किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें?

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare: आज के समय में लगभग हर फोन के अंदर मोबाइल नंबर को ब्‍लॉक करने की सुविधा आने लगी है। ऐसे में काफी सारे लोग किसी का भी नंबर ब्‍लॉक कर देते हैं। जिससे आप लोग उस नंबर पर कॉल नहीं कर पाते हैं।

इसलिए यदि आप भी समझना चाहते हैं कि किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

ब्‍लॉक नंबर क्‍या होता है?

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें इससे जुड़ी जानकारी हम आपको दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि ब्‍लॉक नंबर क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि ब्‍लॉक नंबर किसी भी फोन से आसानी से किया जा सकता है।

किसी भी नंबर को ब्‍लॉक करने के लिए जरूरी है‍ कि आपके पास वो नंबर मौजूद हो। इसके बाद आप अपने मोबाइल से उस नंबर को आसानी से ब्‍लॉक कर सकते हो। आपके ब्‍लॉक करने के बाद जब भी वो इंसान कॉल करेगा तो हमेशा उस इंसान को आपका नंबर Busy ही आता रहेगा।

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें

नंबर ब्‍लॉक क्‍यों करना पड़ता है?

  • जब किसी विदेशी नंबर से बार बार कॉल आता है तो उसे उठाने से डर लगता है इसलिए उसे ब्‍लॉक करना ही सही रहता है।
  • जब किसी अनजान आदमी की तरफ से बार बार कॉल करके परेशान किया जाता है तो उसका नंबर ब्‍लॉक करना पड़ता है।
  • जब कभी हमारा कोई दोस्‍त हमें धोखा दे देता है तो ना चाहते हुए भी उसका नंबर हमें ब्‍लॉक करना पड़ता है, ताकि वो हमें फोन ना कर सके।
  • जब हम किसी का उधार पैसा लेकर नहीं चुकाना चाहते हैं तो उसका नंबर ब्‍लॉक कर देते हैं।
  • कई बार जाने अनजाने हमसे किसी का नंबर ब्‍लॉक हो जाता है। जिसका पता हमें होता ही नहीं है कि फलां इंसान का नंबर ब्‍लॉक कर दिया है।

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें। इससे जुड़े हम आपको कई तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप किसी भी इंसान के फोन पर आसानी से कॉल कर सकते हैं। जिसने कि आपका नंबर ब्‍लॉक कर दिया है।

फोन मांगकर नंबर अनब्‍लॉक कर दें

इसका सबसे पहला तरीका ये है कि जिस भी इंसान ने आपका नंबर ब्‍लॉक कर दिया है उसका फोन आप किसी भी बहाने से मांगे और उसके फोन की सेटिंग में जाकर अपना नंबर अनब्‍लॉक कर दें। इससे आप जब भी अगली बार उसे कॉल करेंगे तो आपका फोन आसानी से मिल जाएगा। हालांकि, ये तरीका थोड़ा कठिन है। क्‍योंकि संभव है कि वो इंसान आपको फोन ही ना दे।

SMS करके बात करें

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें में दूसरा तरीका ये है कि आप उस इंसान को मैसेज भेजकर बात करें। क्‍योंकि यदि किसी इंसान ने आपका नंबर ब्‍लॉक किया है तो भी आप उसे आसानी से मैसेज भेज सकते हैं।

साथ ही आप जितनी बार चाहें उतनी बार मैसेज भेज सकते हैं। क्‍योंकि वो इंसान किसी भी तरह से आपको मैसेज में ब्‍लॉक नहीं कर सकता है। इसलिए आप उसे तुरंत मैसेज भेजकर बात करें और कहें कि वो आपका नंबर अनब्‍लॉक कर दे। आप आगे से किसी भी तरह की गलती नहीं करेंगे। साथ ही माफी भी मांग लें।

वेबसाइट/ एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से कॉल करें

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें में एक तरीका ये भी है कि आप किसी वेबसाइट या एप्‍लीकेशन की मदद से उस इंसान को कॉल कर सकते हैं। आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर कई सारे एप्‍लीकेशन ऐेसे मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप किसी भी नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हो।

इसलिए आप उन एप्‍लीकेशन के ऊपर अपना अकाउंट बनाएं और आसानी से ब्‍लॉक नंबरों पर कॉल करें। लेकिन ये एप्‍लीकेशन आपकी सुरक्षा और गोपनीयता के लिए खतरा भी हो सकते हैं। इसलिए अपनी जिम्‍मेदारी पर ही इनका प्रयोग करें।

Whats App पर मैसेज करें

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें में एक अलग तरीका ये है कि आप सीधा उस इंसान को व्‍हट्सऐप कर सकते हैं। क्‍योंकि यदि उस इंसान ने आपको अपने मोबाइल से ब्‍लॉक किया है तो भी आप उसे व्‍हट्सऐप भेज सकते हैं।

इसके बाद वो इंसान आपको जो भी जवाब देना चाहेगा वो दे देगा। खास बात ये है कि यहां पर आप खुद देख भी सकेंगे कि सामने वाले इंसान ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखें कि यदि वो इंसान चाहे तो आपको व्‍हट्सऐप पर भी ब्‍लॉक कर देगा। इसलिए आप उसे थोड़ी ही देर में मना लें। इसी में आपका फायदा रहेगा।

Telegram पर मैसेज करें

इसके अलावा किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें में अगला तरीका ये है कि यदि वो इंसान टेलीग्राम (Telegram) का प्रयोग करता है तो आप उसे टेलीग्राम पर मैसेज कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो उसे मैसेज भेज दें या सीधा कॉल कर दें। दोनों ही तरीके एकदम सही रहेंगे।

इसलिए आपको जो भी सही लगे उसे अपनाते हुए आप उस इंसान से बात कर लें। साथ ही अपनी तरफ से गलती मानते हुए उसे अपना नंबर अनब्‍लॉक करने को कहें। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखें कि टेलीग्राम पर भी नंबर ब्‍लॉक करने की सुविधा दी होती है। इसलिए कहीं ऐसा ना हो कि वो आपका नंबर टेलीग्राम पर भी ब्‍लॉक कर दे।

दूसरे नंबर से फोन करें

इसके अलावा आप उसे किसी दूसरे नंबर से भी कॉल कर सकते हैं। क्‍योंकि दूसरे नंबर से आसानी से फोन मिल जाएगा। इसके बाद जैसे ही वो इंसान फोन उठाए उसे अपना परिचय दे दें। ताकि वो इंसान आपको पहचान सके। इसके बाद आप आगे की बातचीत शुरू करें।

लेकिन ध्‍यान इस बात का रखें कि अनजान नंबर से फोन करने से वो इंसान नाराज भी हो सकता है। इसलिए बड़ी ही सावधानी के साथ बातचीत करें। ताकि वो इंसान आपसे बात करके खुश हो जाए और आपका निजी नंबर तुरंत अनब्‍लॉक कर दे। जिससे आप अपने नंबर से ही उससे बात कर सकें।

घर जाकर मिलकर बात करें

इसके अलावा यदि आप सभी रास्‍ते अपना चुके हो तो आप उस इंसान के घर पर भी जा सकते हो। क्‍योंकि घर जाकर अच्‍छे अच्‍छे नाराज लोगों को मनाया जा सकता है। इसलिए आप किसी दोस्‍त से उसके घर का पता पूछें और सीधा उस इंसान के घर पर पहुंच जाएं।

घर जाकर आप उस इंसान से राम राम करें और बड़े ही सहज अंदाज में बात करें। इसके बाद अपनी गलती मानते हुए क्षमा मांग लें। इससे संभव है‍ कि उस इंसान का दिल आपके लिए पिघल जाए और वो आपको उसी समय अनब्‍लॉक कर दे और आपकी दोस्‍ती पहले की तरह ही आगे बढ़नी शुरू हो जाए।

ब्‍लॉक नंबर पर डायरेक्‍ट कॉल कैसे करें?

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें में आप सोच रहे होंगे कि ये सभी तरीको तो इन डायरेक्‍ट कॉल करने के हैं। तो हम आपको बता दें कि किसी भी ब्‍लॉक नंबर पर डायरेक्‍ट कॉल करने का कोई भी तरीका नहीं है। क्‍योंकि उसके लिए जरूरी है कि सामने वाले के फोन से आपका नंबर अनब्‍लॉक हो।

हॉ, यदि आप चाहें तो डायरेक्‍ट उस नंबर पर SMS जरूर कर सकते हैं। क्‍योंकि यदि कोई इंसान आपका नंबर ब्‍लॉक कर देता है तो केवल आप उसे कॉल नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप जितनी बार चाहें उतनी बार उसे मैसेज भेज सकते हैं।

नंबर ब्‍लॉक होने से कैसे बचाएं?

यदि इनमें से कोई भी तरीका काम करता है और आपका नंबर अनब्‍लॉक कर दिया जाता है तो आपके लिए यह भी जानना बेहद जरूरी है कि आपको दोबारा नंबर ब्‍लॉक होने से कैसे बचाना है। आइए उससे जुड़े हम आपको कुछ टिप्‍स देते हैं।

  • किसी भी इंसान की बिना इच्‍छा के आप उसे कॉल ना करें। इससे वो परेशान हो सकता है।
  • जो बात सामने वाले इंसान को पसंद नहीं है उसी बात को बार बार ना करें। इससे वो आपको ब्‍लॉक कर कर सकता है।
  • कभी भी किसी लड़की या महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें। इससे वो आपसे गुस्‍सा हो सकती है।
  • कभी भी तब बात करने की जिद्द ना करें जब वो इंसान आपसे कह दे कि वो अभी फ्री नहीं है इसलिए बाद में बात करेगा।
  • बातचीत का सिलसिला इस तरह से रखें कि कभी वो इंसान आपको कॉल कर ले तो कभी आप उसे कॉल कर लें।

FAQ

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें?

किसी ने यदि आपका नंबर ब्‍लॉक कर दिया है तो किसी दूसरे तरीके से उससे संपर्क करके आपको उसे अपना नंबर अनब्‍लॉक करवाना होगा।

ब्‍लॉक नंबर पर डायरेक्‍ट कॉल कैसे करें?

किसी भी ब्‍लॉक नंबर पर डायरेक्‍ट बात करने का केवल एक ही तरीका है कि आप उस नंबर पर मैसेज कर दें। क्‍योंकि आपके मैसेज उस नंबर पर आसानी से चले जाएंगे।

ब्‍लॉक नंबर पर डायरेक्‍ट कॉल कैसे करें?

किसी भी ब्‍लॉक नंबर पर डायरेक्‍ट कॉल करना संभव नहीं है। इसके लिए आपको उसे इनडायरेक्‍ट माध्‍यम से संपर्क करना होगा और अपना नंबर अनब्‍लॉक करवाना होगा।

क्‍या ब्‍लॉक नंबर पर कॉल करना सही है?

इसका जवाब आप बेहतर तरीके से दे सकते हैं। यदि आपको लगता है‍ कि आप सामने वाले इंसान को मना सकते हैं तो एक बार अवश्‍य उससे संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें। इसे जानने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि ब्‍लॉक नंबर पर कॉल करने के आज के समय में कई तरीके हैं। बस आपको उन्हें समझने की जरूतर है। इसके बाद आप उस इंसान से आसानी से बात कर सकते हैं। लेकिन ब्‍लॉक नंबर पर कॉल करने का डायरेक्‍ट कोई तरीका नहीं है।

Disclaimer

ब्‍लॉक नंबर पर कॉल करने के जितने भी तरीके हमने आपको ऊपर बताए हैं, उनका मकसद केवल जानकारी मात्र देना है। यदि आप इन तरीकों की मदद से किसी को परेशान करते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment