Pre Approved Credit Card क्या होता है?

Pre Approved Credit card in Hindi: प्री अप्रूव्‍ड होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन के बारे में आपने कई बार सुना होगा। साथ ही लोगों को लेते हुए भी आपने देखा होगा। लेकिन क्‍या आपने Pre Approved Credit card क्या होता है इसके बारे में सुना है। यद‍ि नहीं तो आज हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको Pre Approved Credit card क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि इस तरह के क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ले सकते हैं। इसके अलावा बैंक की तरफ से प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड क्‍यों दिए जाते हैं।

Pre Approved Credit card क्या होता है?

जैसा कि Pre Approved Credit card क्या होता है में आप नाम से ही समझ सकते हैं कि यह एक तरह का ऐसा क्रेडिट कार्ड होता है। जो कि आपके लिए पहले ही अप्रूव्‍ड होकर रखा है। बस आपको केवल आवेदन मात्र करना है।

इसलिए यह बैंक बेहद कम लोगों के साथ करता है‍ कि उनके लिए प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड का ऑफर दे। क्‍योंकि आपने सुना होगा कि बैंक की नजर से कोई भी इंसान बचकर नहीं जा सकता है। इसलिए एक तरह से हम कह सकते हैं कि Pre Approved Credit card का संदेश जिन लोगों के पास आता है वो बेहद किस्मत वाले होते हैं।

Pre approved credit card क्या होता है

प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड के साथ बैंक आपको आकर्षक ऑफर देने का काम करता है।
  • आमतौर पर देखा जाता है कि प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड के साथ बैंक आपको शुरूआती और सालाना शुल्‍क बेहद कम चार्ज करता है।
  • प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड को दूसरे क्रेडिट कार्ड से लेना काफी आसान होता है। इसे आवेदन के बाद ही पास कर दिया जाता है।

बैंक प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड क्‍यों देता है?

यदि हम Pre Approved Credit card की बात करें कि आखिर बैंक ऐसे क्रेडिट कार्ड क्‍यों देता है। तो हम आपको बता दें कि बैंक को हमेशा ऐसे ग्राहक की तलाश रहती है जो कि उसके सबसे अच्‍छे ग्राहक हों। जिनका लेन देन हमेशा सबसे सही रहता हो।

ऐसे में बैंक उनको Pre Approved Credit card देकर अपने और करीब करना चाहता है। ताकि वो उनके बैंक में और ज्‍यादा पैसा जमा करें। साथ ही और ज्‍यादा पैसा खर्च करें। ताकि बैंक की आय और ज्‍यादा बढ़े। साथ ही बैंक के ग्राहकों की संख्‍या और बढ़े। आमतौर पर प्राइवेट बैंक इस चीज में ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं।

प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड का मैसेज किसे आता है?

यदि हम Pre Approved Credit card क्या होता है के बाद बात करें कि Pre Approved Credit card का संदेश बैंक किन लोगों को भेजता है, तो हम आपको बता दें कि बैंक इस तरह के संदेश केवल उन लोगों को भेजता है जो कि उसकी नजर में सबसे सही ग्राहक होते हैं।

इसके लिए बकायदा बैंक उनके बैंक अकाउंट को चेक करती है। साथ ही उनके लेन देन को देखती है। इसके बाद यदि बैंक को लगता है कि उनका ये ग्राहक Pre Approved Credit card के लिए योग्य है, तो उसे Pre Approved Credit card का संदेश भेज देती है। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड का मैसेज केवल उसी बैंक से आता है, जिसमें आपका बैंक खाता है।

प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आपके पास Pre Approved Credit card का संदेश आया है तो हम आपको बता दें कि इसका आवेदन भी बिल्‍कुल उसी तरह से होता है जैसे कि आम लोग क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। बस फर्क ये होता है कि आपके आवेदन के पास होने की उम्‍मीद ज्‍यादा होती है।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में मैसेज या ईमेल चेक करें कि क्‍या आपको Pre Approved Credit card का मैसेज आया है। यदि आया है तो आप किस क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य हैं।
  • इसके बाद आपको बैंक में जाना होगा, वहाँ जानकारी लेनी होगी। ताकि आपको पता चल सके आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं।
  • इसके बाद आपको अपनी सैलरी स्लिप और बैंक की कॉपी के अलावा अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी के साथ बैंक में जाना होगा। वहां आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर दीजिए।
  • इसके बाद यदि आपका Pre Approved Credit card पास होता है तो आपके पास इसका मैसेज आ जाएगा।
  • हालांकि, संभव है कि आपका Pre Approved Credit card रदद् कर दिया जाए। क्‍योंकि बैंक मैसेज भेजने के बाद ग्राहक के कागजों की पूरी तरह से पड़ताल करता है।
  • यदि आपका आवेदन पास हो जाता है तो उसके कुछ दिनों बाद आपका Pre Approved Credit card डाक या कोरियर की मदद से आपके घर पहुंच जाएगा।

Pre Approved CC का मैसेज पाने के लिए क्‍या करें?

यदि आप सोच रहे हैं कि Pre Approved Credit card का मैसेज पाने के लिए क्‍या करना चाहिए तो हम आपको बता दें इसके कुछ खास तरीके होते हैं। जिसके बाद संभव है कि आपको भी Pre Approved Credit card का मैसेज आ जाएगा।

  • आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आप किसी ऐसे एरिया ने ना आते हों, जिस एरिया को उस बैंक ने क्रेडिट कार्ड के लिए ब्‍लैक लिस्‍ट (Black List) किया हुआ हो।
  • यदि आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो हमेशा दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए जब आवेदन करें तो वही जानकारी दें।
  • आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) या तो अच्‍छा हो या हो ही नहीं। क्‍योंकि कई बार जिनका सिबिल स्‍कोर होता ही नहीं है उन्‍हें भी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी कर देता है।
  • आपका जो खाता है उसके अंदर Minimum Balance से ऊपर पैसा रखिए। जैसे कि 50 हजार या 60 हजार रूपए।
  • कभी भी आपको जब भी पहला Pre Approved Credit card का मैसेज आए तो उसे अवश्‍य ले लें। ताकि आपका Cibil Score बेहतर होना शुरू हो जाए।
  • बैंक के साथ अपने संबध अच्‍छे रखें। इसमें बैंक की FD/ RD/ Gold आदि में निेवेश करते रहें। इससे बैंक को आपके ऊपर भरोसा हो जाएगा।
  • यदि आपके परिवार के 3-4 लोगों का बैंक खाता एक ही ब्रांच में है तो उन सभी को लिंक करवा दें। ताकि बैंक आपके पूरे परिवार को जान सके।
  • हमेशा अपने खाते में पैसा जमा करने के साथ पैसा निकालते भी रहिए। ताकि लेन देन चलता रहे।
  • कभी भी बैंक से लोन लें तो उसे समय से चुका दें। ता‍कि आपका सिबिल स्‍कोर सही बना रहे।
  • कभी भी पहले क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी बैंक में आवेदन ना करें। प्राइवेट बैंक में इस मामले में आपका अनुभव अच्‍छा रहेगा।
  • धैर्य रखिए, क्‍योंकि बैंक कई बार आपको समझने में थोड़ा लंबा समय ले लेता है।

किन लोगों के पास Pre Approved CC का मैसेज नहीं आता है?

  • ऐसे लोग जिनका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) एकदम खराब है।
  • ऐसे लोग जो लोन तो ले लेते हैं, पर उसे समय से चुका नहीं पाते हैं।
  • ऐेसे लोग जो पूरी तरह से बेरोजगार हैं।

FAQ

Pre Approved Credit card क्या होता है?

Pre Approved Credit card का संदेश बैंक केवल उन लोगों को भेजता है। जिनकी जांच परख बैंक ने अपने स्‍तर पर पूरी कर ली होती है।

Pre Approved Credit card का मैसेज कितने दिन में आता है?

Pre Approved Credit card का मैसेज आने का कोई तय समय नहीं होता है। जब भी बैंक को लगता है‍ कि आप Pre Approved Credit card के लिए योग्य हैं तो आपको मैसेज भेज देता है। ये समय छह महीने से लेकर 10 साल तक हो सकता है।

कौन की बैंक प्री अप्रूव्‍ड CC का मैसेज सबसे जल्‍दी भेजती है?

आमतौर पर देखा जाता है कि Pre Approved Credit card का मैसेज प्राइवेट बैंकों की तरफ से सबसे पहले आता है। जो कि काफी सारे लोगों को मिल चुका है।

कौन सी बैंक का प्री अप्रूव्‍ड CC का मैसेज सबसे अंत में आता है?

सरकारी बैंकों का प्री अप्रूव्‍ड का मैसेज सबसे अंत में आता है। खासतौर पर बड़ी बैंकों जो‍ कि किसी भी इंसान को प्री अप्रूव्‍ड का मैसेज भेजने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल करती हैं।

प्री अप्रूव्‍ड CC की लिमिट कितनी होती है?

किसी भी प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक तय करता है। और बैंक हमेशा हर ग्राहक की लिमिट उससे जुड़ी जानकारी देखने के बाद तय करता है।

प्री अप्रूव्‍ड CC कितने दिन में जारी हो जाता है?

प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड आमतौर पर 15 दिनों में जारी हो जाता है। लेकिन कई बार जांच पड़ताल में लंबा समय लगने से और ज्‍यादा समय भी ले लेता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Pre Approved Credit card क्या होता है (Pre Approved Credit card in Hindi) इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि प्री अप्रूव्‍ड क्रेडिट कार्ड बेहद कम लोगों को दिया जाता है। साथ ही इसके लिए आपको काफी चीजें ध्‍यान में भी रखनी होती हैं। ताकि आपके पास भी एक दिन बैंक का Pre Approved Credit card का मैसेज आ जाए। हम कामना करते हैं कि जल्‍द ही आपके पास भी बैंक से आपके पास क्रेडिट कार्ड का मैसेज आएगा और आप भी क्रेडिट कार्ड बनवाने में सफल होंगे।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment