Delete Call History Kaise Nikale । डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

Delete Call History Kaise Nikale: आज के समय में कॉल डिटेल बेहद ही महत्वपूर्ण होती है। क्‍यों‍कि कई बार हमें जरूरत पड़ने पर कॉल डिटेल बहुत काम आ जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम अचानक से सारी कॉल डिटेल अपने फोन से डिलीट कर देते हैं। क्‍योंकि हमें लगता है कि अब तो हमें इसका कोई काम नहीं पड़ने वाला है।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें इससे जुडे कई तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

Call Detail क्‍या होती है?

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें आपको बताने से पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि कॉल डिटेल क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें कि कॉल डिटेल जो कि जानकारी देती है कि आपने कब किससे और कितने मिनट बात की थी।

कॉल डिटेल (Call Detail) के अंदर पूरी जानकारी होती है कि इस इंसान से कब कब बात की गई है। साथ ही वो फोन किया गया था या फोन दूसरी तरफ से आया था। खास बात ये है‍ कि इसे किसी भी तरह से गलत नहीं बनाया जा सकता है। यानि कॉल डिटेल के ऊपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं।

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें

कॉल डिटेल के जरूरत कब पड़ती है?

  • जब आप किसी इंसान को फोन करते हैं वो बाद में मुकर जाता है क‍ि आपका तो फोन आया ही नहीं था।
  • जब आपको किसी इंसान के ऊपर शक होता है कि यह इंसान आपके अनजाने में किसी गलत इंसान से बात करता है और आपसे छुपा लेता है।
  • पति पत्‍नी के बीच कई बार रिश्‍तों में किसी तरह का शक हो जाता है। इस दौरान कॉल हिस्‍ट्री काफी मददगार साबित होती है।
  • यदि आपका कोई मामला कोर्ट में या पुलिस में है तो वहां भी कॉल डिटेल काफी मदद करती है।

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें। इसमें हम आपको कई तरीके बताएंगे। आपको जो भी तरीका आसान लगे उसकी मदद से आप पूरी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

मोबाइल फोन की मदद से

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें में सबसे पहला तरीका ये है‍ कि आप जिस मोबाइल की कॉल डिटेल जानना चाहते हैं उस मोबाइल की कॉल लॉग (Call Logs) के अंदर चले जाएं। वहां पर आपको सारी कॉल डिटेल मिल जाएंगी। खास बात ये है कि ये डिटेल आपको की पैड और स्‍मार्ट फोन दोनों के अंदर देखने को मिल जाएंगी।

लेकिन इनके अंदर समस्‍या ये रहती है कि आप आसानी से इसे डिलीट कर सकते हैं। जिसके बाद कॉल डिटेल को नहीं देखा जा सकता है। परन्‍तु इसके अंदर किसी भी तरह से छेड़छाड़ करना संभव नहीं है। जैसे कि आपने यदि किसी इंसान से दिन में चार बार बात की है तो उसे केवल हटा सकते हो लेकिन 4 की बजाय 2 बार नहीं कर सकते हैं।

Customer Care की मदद से

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें में एक तरीका ये भी है कि आप कस्‍टमर केयर को फोन कर सकते हैं। इसके बाद आप उसे सारी जानकारी देंगे तो वो आपको आपके नंबर की सारी कॉल‍ डिटेल आपके ईमेल पर भेज देगा। जो कि पीडीएफ के रूप में होगी।

लेकिन इसके लिए जरूरी है‍ कि आपके नंबर पर आपकी आईमेल आईडी रजिस्‍टर हो। साथ ही वो आपके पास चल रही हो। क्‍योंकि बिना रजिस्‍टर किए आप किसी दूसरी ईमेल पर कॉल डिटेल की पीडीएफ नहीं मंगा सकते हैं।

Application की मदद से

आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर कई सारे एप्‍लीकेशन ऐसे आ चुके हैं जो कि दावा करते हैं कि उनकी मदद से आप किसी भी फोन की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो प्‍ले स्‍टोर पर जाकर उन ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और वहां पर अपना आकउंट बना लीजिए।

इसके बाद आपके सामने आपके पूरे फोन की कॉल डिटेल निकलकर आ जाएगी। आप जिसे भी देखना चाहें तो आसानी से देख सकते हैं। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखिए कि काफी सारे ऐप फर्जी भी होते हैं आप उनकी मदद ना लें।

टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट की मदद से

आज के समय में एयरटेल, वोडाफोन और जियो जैसी हर कंपनी का एक एप्‍लीकेशन आ चुका है। आप चाहें तो उसके ऊपर भी जाकर आसानी से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको वहां पर सबसे पहले रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद आप वहां पर कॉल डिटेल देख सकते हैं। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप यहां पर केवल सीमित सेवाओं का ही प्रयोग कर सकते हैं। इसलिए संभव है कि आपको हर कंपनी की पूरी तरह से कॉल डिटेल देखने को ना मिले।

टेलीकॉक कंपनी के केयर की मदद से

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें में एक तरीका ये भी है कि आपका सिम जिस कंपनी का है उस कंपनी के केयर में चले जाएं। वहां पर आप अपना आधार कार्ड दिखाकर आसानी से कॉल डिटेल निकलवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वो सिम आपके ही नाम पर होना चाहिए।

इसके बाद आपसे 100 से 200 रूपए का चार्ज लिया जाएगा और आपको सारी कॉल डिटेल आपकी र्इंमेल पर भेज दी जाएगी। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखें कि यहां पर आपको केवल आखिरी 6 महीने की कॉल डिटेल ही मिल सकती है। इससे ज्‍यादा समय की कॉल डिटेल पाने के लिए आपको पुलिस या कोर्ट के आदेश की मदद लेनी होगी।

अनजान नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री (Call History) कैसे निकालें को समझने के बाद यदि आप सोच रहे हैं कि यदि आप किसी अनजान नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो उसके लिए क्‍या करना होगा। तो हम आपको बता दें कि हमारे संविधान के अंदर निजता (Privacy) का अधिकार हम सभी को प्राप्‍त है।

यानि इस तरह से आप किसी के मोबाइल में ताक झांक नहीं कर सकते हैं कि कौन किससे क्‍या बात कर रहा है। लेकिन यदि आप फिर भी उसकी बिना इजाजत के ऐसा करते हैं तो आपको समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप ऐसी गलती ना करें।

कॉल डिटेल कब नहीं निकलवा सकते हैं?

  • आप जिस नंबर की कॉल डिटेल देखना चाहते हैं वो नंबर आपके नाम पर ना हो, ना ही वो सिम आपके पास हो।
  • यदि आप जिस समय की कॉल डिटेल देखना चाहते हैं उस समय को 6 महीने से अधिक का समय बीत गया हो।
  • अगर वह नंबर कंपनी की तरफ से बंद कर दिया गया हो। वो आपको कॉल डिटेल निकलवाने में काफी परेशानी हो सकती है।
  • आप किसी अनजान नंबर की या किसी लड़की की कॉल डिटेल को देखना चाहते हो।
  • यदि उस नंबर से जुड़ा कोई मामला साइबर क्राइम में हो तो बिना उनकी इजाजत के आपको कॉल डिटेल नहीं देखने को दी जाएगी।
  • आप जिस नंबर की कॉल डिटेल देखना चाहते हो वो भारत के बाहर का हो।

FAQ

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

आज के समय में कॉल डिटेल निकालने के लिए कई तरीके हैं। आपको उन सभी तरीकों की जानकारी हमने ऊपर साझा की है।

कॉल डिटेल निकलवाने का सबसे आसान तरीका?

कॉल डिटेल निकलवाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप उसे फोन की कॉल लॉग में जाएं और वहां पर जिस दिन की कॉल डिटेल देखना चाहते उसे देख लें।

कॉल डिटेल कितनी देर में निकल सकती है?

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आप 5 मिनट के अंदर देख सकते हैं या निकलवा सकते हैं। क्‍योंकि कॉल डिटेल निकलवाने का सारा तरीका ऑनलाइन होता है

कॉल डिटेल कितने महीने पुरानी देख सकते हैं?

आप किसी भी नंबर की कॉल डिटले 6 महीने पुरानी तक आसानी से देख सकते हो। इससे पुरानी कॉल डिटेल के लिए आपको कोर्ट या पुलिस की मदद लेनी होगी।

कॉल डिटेल निकलवाने में कितना पैसा लगता है?

वैसे तो कॉल डिटेल फ्री (Free) में भी आप निकलवा सकते हो। लेकिन कई तरीकों में कंपनी इसके लिए 100 से 200 रूपए चार्ज भी करती है।

क्‍या कॉल डिटेल निकलवाना लीगल काम है?

हॉ, यदि आप अपने फोन की कॉल डिटेल किसी भी कारण से निकलवाते हैं तो यह पूरी तरह से लीगल है। लेकिन बिना इजाजत के यदि आप किसी की कॉल डिटेल निकलवाते हैं तो यह गैर कानूनी होता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें। इसे जानने के बाद आप आसानी से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकलवा सकते हैं। क्‍योंकि इसके कई तरीके हैं और सभी तरीके बेहद ही आसान हैं। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखें कि कॉल डिटेल के जरिए यदि आप किसी इंसान को ब्‍लैकमेल (Blackmail) करते हैं तो आपको ये महंगा पड़ सकता है।

Disclaimer

ऊपर हमने आपको कॉल डिटेल निकलवाने के जितने भी तरीके बताएं हैं वो केवल सामान्‍य जानकारी के लिए हैं। यदि आप इन तरीकों की मदद से कॉल डिटेल निकलवा कर उसका गलत प्रयोग करते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment