लोन कैसे लें मोबाइल से?

Loan Kaise Le Mobile Se: आज के समय में लोन लेना बस एक चुटकी का खेल हो चुका है। कहने का मतलब ये है कि आप घर बैठे मोबाइल की मदद से केवल 5 मिनट में ही चाहें तो आसानी से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास मोबाइल से लोन लेने से जुड़ी सारी जानकारी हो, साथ ही लोन लेने का पूरा तरीका आपको पता हो।

ऐसे में यदि आप समझना चाहते हैं कि लोन कैसे लें मोबाइल से तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको लोन कैसे लें मोबाइल से से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे कि मोबाइल से लोन लेने के लिए क्‍या योग्यता चाहिए होती है, दस्‍तावेज और आवेदन प्रक्रिया क्या होती है।

Contents show

मोबाइल लोन क्‍या होता है?

लोन कैसे लें मोबाइल से के बारे में आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि मोबाइल लोन क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि मोबाइल से लोन लेने का मतलब ये होता है कि आप ऑनलाइन एप्‍लीकेशन या वेबसाइट की मदद से आवेदन करते हैं, जिसके बाद आपके दस्‍तावेजों की जांच की जाती है।

इसके बाद यदि सबकुछ सही होता है तो आपका लोन पास कर दिया जाता है। जो कि आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस पैसे को आप निकलवा कर अपना काम आसानी से कर सकते हैं। जो कि आपको लोन के रूप में दिया गया होता है।

 

मोबाइल से लोन लेने के फायदे?

  • कई एप्‍लीकेशन आज के समय में केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के ऊपर ही लोन देने का काम करती हैं।
  • मोबाइल से आप घर बैठे 1 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको कहीं भी आना या जाना नहीं होता है। बस घर बैठे आप आवेदन कर सकते हैं।
  • मोबाइल की मदद से आप किसी छुट्टी के दिन या रात के समय में भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • मोबाइल से आवेदन करने पर आपके दस्‍तावेज का सत्‍यापन भी ऑनलाइन किया जाता है, इसलिए आपको एक बार भी कहीं आना जाना नहीं पड़ता है।
  • आज के समय में कई एप्‍लीकेशन बिना सैलरी स्लिप के भी लोन देने का काम करती हैं। जो कि सबसे सही चीज होती है।

मोबाइल से लोन लेने की योग्यता?

  • मोबाइल से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी च‍ाहिए।
  • मोबाइल से लोन केवल भारत के निवासी ही ले सकते हैं। बाहर के लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। ताकि ओटीपी प्राप्‍त हो सके।
  • आपके पास कम से कम 15 से 20 हजार रूपए महीने की नौकरी अवश्‍य हो।
  • आप जिस बैंक से लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस बैंक के द्वारा पिछले छह महीने के अंदर आपका आवेदन रद्द ना किया गया हो।
  • मोबाइल से लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपका किसी एक बैंक में खाता हो। ताक‍ि लोन वहाँ प्राप्‍त हो सके।
  • मोबाइल से लोन लेने के लिए आपका सि‍बिल स्‍कोर कम से कम 750 से ऊपर अवश्‍य हो।
  • मोबाइल से लोन केवल वही इंसान ले सकता है जो कि किसी भी बैंक से डिफॉल्‍टर घोषित ना किया गया हो।

मोबाइल से लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पिछले तीन महीने की सैलरी स्‍लिप।
  • पिछले छह महीने बैंक की कॉपी की एंट्री डिटेल।
  • आपका मोबाइल नंबर और ईमेल।

लोन कैसे लें मोबाइल से?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि लोन कैसे लें मोबाइल से के कुल दो तरीके कौन से हैं। ताकि आप समझ सकें कि उन दोनों तरीकों से आप किस तरह से लोन ले सकते हैं।

एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से

लोन कैसे लें मोबाइल से में जो पहला तरीका है वो है एप्‍लीकेशन। इसके अंदर आपको अपने फोन में एक एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होती है। जिसके बाद आप उस एप्‍लीकेशन की मदद से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

इसमें जब आप प्‍ले स्‍टोर पर देखेंगे तो आपको कई सारी एप्‍लीकेशन देखने को मिल जाएंगी। आप उनमें से किसी को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और उसकी मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित है और आसान भी है। खास बात ये है‍ कि इस तरीके की मदद से अनपढ़ इंसान भी आसानी से लोन ले सकता है।

बैंक की वेबसाइट के माध्‍यम से

लोन कैसे लें मोबाइल से में दूसरा तरीका ये है कि आप किसी वैंक की वेबसाइट पर जाएं और वहां से लोन के लिए आवेदन कर दें। यह तरीका भी पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन इसके अंदर आपको दस्‍तावेज के सत्‍यापन के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। तभी आपका लोन पास किया जाएगा।

लेकिन इसका फायदा ये होगा कि आप बैंक से एक साथ बड़ी मात्रा में लोन ले सकते हैं। जैसे कि 1 करोड़ रूपए तक। साथ ही आपको यहां पर ब्‍याज दर भी काफी कम देखने को मिलेगी। जिससे आपको आगे चलकर लोन लेने का काफी ज्‍यादा फायदा देखने को मिलेगा।

ऐप्‍लीकेशन के माध्‍यम से लोन कैसे लें?

आइए अब हम आपको लोन कैसे लें मोबाइल से में जानकारी देते हैं कि यदि आप एप्‍लीकेशन की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए क्‍या करना होगा। इसमें सबसे पहले हम आपको कुछ एप्‍लीकेशन के नाम बता देते हैं। आप उनको प्ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन लोन देने वाली एप्‍लीकेशन

  •  

प्‍ले स्‍टोर से ऐप डाउनलोड करें

लोन कैसे लें मोबाइल से में आपको सबसे पहले अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाना होगा। वहां आपको हमने ऊपर जो भी एप्‍लीकेशन बताई हैं उनमें से किसी एक को डाउनलोड कर लेना होगा। डाउनलोड करने से पहले आप उसकी रेटिंग और अन्‍य जानकारी भी देख लें। ताकि आपको पता चल सके कि यहां से कितने लाख तक का लोन मिल सकता है।

ऐप पर अपना अकाउंट बनाएं

इसके बाद आपको लोन कैसे लें मोबाइल से के लिए उस एप्‍लीकेशन के अंदर अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। इन सभी डिटेल को डालने के बाद आप आसानी से उस एप्‍लीकेशन पर अकाउंट बना सकते हैं। जो कि लोन लेने के लिए सबसे जरूरी है। संभव है कि यहां पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भी भेजा जाए तो कि आपको भरना होगा।

लोन के लिए फार्म भरें

इसके बाद आपका काम होता है कि आप उस एप्‍लीकेशन के अंदर लोन के लिए आवेदन फार्म भर दें। जिसके अंदर आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी। जैसे कि आपका नाम क्‍या है, आपका पता क्‍या है, आप क्‍या काम करते हैं, आपको वहां पर कितनी सैलरी मिलती है वगैरह वगैरह।

इन सभी जानकारियों के बाद आपके सामने लोन की राशि आ जाएगी कि आपको यहां से कितना लोन मिल सकता है। उसका चुनाव करके आप आगे बढ़ जाइए। लेकिन चुनाव करते समय आप लोन की राशि, अवधि और ब्‍याज दरें अच्‍छे से देख लीजिए। ता‍कि आगे चलकर आपको समस्‍या ना हो।

दस्‍तावेज अपलोड करें

इसके बाद आपको एप्‍लीकेशन के अंदर कुछ दस्‍तोवेज अपलोड करने होंगे। जिसमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप और बैंक की पासबुक की डिटेल हो सकती है। ये सभी चीजें हो सकती है कि आपको PDF File में अपलोड करनी हों या सामान्‍य फोटो के रूप में। इन्‍हें अपलोड करने के बाद आप आगे बढ़ जाइए।

Video KYC पूरी करें

इसके बाद लोन कैसे लें मोबाइल से में आप सबसे अहम प्रक्रिया में चले जाते हैं। जिसे हम लोग Video KYC के नाम से जानते हैं। इसके अंदर आपको एप्‍लीकेशन की तरफ से एक वीडियो कॉल आता है। उस दौरान आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखना होता है।

साथ ही आपसे जो कुछ पूछा जाता है उसे सही सही बताना होता है। यदि आप इस Video KYC को पूरी कर लेते हैं तो आपका लोन अगले 24 से 48 घंटे में आसानी से पास हो जाता है। जिसकी सूचना आपको SMS या Email के माध्‍यम से दे दी जाती है।

लोन पास होने का इंतजार करें

इसके बाद आपको आराम से लोन के पास होने का इंतजार करना होता है। जो कि कम से कम 24 घंटे का समय लेता है। इस दौरान जैसे ही आपका लोन पास होता है तो आपको अलर्ट के माध्‍यम से सूचित कर दिया जाता है। अन्‍यथा यदि आपका लोन रिजेक्‍ट भी होता है तो भी उसकी सूचना दे दी जाती है। यदि आपका लोन पास हो जाता है तो आप उस पैसे को उसी समय बैंक से निकलवा सकते हैं।

बैंक की मदद से लोन कैसे लें?

लोन कैसे लें मोबाइल से में दूसरा तरीका है कि आप बैंक की मदद से लोन ले लें। इसके अंदर भी कुछ प्रमुख बैंक हैं जो कि ऑनलाइन लोन देने का काम करते हैं। आपको सबसे पहले कुछ प्रमुख बैंकों के नाम बताते हैं।

ऑनलाइन लोन देने वाले प्रमुख बैंक

  • STATE BANK OF INDIA (SBI)

बैंक की वेबसाइट पर जाएं

लोन कैसे लें मोबाइल से में सबसे पहले आपको मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बैंक की वेबसाइट पर जाना होता है। इसके बाद आपको उनके लोन के सेक्‍शन में जाकर उस तरह से लोन का चुनाव करना होता है जो कि आप लेना चाहते हैं। जैसे कि होम लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि।

इसके बाद आपके सामने उस लोन से जुड़ी सारी जानकारी निकलकर आ जाती है। आप उसे पढ़ लीजिए और यदि आप उसके वाकई योग्य हैं तो आप उस लोन के लिए आगे बढ़ जाइए। क्‍योंकि बैंक से लोन लेने की योग्यता हर कोई नहीं पूरी करता है। इसलिए सारी जानकारी बड़े ध्‍यान से पढ़ लीजिए।

लोन के लिए आवेदन फार्म भरें

इसके बाद आपके सामने लोन के लिए एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाता है। आपको उसे भरना होता है। जो कि बेहद ही आसान होता है। इसके अंदर आपको अपना नाम, पता, इनकम सोर्स और अन्‍य जानकारियां देनी होती हैं। आप यहां सभी जानकारी सही सही भरें।

सभी दस्‍तावेज अपलोड करें

इसके बाद कुछ बैंक आपसे दस्‍तावेज अपलोड करने को कहते हैं। इसलिए आपकी बैंक में यदि ऐसा आता है तो आपसे वहां पर जो भी दस्‍तावेज मांगे जाते हैं वो सभी अपलोड कर दीजिए। दस्तावेज अपलोड करते समय ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप जो भी दस्‍तावेज अपलोड करें वो पूरी तरह से साफ साफ दिखाई दे रहे हों। अन्‍यथा आपका फार्म बैंक की तरफ से रद्द कर दिया जाएगा।

बैंक में जाकर दस्‍तावेज सत्‍यापन करवाएं

इसके बाद आपको बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है। जहां आपको सभी तरह के दस्‍तावेज लेकर जाने जाते होते हैं। इसमें आपको वो दस्‍तोवज भी लेकर जाना होता है। जो कि आप लोन के बदले बैंक में गिरवी रखना चाहते हैं। जैसे कि जमीन के कागजात, एफडी के कागजात या गहने आदि। इन सभी दस्तावेजों को बैंक जमा कर लेता है।

लोन पास होने का इंतजार करें

इसके बाद आपको 15 से 20 दिन का इंतजार करना होता है। क्‍योंकि बैंक की प्रक्रिया थोड़ी धीमी होती है। इसलिए जैसे ही आपको 15 से 20 दिन हो जाते हैं उसके बाद आपको सूचित कर दिया जाता है कि आपका लोन पास किया गया है या नहीं।

यदि लोन पास हो गया है तो तुरंत उस पैसे को खाते से निकलवा सकते हैं। लेकिन यदि किसी कारणवंश आपका लोन रद्द कर दिया जाता है तो आप उस कमी को बैंक में जाकर ठीक करवा सकते हैं। इसके बाद यदि वो कमी सही हो जाती है तो आपका लोन पास कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में आपको लगभग 1 महीने का समय आराम से लग सकता है। क्‍योंक‍ि बैंक आपके हर दस्‍तावेज की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही लोन पास करता है।

मोबाइल लोन लेते समय जरूरी सावधानी

  • आज के समय में काफी सारी मोबाइल से लोन देने वाली फर्जी एप्‍लीकेशन आ चुकी हैं। आपको उनसे बचकर रहना चाहिए।
  • किसी भी तरह का लोन लेने से पहले आपको उसे चुकाने का पूरा प्‍लान तैयार कर लेना चाहिए। ताकि आगे चलकर परेशानी ना हो।
  • बिना सिबिल स्‍कोर और इनकम प्रूफ के कोई भी एप्‍लीकेशन लोन नहीं देती है। इसलिए किसी के बहकावे में ना आएं।
  • एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से केवल छोटा मोटा ही लोन लें। क्‍योंकि इसके ऊपर ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा लगाई जाती हैं।
  • कहीं से भी लोन लेने से पहले हर जगह की ब्‍याज दरें अच्‍छे से जांच कर लें। इसके बाद जहां सबसे सस्‍ता पड़े वहीं से आवेदन करें।
  • कभी भी किसी लाने दिलवाने एजेंट के झांसे में ना आएं। ये सभी लोगों को ठगने का काम ही करते हैं।
  • यदि आप किसी खास मकसद से लोन ले रहे हैं तो आवेदन से पहले देख लें कि क्‍या वो लोन किसी सरकारी योजना की मदद से मिलना संभव है।

FAQ

मोबाइल से लोन कैसे लें?

मोबाइल से आप ऑनलाइन एप्‍लीकेशन और वेबसाइट के माध्‍यम से आसानी से ले सकते हैं। यह तरीका एकदम आसान है।

मोबाइल ऐप से कितने दिन में लोन मिल जाता है?

मोबाइल ऐप से आपको 24 से 48 घंटे के अंदर आसानी से लोन मिल जाता है। जो कि पूरी तरह से ऑनलाइन होता है।

मोबाइल से कितने लाख तक लोन ले सकते हैं?

मोबाइल से आप 1 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक आसानी से लोन ले सकते हैं। हालांकि, कुछ एप्‍लीकेशन इससे ज्‍यादा भी लोन देती हैं।

मोबाइल से कितने साल तक के लिए लोन ले सकते हैं?

मोबाइल से आप अधिकतम 5 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं। कुछ ऐप 10 साल तक के लिए भी लोन देने का काम करती हैं।

मोबाइल से लोन की ब्‍याज दरें?

मोबाइल से लोन की ब्‍याज दरें 15 से 25 प्रतिशत तक मासिक होती है। कई एप्‍लीकेशन 35 प्रतिशत तक ब्‍याज दरें चार्ज करती हैं।

क्‍या मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित है?

हॉ, भरोसेमंद एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। क्‍योंक‍ि यह आरबीआई से मान्‍यता प्राप्‍त होती हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे लोन कैसे लें मोबाइल से। इसके बाद आप आसानी से किसी भी एप्‍लीकेशन या बैंक की वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान और सुरक्षित है। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि लोन लेना आज के समय में जितना आसान है, उसे चुकाना उतना ही कठिन काम है। इसलिए समझदारी से ही लोन लेने का फैसला करें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment