व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं?

Whatsapp se paise kaise kamaye: व्‍हाट्सएप्‍प का प्रयोग आज के समय में हर आदमी करता है। यहां तक कि काफी सारे लोग तो व्‍हट्सऐप का प्रयोग छोटे फोन (Keypad Phone) में भी करते हैं। लेकिन हम दावे के साथ एक बात कह सकते हैं कि अधिकतर लोग व्हाट्सएप्प पर केवल और केवल समय खराब करने का काम ही करते हैं।

इसलिए आज हम आपको अपनी इस पोस्‍ट में जानकारी देने जा रहे हैं कि व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं। इसे जानने के बाद आप हर दिन व्‍हट्सएप्‍प पर समय खराब ना करके रोजाना आसानी से हजारों रूपए तक कमा सकते हैं। और अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

Contents show

व्‍हट्सएप्‍प से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें?

  • आपके पास एक अच्‍छा सा स्‍मार्टफोन हो।
  • आपके स्‍मार्टफोन में व्‍हट्सऐप्‍प और इंटरनेट कनेक्‍शन मौजूद हो।
  • आपके व्‍हट्सएप्‍प के अंदर बहुत सारे मोबाइल नंबर और ग्रुप हों।
  • आपके पास काफी सारा खाली समय हो।

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं

व्‍हट्सएप्‍प ग्रुप कैसे बनाएं?

जैसा कि आप जानते हैं कि व्‍हट्सएप्‍प के अंदर ग्रुप बनाने की सुविधा होती है। आप यहां आसानी से ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ सकते हैं। इसके बाद आप उन्‍हीं की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास काफी सारे मोबाइल नंबर हों और आपको पता हो कि लोगों को ग्रुप के अंदर कैसे जोड़कर रखना है। क्‍योंकि व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं में हर तरीके के अंदर आपके पास व्‍हट्एप्‍प और उसके अंदर काफी सारे ग्रुप होने बेहद जरूरी हैं।

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं?

आइए अब हम आपको मूल सवाल की तरफ ले जाते हैं। जिसके अंदर हम आपको जानकारी देंगे कि व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं। यहां हम आपको कई तरह के तरीके बताएंगे। आप उनमें से कोई भी तरीका अपना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं में हम आपको सबसे पहला तरीका एफिलिएट मार्केटिंग का बताने जा रहे हैं। इसके अंदर जरूरी है कि आपके पास काफी सारे व्‍हट्सएप्‍प ग्रुप हों। साथ ही उनमें काफी सारे लोग भी हों। इसके बाद आपको केवल किसी भी सामान का लिंक अपने ग्रुप में भेज देना है।

इसके बाद जैसे ही लोग उस लिंक की मदद से आपका सामान खरीदेंगे तो उसके ऊपर आपको कमीशन दिया जाएगा। इसमें आप लोगों की जरूरत का और ऑनलाइन जो सामान सबसे सस्‍ते रेट पर मिल रहा हो, उसे भेज सकते हैं। इससे लोगों के खरीदने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

Short Link करके पैसे कमाएं

शार्ट लिंक के बारे में यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक तरह का वेबसाइट लिंक होता है। जो कि आज के समय में काफी सारी वेबसा इट देती हैं। आपको केवल यहां से लिंक उठाना होगा और उसे अपने ग्रुप में भेज देना होगा। इस लिंक को आज के समय कई सारी वेबसाइट देने का काम करती हैं।

इसके बाद लोग उसके ऊपर जैसे ही क्लिक करेंगे तो उनके सामने एक विज्ञापन दिखाया जाएगा। जिसके बाद उनके सामने वेबसाइट आ जाएगी। इस तरह से आप समझ गए होंगे कि यहाँ जो विज्ञापन दिखाया जाएगा। उसी से आपकी कमाई होगी। इसलिए जरूरी है कि उस लिंक पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग क्‍लिक करें।

सामान बेचकर पैसे कमाएं

अगर आप खुद से कोई सामान बेचने का काम करते हैं तो आप उसे बेचकर भी व्‍हट्सऐप की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसमें खास तौर पर छोटे आइटम जैसे कि अचार, मिट्टी की चीजें और हाथ से बने कपड़े या कुछ अन्‍य सस्‍ते सामान हो सकते हैं।

आपको अपने सामान का लिंक ग्रुप में भेज देना होगा। इसके बाद जैसे जैसे लोग उसे देखेंगे तो संभव है कि आपसे संपर्क करें और आपकी उससे कमाई होती जाए। खास तौर पर जब एक बार आपसे कोई इंसान सामान मंगा लेगा तो अगली बार उसे आपके ऊपर भरोसा हो जाएगा और सामान देखते ही आपको आर्डर दे देगा। इसलिए व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं में यह तरीका काफी कारगर है।

फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने?

Promo Code शेयर करके पैसे कमाएं

आज के समय में काफी सारी वेबसाइट प्रोमो कोड (Promo Code) देने का काम करती हैं। इसमें यदि कोई इंसान उस सामान को खरीदते समय उस प्रोमो कोड का प्रयोग करता है, तो खरीदने वाले को कुछ छूट और दूसरे इंसान को कमीशन दिया जाता है।

इसमें आप देख सकते हैं कि आपके व्‍हट्सएप्‍प ग्रुप में सबसे ज्‍यादा लोग किसी कैटेगरी के जुड़े हैं। उदाहरण के तौर पर यदि सबसे ज्‍यादा छात्र हैं, तो आप किसी खास कोर्स के ऊपर छूट वाला प्रोमो कोड भेज सकते हो। इसके बाद जैसे ही कोई छात्र उस कोर्स को खरीदने के लिए प्रोमो कोड का प्रयोग करेगा तो उसे कोर्स सस्‍ता मिल जाएगा और आपको कमीशन मिल जाएगा। व्‍हट्सएप्‍प से पैसे कमाने का यह भी काफी सही तरीका है।

Refer And Earn से पैसे कमाएं

आज के समय में काफी सारी एप्‍लीकेशन आपको Refer And Earn का विकल्‍प भी देती हैं। इसके अंदर आपको केवल उस एप्‍लीकेशन का लिंक किसी इंसान को भेजना होता है। इसके बाद यदि वो इंसान उस लिंक से उस एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपको फायदा होता है।

इसमें आप उस एप्‍लीकेशन का लिंक अपने व्‍हट्सएप्‍प ग्रुप में भेज सकते हो। इसके बाद जैसे ही लोग आपके भेजे लिंक से लोग उसे डाउनलोड करेंगे तो आपको उसका सीधा फायदा होना शुरू हो जाएगा। आज के समय में लगभग हर एप्‍लीकेशन आपको Refer And Earn का विकल्‍प देती ही है।

Blog पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं

यदि आपका कोई ब्‍लॉग है तो आप व्‍हट्सएप्‍प की मदद से अपना ट्रैफिक वहां भी भेज सकते हैं। इससे आपको सीधा फायदा होगा। क्‍योंकि यदि आपके ग्रुप में दो हजार लोग जुड़े हैं तो अगर वहाँ से एक हजार लोग भी आपके ब्‍लॉग पर चले जाते हैं और कुछ लोग आपका आर्टिकल शेयर कर देते हैं, तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि आपके पास कितना ट्रैफिक हो जाएगा।

उदाहरण के तौर पर यदि आप हर रोज सुबह 7 बजे पोस्‍ट डालते हैं, तो उसी समय आप ग्रुप के अंदर भी पोस्‍ट का लिंक शेयर कर दीजिए। इस तरह से आप यदि हर रोज लिंक शेयर करेंगे तो लोग उसे हर रोज पढ़ेंगे और आपके पास इससे काफी सारा ट्रैफिक आएगा। जिससे आपका ब्‍लॉग भी काफी तेजी से आगे बढ़ेगा।

यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं

आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाना काफी आसाान है। इसलिए यदि आप व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं को समझना चाहते हैं तो इसका एक तरीका ये भी है कि आप जब भी अपने चैनल पर कोई नया वीडियो डालें तो उसका लिंक ग्रुप में भेज दें।

इससे वो सभी लोग आपकी वीडियो को उसी समय देख लेंगे। जिससे आपके Views बढ़ जाएंगे। साथ ही यहां से आपको सब्‍सक्राइबर और लाइक भी मिल सकते हैं। जिससे दूसरे लोग भी आपकी वीडियो को देखने आएंगे। क्‍योंकि काफी सारे लोग लाइक की संख्‍या देखकर ही वीडियो देखना शुरू कर देते हैं।

किसी उत्‍पाद का प्रमोशन करके पैसे कमाएं

अगर आपके पास किसी खास वर्ग के लोग जुड़े हैं तो आपसे कुछ समय बाद लोग अपने उत्‍पाद का प्रचार प्रसार करवाने के लिए भी संपर्क करेंगे। इसके अंदर करना ये होगा कि आपको उसके उत्‍पाद या जो चीज हो उसका फोटो या वीडियो शेयर कर देना होगा।

उदाहरण के तौर पर आपके पास किसी खास शहर की 2 हजार महिलाओं का ग्रुप है। ऐसे में जब भी महिलाओं से जुड़ी किसी शौरूम पर सेल आएगी तो वो लोग आपसे संपर्क करेंगे। ताकि आपके ग्रुप की महिलाओं को पता चल सके कि Sale आई है और वहां हर सामान पर छूट दी जा रही है। व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं में ये तरीका आपकी काफी सारी आमदनी करवा सकता है।

Status लगाकर पैसे कमाएं

अगर आप एक नामी आदमी हैं और आपको लगता है कि आपका स्‍टेटस हजारों लोग देखते हें साथ ही उसके ऊपर भरोसा भी करते हैं। तो आप स्‍टेटस लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अंदर आपको कोई खास लिंक, फोटो, सूचना आदि शेयर करनी होगी। इसके बाद आपको उसके लिए पैसे दिए जाएंगे। हालांकि, ऐसे लोग बेहद कम संख्‍या में होते हैं। जिनका स्‍टेटस हजारों लोग देखें।

Rating देकर पैसे कमाएं

आज का जमाना रेटिंग का है। आज हर कोई हर सामान केवल रेटिंग देखकर ही खरीदता है। इसलिए यदि आपके पास व्‍हट्सएप्‍प ग्रुप के अंदर हजारों लोग हैं तो काफी सारे लोग आपसे केवल रेटिंग दिलवाने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं।

इसके अदंर कोई होटल, एप्‍लीकेशन, सामान या कोई अन्‍य चीज हो सकती है। आपको केवल अपने ग्रुप के लोगों से उसे 5 स्‍टार रेटिंग देने को कहना है। इसके बाद आपका काम पूरा हो गया और आपको इसके बदले काफी सारे पैसे दिए जाएंगे। इसलिए यह काम भी काफी अच्‍छा है।

एप्‍लीकेशन का प्रमोशन करके पैसे कमाएं

आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर हर रोज काफी सारी नई एप्‍लीकेशन आती रहती हैं। इसलिए यदि आपके पास काफी सारे लोग व्‍हट्सएप्‍प ग्रुप के अंदर जुड़े हैं तो आप उनका प्रमोशन भी कर सकते हैं। इससे उन एप्‍लीकेशन को फायदा ये होता है कि उनके लांच होते ही उनके डाउनलोड, रेटिंग और फीडबैक काफी अच्‍छे हो जाते हैं।

जिससे वो अन्‍य लोगों के बीच जाकर भी अपनी एप्‍लीकेशन का प्रचार कर सकती हैं। साथ ही प्‍ले स्‍टोर पर उनकी एप्‍लीकेशन काफी आगे आने लगती है। इसलिए आप व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं के अंदर किसी नई एप्‍लीकेशन से संपर्क करके उनके प्रमोशन करने का काम भी कर सकते हैं।

प्रश्‍नों का जवाब देकर पैसे कमाएं

आज के समय में काफी सारे लोग असमंजस में रहते हैं। इसलिए यदि आपको लगता है कि आपके पास किसी विषय की काफी अच्‍छी जानकारी है, तो आप ऑनलाइन की लोगों की समस्‍या का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रुप बनाने की जरूरत भी नहीं है।

उदाहरण के तौर पर आप कान के रोग के बारे में काफी अच्‍छी समझ सकते हैं। तो आप कान के बारे में लोगों को ऑनलाइन जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए बकायदा फीस भी ले सकते हैं। इसके बाद जैसे ही लोगों को आपके बारे में लोगों को पता चलेगा तो वो आपसे व्‍हट्सएप्‍प की मदद से ऑनलाइन संपर्क करेंगे और अपनी समस्‍याओं का समाधान करवाएंगे। इसी तरह से आप छात्र, बिजनेसमैन आदि की भी मदद कर सकते हो।

व्‍हट्सएप्‍प ग्रुप से जुड़े कुछ ‘मूल मंत्र’

  • कभी भी लोगों को केवल प्रचार प्रसार का माध्‍यम ही ना मानें। इसलिए समय समय पर कुछ चीजें उनके मतलब की भी भेजते रहें।
  • हमेशा ग्रुप के अंदर प्राइवेसी (Privacy) लगाकर रखें ताकि सभी लोग उसमें मैसेज ना भेज सकें। इससे ग्रुप के सदस्‍य परेशान रहते हैं।
  • हमेशा एक ग्रुप में एक ही तरह के लोगों को जोड़कर रखें। ताकि आपको पता हो कि किसी ग्रुप में क्‍या भेजना है।
  • कभी भी रात के समय या बार बार मैसेज ना भेजें। इससे लोग परेशान होकर बाहर निकल जाएंगे।
  • सुबह और शाम हर रोज Good Morning और Good Evening और फालतू के Jokes आदि ना भेजें। इससे भी लोग आपके ग्रुप को छोड़कर बाहर चले जाएंगे।
  • जो लोग ग्रुप में सक्रिय (Active) नहीं हैं उन्‍हें ग्रुप से बाहर निकाल दें। उनकी जगह आप सक्रिय लोगों को जोड़ने की कोशिश करें।
  • आप अपने ग्रुप के हर सदस्‍य को अपने परिवार की तरह समझें। क्‍योंकि यही लोग होंगे जिनके ऊपर आपकी आमदनी निर्भर होगी।
  • मोबाइल नंबर ना मिलने पर आप अपने शहर में कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां मोबाइल नंबर आसानी से मिल सकते हैं। आप वहां से खरीद सकते हैं।

FAQ

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं?

व्‍हाट्सएप्‍प से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। जिनकी जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है। आप उनकी मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

व्‍हाट्सएप्‍प से एक दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?

व्‍हाट्सएप्‍प से आप एक दिन में हजारों रूपए तक कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास हजारों लोगों का व्‍हाट्सएप्‍प ग्रुप होना चाहिए।

व्‍हाट्सएप्‍प से कमाई कितने दिन में शुरू हो जाती है?

व्‍हाट्सएप्‍प से आपकी कमाई हाथों हाथ भी शुरू हो सकती है। बस आपके ग्रुप में जो लोग हैं, वो आपका कहना मानते हों।

व्‍हाट्सएप्‍प से पैसे कमाने के‍ लिए कितने लोगों का ग्रुप होना चाहिए?

व्‍हाट्सएप्‍प से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 100 लोगों का और अधिकतम ये कितने भी लोगों तक जा सकता है।

क्‍या व्‍हाट्सएप्‍प से पैसे कमाना सही तरीका है?

हॉ, व्‍हाट्सएप्‍प की मदद से यदि आप पैसे कमाते हैं, तो यह कोई गलत काम नहीं होगा। इसलिए आप इस तरीके से निसंकोच होकर काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि आज के समय में व्‍हट्सएप्‍प भी पैसे कमाने का काफी अच्‍छा जरिया हो सकता है। बस आपके पास वो जानकारी होनी चाहिए। साथ ही काम करने का जुनून होना चाहिए। इसके बाद आप घर बैठे जितने पैसे चाहें उतने पैसे कमा सकते हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment