Rocket Paisa App Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप राजस्थान से हैं और पैसे कमाने के रास्ते तलाश रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको Rocket paisa app से पैसे कैसे कमाएं इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
इसलिए यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो रॉकेट पैसा आपके लिए बेहद कारगर चीज साबित हो सकती है। जिसकी मदद से आप आसानी से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि यहां पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित तरीके से पैसा कमाया जा सकता है।
Rocket Paisa क्या है?
रॉकेट पैसा एक वेबसाइट है जो कि आपको गूगल पर देखने को मिल जाएगी। इस वेबसाइट के ऊपर आपको कई तरह की सेवाएं देखने को मिलती हैं। जो कि आप अपना पंजीकरण करवाकर दे सकते हो। रॉकेट पैसा के माध्यम से यदि आप इन सेवाओं को देते हो तो आपको कमीशन दिया जाएगा। जो कि सीधा आपके बैंक खाते में आ जाएगा। इसलिए आप के समय में रॉकेट पैसा का प्रयोग काफी सारे युवा कर रहे हैं।
Rocket Paisa से पैसे कमाने के फायदे
- क्योंकि रॉकेट पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। यहां किसी तरह का फ्रॉड होने का खतरा नहीं रहता है।
- रॉकेट पैसा की मदद से आपका जो भी कमीशन बनता है वो तुरंत आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- रॉकेट पैसा के ऊपर हर महीने कुछ ऑफर दिए जाते हैं, जिनका लाभ इनके एंजेटों को दिया जाता है।
- रॉकेट पैसा जिन डिजिटल सेवाओं को देता है। उसे आप आसानी से अपने गली मोहल्ले में बैठकर प्रयोग कर सकते हैं।
Rocket Paisa की सेवाएं?
- मोबाइल रिचार्ज।
- बिजली बिल भुगतान।
- बैंक खाते से पैसे निकालना।
- बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना।
- पैन कार्ड बनाना।
- पैन कार्ड अपडेट करना।
- आधार कार्ड से जुड़ी चीजें देखना।
रॉकेट पैसा से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें?
Rocket Paisa App Se Paise Kaise Kamaye में सबसे अहम चीज ये है कि आपको पता होना चाहिए कि रॉकेट पैसा से आप यदि जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास क्या क्या होना चाहिए। तो हम आपको बता दें कि रॉकेट पैसा के अंदर काम करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप और एक प्रिंटर अवश्य होना चाएिह। साथ ही एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसके बिना आप रॉकेट पैसा के अंदर काम नहीं कर सकते हैं।
Rocket paisa app से पैसे कैसे कमाएं?
रॉकेट पैसा के अंतर्गत पैसा कमाने के मुख्यत: दो तरीके हैं। आइए अब हम आपको उन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं। साथ ही एक अतिरिक्त तरीके के बारे में भी आपको बताते हैं। जिससे आप अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं।
कमीशन लेकर पैसे कमाएं
Rocket paisa app से पैसे कैसे कमाएं में जो सबसे पहला तरीका है उसके अंदर आपको कमीशन के तौर पर पैसा कमाने का मौका दिया जाता है। जिसके अंदर आप जो भी काम करते हैं उसके ऊपर कुछ प्रतिशत का कमीशन दिया जाता है। आइए इस कमीशन का एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
मान लीजिए आपने किसी भी इंसान का जियो का 666 वाला रिचार्ज किया। तो उसके अंदर आपको 1 से 3 प्रतिशत का कमीशन दिया जाएगा। जो कि हर किसी के लिए ऊपर नीचे हो सकता है। यानि आपके एक रिचार्ज के ऊपर सीधा 10 से 15 रूपए का कमीशन आ जाएगा। जो कि आपकी कमाई होगी। इस तरह से आप दिनभर जो भी काम करेंगे उसके ऊपर कमीशन मिलता रहेगा।
गिफ्ट लेकर पैसे कमाएं
इसके अलावा Rocket paisa app से पैसे कैसे कमाएं में जो दूसरा तरीका है उसके अंदर आपको गिफ्ट दिया जाता है। जैसे कि आपने महीने में दो लाख का काम कर दिया तो संभव है रॉकेट पैसा की टीम आपके लिए कोई खास गिफ्ट प्लान करे और उसे आपके पास भेज दे।
हालांकि, यह कोई तय गिफ्ट नहीं है जो कि आपको हर महीने दिया ही जाएगा। लेकिन यदि आप इस गिफ्ट को लेने में कामयाब होते हैं तो आपकी एक तरह से कमाई का ही जरिया बनेगा। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि रॉकेट पैसा आपको केवल गिफ्ट देता है, ना कि किसी तरह का पैसा। इसलिए पैसे की उम्मीद ना करें।
अन्य काम करके पैसे कमाएं
इसके अलावा यदि आप और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप रॉकेट पैसा की सेवाओं के अलावा भी और दूसरी सेवाएं देना शुरू कर दें। जिससे आपकी और ज्यादा कमाई होगी। क्योंकि आपकी दुकान तो होगी ही, साथ ही आपके पास पूरा सेटअप भी होगा।
बस आपको करना क्या होगा कि अपने बोर्ड पर दूसरी सेवाओं के नाम भी लिख देने होंगे। जिससे उन कामों के लिए भी लोग आपके पास आने लगेंगे। जैसे कि ऑनलाइन फार्म भरवाएं, प्रिंट आऊ निकलवाएं, फोटोकॉपी करवाएं वगैरह वगैरह। इससे आपके पास और ज्यादा ग्राहक आने शुरू होंगे और आपकी कमाई और ज्यादा होने लगेगी।
Rocket Paisa पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रॉकेट पैसा के ऊपर रजिस्ट्रेशन करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको अपने फोन या लैपटॉप की मदद से Rocket Paisa वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर इनका रजिटस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। जिसके अंदर आपको सारी जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आप देखेंगे कि आपकी सारी जानकारी इनकी टीम के पास पहुंच जाएगी।
अब वो आपकी जानकारी को चेक करेंगे, यदि आपकी जानकारी सही पाई जाती है तो आप देखेंगे कि आप उनकी टीम का हिस्सा बन चुके होंगे। जिसके बाद आप जो भी काम करेंगे उसके ऊपर आपको अच्छा खासा कमीशन दिया जाएगा।
Rocket Paisa रजिस्ट्रेशन फीस?
रॉकेट पैसा के ऊपर यदि आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको एक छोटी सी रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी। जो कि केवल 200 रूपए है। ये फीस आपको रजिस्टर होने के बाद देनी होगी। साथ ही हम आपको बता दें कि यह फीस आपको वापिस नहीं दी जाएगी। साथ ही आप यदि एक बार ये फीस चुका देते हैं तो आपका रजिस्ट्रेशन जीवनभर के लिए हो जाएगा।
Rocket Paisa से कितने पैसे कमा सकते हैं?
अब आप समझ गए होंगे कि Rocket paisa app से पैसे कैसे कमाएं। इसके बाद संभव है कि आपके जहन में ये सवाल आ रहा हो किे आप रॉकेट पैसा की मदद से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि यहाँ पैसा कमाने का कोई तय नहीं है।
यानि आप जितना ज्यादा काम करेंगे आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी। जैसे कि आपने अपना काम किसी चौक चौराहे पर शुरू किया और आपका व्यवहार भी काफी अच्छा है तो लोग आपके पास ज्यादा आएंगे। जिससे कहा जा सकता है कि आपकी ज्यादा कमाई होगी।
ध्यान रखने योग्य बातें
- जब भी आप रॉकेट पैसा पर रजिस्ट्रेशन करें तो ध्यान रखें कि इसकी अधिकारिक वेबसाइट की मदद से ही रजिस्ट्रेशन करें।
- रॉकेट पैसा पर आप एक बार रजिस्ट्रेशन करके इनकी तरफ से दी जाने वाली हर सेवा का प्रयोग कर सकते हैं।
- यदि आपको इनका कमीशन प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या होती है तो आप इन्हें ईमेल या फोन भी कर सकते हैं।
- रॉकेट पैसा इस समय केवल राजस्थान के अंदर ही काम करती है। इसलिए बाहर के लोग इससे जुड़ने की कोशिश ना करें।
- रॉकेट पैसा के तहत काम करने पर आपको इनका बोर्ड या किसी और तरह की चीज लगाने की जरूरत नहीं होती है। बस आप केवल काम करते जाइए।
- रॉकेट पैसा कभी भी सेवाएं के रेट तय नहीं करती है। इसलिए आप अपनी इच्छानुसार ग्राहक से कितना भी पैसा चार्ज कर सकते हैं।
FAQ
Rocket paisa app से पैसे कैसे कमाएं?
रॉकेट पैसा की मदद से आपको पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आपको कमीशन दिया जाएगा।
रॉकेट पैसा कितना कमीशन देती है?
रॉकेट पैसा आपको 2 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक का कमीशन देने का काम करती है। जो कि सीधा आपके बैंक खाते में आ जाता है।
रॉकेट पैसा कौनसी सेवाएं देती है?
रॉकेट पैसा आपको रिचार्ज करने, बिजली बिल भुगतान करने, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने जैसी सेवाएं देने का काम करती है।
रॉकेट पैसा से कहां के लोग जुड़ सकते हैं?
रॉकेट पैसा के माध्यम से फिलहाल केवल राजस्थान के लोग ही जुड़ सकते हैं। क्योंकि इसकी सेवाओं को फिलहाल राजस्थान में ही दिया जा रहा है।
रॉकेट पैसा की रजिस्ट्रेशन फीस क्या है?
रॉकेट पैसा की रजिस्ट्रशन फीस केवल 200 रूपए है। जो कि केवल एक बार चुकानी होती है। साथ ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद देनी होती है।
रॉकेट पैसा से संपर्क कैसे करें?
रॉकेट पैसा में किसी तरह की समस्या आने पर आप इन्हें ईमेल आई पर लिख सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो इन्हें इनके फोन नंबर पर भी फोन कर सकते हैं।
क्या रॉकेट पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है?
हॉ, रॉकेट पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। वैसे भी यहाँ पर रजिस्ट्रेशन फीस केवल 200 रूपए रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Rocket paisa app से पैसे कैसे कमाएं। इसे समझने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि रॉकेट पैसा की मदद से कैसे आप काम के साथ कमीशन भी ले सकते हैं। जो कि एक तरह से आपकी डबल कमाई करने का मौका देती है। इसलिए यदि आप राजस्थान से हैं तो रॉकेट पैसा की मदद से अवश्य पैसा कमाएं।