Ghar baithe Likhane ka kaam: लिखने पढ़ने वाले लोग कभी जीवन में खाली नहीं बैठते हैं, ना ही बेरोजगार रह सकते हैं। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में उन्हें पता नहीं चलता है कि वो घर बैठे लिखने का काम कैसे पा सकते हैं। ऐसे में वो अपने इस हुनर को दुनिया के सामने नहीं दिखा पाते हैं।
इसलिए यदि आपके अंदर भी लिखने का हुनर है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको घर बैठे लिखने का काम करके पैसे कमाने के तरीके बताएंगे। जिसके बाद आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
लिखने का काम क्या होता है?
घर बैठे लिखने का काम के बारे में आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि लिखने का काम क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि लिखने के काम को अंग्रेजी में कंटेंट राइटर (Content Writer) कहा जाता है। जो कि किसी भी एक भाषा में कंटेंट लिखने का काम करता है।
आज के समय में आप इंटरनेट पर जो भी कंटेंट पढ़ते हैं और देखते हैं वो किसी ना किसी कंटेंट राइटर ने ही लिखा होता है। क्योंकि जबतक किसी भी कंटेंट को लिखा नहीं जाएगा तबतक उसे एक जीवंत रूप नहीं दिया जा सकता है। शायद इसीलिए एक कहावत प्रसिद्ध है कि ‘Content is King’
कंटेंट राइटिंग के लिए जरूरी चीजें?
- घर बैठे लिखने का काम करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपको लिखना आना चाहिए। अन्यथा आप लिख ही नहीं सकते हैं।
- घर बैठे लिखने का काम पाने के लिए जरूरी है कि सभी भाषाओं की बजाय आपकी पकड़ एक या दो भाषाओं में हो। जिससे आपकी पकड़ मजबूत हो।
- आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट हो, जिसमें आप कंटेंट लिख सकें। ये काम फोन में भी हो सकता है।
- आपको टाइपिंग आती हो, जिससे आप अपना कंटेंट टाइप कर सकें।
- आपके अंदर इंटरनेट पर चीजों को तलाश करने की जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप कंटेंट में सही जानकारी दे सकें।
- यदि आप वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख रहे हैं तो आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए। जो कि इंटरनेट पर लिखने के लिए बेहद जरूरी है।
- यदि आपका खुद का कोई ब्लॉग है तो आपको उसके ऊपर अपने आर्टिकल पब्लिश (Article Publish) करने भी आने चाहिए।
कंटेंट राइटर बनने के फायदे?
- यह कोई मेहनत का काम नहीं है। इसलिए इस काम को कोई भी कर सकता है।
- इस काम की आज के समय में बहुत ज्यादा मांग है। क्योंकि अच्छा लिखने वाले लोगों की कमी आज भी है।
- इस काम को किसी शहर या गांव में बैठकर आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि इसमें सारा काम इंटरनेट से होता है।
- आज के समय में यह एक स्मार्टवर्क (Smart Work) की तरह है। इसलिए इस काम को आप आसानी से लोगों को भी बता सकते हैं।
- यदि आप जिस वेबसाइट के लिए लिखते हैं वहां आपका नाम भी आता है तो इससे आपकी एक अच्छी छवि भी बनती है।
घर बैठे लिखने का काम कैसे करें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि घर बैठे लिखने का काम कैसे करें। क्योंकि इसके कई तरीके हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने हिसाब से सबसे सही तरीके को समझें और उसी के साथ काम करें। ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें।
फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाएं
घर बैठे लिखने का काम में सबसे पहला काम हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसका नाम है फ्रीलांसर। फ्रीलांसर के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि फ्रीलांसर उसे कहा जाता है जो कि किसी कंपनी या संस्थान से ना जुड़कर खुद से काम कर रहा हो।
इसके अंदर जब भी किसी को कंटेंट की जरूरत होती है तो वो उसके लिए कंटेंट लिखता है और बदले में पैसे ले लेता है। यह काम आज के समय में काफी सारे लोग कर रहे हैं। इसलिए आप भी यदि चाहें तो बतौर फ्रीलांसर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं। बस आपकी कलम में लिखने का जादू होना चाहिए।
ब्लॉगिंग करके पैसे कमाएं
यदि आप फ्रीलांसर के तौर पर काम नहीं करना चाहते हैं तो अपना ब्लॉग बना सकते हैं। क्योंकि ब्लॉग आज के समय में फ्री में भी बनता है। इसलिए आप चाहें तो एक फ्री ब्लॉग बनाइए और फिर उसके ऊपर कंटेंट डालना शुरू कर दीजिए।
धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद आपके ब्लॉग पर ऐड दिखाई देने लगेंगे। जिससे आपकी कमाई होगी। हालांकि, ब्लॉग के अंदर कमाई होने में थोड़ा समय लग जाता है। इसलिए यदि आपके अंदर घर बैठे लिखने का काम करके पैसे कमाने का धैर्य है, तभी आप ब्लॉग के साथ जाएं। अन्यथा आप दूसरे तरीके आजमां लें।
कंटेंट राइटर बनकर पैसे कमाएं
घर बैठे लिखने का काम में कंटेंट राइटर का काम काफी मशहूर है। आप चाहें तो खुद को एक कंटेंट राइटर के तौर पर रखकर लोगों के लिए कंटेंट लिख सकते हैं। इसके अंदर आपको ये नहीं देखना कि किसी खास आदमी के लिए कंटेंट लिखेंगे।
आपको जहां भी मौका मिलता है और आपको लगता है कि आप यहां पर कंटेंट लिख सकते हैं वहीं पर लिखना शुरू कर दीजिए। इसके बाद आपको जैसे जैसे अनुभव होता जाएगा तो आपको उसी तरह से पैसे भी बढ़कर मिलते जाएंगे। यह तरीका काफी सही और आसान भी है।
कंटेंट राइटिंग एंजेंसी बनाकर पैसे कमाएं
यदि आप खुद की एक टीम बना सकते हैं तो आप अपने अंदर एक कंटेंट राइटिंग की एजेंसी भी बना सकते हैं। इसके अंदर आपको करना ये होगा कि कम से कम 4 से 5 लोग ऐेसे तलाशिए जो कि आपको अच्छा कंटेंट दे सकें। इसके बाद आप उस कंटेंट को लोगों को बेच दीजिए।
उदाहरण के लिए किसी ने आपसे ‘घर बैठे लिखने का काम’ के ऊपर आर्टिकल लिखने को दिया और कहा कि इसे लिखने के 1 हजार रूपए दे देगा। तो यही आर्टिकल आप अपनी टीम को दे दीजिए। वो आपको आर्टिकल लिखकर दे देगी और आप उसे 800 रूपए दे दीजिए। आपकी बैठे बैठे कमाई हो गई और सामने वाले इंसान को काम मिल गया।
Quora से पैसे कमाएं
घर बैठे लिखने का काम के अंदर इन दिनों Quora का नाम भी काफी तेजी से उभरकर आ रहा है। इसलिए यदि आप चाहें तो इसके लिए भी लिख सकते हैं। यह एक सवाल जवाब करने का प्लेटफार्म है। इसके अंदर आपको किसी भी एक सवाल का जवाब लिखकर छोड़ देना होता है। इसके बाद जैसे जैसे लोग उस सवाल को पढ़ते हैं तो आपको पैसे दिए जाते हैं।
यहां काम करने के लिए बस एक ही चीज जरूरी है कि आपको पता हो कि आप किसी विषय पर सवालों के जवाब दे सकते हैं। साथ ही आप कैसे छोटे छोटे सवाल तैयार करके उनके जवाब दे सकते हैं। ताकि लोग उसे पढ़ें और आपकी उससे कमाई हो। क्योरा की वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों हैं। साथ ही यह पूरी तरह से फ्री है।
सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमाएं
आज का जमाना सोशल मीडिया का है। लिहाजा आप चाहें तो घर बैठे लिखने का काम सोशल मीडिया पर भी कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपको सोशल मीडिया की सही समझ हो। यदि ऐसा होगा तो आप किसी कंपनी या इंसान का सोशल मीडिया अकाउंट संभाल सकते हैं।
आपका काम ये होगा कि वहां पर जिस तरह का कंटेंट सही लगे उसे पोस्ट करते रहिए। जिससे उस कंपनी या इंसान की छवि लोगों के बीच में अच्छी बन सके। हालांकि, ये काम केवल वही लोग कर सकते हैं जो कि जनसंपर्क (PR) से जुड़े हों। लेकिन यदि आप ये काम कर सकते हो तो आपकी इससे अच्छी कमाई होगी, साथ ही ये काम काफी आसान भी है।
विज्ञापन की Script लिखकर पैसे कमाएं
आज आपने हर जगह पर विज्ञापन लिखे देखे होंगे। क्योंकि आज का समय ऐसा समय है कि जो दिखता है वहीं बिकता है। इसलिए हर कंपनी चाहती है कि उसके उत्पाद का प्रचार ज्यादा से ज्यादा हो। लेकिन आपको पता होगा कि विज्ञापन की भी एक स्क्रिप्ट होती है। जिससे वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है।
इसलिए यदि आपको लगता है कि आप विज्ञापन की स्क्रिप्ट लिख सकते हैं तो ये काम भी कर सकते हैं। इसके अंदर आपको उत्पाद दे दिया जाएगा और उसकी खूबियां बता दी जाएंगी। आपको उसे आधार बनाकर एक ऐसा विज्ञापन तैयार करना होगा। जिसे लोग देखने की पढ़ने को मजबूर हो जाएं। जैसे ‘घड़ी…पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो’ ये लाइन लिखने वाले इंसान ने कई लाख रूपए लिए होंगे।
फेसबुक पेज पर लिखकर पैसे कमाएं
यदि आप फेसबुक चलाते हैं तो घर बैठे लिखने का काम वहां भी कर सकते हैं। क्योंकि फेसबुक पेज पर यदि आप लगातार लिखते रहेंगे तो आप देखेंगे कि वहां पर फेसबुक की तरफ से विज्ञापन दिखाए जाने लगे हैं। आप उन विज्ञापनों की मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Insta पर लिखकर पैसे कमाएं
यदि आप इंस्टाग्राम के बारे में जानते हैं तो वहां पर लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इंस्टा का प्रयोग हमारे देश में आज काफी सारे लोग करते हैं। इसलिए आप चाहें तो वहां पर लगातार लिखते रहें। इसके बाद जैसे जैसे आपके फॉलोअर बढ़ते रहेंगे तो लोग आपसे अपने उत्पाद बिकवाने के लिए संपर्क करेंगे। आपका काम ये होगा कि आप अपने अकांउट पर एक बार उनकी पोस्ट कर दीजिए। इसके बाद वो लोग आपको खूब सारे पैसे भी देंगे। साथ ही आगे भी विज्ञापन के लिए आपसे संपर्क करेंगे।
कंटेंट राइटर कोर्स बेचकर पैसे कमाएं
आज के समय में आप कंटेंट लिखकर तो पैसे कमा ही सकते हैं, साथ ही कंटेंट लिखना सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो कि कंटेंट राइटिंग का काम सीखना चाहते हैं। आप इस काम में उनकी मदद एक कोर्स बनाकर कर सकते हैं।
इसके लिए आप एक ऑनलाइन कोर्स तैयार कीजिए और उसकी एक सामान्य फीस रखिए। ताकि हर कोई उसे खरीद सके। इसके बाद आपको चाहिए कि वहां आपसे जो भी लोग जुड़े आप उनको कंटेंट लिखने का तौर तरीका सिखा दीजिए। इसके बाद नया कोर्स बनाइए और नए लोगों को कंटेंट राइटिंग सिखाइए। इससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
कंटेंट राइटर की नौकरी करके पैसे कमाएं
अभी तक हमने आपको जो भी तरीके बताए उसके अंदर आपको खुद से कंटेंट लिखना होता है और उसे बाजार में बेच देना होता है। लेकिन यदि आप घर बैठे लिखने का काम एक नौकरी के तौर पर करना चाहते हैं तो इसे भी आप आसानी से कर सकते हैं।
क्योंकि काफी सारी कंपनी ऐसी हैं जो कि नौकरी पर कंटेंट राइटर को रखती हैं। आपको करना ये होगा कि आप अपने घर से उनके लिए कंटेंट लिखिए और भेज दीजिए। आप सोच रहे होंगे कि नौकरी के लिए तो दफ्तर जाना होगा। तो हम आपको बता दें कि कुछ कंपनी ऐसी भी होती हैं। जिनके अंदर आपको घर से ही कंटेंट देना होता है और बदले में आपकी हर महीने की सैलरी तय होती है।
न्यूज वेबसाइट के लिए लिखकर पैसे कमाएं
इंटरनेट पर आपने खबरें अवश्य पढ़ी होंगी। जिसे बेहद ही रोचक तरीके से लिखा जाता है। साथ ही अच्छी हैडलाइन दी जाती है। यदि आप भी खबर लिख सकते हो तो आप ये काम भी कर सकते हो। काफी सारी न्यूज वेबसाइट ऐसी होती हैं जो कि कंटेंट राइटर तलाश करती रहती हैं।
आप उनकी वेबसाइट पर जाइए और संपर्क में जाकर अपने बारे में और अपना बायोडाटा के साथ ईमेल कर दीजिए। यदि आपका काम उन्हें पसंद आया तो वो आपसे संपर्क करेंगे और अपने काम के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद आप उनके लिए काम शुरू कर दीजिए। जिसमें आपको हर रोज नई नई खबरें लिखनी होगी।
सोशल मीडिया के मैसेज लिखकर
आज के समय में आपने कई कंपनियों के मैसेज अपने अपने फोन या व्हट्सऐप पर आते देखे होंगे। दरअसल, ये उनकी मार्केटिंग टीम लोगों को भेजने का काम करती है। इसलिए आप चाहें तो ये भी काम कर सकते हैं। इसके अंदर आपको एक मैसेज तैयार करना होगा। जिसकी भाषा और कंटेंट एकदम सही हो।
इसके बाद आपको ये मैसेज लोगों को व्हट्सऐप और ईमेल के माध्यम से भेज देना होगा। लोग इसे पढ़कर कंपनी के बारे में तो जानेंगे ही, साथ ही संभव है कि आपने जिस उत्पाद के बारे में संदेश भेजा है उसे भी लोग खरीद लें। जिससे कंपनी का फायदा हो जाए।
किस भाषा में कंटेंट लिखना चाहिए?
यदि आपको कई भाषाओं का ज्ञान है या आप अभी कंटेंट राइटर की भाषा का चुनाव नहीं कर पाएं हैं तो हम आपको बता दें कि कंटेंट में भाषा का सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए भाषा का चुनाव सोच समझकर करें। इसमें आप इस बात का ध्यान रखें कि आप हमेशा उसी भाषा में कंटेंट लिखें, जिसके अंदर आपकी सबसे मजबूत पकड़ हो।
फिर चाहे वो हिन्दी हो या अंग्रेजी। क्योंकि यदि आपकी भाषा पर मजबूत पकड़ नहीं होगी तो आपके पास कितनी भी अच्छी जानकारी हो आप उसे बेहतर शब्द का रूप नहीं पाएंगे। जिससे पढ़ने वाले लोग कभी उसे पढ़ने में रूचि नहीं लेंगे।
क्या कंटेंट राइटर बनकर अमीर बना जा सकता है?
संभव है कि आपके जहन में ये सवाल आ रहा हो कि क्या घर बैठे लिखने का काम करके आप कभी जीवन में अमीर बन सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो कि कंटेंट लिखकर ही लाखों रूपए हर महीने कमा रहे हैं।
लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपके अंदर काम करने की लगन हो, हर रोज आप कुछ नया सीख सकते हों, साथ ही आपको इंटरनेट की अच्छी जानकारी हो। इसके अलावा आप जिस भाषा में लिखने का काम करेंगे उस भाषा में आपकी मजबूत पकड़ हो। यदि आपके पास ये सब होगा तो आप अमीर तो बनेंगे ही, साथ ही कभी आपके पास काम की कमी भी नहीं रहेगी।
FAQ
घर बैठे लिखने का काम कैसे मिलेगा?
आज के समय में इंटरनेट पर कई वेबसाइटे हैं जो कि लोगों को घर बैठे लिखने का काम देती हैं। आप उनसे संपर्क करके ये काम पा सकते हैं।
लिखने का काम पाने के लिए क्या क्या चाहिए?
लिखने का काम पाने के लिए आपकी किसी एक भाषा पर मजबत पकड़ होनी चाहिए, साथ ही आपके पास लैपटॉप या मोबाइल के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
अच्छा लिखना कैसे सीख सकते हैं?
अच्छा लिखने के लिए सबसे पहले आप रोजाना पढ़ना शुरू कीजिए। इसके बाद भी यदि आपको जरूरत लगे तो कंटेंट राइटिंग का कोर्स कर सकते हैं। वहां आपको सारी जानकारी दे दी जाएगी।
लिखकर कितना पैसा कमाया जा सकता है?
लिखकर पैसा कमाने की बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप एक दिन में कितना लिखते हैं। आमतौर आप 15 से 20 हजार रूपए आाराम से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि घर बैठे लिखने का काम कैसे किया जा सकता है। साथ ही वो कौन से तरीके हैं, जहां आप ये काम कर सकते हैं। साथ ही इस काम को करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी तरह से अब समझ गए होंगे। अब बस आपका काम ये है कि आप अच्छा सा काम तलाशिए और काम करने में जुट जाइए।