Freelancer Meaning In Hindi । फ्रीलांसर क्या होता है?

Freelancer Meaning In Hindi: फ्रीलांसर शब्‍द का चलन आपने हाल फिलहाल के दिनों में काफी ज्‍यादा सुना होगा। क्‍योंकि आज के समय में काफी सारे लोग बतौर फ्रीलांसर काम करना पसंद करते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि नौकरी करने से ज्‍यादा पैसा वो इस काम से कमा सकते हैं।

लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि फ्रीलांसर क्या होता है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको Freelancer Meaning In Hindi से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। ताकि आप समझ सकें कि वाकई में फ्रीलांसर क्‍या होता है और आपको ये काम करना चाहिए या नहीं।

फ्रीलांसर क्‍या होता है?

फ्रीलांसर क्या होता है में जैसा कि आप नाम से ही समझ पा रहे हैं कि इसके अंदर ‘फ्री’ का प्रयोग होता है। यानि आप अपनी मन की मर्जी के मालिक हैं। यहां आपके ऊपर काम करने का किसी तरह का बंधन नहीं है। जब आप चाहें तब काम कीजिए और उसका पैसा लीजिए।

आसान भाषा में मान लीजिए आप अपने घर पर खाली बैठे हैं और किसी पड़ोसी ने आपको कह दिया कि आप उनका एक बार सिलेंडर भरवा दीजिए, बदले में 100 रूपए ले लीजिएगा। इस तरह से यदि आपने वो काम कर दिया तो आप फ्रीलांसर की तरह ही काम करेंगे। इस तरह से आप दूसरे काम भी देख सकते हैं।

फ्रीलांसर क्या होता है

फ्रीलांसर बनने के फायदे

  • फ्रीलांसर बनने का सबसे पहला फायदा ये है कि यहां पर आप अपनी मन की मर्जी के मालिक होते हैं। यानि आपके ऊपर काम का कोई बंधन नहीं होता है।
  • यहां पर आप जिस काम को करना चाहें उसे कर सकते हैं, अन्‍यथा आप जिस काम को चाहें उसे अपनी मर्जी से छोड़ सकते हैं।
  • फ्रीलांसर के दौरान आप जो भी काम करते हैं उसका भुगतान आम कामों के मुकाबले थोड़ा ज्‍यादा दिया जाता है। जिससे आपकी कमाई ज्‍यादा होती है।
  • बतौर फ्रीलांसर आप अपने घर पर बैठकर या आसपास भी काम कर सकते हैं। इसमें आपको घर से दूर जाने या ना जाने की पूरी आजादी होती है।
  • फ्रीलांसर के तौर पर आप जो काम करते हैं उसमें आपको किसी तरह का अनुभव या प्रमाणपत्र आदि नहीं दिया जाता है।

फ्रीलांसर बनने की योग्यता?

फ्रीलांसर क्या होता है समझने के बाद आप सोच रहे होंगे कि फ्रीलांसर बनने की योग्यता क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें कि आज के समय में कोई भी इंसान आसानी से फ्रीलांसर बन सकता है। बस उसे काम करने का सही ज्ञान और काम पाने का सही तरीका पता होना चाहिए।

उदाहरण के तौर पर यदि आपको बिजली का काम अच्छा आता है तो आप दुकान खोलने की बजाय अपने घर पर बैठ सकते हैं। इसके बाद जब भी किसी इंसान को बिजली का काम करवाना होगा तो वो सीधा आपको फोन कर देगा और आप उसके घर जाइए और काम करके आ जाइए। लेकिन फ्रीलांसर बनने के लिए जरूरी है कि आपके लिंक काफी मजबूत हों।

फ्रीलांसर कैसे बन सकते हैं?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि फ्रीलांसर बनने की केवल दो ही योग्यता हैं कि आपको अच्‍छे से काम आता हो, साथ ही आपके लिंक अच्‍छे हों। इसके बाद आपको जब भी लगे कि आप अब वाकई सही मायने में फ्रीलांसर बन सकते हैं तो आप अपना दूसरा काम छोड़ सकते हैं और बतौर फ्रीलांसर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि यदि आपके काम में इतना दम है कि एक इंसान जिसने आपको एक बार बुला लिया वो दोबारा भी आपको ही बुलाएगा तो आप फ्रीलांसर आराम से बन सकते हैं। क्‍योंकि कहा जाता है कि इंसान का काम ही बोलता है।

फ्रीलांसर बनने के लिए जरूरी चीजें?

फ्रीलांसर बनने में जरूरी चीजों में सबसे पहली जरूरी चीज ये है‍ कि आप जो काम करना चाहते हैं उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी हो। इसके अलावा आप जो काम करेंगे उससे जुड़ी सारी चीजें आपके पास मौजूद हों। ताकि जब भी कोई इंसान आपको काम के लिए बुलाए तो आप उसका काम कर सकें।

जैसे कि आप बिजली का काम करते हैं तो आपके पास तरह तरह के पेचकस, प्‍लास और तार, बल्‍ब और बटन आदि मौजूद हों। जिससे आप अपना पूरा काम कर सके। इस तरह से यदि आप कोई दूसरा काम करते हैं तो आपके पास उससे जुडे सारे उपकरण मौजूद हों। बिना उपकरणों के फ्रीलांसर बनना संभव ही नहीं है।

फ्रीलांसर के अंदर आने वाले प्रमुख काम?

फ्रीलांसर क्या होता है को जानने के बाद आप समझना चाहेंगे कि आखिर फ्रीलांसर के अंदर किस तरह के काम आते हैं तो हम आपको बता दें कि आज के समय में फ्रीलांसर में कुछ काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं, तो कुछ काम ऑफलाइन माध्‍यम से भी कर सकते हैं। आइए आगे हम आपको दोनों काम के बारे में अलग अलग समझाते हैं।

ऑनलाइन फ्रीलांसर कैसे बनें?

फ्रीलांसर के अंदर कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्‍हें आप ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं। आपके पास इस काम को करने के लिए एक लैपटॉप या कंम्‍पयूटर और इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए। इन दोनों चीजें के बाद आप अपने घर में बैठकर दुनिया के किसी भी इंसान से संपर्क कर सकते हैं और उसका काम पूरा कर सकते हैं। वो भी बिना अपने घर से बाहर गए।

प्रमुख काम

  • कंटेंट राइटर।
  • वीडियो एडिटर।
  • ग्राफिक डिजाइनर।
  • टाइपिंग का काम।
  • सोशल मीडिया मैनेजर।
  • जनसंपर्क
  • अकाउंटेंट।
  • वेब डिजाइनर।
  • डिजिटल मार्केटिंग।

ऑफलाइन फ्रीलांसर कैसे बनें?

फ्रीलांसर के अंदर कुछ काम ऐसे हैं जो कि पुराने समय से ही ऑफलाइन माध्‍यम से चले आ रहे हैं। जो कि आप क्षेत्र, कौशल और साधनों के हिसाब से कर सकते हैं। इस तरह से काम में आपको घर से बाहर जाना होगा। साथ ही मेहनत औद दिमाग से काम करना होगा। साथ ही इस काम को आप अपने शहर के अंदर ही कर सकते हैं। क्‍योंकि इसमें आपको काम वाली साइट पर खुद से जाना होता है।

प्रमुख काम

  • मजदूरी काम काम।
  • पल्‍मबर का काम।
  • राजमिस्‍त्री का काम।
  • शादी विवाह में किसी तरह का काम।
  • गाड़ी ड्राइवर का काम।
  • सलाहकार का काम।
  • इसी तरह के कुछ अन्‍य काम।

फ्रीलांसर बनकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

फ्रीलांसर क्या होता है को अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे तो आप सोच रहे होंगे कि यदि आप फ्रीलांसर बनते हैं तो एक दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि इसका कोई तय नहीं है। क्‍योंकि फ्रीलांसर के अंदर पैसा इस बात पर निर्भर करता है‍ कि आपको काम कैसा आता है, साथ ही आपके लिंक कैसे हैं। जिससे आपको काम मिल सके।

लेकिन यदि आपके पास दोनों ही चीजें सही हैं तो आप चाहे ऑनलाइन फ्रीलांसर का काम करें या ऑफलाइन काम करें। आप रोजाना कम से कम 1 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं। हालांकि, यहां पैसे केवल तभी मिलेंगे जब आप काम करेंगे। इसलिए जरूरी नहीं है कि आप रोजाना ही इस काम से पैसे कमाएं।

क्‍या आपको फ्रीलांसर बनना चाहिए?

यदि आपको लगता है कि आपके काम में वाकई में इतना दम है कि जिसके घर पर जाकर आप एक बार काम कर आएंगे वो दोबारा तो आपको बुलाएगा ही, साथ ही अपने सगे संबधी लोगों को भी आपको ही बुलाने का सुझाव देगा तो आप फ्रीलांसर आसानी से बन सकते हैं।

लेकिन इसके अंदर संभव है कि कभी आपके पास काम हो या ना हो। इसलिए आपके पास धैर्य भी होना चाहिए। यदि काम ना मिलने से आप 10 दिन में ही परेशान हो गए तो आप इस फील्‍ड में काम नहीं कर सकते हैं। साथ ही इस बात का भी ध्‍यान रखें कि यहां पर आप ‘One Man Army’ की तरह काम करेंगे। ना आपके कोई आगे होगा, ना पीछे।

फ्रीलांसर किसे नहीं बनना चाहिए?

यदि आपको लगता है कि आप अकेले काम नहीं कर सकते हैं। आपको अभी काम की सारी जानकारी और लिंक नहीं हैं। तो आपको इस फील्‍ड से दूर ही रहना चाहिए। क्‍योंकि यहां पर आपके काम में किसी तरह की गलती होगी तो उसका भुगतान भी आपको ही करना होगा।

इसलिए हर हालात में धैर्य और संयम रखने वाले लोग ही इस काम को करें। कामचोर या किसी तरह से गलत काम करके पैसे कमाने वाले लोग कभी भी फ्रीलांसर बनकर लंबे समय तक पैसा नहीं कमा सकते हैं। क्‍योंकि फ्रीलांसर अवसर के साथ चुनौती भी देने का काम करता है।

फ्रीलांसर बनने के नुकसान

  • फ्रीलांसर के अंदर आपको सारा काम खुद से ही करना होता है। आपको बताने या समझाने वाला कोई नहीं होता है।
  • कई बार फ्रीलांसर के काम में लंबे समय तक काम नहीं मिलता है। इसलिए वहां भी आपको धैर्य और संयम रखकर काम तलाशना पड़ता है।
  • फ्रीलांसर के काम में औजार और अन्‍य चीजें आपको खुद से खरीदनी पड़ती हैं। जबकि नौकरी में आपको बस काम पर जाना होता है।
  • फ्रीलांसर के काम में आपको किसी भी तरह से छुट्टी नहीं मिलती है। एक तरह से आपका काम है और आपका पैसा।
  • फ्रीलांसर के काम में आपको किसी तरह का फंड बोनस या त्यौहारों पर छुट्टी नहीं दी जाती है।
  • नौकरी के दौरान आपको एक तरह का ही काम करना होता है। जबकि फ्रीलांसर के अंदर आपको ऑलराउंडर (All Rounder) होना पड़ता है।
  • किसी बड़ी कंपनी में काम करने पर आपका नाम होता है, जबकि फ्रीलांसर के अंदर आपका किसी भी तरह से बड़ा नाम नहीं होता है।

FAQ

फ्रीलांसर क्या होता है?

फ्रीलांसर एक तरह से ऐसा काम होता है। जिसके अंदर आप किसी कंपनी या संस्‍थान से ना जुड़कर अपना काम स्‍वंय करते हैं।

फ्रीलांसर बनने की योग्यता?

फ्रीलांसर बनने की केवल इतनी सी योग्यता है कि आपको आपका काम अच्‍छे से आता हो। साथ ही आपके लिंक काफी अच्‍छे हों। जिससे आपको काम मिल सके।

फ्रीलांसर कितने पैसे कमा सकता है?

एक फ्रीलांसर एक दिन में 1 हजार रूपए आराम से कमा सकता है। बस उसके पास काम करने का कौशल हो, साथ ही अच्‍छे लिंक हों। जिससे काम मिल सके।

फ्रीलांसर बनकर काम की तलाश कैसे करें?

ऑनलाइन फ्रीलांसर का काम देने के लिए आज के समय में इंटरनेट पर कई वेबसाइट मौजूद हैं। जबकि ऑफलाइन फ्रीलांसर का काम देने के लिए काफी सारे लिंक होने चाहिए।

फ्रीलांसर बनने के नुकसान?

फ्रीलांसर के अंदर आपको अपना सारा काम खुद से ही करना होता है। जिससे आपके ऊपर जिम्‍मेदारी और तनाव बढ़ जाता है।

घर बैठे फ्रीलांसर का काम?

यदि आप डिजिटल क्षेत्र में काम करते हैं तो आप घर बैठे आसानी से काम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्‍शन होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि फ्रीलांसर क्या होता है साथ ही Freelancer Meaning In Hindi क्‍या होता है। इसके बाद यदि आपको लगता है कि आप एक फ्रीलांसर बन सकते हैं तो आप इस फ्रील्‍ड में अवश्‍य आएं। लेकिन किसी के बहकावे में आकर आप अपनी नौकरी या जिस शहर में आप काम कर रहे हैं, उससे दूर ना जाएं। क्‍योंकि कई बार दूर से चीजें अच्‍छी लगती हैं। लेकिन काम के दौरान वो कठिन हो जाती हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment