365 Din Chalane Wala Business: नौकरी और बिजनेस में क्या अंतर होता है ये बात हम सभी अच्छे से जानते हैं। लेकिन समस्या ये रहती है कि हमें बिजनेस की सही जानकारी ना होने के चलते हम कभी समझ नहीं पाते हैं कि हम आखिर कौन सा बिजनेस करें।
ऐसे में यदि आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बिजनेस करने से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। साथ ही 365 दिन चलने वाला बिजनेस के बारे में भी जानकारी देंगे।
सदाबहार बिजनेस क्या होता है?
365 दिन चलने वाला बिजनेस को आम भाषा में ‘सदाबहार बिजनेस’ कहा जाता है। जो कि हर मौसम, हर साल और हर हालात में चलता रहे। इसलिए कहा जाता है कि यदि कोई इंसान 365 दिन चलने वाला बिजनेस शुरू करता है तो उसे कभी नुकसान नहीं उठाना पड़ता है। फिर चाहे सभी बिजनेस ही क्यों ना बंद हो जाएं। कोरोनाकाल में हमने देखा है कि कैसे जब सभी बिजनेस बंद हो गए थे तो भी कुछ बिजनेस ऐेसे थे जो कि काफी सही तरीके से चल रहे थे।
365 दिन चलने वाले बिजनेस के फायदे?
- 365 दिन चलने वाला बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको कभी नुकसान नहीं होता है।
- इस तरह के बिजनेस की मांग हमेशा बनी रहती है इसलिए आप इसे कभी भी शुरू कर सकते हैं।
- दूसरे बिजनेस के मुकाबले इस तरह के बिजनेस में लाभ होने की संभावना काफी ज्यादा होती है।
- किसी सीजनल बिजनेस के मुकाबले 365 दिन चलने वाला बिजनेस को चलाना काफी आसान रहता है।
- 365 दिन चलने वाले बिजनेस को आप काफी जल्दी विस्तार दे सकते हैं। जबकि दूसरे बिजनेस में लंबा समय लग जाता है।
365 दिन चलने वाला बिजनेस?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस किस प्रकार के होते हैं। साथ ही किस तरह से हम आपको कह रहे हैं कि वो साल के 365 दिन चलने वाले हो सकते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान
365 दिन चलने वाला बिजनेस में मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी आता है। क्योंकि मोबाइल की मांग बाजार में हमेशा बनी ही रहती है। साथ ही जब मोबाइल खराब हो जाता है तो शायद आप और हम एक दिन भी मोबाइल के बिना नहीं बिता सकते हैं।
इसलिए यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप देखेंगे आपके पास इस बिजनेस में हर सीजन में लोग आते रहेंगे। साथ ही आपकी कमाई भी इस बिजनेस में खूब होगी। जो कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस एक सही बिजनेस है।
कपड़े का बिजनेस
कपड़ों की बिक्री भी हर सीजन में होती रहती है। लेकिन समय के हिसाब से पहनावे और सीजन के हिसाब से कपड़ों में बदलाव आता रहता है। इसलिए यदि आप इस बिजनेस को समझ सकते हैं तो हम कह सकते हैं कि कपड़े का बिजनेस भी 365 दिन चलने वाला बिजनेस है।
हालांकि, कपड़े का बिजनेस 365 दिन तभी चल सकता है जब आप सीजन के हिसाब से जैसे कि सर्दी में अलग, गर्मी में अलग कपड़े रखने होंगे। ताकि आपके पास जो ग्राहक आएं वो खाली हाथ ना जाएं।
पापड़ का बिजनेस
पापड़ का बिजनेस भी 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि पापड़ की मांग हर सीजन में बनी ही रहती है। इसलिए यदि आप 365 दिन चलने वाला बिजनेस तलाश रहे हैं तो आप पापड़ का बिजनेस भी कर सकते हैं। खास बात ये है कि पापड़ का बिजनेस बेहद ही कम पैसों में शुरू होने वाला बिजनेस है। जो कि आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।
मेडिकल स्टोर का बिजनेस
मेडिकल स्टोर भी एक ऐसा बिजनेस है जो कि हर सीजन में चलता रहता है। खास बात ये है कि मेडिकल का बिजनेस दिन के साथ ही रात में चलने वाला बिजनेस है, साथ त्यौहार के दिन भी यह बिजनेस बंद नहीं होता है। इसलिए सही मायने में 365 के 365 दिन चलने वाला यही एक बिजनेस है। यहां आप आसानी से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं और हर दिन कमाई कर सकते हैं। जो कि इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात है।
किरयाणे की दुकान
आपके आसपास भी किरयाणे की दुकान जरूर होगी जो कि आपने देखी होगी। लेकिन आपने शायद ही नोटिस किया हो कि किरयाणे की दुकान भी हर सीजन में चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि किरयाणे का काम कभी भी रूकने वाला नहीं होता है। इसलिए यदि आप चाहें तो 365 दिन चलने वाला बिजनेस में किरयाणे की दुकान भी खोल सकते हैं। किरयाणे की दुकान की खास बात ये है कि इसे आप अपने घर में या गली मोहल्ले में आसानी से खोल सकते हैं।
ट्यूशन सेंटर का बिजनेस
एक समय था जब बच्चे केवल परीक्षा के आसपास ही ट्यूशन पढ़ने जाते थे। लेकिन आज के समय में हर सीजन में बच्चे ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो 365 दिन चलने वाला बिजनेस में ट्यूशन सेंटर का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसके अंदर आपको सारा दिन काम करने की भी जरूरत नहीं होती है। बस आप दिन के कुछ घंटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा दें।
दूध की डेयरी का बिजनेस
यदि आप गंदगी के अंदर रहकर काम कर सकते हैं तो 365 दिन चलने वाला बिजनेस में डेयरी का बिजनेस भी काफी अच्छा बिजनेस है। खास बात ये है इस तरह का बिजनेस आप गांव में रहकर भी आसानी से चला सकते हैं। क्योंकि दूध की जरूरत आपको हर जगह होती है।
लेकिन इस काम के अंदर आपको एक ही नुकसान है कि आपको गंदगी के अंदर काम करना होता है। साथ ही दिन में कई घंटे काम करना होता है। जो कि आपके लिए एक तरह से 365 दिन चलने वाला बिजनेस होता है।
अचार का बिजनेस
अचार बनाने का बिजनेस भी 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि अचार की मांग शादी विवाह के साथ घरों में भी हमेशा बनी रहती है। जो कि बताती है यदि आप आगे चलकर अचार का बिजनेस भी करते हैं तो यह 365 दिन चलने वाला बिजनेस है।
लेकिन इस बिजनेस के अंदर आपको अचार बनाने का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। साथ ही यह एक घरेलू बिजनेस है। जो कि आपके घर में एक बड़ी सी छत होने पर ही चला सकते हैं। इसलिए आपके पास यदि ये सब चीज है तो आप अचार बनाने का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
महिलाओं को संजना संवरना कितना पसंद है ये बताने की जरूरत नहीं है। इसलिए यदि आप ब्यूटी पार्लर का बिजनेस जानती हैं तो 365 दिन चलने वाला बिजनेस के अंदर ये भी काम आता है। हालांकि, ब्यूटी पार्लर के बिजनेस के अंदर जब शादी विवाह की बात आती है तो यह बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ने लगता है।
लेकिन आम दिनों में यह बिजनेस थोड़ा मंदा हो जाता है। लेकिन यह कहना कि दूसरे दिनों में यह बिजनेस बिल्कुल बंद हो जाता है। इसलिए यदि आप चाहें तो यह बिजनेस भी कर सकते हैं। 365 दिन चलने वाला बिजनेस में यह भी काफी अच्छा बिजनेस है।
हलवाई का बिजनेस
365 दिन चलने वाला बिजनेस में हलवाई के बिजनेस को भी हम लोग आसानी से ले सकते हैं। क्योंकि मिठाई का सीजन कभी बंद नहीं होता है। हमारे घर में कोई मेहमान भी आ जाता है तो आप समझ जाइए कि उसके लिए कोई ना कोई मिठाई तो लेकर आनी ही होगी।
इसलिए यदि आप चाहें तो हलवाई की दुकान भी खोल सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको हलवाई का काम पहले से आता हो। यदि ऐसा नहीं है तो आप पहले कुछ महीने किसी भी हलवाई की दुकान पर जाकर काम सीख सकते हैं। इसके बाद आप हलवाई का काम शुरू कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) इंटरनेट से जुड़ा एक काम है। जो कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। इसके अंदर आपको कहीं आना जाना भी नहीं पड़ता है, साथ ही सारा काम इंटरनेट पर ही करना होता है। इस काम की खास बात ये है यहां पर आपको किसी भी तरह से सामान या हुनर की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आप सोशल मीडिया की मदद से काम करते जाइए और उसी से आपकी कमाई होती रहेगी।
होटल का बिजनेस
होटल का काम भी काफी तेजी पर है इस समय। क्योंकि आजकल काफी सारे लोग काम धंधे के सिलसिले में बाहर चले जाते हैं इसके बाद उन्हें भोजन के लिए होटल के सहारे ही रहना होता है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपना एक होटल (Hotel) भी खोल सकते हैं। आपका यह होटल हर सीजन में चलता रहेगा। और खास बात ये है कि आप चाहें तो एक छोटी सी रेहड़ी से लेकर जितना बड़ा होटल चाहे उतना बड़ा होटल खोल लें।
सब्जी बेचने का बिजनेस
सब्जी की मांग हर सीजन में और हर दिन हर घर में बनी ही रहती है। इसलिए यदि आप चाहें तो सब्जी बेचने का काम भी कर सकते हैं। जो कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। खास बात ये है कि सब्जी बेचने के काम में आपको कुछ सीखना नहीं होगा, साथ ही ये काम आप कितनी भी पूंजी लगाकर शुरू कर सकते हैं।
इसके अंदर आप चाहें तो कहीं बाजार में खड़े होकर सब्जी बेच सकते हैं, साथ ही आप चाहें तो गली में घूम घूमकर सब्जी बेच सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो कहीं पर केवल सब्जी की दुकान खोल सकते हैं। इस तरह से आप किसी भी काम के साथ जाते हैं सारे काम आपको काफी ज्यादा फायदा पहुंचेगा।
नाई का बिजनेस
वैसे तो नाई का काम करना आज के युवा बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। लेकिन यदि कोई इस काम को करना चाहे तो उसकी एक तरह से चांदी हो जाएगी। क्योंकि नाई की दुकान आज भी बहुत कम दिखाई देंगी। साथ ही यदि आप अच्छा नाई तलाशने लगते हैं तो आपको शायद ही मिले।
इसलिए यदि आप नाई का काम करना जानते हैं या नाई का काम कर सकते हैं तो नाई की दुकान भी खोल सकते हैं। इस काम में आप एक आदमी के बाल काटकर ही 100 रूपए से 500 रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं। क्योंकि जो लोग डिजाइनदार बाल कटवाना पसंद करते हैं उनसे पूछिए कि उनके लिए बालों के ऊपर कितना पैसा खर्च करना होता है।
कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
लिखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए कंटेंट राइटर (Content Writer) का फील्ड काफी अच्छा है। आप इस पेशे की मदद से दिन के हजारों रूपए तक कमा सकते हो। खास बात ये है कि एक कंटेंट राइटर को कभी कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए आप चाहें तो घर बैठे बैठे आसानी से इस काम को कर सकते हैं।
लेकिन एक बात और है कि एक कंटेंट राइटर बनना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसलिए यदि आपके अंदर राइटर बनने की ललक है तभी आप कंटेंट राइटर बनने की कोशिश करें। जबरदस्ती किसी भी काम को करना संभव नहीं है।
टिफिन सर्विस का बिजनेस
टिफिन सर्विस के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि टिफिन सर्विस एक तरह से खाना देने की सर्विस है। जो लोग घर से बाहर कहीं काम करते हैं उनके रूम पर या ऑफिस पर खाना देने वाले लोगों को टिफिन सर्विस का काम कहा जाता है।
इसके अंदर आपको सुबह शाम और दोपहर का खाना बनाना होता है। इसके बाद आपके जितने भी ग्राहक होते हैं उनके घर पर या ऑफिस पर खाना पहुंचा देना होता है। इसका फायदा ये होता है कि उन्हें एक तो खाना नहीं बनाना होता है। दूसरा काम ये कि उन्हें समय से ताजा और गरम खाना मिल जाता है। लेकिन इस काम जरूरी बात ये है कि आपको पूरी तरह से समय का पांबद होकर काम करना पड़ता है।
FAQ
365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
आज के समय में अनेकों ऐेसे बिजनेस हैं जो कि 365 दिन चल सकते हैं। आप उनमें से किसी भी बिजनेस का चुनाव करके आसानी से काम कर सकते हैं।
बिजनेस कौन शुरू कर सकता है?
बिजनेस वही इंसान कर सकता है जिसके अंदर नौकरी बनने की जगह मालिक बनने का ख्वाब हो। यदि उसके बड़े सपने नहीं हैं तो उसका बिजनेस करने का सवाल ही नहीं उठता है।
बिजनेस से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?
बिजनेस से आप एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं ये कोई तय नहीं है। बस आप लगातार मेहनत करते जाइए।
बिजनेस की शुरुआत में कितनी लागत आती है?
लागत पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह का बिजनेस करने जा रहे हैं। इसलिए ये लगात 1 हजार रूपए से लेकर 1 करोड़ रूपए तक आसानी से जा सकती है।
बिजनेस कितने दिन में चलने लगता है?
बिजनेस चलने का कोई तय समय नहीं है। लेकिन फिर भी माना जाता है कि कम से कम 6 महीने तक आपको माहौल समझने के लिए इंतजार करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:
- 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस
- बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें | Top 15
- गांव में कौन सा बिजनेस करें?
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है। इसे जानने के बाद आप आसानी से इनमें से कोई भी बिजनेस कर सकते हैं। साथ ही यदि आपको इनमें से कोई बिजनेस पसंद नहीं आता है तो आप देख सकते हैं कि आपके हिसाब से कौन सा बिजनेस सही लगता है। आप उसी हिसाब से बिजनेस शुरू कर सकते हैं और काम कर सकते हैं।