RuPay Credit Card UPI in Hindi: भारत सरकार ने हाल में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए रूपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीाआई की सुविधा (RuPay Credit Card UPI in Hindi) शुरू कर दी है। जिससे ऑनलाइन भुगतान करने वाले हर आदमी को फायदा होने वाला है। लेकिन काफी सारे लोग नहीं जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई (UPI) की सुविधा शुरू करने से क्या फायदा होगा और क्या नुकसान होगा।
तो इन सब जानकारियों को आसान भाषा में पाने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको RuPay Credit Card UPI in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही इसका प्रयोग कैसे करना है इससे जुड़ी जानकारी भी देंगे।
RuPay Credit Card UPI in Hindi
RuPay Credit Card UPI in Hindi के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि रूपे कार्ड क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि रूपे कार्ड एक तरह का एटीएम कार्ड होता है। जो कि वीजा और मास्टर कार्ड की तरह होता है।
दूसरे कार्ड और इसमें फर्क यह है कि यह भारत का अपना कार्ड है। जिसे भारत के लोगों ने ही बनाया है। इसलिए यदि आप वीजा और मास्टर कार्ड को छोड़कर रूपे कार्ड की तरफ आते हैं तो उससे सीधा देश को फायदा होगा। रूपे कार्ड की शुरूआत साल 2012 में हुई थी।
रूपे कार्ड को UPI से लिंक क्यों करना पड़ा?
RuPay Credit Card UPI in Hindi की सबसे बड़ी वजह ये है कि सरकार खुद चाहती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा रूपे कार्ड का प्रयोग करें। साथ ही आसानी से हर जगह लेन देन करें। जबकि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हर कोई यूपीआई (Unified Payments Interface) से ही भुगतान कर रहा है। फिर चाहे वो दस रूपए का जूस हो या 1 लाख की फ्रिज (Fridge) हो।
ऐसे में सरकार चाहती है कि यदि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर दिया तो लोग हर जगह अपने क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान करेंगे। जिससे रूपे कार्ड को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही लोग क्रेडिट कार्ड होने की वजह से ज्यादा पैसा भी खर्च करेंगे। क्योंकि यहां पर आपको पैसा उधार भी मिल जाता है।
रूपे कार्ड को UPI से लिंक करने के फायदे
- इससे आपको हर समय अपना क्रेडिट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।
- इससे आपको किसी भी दुकान पर या शौरूम में जहां कार्ड स्वाइप मशीन (Card Swipe Machine) नहीं है, वहां भी भुगतान करने में आसानी होगी।
- UPI की मदद से आप कहीं भी किसी भी समय आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
- यूपीआई (UPI) से लिंक होने का फायदा ये है कि यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भी होंगे तो भी आप आसानी से क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान कर सकेंगे।
- यूपीआई से लिंक होने के बाद साधारण सी बात है कि आप क्रेडिट कार्ड से ज्यादा पैसा खर्च करेंगे, इससे आपको कैशबैक (Cashback) और अन्य फायदे भी ज्यादा मिलेंगे।
- यूपीआई से लिंक होने के बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड से हुए लेन देन का हिसाब किताब भी आसानी से ऑनलाइन स्टेटमेंट के तौर पर देख सकते हैं।
- सरकार ने हाल ही में विक्रेता के ऊपर कार्ड से पैसे लेने पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज लगाया है। लेकिन क्रेडिट कार्ड यूपीआई से लिंक होने पर विक्रता (Seller) सीधा इस चार्ज से बच सकते हैं।
किन बैंकों ने दी है रूपे क्रेडिट कार्ड की सुविधा?
यदि हम RuPay Credit Card UPI in Hindi के आ जाने के बाद इस बात की बात करें कि फिलहाल रूपे क्रेडिट कार्ड किन बैंकों की तरफ से जारी किए जा रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि इस समय आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने वाली सभी बैंकों से रूपे क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
इनमें PNB, Axis, HDFC, BOB, SBI, BOI, KOTAK और अन्य सभी बैंक शामिल हैं। यदि इन बैंकों के अलावा आपका खाता किसी और बैंक में है, तो आप वहां जाकर या उनकी हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पूछ सकते हैं कि वो फिलहाल रूपे क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रहे हैं या नहीं? यदि नहीं दे रहे हैं तो ये सुविधा कब से शुरू करेंगे।
रूपे क्रेडिट कार्ड किस UPI से लिंक कर सकते हैं?
RuPay Credit Card UPI in Hindi में यदि हम इस बात की बात करें कि आप आज के समय में किनी यूपीआई से अपना क्रेडिट कार्ड लिंक कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि आज के समय में लगभग सभी यूपीआई प्लेटफार्म ने रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की सुविधा दे दी है।
जिसमें गूगल पे, फोन पे, भारत पे, भीम यूपीआई आदि सभी देश के अग्रणी प्लेटफार्म शामिल हैं। खास बात ये है कि इन सभी के सकारात्मक सुझाव की वजह है। जिन प्लेटफार्म पर अभी ये सुविधा नहीं शुरू की है, वो भी जल्द ही रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा प्रदान करेंगे।
क्रेडिट कार्ड यूपीआई से लिंक होने के 4 बड़े फायदे
RuPay Credit Card UPI in Hindi में आइए अब हम आपको क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक होने के 4 बड़े फायदों की जानकारी देते हैं। जिसमें सबसे पहला ग्राहक, फिर दुकानदार और अंत में देश को फायदा होगा। इसे एक उदाहरण की मदद से समझिए।
ग्राहक को फायदा कैसे होगा
अभी तक क्रेडिट कार्ड से केवल शौरूम या ऐसी जगह ही भुगतान हो पाता था। जहां पर कार्ड स्वाइप करने की मशीन मौजूद हो। जो कि अक्सर छोटे दुकानदारों के पास नहीं मौजूद होती है। ऐसे में कल्पना कीजिए कि आप किसी पार्क में घूमने गए हैं और वहां बाहर एक गोलगप्पे वाला खड़ा है।
ऐसे में आपकी जेब में क्रेडिट कार्ड और मोबाइल होने के बावजूद आप उससे गोलगप्पे नहीं खा सकते थे। क्योंकि उसके बाद कार्ड स्वाइप की मशीन की बजाय केवल UPI QR Code मौजूद था। जबकि यदि आप आपका क्रेडिट कार्ड ही यूपीआई से लिंक हो जाएगा तो आप सीधा उसका क्यूआर कोड स्कैन (QR Code) करेंगे और गोलगप्पे खाकर घर चले जाएंगे। इस तरह से आपको खर्च करने में कितनी आसानी हो जाएगी।
दुकानदार को फायदा कैसे होगा
यदि हम दुकानदार के फायदे की बात करें तो आपने सुना होगा कि कार्ड से लेन देन पर हाल ही में सरकार ने दुकानदार पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज लगा दिया था। ऐसे में लोग ज्यादातर ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते थे और इससे दुकानदार पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त का बोझ बढ़ जाता था।
जबकि यदि अब क्रेडिट कार्ड की यूपीआई से लिंक हो जाएगा तो ग्राहक सीधा यूपीआई से भुगतान कर देगा। जिससे दुकानदार के ऊपर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त बोझ कम हो जाएगा। क्योंकि कोई भी नहीं चाहता है कि हर जगह कार्ड को लेकर घूमा जाए। अब हर कोई उसे यूपीआई से लिंक करेगा और तुरंत फोन से भुगतान कर देगा। इसके अलावा इससे उन दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ेगी, जिनके पास कार्ड स्वाइप की मशीन नहीं मौजूद है।
देश को फायदा कैसे होगा
इन सबसे हमारे देश को भी फायदा होगा। क्योंकि जब आप हर जगह फोन से भुगतान कर सकेंगे तो जहिर सी बात है कि आप ज्यादा पैसा खर्च करेंगे। जैसे कि यदि आपने राह चलते गोलगप्पे और पानी पूरी खा ली तो उससे उस इंसान को फायदा हुआ। और यदि आप अर्थशास्त्र (Economics) के थोड़े भी जानकार हैं तो आपने सुना होगा कि यदि हम पैसा खर्च करते हैं तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, जिससे देश आगे बढ़ता है।
देश की कंपनी को फायदा
इसके अलावा RuPay Credit Card UPI in Hindi में एक सबसे अहम पहलू ये है कि अभी तक भारत में वीजा और मास्टर कार्ड का दबदबा था। जो कि अमेरिका की कंपनी हैं। यानि क्रेडिट कार्ड की बिक्री से सीधा मुनाफा अमेरिका की कंपनी को होता था।
जबकि रूपे कंपनी हमारे देश की है। ऐसे में यदि आप रूपे कार्ड का प्रयोग करेंगे तो इससे हमारे देश की कंपनी को फायदा होगा। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही देश की और ज्यादा तरक्की होगी। इसके अलावा देश का डिजिटल लेन देन पर भरोसा भी होगा।
UPI के लेन देन की सीमाएं?
- यूपीआई की मदद से आप एक दिन में केवल एक लाख रूपए तक का ही भुगतान कर सकते हैं।
- इस कार्ड की मदद से आप ग्राहक व्यक्ति-से-व्यक्ति, कार्ड-टू-कार्ड या कैश-आउट पर लेनदेन नहीं कर सकते हैं।
- यूपीआई पेमेंट के जरिये पैसे सिर्फ उपयोगकर्ता को ही आप भेज सकते हैं। किसी अन्य उपयोगकर्ता को पैसे भेजने की सुविधा नहीं दी जाएगी।
FAQ
क्या रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते हैं?
हॉ, सरकार ने हाल ही में रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (UPI) से लिंक करने की सुविधा दे दी है। जिससे आप अपने फोन की मदद से आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
कौन से रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते हैं?
आज के समय में आप रूपे के हर कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं। जिसमें RuPay Classic, Platinium और Select कार्ड शामिल हैं।
कार्ड लिंक करने के बाद कितना भुगतान कर सकते हैं?
कार्ड लिंक करने के बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट तक भुगतान कर सकते हैं। जो कि आपको बैंक की तरफ से दी जाती है। हालांकि, UPI की रोजाना की लिमिट एक लाख रूपए तक है।
क्या रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करना सुरक्षित है?
हॉ, यह काम पूरी तरह से सुरक्षित है। क्योंकि यह सुविधा सरकार और बैंकों ने मिलकर पहले अपने स्तर पर चेक कर ली है।
रूपे क्रेडिट कार्ड कौन कौन सी बैंक जारी करती हैं?
आज के समय में रूपे क्रेडिट कार्ड लगभग हर बैंक जारी करती है। जिसमें PNB, SBI, Axis, Kotak, HDFC, ICICI आदि बैंक शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि RuPay Credit Card UPI in Hindi इसे जानने के बाद यदि आपके पास अभी तक कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड है, तो आज ही आप रूपे का क्रेडिट कार्ड बनवा लें। साथ ही उसे अपने यूपीआई से लिंक कर लें। इसके बाद जहां चाहें, जितना चाहें उतना भुगतान करें। क्योंकि आज के समय में यूपीआई (UPI) पूरी तरह से सुरक्षित है। जिससे आप दिल खोलकर पैसा खर्च कर सकें।