मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें?

Mobile Number Se Photo Kaise Nikale: मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें ये सवाल हमारे जहन में तब आता है जब हमारे पास किसी अनजान नंबर से अचानक फोन आता है और हम समझ नहीं पाते हैं कि ये किसका नंबर हो सकता है। ऐसे में हमारे जहन में ये सवाल आता है कि काश! कोई तरीका होता जिससे हम केवल मोबाइल नंबर से ही फोटो निकाल सकते होते।

ऐसे में आइए आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें इसका पूरा तरीका बताते हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से केवल मोबाइल नंबर से ही सामने वाले की फोटो निकाल सकते हैं।

मोबाइल नंबर से फोटो निकालने का मतलब?

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें इसका मतलब यदि आप अभी तक नहीं समझ पाए हैं तो आइए सबसे पहले हम आपको समझाते हैं इसका क्‍या मतलब होता है। तो इसका मतलब ये होता है कि आपके पास मान लीजिए किसी अनजान नंबर से फोन आया या आपके पास कोई अनजान नंबर पहले से मौजूद है। लेकिन आपको नहीं पता है कि वो नंबर किसका है।

तो आपको यदि जिस इंसान का वो नंबर है उसका फोटा दिखाई दे जाए तो शायद आप उसे आसानी से पहचान सकते हैं कि वो इंसान कौन है। साथ ही आप ये भी तय कर सकते हैं कि इस इंसान का अगली बार फोन उठाना है या नहीं। बस मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें का यही मतलब होता है।

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें के कितने तरीके हैं। वैसे तो इसके कई तरीके हैं। लेकिन यहां हम आपको कई प्रमुख और सबसे अच्‍छे तरीके आपको बताने जा रहे हैं।

Whatsapp की मदद से फोटो निकालें

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें में सबसे पहला तरीका ये है कि आप किसी भी अनजान नंबर की फोटो अपने व्‍हट्सऐप के माध्‍यम से निकाल सकते हैं। इसके अंदर आपको करना ये होगा कि सबसे पहले आपके पास जो मोबाइल नंबर है उसे किसी भी नाम से अपने फोन में सेव कर लीजिए।

इसके बाद आप अपने फोन के व्‍हट्सऐप में जाइए वहां उस नंबर की तलाश कीजिए कि क्‍या वो नंबर व्‍हट्सऐप (Whats App) पर मौजूद है। यदि वो इंसान व्‍हट्सऐप का प्रयोग करता होगा तो संभव है कि उसकी DP पर आपको फोटो दिखाई दे जाए। लेकिन यदि उसने DP नहीं लगाई होगी या Privacy लगा रखी होगी तो आप उसकी फोटो नहीं देख सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको ये तरीका एक बार अवश्‍य आजमाना चाहिए।

फेसबुक की मदद से फोटो निकालें

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें में दूसरा तरीका भी काफी सही है। इसके अंदर आपको जरूरी है‍ कि आप फेसबुक का प्रयोग करते हों। इसके अंदर आपको सबसे पहले करना ये है कि आपके पास जो भी नंबर है जिसकी आप फोटो देखना चाहते हैं तो उसे नोट कर लीजिए। इसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन (Log In) हो जाइए।

इसके बाद आपको फेसबुक के Search में उस नंबर को लिख देना होगा जिसकी आप फोटो देखना चाहते हैं। इसके बाद यदि वो इंसान फेसबुक का प्रयोग करता होगा तो आपके सामने उसका नाम लिखा आ जाएगा। आपके उसके नाम के ऊपर क्लिक करके आसानी से उसका फोटो निकाल सकते हैं। खास बात ये है कि फेसबुक की मदद से आप उसके पुराने सभी फोटो भी निकाल कर देख सकते हैं। बस उसने Privacy ना लगा रखी हो। क्‍यों‍कि बिना इजाजत के आप किसी की भी अनजान आदमी की फोटो नहीं देख सकते हैं।

Telegram की मदद से फोटो निकालें

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें में टेलीग्राम (Telegram) भी काफी अहम साबित हो सकता है क्‍योंकि आज के समय में काफी सारे लोग इसका प्रयोग करते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो सबसे पहले उस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें और फिर टेलीग्राम के अंदर चले जाएं।

आपको यदि वो इंसान टेलीग्राम का प्रयोग करता होगा तो उसका नाम दिखाई दे जाएगा। अब आप देख सकते हैं कि उस इंसान ने टेलीग्राम पर कौन सी फोटो लगा रखी होगी। हालांकि, संभव है कि वो इंसान टेलीग्राम का प्रयोग ही नहीं करता हो या उसने टेलीग्राम पर कोई फोटो ना लगा रखी हो। ऐसे में टेलीग्राम की मदद से आप उसकी फोटो नहीं देख सकते हैं।

एप्‍लीकेशन की मदद से फोटो निकालें

ऐसा नहीं है कि सभी तरीके खत्‍म हो गए हैं। यदि ये तरीके काम नहीं आते हैं तो आप अपने फोन में Eyecon एप्‍लीकेशन केा डाउनलोड कीजिए और इसकी मदद से आप सामने वाले मोबाइल नंबर की फोटो निकाल सकते हैं। खास बात ये है कि इसके अंदर Privacy का भी कोई पंगा नहीं है।

STEP 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाना होगा और वहां पर सर्च करना होगा ‘Eyecon Application’ इसके बाद आपके सामने वो एप्‍लीकेशन निकलकर आ जाएगा। आप नीचे फोटो में एप्‍लीकेशन को देख सकते हैं।

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें

STEP 2: अब आपको इस एप्‍लीकेशन के अंदर अपना मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा। आप यहां पर बिना किसी संकोच के मोबाइल नंबर डाल सकते हैं। साथ ही जो पूछा जाए उसे Yes कर दीजिए।

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें

STEP 3: इसके बाद आपको कुछ चीजें ‘Allow’ करनी होगी। क्‍योंकि बिना इनकी इजाजत के ये एप्‍लीकेशन किसी भी भी फोटो नहीं दिखा सकती है। आप उन चीजों को नीचे फोटो में देख सकते हो।

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें

STEP 4: अब आपके सामने इस एप्‍लीकेशन का होम पेज (Home Page) आ जाएगा। आप यहां पर वो सभी नंबर से देख सकते हैं जो कि आपने अपने फोन में सेव (Save) किए हैं। साथ ही यहां पर उन नंबरों की फोटो भी आपको देखने को मिल जाएगी।

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें

STEP 5: कुछ कारणों की वजह से यहां कुछ नंबरों की फोटो नहीं दिखाई देगी। आप उनके लिए परेशान ना हों। क्‍योंकि संभव है कि उनकी Privacy की वजह से उनकी फोटो ना दिखाई दे रही हो।

STEP 6: अंत में आप इस एप्‍लीकेशन के अंदर अपनी पूरी तरह से प्रोफाइल अपडेट कर दें। साथ ही यदि आप चाहें तो इस एप्‍लीकेशन का प्रीमी‍यम वर्जन (Premium Version) भी ले सकते हैं। इसमें आपको कुछ पैसे देने होंगे।

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें

फोटो निकालने के कुछ अन्‍य तरीके

इन सब के अलावा भी कुछ अन्‍य तरीके हैं। जिनकी मदद से आप सामने वाले इंसान के की फोटो केवल उसके नंबर की मदद से ही निकाल सकते हैं। आइए उन तरीकों को भी आपको बता दें।

  • सामने वाले इंसान की फोटो आप अपने मोबाइल में नंबर के साथ ही सेव (Save) कर लें। इससे जब भी वो फोन करेगा तो उसकी फोटो आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगी।
  • True Caller को अपने फोन में डाउनलोड कर लें। इससे जब भी किसी अनजान नंबर से आपके पास फोन आएगा तो उसका नाम और शहर आपके सामने आ जाएगा। संभव है कि इससे आपके दिमाग में उस इंसान की फोटो बनी आ जाए।
  • सामने वाले इंसान को आप सीधे फोन या मैसेज (Message) कहकर बता सकते हैं कि वो एक बार अपनी फोटा भेज दे, क्‍योंकि आप उसे पहचान नहीं पा रहे हैं।
  • आप उस नंबर को अपने घर वालों को दिखा दें। संभव है कि वो आपके परिवार का कोई आदमी हो और उसकी फोटो आपके घर वालों के किसी फोन में रखी हो। आप वहां से देख सकते हों।
  • यदि आपको नंबर देखकर अपने किसी दोस्‍त पर शक होता है तो आप अपने स्‍कूल या कॉलेज की छात्रों की मदद से उसकी फोटो निकाल सकते हैं। क्‍योंकि संभव है कि आपका कोई दोस्‍त उसे जानता हो।
  • यदि आपको किसी एप्‍लीकेशन या वेबसाइट पर कुछ शक होता है तो आप तुरंत उससे बाहर आ जाएं। संभव है‍ कि वो आपका डाटा चोरी करके आपके साथ धोखा कर रही हो।

किसी की फोटो से ना करें छेड़छाड़

काफी सारे नौजवान लड़के आज के समय में किसी अनजान लड़की के मोबाइल नंबर से उसकी फोटो निकालते हें और उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं फिर उसे दोबारा से भेजकर ब्‍लैकमेल (Blackmail) करते हैं। लेकिन आप कभी ऐसी गलती ना करें।

क्‍योंकि यह एक तरह से कानूनी अपराध है। हमारी इस पोस्‍ट का मतलब केवल आपको फोटो देखने का तरीका बताना है। इसलिए बेहतर भी यही होगा कि फोटो देखें और वहीं पर उसे खत्‍म कर दें। क्‍योंकि यदि आपने सामने वाले ब्‍लैकमेल करने की कोशिश की तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। साथ ही सभ्‍य समाज में आपको बदनामी भी सहनी पड़ सकती है।

FAQ

मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें?

केवल मोबाइल नंबर से फोटो निकालने के आज के समय में कई तरीके मौजूद हैं। जिनमें फेसबुक, व्‍हट्सऐप और टेलीग्राम आदि हैं। आप इनकी मदद से आसानी से फोटो निकाल सकते हैं।

क्‍या मोबाइल नंबर से सबकी फोटो निकाल सकते हैं?

नहीं, मोबाइल नंबर से फोटो निकालने की एक सीमा है। क्‍योंकि बिना इजाजत के आप किसी भी इंसान की फोटो नहीं देख सकते हैं, ना ही उसका प्रयोग कर सकते हैं।

Privacy रखने वाले इंसान की फोटो कैसे निकालें?

जिस इंसान ने पूरी तरह से प्राइवेसी (Privacy) लगा रखी है आप उसकी फोटो को देखने के लिए सीधे उससे बात करके मांग सकते हैं। बिना उसकी इजाजत के आप उसकी फोटो नहीं देख सकते हैं।

क्‍या मोबाइल नंबर से फोटो निकालना सही है?

हॉ, ये काम केवल तब तक सही है जबतक आप उसकी फोटो का किसी तरह से दुरूपयोग नहीं करते हैं। दुरूपयोग करते ही ये एक अपराध माना जाएगा और आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

मोबाइल नंबर से फोटो निकालने का सबसे सही तरीका?

सबसे सही तरीका यही है कि आप फेसबुक (Facebook) पर जाएं और उसकी मदद से उस इंसान के नए पुराने पुराने सभी फोटो देख लें। जिससे उस इंसान के बारे में आप और अच्‍छे से जान लें।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकालें। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि केवल मोबाइल नंबर से फोटो निकालने के आज के समय में कई तरीके मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से किसी भी इंसान की फोटो‍ निकाल सकते हैं। साथ ही पहचान सकते हैं कि आपके पास जिसका नंबर है वो इंसान कौन है। साथ ही क्‍या आप उसे जानते हैं।

Disclaimer

मोबाइल नंबर से फोटो निकालने के सभी तरीके केवल तब तक काम करते हैं जब तक सामने वाले इंसान ने फोटो पर किसी तरह की प्राइवेसी (Privacy) ना लगा रखी हो। क्‍योंकि निजता सबका अपना अधिकार है, इसलिए आप बिना उसकी इजाजत के उसका फोटो नहीं देख सकते हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment