Chrome notification off kaise kare | क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?

Chrome notification बंद करने का आसान तरीका

Chrome Notification Off Kaise Kare: आप में से काफी लोगों कों Chrome Notification के बारे में तो जरूर पता होगा। जब भी हम इंटरनेट का इस्तेमाल करके chrome कों Open करते है और Google में कुछ Search करने की कोशिश करते है, और किसी दूसरे की Website में Visit करते है, तो हमें कहीं बार Notification आते है और गलती से अनजाने में हम उस Notification कों Subscribe कर देते है।

कहीं बार तो ये Notification हमारे लिए सही साबित होते है। लेकिन कहीं बार कुछ Notification गलत और गंदे भी होते है, जों बार – बार Notification के जरिये आते है। जिसको हमें Off करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। वरना इसके चक्कर में हमारा समय काफी खराब होता है।

इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Chrome Notification Off Kaise Kare। अगर आप भी अपने Chrome Notification से तंग आ गये है और उसे Off करना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना, तभी आप जान पाओगे की Chrome Notification Off Kaise Kare या क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?

Chrome Notification क्या है?

सबसे पहले हम बात करते है कि Chrome Notification क्या है, तो हम आपको बता दे कि जब भी कोई Users इंटरनेट के माध्यम से Chrome से Google में जाता है और वहाँ से वो किसी दूसरे की Website में Visit करता है, तो वह Website उस Users को Notification को Subscribe करने का Option भेजता है। अक्सर कहीं बाद Users बिना सोचे समझें इस Notification पर क्लिक करके उसे Subscribe कर देता है। जिसके बाद उस Users को बार – बार Notification आते है। अक्सर देखा जाता है, की कहीं बार तो वो Notification सही साबित होते है, जों Useres के काम की होती है।

लेकिन कहीं बार कुछ Notification खराब और गंदे होते है, जिससे Users का दिमाग तक खराब हो जाता है और इसको बंद करने के चक्कर में Users का समय भी काफी खराब होता है। कभी – कभी हम अपने मोबाइल से Internet को जब On करके Chrome चलाते है, तो हमें कहीं बार गंदे – गंदे Notification आते है और बहुत सी Website तो ऐसी होती है, जों हर 15 – 20 मिनट में Users को Notification भेजती रहती है। इसलिए इसको बंद करना बहुत ही जरूरी है। इसलिए अब आगे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Chrome Notification को कैसे बंद करे या  Chrome notification off kaise kare

क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करें

Single Website के क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?

अगर आप कुछ Website के Notification कों बंद करना चाहते है, जों आपके काम के नहीं है और आपको बार – बार Notification भेजकर तंग करते रहते है, तो इस Notification को बंद करने के लिए हमने आपको निचे Step By Step तरीके से बताने की कोशिश की है। जिसे Follow करके आप Single Website के Chrome Notification कों आसानी से बंद कर सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल से Internet की मदद से अपने Chrome से Google पर जाये।
  • इसके बाद आपको Right Side में ऊपर की साइड में 3 डॉट दिखेंगे।
  • जैसे ही आप इस 3 डॉट पर क्लिक करोगे, आपके सामने निचे की साइड Setting का Option आ जायेगा।
  • Setting पर Click करने के बाद आपको निचे Scroll करना होगा, जिसके बाद आपको Notification का Option दिखाई देगा।
  • Notification पर Click करने के बाद आपके सामने सारी वेबसाइट का Url दिख जायेगा, जिस – जिस को आपने Subscribe किया हुआ है।
  • अब आपको इनमें से जिस – जिस Webstie का Notification बंद करना है, उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Webstie के Notification पर Click करते हो तो आपके सामने उस Website का Notification का On और Off का Option दिखेगा।
  • आपको उसे Off करके उस Website का Notification हमेशा के लिए बंद कर देना है। जिसके बाद वो Website आपको इसके बाद Notification नहीं भेज सकेगा।

इसे भी पढें: GenYouTube से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें?

सभी Website के Chrome Notification Off Kaise Kare?

अगर आपको एक साथ सभी Website की Notification कों बंद करना है, तो उसकों बंद करने के लिए हमने निचे आपको Step By Step तरीके से बताने की कोशिश की है। जिसे Follow करके आप सभी Website के Chrome Notification को आसानी से बंद कर सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल से Internet की मदद से अपने Chrome से Google पर जाये।
  • इसके बाद आपको Right Side में ऊपर की साइड में 3 डॉट दिखेंगे।
  • जैसे ही आप इस 3 डॉट पर क्लिक करोगे, आपके सामने निचे की साइड Setting का Option आ जायेगा।
  • Setting पर Click करने के बाद आपको निचे Scroll करना होगा, जिसके बाद आपको Notification का Option दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको Website के Section में “Show Notifications Enable” का Option दिखी देगा। इस पर आपको Click करके उसे Disabled कर देना है। जिसके बाद से आपको किसी भी प्रकार का Notifications आगे से आपके Chrome में नहीं आएगा।

Computer या Laptop में क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?

अगर आप अपने Computer या Laptop में Chrome Notification कों बंद करना चाहते है, तो उसकों बंद करने के लिए हमने निचे आपको Step By Step तरीके से बताने की कोशिश की है। जिसे Follow करके आप किसी भी प्रकार की Website के Chrome Notification को अपने Computer या Laptop में आसानी से बंद कर सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने Computer या Laptop से Internet की मदद से अपने Chrome से Google पर जाये।
  • इसके बाद आपको Right Side में ऊपर की साइड में 3 डॉट दिखेंगे।
  • जैसे ही आप इस 3 डॉट पर क्लिक करोगे आपके सामने निचे की साइड Setting का Option आ जायेगा।
  • Setting के Option पर Click करने के बाद आपको Left Side में Privacy and Security का Option दिखाई देगा।
  • इस पर Click करने के बाद आपको Site Setting का Option दिखेगा।
  • Site Setting के Option पर Click करने के बाद आपको Permission के Section में जाकर Notification वाले Option का चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको वह सभी Website के Url दिखेंगे, जिसकों आपने पहले से ही Subscribe कर रखा है।
  • अगर आप सभी Website के Notification को बंद एक साथ बंद करना चाहते है, तो “Don’t Allow Sites to Send Notifications” वाले Option पर Click कर देना है।
  • अगर आपको गिने चुने ही Website के Notification को बंद करना है, तो आप निचे Scroll करके जिस Website के Notification को बंद करना है, उसके सामने वाले 3 डॉट पर Click करके, Remove के Option पर क्लिक कर दे। जिसके बाद से आपको उस Website का Notifications आना बंद हो जायेगा।

इसे भी पढें: मोबाइल और कंप्यूटर में हिंदी लिखने का आसान तरीका

Conclusion

अगर आप इस ब्लॉग को ऊपर से नीचे तक सही ढंग से पढ़कर आये है तो हम समझ सकते हैं कि आपको क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? Chrome Notification Off Kaise Kare या How To Off Chrome Notification के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। लेकिन अगर अभी भी आपको क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? के बारे में और कुछ जानना है तो आप हमें नीचे Comment Section में बता सकते हैं हम उस सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment