Newspaper full form in Hindi – न्यूज़पेपर का फुल फॉर्म

Newspaper full form in Hindi: न्‍यूजपेपर हम सभी ने पढ़ा होगा। साथ ही हम में से ज्‍यादातर लोग ये भी जानते होंगे कि समाचारपत्र के अंदर देश दुनिया की तमाम खबरें हर रोज छपकर निकलती रहती हैं। इसलिए हर कोई उसे रोजाना पढ़ना पसंद करता है।

लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि न्‍यूजपेपर की फुल फार्म (Newspaper full form in Hindi) क्‍या होती है। अपने आप में न्‍यूजपेपर खुद एक शब्‍द है। लेकिन सही मायने में न्‍यूजपेपर की भी एक फुल फार्म होती है। जिसे हम सभी को पता होना चाहिए।

न्‍यूजपेपर क्‍या होता है?

Newspaper full form in Hindi के बारे में हम आपको जानकारी दें। उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि न्‍यूजपेपर क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें न्‍यूजपेपर उसे कहा जाता है। जो कि हमें समाचारपत्र के माध्‍यम से देश दुनिया की खबर देने का काम करे।

इसमें अखबार भी कई अलग अलग तरह के होते हैं। लेकिन मुख्‍यत: सभी न्‍यूजपेपर का काम खबरें ही देना होता है। इसके अलावा न्‍यूजपेपर सुबह और शाम के टाइम भी आता है। हालां‍कि, ज्‍यादातर न्‍यूजपेपर सुबह ही छपकर निकलते हैं।

न्‍यूजपेपर के फायदे

  • समाचारपत्र के माध्‍यम से हम सभी देश दुनिया की तमाम खबरों से खुद को अपडेट कर पाते हैं।
  • समाचारपत्र पढ़ने से हमारी भाषा पर मजबूत पकड़ बनती है। जो कि सबसे जरूरी है।
  • समाचारपत्र की मदद से हमारा सामान्‍य ज्ञान काफी सही रहता है। अन्‍यथा कई बार हमें छोटी छोटी बातों की भी जानकारी नहीं होती है।
  • समाचारपत्र को हम अपनी इच्‍छा के अनुसार भी पढ़ सकते हैं। जबकि टीवी और रेडियो में ऐसा संभव नहीं है।
  • समाचारपत्र के अंदर हम किसी खास खबर को काटकर भी रख सकते हैं। लेकिन टीवी और रेडियो में केवल उसे सुन या देख सकते हैं।
  • समाचारपत्र में अनेकों लोगों को रोजगार भी मिलता है। इसलिए यह लोगों के लिए एक रोजगार का माध्‍यम भी है।

newspaper full form in hindi

न्‍यूजपेपर के प्रकार?

समाचारपत्र कई प्रकार के होते हैं। जिनके बारे में आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं।

दैनिक न्‍यूजपेपर: जो समाचारपत्र रोजाना सुबह सुबह छपकर निकलते हों।

साप्‍ताहिक न्‍यूजपेपर: ऐसा समाचारपत्र जो कि सप्‍ताह में केवल एक दिन छपकर निकलता हो उसे साप्‍ताहिक न्‍यूजपेपर कहा जाता है।

पाक्षिक न्‍यूजपेपर: पाक्षिक न्‍यूजपेपर उसे कहा जाता है। जो कि पूरे 15 दिन में एकबार छपकर निकलता है।

मासिक न्‍यूजपेपर: मासिक न्‍यूजपेपर उसे कहा जाता है। जो कि महीने में केवल एक बार छपकर निकलता हो।

अर्धवार्षिक न्‍यूजपेपर (छमाही न्‍यूजपेपर): ये ऐसा समाचारपत्र होता है जो कि छह: महीने में केवल एक छपकर निकलता है।

वार्षिक न्‍यूजपेपर: ये सबसे अंतिम न्‍यूजपेपर होता है। जो कि अधिकतम साल में एक बार छपकर निकलता है।

Newspaper full form in Hindi

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Newspaper full form in Hindi क्‍या होती है। जिसे जानने के बाद आपको न्‍यूजपेपर का सही से मतलब समझ आएगा। साथ ही आप समझ पाएंगे कि न्‍यूजपेपर का मकसद क्‍या होता है। जो कि इसकी फुल फार्म से ही समझ आ रहा है।

N= NORTH

E= EAST

W= WEST

S= SOUTH

P= PAST

A= AND

P= PRESENT

E= EVENT

R= REPORT

न्‍यूजपेपर की कुछ गलत फुल फार्म

जैसा कि हमने आपको ऊपर न्‍यूजपेपर की सही फुल फार्म (Newspaper full form in Hindi) की जानकारी दी। लेकिन इंटरनेट पर न्‍यूजपेपर की कुछ गलत फुल फार्म भी देखने को मिलती है। आइए एक बार हम आपको उनसे भी अवगत करवा देते हैं। ताकि आप उनके भ्रम में ना रहें।

  • North east west south popular action print early rest
  • Notable events, weather, and sports
  • North east-west south past and present everyday report
  • North, east, west, south past and present entertainment report

सबसे अच्‍छा न्‍यूजपेपर कौन सा है?

Newspaper full form in Hindi को जानने के बाद आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि सबसे अच्‍छा न्‍यूजपेपर कौन सा है। तो हम आपको बता दें कि सबसे अच्‍छा न्‍यूजपेपर वही है जो कि आपके लिए पढ़ने और समझने में आसान हो। साथ ही उसका डिजाइन सही हो।

इसके अलावा उसमें आपके मतलब और जरूरत की खबरें आती हों। न्‍यूजपेपर में ऐसा कतई नहीं है कि जो अखबार देश में नंबर वन (Number 1) पर है वही सबसे अच्‍छा है। न्‍यूजपेपर की अच्‍छाई इस बात पर निर्भर करती है कि वो कितनी निष्‍पक्षता के साथ आपके सामने खबरें रखने का काम करता है। साथ ही किसी के दबाव में ना आकर निडर होकर खबरें लिखता है।

FAQ

न्‍यूजपेपर की फुल फार्म क्‍या होती है?

न्‍यूजपेपर की फुल फार्म उसके काम के मुताबिक ही होती है। जिसे हमने ऊपर साझा किया है।

न्‍यूजपेपर का काम क्‍या होता है?

न्‍यूजपेपर का काम देश दुनिया की घटनाओं को खबर के रूप में हमारे सामने रखना होता है। जिससे हम लोग उस घटना के बारे में जान सकें।

सबसे अच्‍छा न्‍यूजपेपर कौन सा है?

सबसे अच्‍छा न्‍यूजपेपर वही है जो कि आपको आपके आसपास की खबरें सबसे जल्‍दी बताने का काम करे। साथ ही उसकी भाषा आपके समझ में आती हो।

न्‍यूजपेपर किसे पढ़ना चाहिए?

न्‍यूजपेपर हर किसी को रोजाना पढ़ना चाहिए। फिर चाहे वह कोई महिला, नौजवान, छात्र, बिजनेसमैन या अध्‍यापक हो।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Newspaper full form in Hindi क्‍या होती है। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि न्‍यूजपेपर की फुल फार्म का मतलब वही होता है। जो कि उसका सही काम होता है। क्‍योंकि समाचारपत्र का काम भी हमारे आसपास घट रही घटनाओं को हमारे सामने लाना होता है। जिससे हम उस घटना से परिचित हो सकें। साथ ही न्‍यूजपेपर हम सभी को रोजाना अवश्‍य पढ़ना चाहिए।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment