KCC Ke Liye Kitani Jameen Honi Chahiye: आज के समय में भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। जो कि किसानों को फायदा पहुंचाने का काम करती हैं। इसी क्रम में किसानों के लिए सरकार ने एक योजना ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ की चला रखी है। लेकिन काफी सारे किसानों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है।
इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने की योग्यता क्या है, साथ ही उसके ऊपर कितना लोन मिलता है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं।
KCC क्या होता है?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड को आम भाषा में KCC कहा जाता है। यह भी एक तरह से बैंक का क्रेडिट कार्ड ही होता है।
लेकिन यह कार्ड आपको जमीन के बदले में दिया जाता है। साथ ही यहां पर आपको जो लोन मिलता है वो बेहद ही कम ब्याज दर पर मिलता है। इसलिए आप आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर (Interest Rate) में लोन ले सकते हैं।
सरकार की तरफ से दिए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के अनेकों तरह के फायदे हैं। इसलिए आइए एक बार हम आपको इस कार्ड के फायदों की जानकारी देते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड (Kcc) को आप बिना किसी आमदनी के लिए केवल जमीन के ऊपर बनवा सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड के ऊपर आप पूरे 5 साल तक आसानी से लोन ले सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए लोन का ब्याज केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से लिया जाता है। जो कि आम लोन के हिसाब से काफी कम है। (केवल अनुमानत:)
- कई बार सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के ऊपर लिए लोन को माफ भी कर देती है। जिससे किसानों की बल्ले हो जाती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड पर आप जमीन के हिसाब से 1.60 लाख से लेकर 3 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं।
- दूसरे आम लोन के मुकाबले किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए लोन को ना चुकाने पर रिकवरी एजेंट के परेशान करने की संभावना बेहद कम रहती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए। तो हम आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जमीन का कोई तय पैमाना नहीं है। लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि जिन किसानों के पास आधा बीघा (1/2) भी जमीन होती है उनका भी किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से बना दिया जाता है। इसलिए यदि आपके पास आधा एकड़ भी जमीन है तो उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अवश्य आवेदन करना चाहिए।
हालांकि, यहां पर हम आपको एक और जानकारी दे दें कि यदि आपको एक बैंक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाकर देता है तो आप दूसरे बैंक में आवेदन कर दें। क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बैंक आपको किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाकर देगा।
KCC की लिमिट कैसे तय होती है?
किसानों के जहन में एक सबसे बड़ा सवाल रहता है कि वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड पर आप 3 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन यह लोन हर किसी को नहीं मिलता है। क्योंकि हर किसान को उसकी जमीन के हिसाब से एक लिमिट दी जाती है।
इसलिए हम आपको बता दें कि यह लिमिट उसकी जमीन को देखकर दी जाती है। आमतौर पर यह जमीन का 60 से 70 प्रतिशत रकम तक दी जाती है। इसलिए मान लीजिए यदि आपके पास 1 लाख रूपए की जमीन है तो आपके क्रेडिट कार्ड पर 60 हजार रूपए तक की लिमिट दी जा सकती है। हालांकि, जमीन का रेट आपके बैंक के अधिकारी तय करेंगे। ना कि आप खुद तय कर सकते हैं।
KCC की ब्याज दरें?
जैसा कि हमने आपको बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड पर यदि आप लोन लेते हैं तो उसकी ब्याज दरें बेहद कम होती हैं। इसलिए हम आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें केवल 4 प्रतिशत तक रहती हैं। लेकिन बैंक के हिसाब से यह ब्याज दरें ऊपर नीचे होती रहती हैं। इसलिए संभव है कि इसमें जब आप लोन लेने जाएं तो आपको 1 से 2 प्रतिशत का उतार चढ़ाव देखने को मिले।
KCC कितने साल वैध होता है?
यदि आपने एक बार किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया तो यह आपके पास पूरे 5 साल तक रह सकता है। साथ ही आप पूरे 5 साल तक इस कार्ड की मदद से लोन ले सकते हें और उसे चुकता कर सकते हैं। इसके बाद जब आपके कार्ड के 5 साल पूरे हो जाते हैं तो आपको बैंक से दूसरा कार्ड बनवाना होता है। जो कि काफी आसानी से बन जाता है। लेकिन दूसरा कार्ड तभी बनता है जब आप अपने पुराने का कार्ड का हिसाब चुकता कर देते हैं।
KCC पर कितने समय के लिए लोन मिलता है?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बतया कि यह कार्ड कुल 5 साल तक के लिए मान्य होता है। तो हम आपको बता दें कि इस कार्ड की मदद से आप पूरे 5 साल के लिए लोन भी आसानी से ले सकते हैं। इसके अंदर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका कार्ड लोन लेते समय जितने साल के लिए वैध होगा आप उतने ही साल के लिए लोन ले सकते हैं। साथ ही उसी हिसाब से आपको ब्याज देना होगा।
1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है?
यदि आप सोच रहे हैं कि आपके पास एक बीघा जमीन है तो आपको उसके ऊपर कितना लोन दिया जाएगा तो आपको बता दें कि इसका कोई तय नहीं है। इसके अंदर आपका लोन इस बात पर निर्भर करता है कि आपके खेत की कीमत कितनी है। उसी हिसाब से आपके लोन का पैसा तय किया जाता है।
इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि आपकी जमीन का रेट आपके जिले के हिसाब से तय किया जाता है। इसके लिए बैंक की तरफ से अधिकारी आपकी जमीन की जगह और उस जगह का रेट देखते हैं। इसके बाद ही तय करते हैं कि आपकी जमीन का कितना पैसा देना चाहिए। इसके बाद उसी हिसाब से लोन पास किया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हर कोई योग्य नहीं होता है। इसके लिए सरकार की तरफ से खास तरह की योग्यता तय की गई है। आइए एक बार हम उसके बारे में जान लेते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड केवल भारतीय नागरिक ही बनवा सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 21 से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कम से कम 1 बीघा जमीन अवश्य होनी चाहिए। इसके बिना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन सकता है।
- किसान क्रेटिड कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है कि आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा हो, साथ ही आपने पहले कहीं से लोन ना लिया हो।
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी जमीन जिस जगह पर मौजूद है आपको वहां का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेज बेहद जरूरी होते हैं जो कि आपके पास अवश्य होने चाहिए। आइए एक बार उनके बारे में जान लेते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म।
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- बैंक पासबुक की कापी।
- आपकी जमीन की रजिस्ट्री।
- आपका निवास प्रमाण पत्र।
- आपका मोबाइल नंबर और ईमेल।
यदि आप सोच रहे हैं कि आप किसान क्रेडिट कार्ड किन बैंकों से बनवा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि शुरूआत में किसान क्रेडिट कार्ड केवल एसबीआई बैंक (SBI Bank) से ही बनता था। लेकिन आगे चलकर यह लगभग सभी बैंकों से बनने लगा है।
इसलिए आज के समय में आप एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया या अन्य तमाम बैंकों में से किसी में भी जा सकते हैं। वहां पर आपको आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दे दिया जाएगा। जिसकी लिमिट आपकी जमीन के हिसाब से तय की जाएगी।
आइए अब हम आपको जानकारी दें कि यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसे कैसे बनवा सकते हैं। इसका स्टेप बाए स्टेप (Step By Step) प्रोसेस क्या है।
- सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- वहां आपको एक फार्म दिया जाएगा, उस फार्म को भरकर उसमें फोटो चिपका कर आपको उसे बैंक के कर्मचारी को दे देना होगा।
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे, सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर रख लेंगे।
- अब आपकी जमीन के हिसाब से देखा जाएगा कि उसकी कीमत कितनी है। इसके बाद आपको उसी हिसाब से किसान क्रेटिड कार्ड बनाकर दिया जाएगा।
- इसके 15 से 20 दिन के बाद आप चाहें तो बैंक में जाकर पता कर सकते हैं कि आपके किसान क्रेडिट कार्ड का स्टेटस क्या है। यदि उसमें कोई दिक्कत होगी तो वो आपको बता देंगे।
- यदि सबकुछ सही रहेगा तो कुछ दिनों बाद किसान क्रेडिट कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पर आ जाएगा। जिसके बाद आप उसका प्रयोग कर सकते हैं।
- कभी भी कोई भी बैंक किसी भी इंसान को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फोन नहीं करता है। इसे हमेशा स्वंय जाकर बनवाना होता है।
- यदि आपका किसान क्रेडिट कार्ड एक बैंक से नहीं बनता है तो आप दूसरे बैंक से आवेदन कर सकते हैं। संभव है वहां आपका कार्ड बन जाए।
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए जरूरी है कि आप उससे पैसे लें और फिर समय से उसे चुका दें।
- किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से आप हमेशा उतना ही लोन लें जितने पैसे की आपको जरूरत हो। क्योंकि इसके ऊपर ब्याज भी लगता है।
- कभी भी इस गलत फहमी में लोन ना लें कि आपका लोन माफ हो जाएगा। क्योंकि लोन माफ होने की संभावना बेहद ही कम होती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड के बंद होने या लिमिट बढ़ाने के लिए आपके पास यदि कोई फोन आता है तो आप उसे किसी तरह का OTP आदि ना बताएं।
FAQ
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए?
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कम से कम आधा बीघा (1/2) जमीन अवश्य होनी चाहिए। इससे कम पर आप आवेदन नहीं कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
किसान क्रेडिट कार्ड आप किसी भी बैंक से आवेदन करते हैं तो वहां पर आपको 15 दिन के अंदर आसानी से बनाकर दे दिया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक बनाते हैं?
आज के समय में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते हैं। आप वहां पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआती लिमिट कितनी होती है?
किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआती लिमिट लगभग 60 हजार से 1 लाख रूपए तक होती है। हालांकि, जमीन और आपके लेन देन के हिसाब से यह बढ़ती रहती है।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़वाएं?
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए आपको हमेशा अपना लेन देन सही से रखना होता है। ताकि बैंक की नजर में आप सही ग्राहक रहें।
किन लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनता है?
जो लोग किसान नहीं होते हैं या उनका सिबिल स्कोर (Cibil Score) खराब होता है। उन लोगों को बैंक किसी भी तरह से किसान क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें:
- गांव में घर बनाने के लिए लोन प्राप्त करने के तरीके?
- कृषि सेवा केंद्र/ किसान सेवा केंद्र कैसे खोले?
- 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि यदि आप छोटे किसान भी हैं तो आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उसके ऊपर आसानी से पैसा भी ले सकते हैं। क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड का मकसद कम ब्याज में पैसा देकर किसानों की मदद करना है।