी। सबकुछ सही होने पर आपका क्रेडिट कार्ड बनकर आपके घर पर आ जाएगा।

लेकिन दूसरा तरीका ये है कि आप बैंक में जाएं और वहां से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर दें। इसमें बैंक के प्रतिनिधि आपकी पूरी मदद करेंगे। खास बात ये है कि वहां पर आपको आसान भाषा में जानकारी भी दे देंगे कि आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे सही रहेगा। साथ ही क्‍या आप उसके लिए योग्य भी हैं या नहीं। क्‍योंकि हर क्रेडिट कार्ड के‍ लिए हर कोई योग्य नहीं होता है।

फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है कि आप कहीं नौकरी करते हों। साथ ही आपकी हर महीने सैलरी आती हो। इससे फायदा ये होगा कि आपका क्रेडिट कार्ड आसानी से पास हो जाएगा। इसके अंदर आपकी हर महीने की कम से कम 20 से 25 हजार रूपए सैलरी हो। इससे कम सैलरी पर क्रेडिट कार्ड बनने में काफी समस्‍या आती है।

लेकिन यदि आपकी सैलरी नहीं है तो आप बिजनेस में हो सकते हैं। दोनों चीजें ना होने पर आपकी उस बैंक में FD मौजूद होनी चाहिए। जिसके आधार पर आपको फ्री क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है। हालांकि, यह पूरी तरह से बैंक के ऊपर निर्भर करता है क‍ि वह आपको एफडी (Fixed Deposit) के ऊपर क्रेडिट कार्ड दे या ना दे।

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें?

आइए अब हम आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन बनवाने का सबसे आसान तरीका बताते हैं। इसमें हम आपको सभी बैंकों का एक कॉमन तरीका बताएंगे। जिससे आप समझ सकते हैं कि लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने का तरीका क्‍या है।

  • सबसे पहले आप बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें।
  • अब आप अपने आधार और पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करें।
  • इसक बाद अपनी निजी जानकारी साझा करें। साथ ही नौकरी और सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी साझा करें।
  • इसके बाद आपको कुछ क्रेडिट कार्ड दिखाए जाएंगे। आप उनमें से किसी एक का चुनाव करें।
  • अब आप मांगे जाने वाले सभी दस्‍तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आपको एक एप्‍लीकेशन नंबर दे दिया जाएगा। साथ ही आपको वीडियो केवाईसी (Video KYC) पूरा करने को कहा जाएगा।
  • इसे पूरा करते ही यदि आप योग्य होते हैं तो डाक के माध्‍यम से आपका क्रेडिट कार्ड एक सप्‍ताह के अंदर आपके घर भेज दिया जाएगा।

Best Lifetime Free Credit Card?

आइए अब हम आपको Best Lifetime Free Credit Card के बारे में जानकारी देते हैं। यहाँ हम कुछ खास बैंकों के Best Lifetime Free Credit Card के बारे में जानकारी साझा करेंगे। जिसके आधार पर आप अपनी जरूरत और समझ से तय कर सकते हैं कि आपको कौनसा Best Lifetime Free Credit Card लेना चाहिए।

ICICI Instant Platinum Credit Card

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के अंदर यह कार्ड काफी अच्‍छा है। इसके अंदर आपको ना तो कोई शुरूआती शुल्‍क जमा करना होता है, ना ही वार्षिक शुल्‍क जमा करना होता है। जिससे आपके ऊपर कोई बोझ नहीं पड़ता है। यदि हम इस कार्ड के फायदों की बात करें तो इसके अंदर आपको रिवार्ड प्‍वाइंट दिए जाते हैं। साथ ही कइ जगहों पर कैशबैक भी दिया जाता है।

कार्ड की विशेषताएं

  • यह कार्ड भारत के साथ साथ बाहर के देशों में भी मान्‍य है। जिससे यात्रा के दौरान आपको परशानी नहीं होगी।
  • इस कार्ड के जरिए यदि आप उधार लेते हैं तो आपको बेहद कम ब्‍याजदर देनी होगी। जो कि काफी अच्‍छी बात है।
  • इस कार्ड को आप केवल अपने बैंक खाते में मौजूद राशि के ऊपर भी बनवा सकते हैं।

HSBC Visa Platinum Credit Card

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड में यदि आप ऐसा कार्ड तलाश रहे हैं तो आपको इस कार्ड के साथ जाना चाहिए। यहां आपको हर खर्च पर बजत ही बजत देखने को मिलती है। इसके अंदर यदि आप रेस्‍तरां, यात्रा या शो आदि बुक करते हैं तो काफी ज्‍यादा कैशबैक दिया जाता है। जो कि आपके लिए बजत का काम करता है। खास बात ये है कि इतने फायदे के बाद भी यहां पर आपको ना तो कोई शुरूआती फीस देनी होती है, ना ही किसी तरह की सालाना फीस देनी होती है।

कार्ड की विशेषताएं

  • बड़े शहरों में यदि आप रेस्‍तरां में खाना खाते हैं तो आपको 15 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाता है।
  • मूवी, फ्लाइट, रेस्‍टोरेंट आदि बुक करने पर आपको आकर्षक छूट दे दी जाती है।
  • यदि यह क्रेडिट कार्ड आपसे खो जाता है या कोई इसका गलत प्रयोग कर लेता है तो आपके नुकसान की भरपाई इसके बीमा राशि से कर दी जाती है।

SBI Unnati Credit Card

यदि आप लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड एसबीआई का तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्‍छा क्रेडिट कार्ड है। इसके अंदर आपको शुरूआती या सालाना किसी तरह का शुल्क जमा नहीं करना पड़ता है। साथ ही आप इस कार्ड की मदद से जो भी पैसा खर्च करते हैं तो आपको रिवार्ड प्‍वाइंट दिए जाते हैं। इसके अलावा आपको कैशबैक भी दिया जाता है। जो कि आपकी बजत करवाने का काम करता है।

कार्ड की विशेषताएं

  • यदि आप इस कार्ड की मदद से 100 रूपए खर्च करते हैं तो आपको 1 रिवार्ड प्‍वाइंट मिलता है।
  • यदि आप साल में 50 हजार रूपए खर्च करते हैं तो उसके 15 दिनों के अंदर 500 रूपए का कैशबैक पाएं।
  • यह कार्ड पूरे 4 साल के लिए फ्री होता है। यानि 4 साल तक इस कार्ड की मदद से आप बिना खर्च किए केवल फायदा ही फायदा उठा सकते हैं।

ICICI Amazon Pay Credit Card

जो लोग ऑनलाइन सामान खरीदते हैं साथ ही कैशबैक पाने की चाहत रखते हैं। लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के अंदर हम उन्‍हें इस कार्ड को लेने का सुझाव देंगे। क्‍योंकि यह एक ऐसा कार्ड है जो कि पूरी तरह से फ्री है। यानि यहां आपको शुरूआती या सालाना कोई चार्ज नहीं देना होगा। आइए इस कार्ड की विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं

कार्ड की विशेषताएं

  • अमेजॉन (Amazon) पर इस कार्ड के जरिए सामान खरीदने पर आपको काफी ज्‍यादा कैशबैक दिया जाता है।
  • इस कार्ड ने पूरे देश में 2,500 रेस्‍टोरेंट के साथ पार्टनरशिप कर रखी है। जहां आप 15 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं।
  • यदि आप गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं तो आपको सरचार्ज पर 1 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

Axis Bank Insta Easy Credit Card

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड में इस कार्ड को आप एफडी (Fixed Deposit) के ऊपर भी ले सकते हैं। इसके अंदर आपको किसी तरह का कागजी झंझट में नहीं फंसना होगा। बस आवेदन कीजिए और आपका कार्ड पास हो जाएगा। साथ ही इस कार्ड की ना तो कोई शुरूआती फीस है ना ही किसी तरह की सालाना फीस है। इसलिए यदि आप चाहें तो मुफ्त के इस कार्ड पर आप बहुत सारी बजत कर सकते हैं।

कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड के जरिए यदि आप उधार लेते हैं तो आपको 50 दिनों तक ब्‍याज नहीं देना होगा।
  • इस कार्ड के अंदर आपकी एफडी के 80 प्रतिशत राशि तक की लिमिट दी जाती है। जिसका उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं।
  • इस कार्ड पर आकर्षक कैशबैक और अन्य छूट आपको आसानी से मिल जाती है।

IDFC First Select Credit Card

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के अंदर यह क्रेडिट कार्ड भी काफी अच्‍छा है। इसके अंदर आपको किसी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही यदि आप इस कार्ड के जरिए सामान खरीदते हैं तो आपको काफी आकर्षक कैशबैक भी दिया जाता है। साथ ही रिवार्ड प्‍वाइंट भी दिए जाते हैं। जिससे आपकी बजत होती है।

कार्ड की विशेषताएं

  • आप यदि हर बिलिंग साइकिल में 20 हजार रूपए से ज्‍यादा खर्च करते हैं तो आपको 10 गुना रिवार्ड प्‍वाइंट दिए जाते हैं।
  • आप अपने जन्‍मदिन के ऊपर जो भी पैसा खर्च करते हैं। उस सभी खर्च पर 10 गुना रिवार्ड प्‍वाइंट दिए जाते हैं।
  • आप जो भी सामान ऑनलाइन खरीदते हैं उसके ऊपर 6 गुना रिवार्ड प्‍वाइंट मिलते हैं।
  • यदि आप पेटीएम ऐप के जरिए 250 रूपए से अधिक की टिकट खरीदते हैं तो आपको ए‍क टिकट के साथ एक टिकट फ्री दी जाती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइम क्रेडिट कार्ड

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड भी काफी अच्‍छा है। इसके अंदर आपको काफी अच्‍छा कैशबैक और अन्‍य ऑफर देखने को मिलते हैं। साथ ही आपको किसी तरह का सालाना या शुरूआती चार्ज भी नहीं देना होता है।

कार्ड की विशेषताएं

  • यह कार्ड आपको बैंक से 15 हजार की एफडी के ऊपर भी आसानी से मिल सकता है।
  • इस कार्ड के अंदर हर महीने 250 रूपए तक की फ्यूल सरचार्ज पर छूट दी जाती है।
  • यदि आप इस कार्ड के जरिए 2,500 से अधिक का लेन देन करते हैं तो उसे EMI में बदल सकते हैं।
  • हर तरह के खर्च पर आपको 1 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाता है। जो कि काफी अच्‍छा है।

कोटक फॉर्च्‍यून गोल्‍ड कार्ड

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड में कोटक बैंक का यह कार्ड भी काफी ज्‍यादा मांग में है। इसलिए यदि आप चाहें तो इस कार्ड के साथ भी जा सकते हैं। इसके अंदर आपको तरह तरह के ऑफर के साथ किसी तरह की फीस भी नहीं चुकानी होगी। साथ ही आपको ये कार्ड बैंक की तरफ से भी आसानी से मिल जाएगा।

कार्ड की विशेषताएं

  • इस कार्ड पर आप 50 प्रतिशत से तक कैश पा सकते हैं। साथ ही 48 दिन तक आपको ब्‍याज भी नहीं देना होगा।
  • यदि आप 1.5 लाख रूपए तक खर्च कर देते हैं तो आपको बदले में 4 PVR टिकट मुफ्त में दिए जाते हैं।
  • यदि आपके परिवार के सदस्‍य चाहें तो उन्‍हें इस कार्ड के साथ ऐड ऑन की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • इस कार्ड के जरिए कोटक और अन्‍य वीजा एटीएम पर आासानी से कैश पा सकते हैं।

Kotak Royal Signature Credit Card

यात्रियों के लिए कोटक बैंक का यह क्रेटिड कार्ड काफी खास है। इसके अंदर आपको यात्रा की टिकट करने पर काफी ज्‍यादा छूट दी जाती है। साथ ही एयरपोर्ट पर लाउंज की सुविधा भी दी जाती है। इसके अलावा इसकी खास बात ये है कि यहां आपको किसी तरह का चार्ज भी नहीं देना होता है। यानि यह कार्ड पूरी तरह से फ्री है।

कार्ड की विशेषताएं

  • यदि आप इस कार्ड के अंदर किसी दूसरे कार्ड को ऐड ऑन करते हैं, तो उसके अंदर भी आपको सामान लाभ दिया जाएगा।
  • इस कार्ड के अंदर आपके पास जो भी रिवार्ड प्‍वाइंट होते हैं उसे आप मोबाइल रिचार्ज, हवाई टिकट आदि के जरिए आसानी से भुना सकते हैं।
  • यदि आप रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको एक कैलेंडर वर्ष में 500 रूपए तक की छूट दी जाती है।

मेरे लिए सबसे अच्‍छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की लिस्‍ट देखने के बाद आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि इसमें से आपके लिए सबसे अच्‍छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है। क्‍योंकि ऊपर बताए गए क्रेडिट कार्ड में हर कोई अपने आप में खास है। तो हम आपको बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी जरूरत देखनी होगी।

जैसे कि आप ज्‍यादा यात्रा करते हैं, पेट्रोल डीजल भरवाते हैं, फिल्‍में देखते हैं या ऑनलाइन सामान खरीदते हैं। आप जो भी ज्‍यादा काम करते हैं आपको उसी आधार पर क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। ता‍कि आपको उस चीज में ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा मिले। इसके अलावा आपको उस क्रेडिट कार्ड में कैशबैक और अन्‍य चीजों की लिमिट भी देख लेनी चाहिए।

क्रेडिट कार्ड पास करवाने के आसान तरीका

  • लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड पास करवाने के लिए जरूरी है कि आपका कहीं भी लोन बाकी ना हो, साथ ही आपका सिबिल स्‍कोर काफी अच्‍छा हो।
  • लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड तभी बनता है जब आपकी उम्र 21 साल से ज्‍यादा हो। इसलिए इस उम्र के बाद ही आवेदन करें।
  • यदि आपका उस बैंक में खाता है और आप सही तरीके से लेन देन कर रहे हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड आासनी से पास हो जाएगा।
  • बैंक में आपको पैसे निकालते और डालते रहने चाहिए। काफी लोग क्रेडिट कार्ड पास करवाने के लिए केवल पैसे जमा करते रहते हैं।
  • यदि आपका लगता है कि आपका क्रेडिट कार्ड पास नहीं होगा तो केवल उस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें, जो कम सैलरी वालों को भी मिल जाता है।
  • लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड सबसे आसानी से प्राइवेट बैंक दे देते हैं। इसलिए प्राइवेट बैंक में सबसे पहले कोशिश करें।
  • यदि आपको एक बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाता है तो दूसरी बैंक में आवेदन करें। संभव है कि वहाँ आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाए।
  • क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर काफी सारे लोग जालसाजी भी करते हैं। आप उनसे हमेशा बचकर रहें और खुद से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

FAQ

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?

आज के समय में कई सारे बैंक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देने का काम करते हैं। आप उनमें आसानी से आवेदन कर सकते हैं और फ्री में बनवा सकते हैं। कार्ड की लिस्‍ट हमने ऊपर साझा की है।

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कितने साल तक फ्री होते हैं?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड आपको हमेशा के लिए फ्री मिलता है। लेकिन काफी सारे बैंक उसके अंदर समय बीतने के सा‍थ कई तरह के चार्ज लगाने लगते हैं। आप उसे चार्ज लगने पर बंद करवा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के अंदर Hidden Charges कैसे पता करें?

काफी सारे बैंक ऐसे भी हैं जो कहने में तो फ्री क्रेडिट कार्ड कहकर देते हैं। लेकिन बाद में उसके अंदर अलग अलग तरह के चार्ज लेने लगते हैं। इसके लिए आप जब क्रेडिट कार्ड लेने का सोचते हैं तो उसी समय वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने का फायदा?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको इसके अंदर किसी तरह की ज्‍वाइनिंग फीस (Joining Fees) या सालाना फीस (Annual Fees) नहीं देनी होती है। जिससे इसका आपके ऊपर कोई बोझ नहीं पड़ता है।

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने का नुकसान?

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसके अंदर आपको सबसे कम ऑफर दिए जाते हैं। साथ ही कई तरह की सीमाएं भी होती हैं। इसलिए इसका प्रयोग आप सीमित तौर पर ही कर पाते हैं।
 

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें। साथ ही वो कौन से क्रेडिट कार्ड हैं जो कि पूरी तरह से फ्री होते हैं। आप इनमें से किसी भी बैंक में जाकर अपने लिए क्रे‍डिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। दोनों ही तरीके एकदम सुरक्षित और आसान हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment