ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें | Train ki Location kaise pata kare

Train ki Location kaise pata kare: ट्रेन में हम सभी ने कभी ना कभी यात्रा अवश्‍य की होगी। क्‍योंकि ट्रेन यात्रा के लिए सबसे सस्‍ता और सुलभ माध्‍यम है। इसलिए हमारे देश के ज्‍यादातर लोग लंबी यात्रा करने के लिए हमेशा ट्रेन का चुनाव ही करते हैं।

ऐसे में जब कई बार हमारी ट्रेन का समय होने वाला तो होता है तो हमारे जहन में ये सवाल आता है कि ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें? क्‍योंकि यदि हमें ट्रेन की लोकेशन पता चल जाए तो हम ट्रेन आने के समय पर ही स्टेशन पहुंचे। ताकि हमें ट्रेन के इंतजार में अपना समय बर्बाद ना करना पड़े।

Location क्‍या होती है?

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि लोकेशन क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें कि लोकेशन किसी खास स्‍थान को कहा जाता है। जिससे हमें उस स्‍थान की जानकारी प्राप्‍त हो सके।

इस तरह से यदि हम ट्रेन की लाइव लोकेशन (Live Location) की बात करें तो इसका मतलब ये होता है कि वर्तमान समय में वो ट्रेन कहां पर है। यदि वो चल रही है तो कहां पहुंची है। इस तरह से यदि उसी समय की लोकेशन को बताने का काम किया जाए तो उसे हम लाइव लाकेशन कहते हैं।

ट्रेन की लोकेशन बताने वाला ऐप?

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे

ट्रेन की लाकेशन को पता करने के लिए आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर अनेकों एप्‍लीकेशन मौजूद हैं। लेकिन ‘Where is My Train’ रेलवे की तरफ से जारी किया गया एप्‍लीकेशन है। इसलिए सबसे पहले आप इस एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लें।

यह आपको आपके फोन के प्‍ले स्‍टोर पर देखने को मिल जाएगा। साथ ही यह एकदम फ्री है। साथ ही इसके अंदर कई भाषाएं हैं। आप इसे अपनी पसंद की भाषा में प्रयोग कर सकते हैं। बस ध्‍यान ये रखिए कि इससे मिलते जुलते एप्‍लीकेशन आप ना डाउनलोड करें।

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें?

यदि आपने अब ऊपर बताया गया एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है तो आइए अब हम आपको स्‍टेप दर स्‍टेप बताते हैं कि आप कैसे अपनी ट्रेन की लोकेशन पता कर सकते हैं। साथ ही अपनी यात्रा को मंगलमय बना सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आप अपने फोन में इस एप्‍लीकेशन को खोलिए इसके बाद आपके सामने भाषा का विकल्‍प खुलकर आ जाएगा। आप अपनी पसंद का की भाषा का चुनाव करके आगे बढ़ जाएं।

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे

Step 2: अब आप उपर दिखाई दे रहे बॉक्‍स (Box) में कहां से कहां की ट्रेन की जानकारी जुटाना चाहते वो स्‍टेशन भर दें। हम यहां दिल्‍ली के प्रतापगढ़ (Delhi To Pratapgarh) जाने वाली ट्रेन की लाकेशन के बारे में जानना चाहता है। यदि आपके पास ट्रेन का नंबर है तो आप सीधा उससे भी भर सकते हैं।

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे

Step 3: अब आपके सामने लिखा आ जाएगा कि दिल्‍ली से प्रतापगढ़ जाने वाली कितनी ट्रेनें हैं। आपको जिस ट्रेन की लोकेशन के बारे में जानना है, आपके उसके ऊपर क्‍लिक कर दीजिए। यहां हम पदमावत् (Padmavat) ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं।

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे

Step 4: अब आप जैसे ही पदमावत् के ऊपर क्‍लिक करेंगे तो आपके सामने दिखाई दे जाएगा कि यह ट्रेन फिलहाल कहां है। फोटो में जो स्‍टेशन काले रंग के अंदर हैं उनका मतलब ये है कि ये ट्रेन उन स्‍टेशनों पर नहीं रूकती है। यहां आप ये भी देख सकते हैं कि ये ट्रेन किस स्‍टेशन पर कितने बजे पहुंची थी, साथ ही फिर वहां से कितने बजे रवाना हुई। यदि आप आज, कल या किसी खास तारीख की लोकेशन देखना चाहते हैं तो जहां ‘Yesterday’ लिखा है वहां क्लिक करके बदल सकते हैं।

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे

Step 5: इस तरह से आप जब चाहें किसी भी ट्रेन की लाइव लाकेशन देख सकते हैं। साथ ही अपना कीमती समय बचा सकते हैं। यहां रेलवे की तरफ से चलने वाली हर ट्रेन की लोकेशन आसानी से देखी जा सकती है।

ट्रेन के अंदर लोकेशन कैसे देखें? (Without Internet)

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे

इस एप्‍लीकेशन के अंदर एक खास फीचर दिया गया है। जिससे आप जिस ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे हैं उस ट्रेन की लोकेशन और स्‍पीड देख सकते हैं। इसके लिए फोटो में दिखाए गए विकल्‍प को चालू करना होगा। इसके बाद आपको आपकी ट्रेन की स्‍पीड और लोकेशन दिखाई देने लगेगी। इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन की Location चालू हो। जिसे आप सेटिंग में जाकर देख सकते हैं।

इस फीचर की खास बात ये है कि यह तब भी काम करता है जब आपके फोन में इंटरनेट नहीं हो। साथ ही यह एकदम 100 प्रतिशत सही लोकेशन की जानकारी देता है। साथ ही इसकी मदद से आप अलार्म (Alarm) आदि भी सेट कर सकते हैं। जिससे आपका स्‍टेशन आते ही अलार्म बजना शुरू हो जाएगा।

क्‍या ऑनलाइन लोकेशन पर भरोसा किया जा सकता है?

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें जानने के बाद आपके जहन में संभव है कि ये सवाल आ रहा हो कि क्‍या ऑनलाइन दिखाई जाने वाली लोकेशन पर भरोसा किया जा सकता है। क्‍योंकि कहीं ऐसा ना हो कि घर से आप ऑनलाइन लोकेशन देख कर निकलें और स्‍टेशन पर ट्रेन जा चुकी हो।

तो हम आपको बता दें कि ऑनलाइन लोकेशन में आप पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर एक्सप्रैस, सुपरफास्ट और अन्‍य ट्रेनों की लोकेशन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि पैसेंजर या EMU/ DMU ट्रेनों की लोकेशन लाइव अपडेट नहीं की जाती है। हालांकिे, एप्‍लीकेशन में यह भी दिखा देता है कि यह ट्रेन की लोकेशन कितने मिनट पहले अपडेट की गई थी। इसके अलावा एप्‍लीकेशन में दिखाए जा रहे प्‍लेटफार्म में भी कई बार बदलाव देखने को मिलता है।

Live Location से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • यह एप्‍लीकेशन 24 घंटे और 365 दिन काम करता है। इसलिए इसका प्रयोग आप कभी भी कर सकते हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन के अंदर ज्‍यादातर बार एकदम लाइव लोकेशन (Live Location) दिखाई जाती है। लेकिन कई अपडेट नहीं हुआ होता है, तो लोकेशन के साथ ही उसे भी दिखा देता है।
  • ट्रेन के अंदर यह एप्‍लीकेशन बिना इंटरनेट के भी काम करता है। साथ ही ट्रेन के अंदर आपको यह 100 प्रतिशत सही लोकेशन दिखाता है। लेकिन बिना इंटरनेट आप केवल उस ट्रेन की लोकेशन की देख सकते हैं। जिसके अंदर आप यात्रा कर रहे हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन के अंदर दिखाए जाने वाले गाड़ी के प्‍लटफार्म नंबर कई बार गलत भी हो सकते हैं। इसलिए आप एक बार स्‍टेशन पर अवश्‍य पता करके प्‍लेटफार्म पर जाएं।
  • इस एप्‍लीकेशन के अंदर ट्रेन के कोच (Coach) की संख्‍या और क्रम कई बार गलत हो सकता है। इसलिए ट्रेन के समय से थोड़ा पहले पहुंचे।
  • तकनीक पर कभी भी आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए हमेशा आप स्‍टेशन पर ट्रेन आने के समय से थोड़ा पहले की पहुंचे। ताकि आपको असुविधा ना हो।

FAQ

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें?

ट्रेन की लोकेशन देखने के लिए आप ‘Where Is My Train’ एप्‍लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके पता कर सकते हैं। यह एकदम फ्री और सबसे अच्‍छा एप्‍लीकेशन है।

गाड़ी के कोच और प्‍लेटफार्म संख्‍या कैसे पता करें?

इस एप्‍लीकेशन के अंदर कोच का क्रम और प्‍लेटफार्म संख्‍या भी दिखाई जाती है। लेकिन वह कई बार गलत भी हो जाती है।

ऑनलाइन कौन सी ट्रेनों की लोकेशन जान सकते हैं?

ऑनलाइन आप हर छोटी से लेकर बड़ी ट्रेन की लोकेशन जान सकते हैं। जो कि 24 घंटे और 365 दिन काम करता है।

ऑनलाइन दिखाई जाने वाली लोकेशन कितने प्रतिशत सही होती है?

ऑनलाइन दिखाई जाने वाली लोकेशन 99 प्रतिशत सही होती है। 1 प्रतिशत में केवल पैसेंजर और EMU/ DMU जैसी ट्रेनें शामिल होती हैं। जिनकी लोकेशन कई बार लाइव अपडेट करने में कुछ देरी हो जाती है।

क्‍या ऑनलाइन लोकेशन देखना सुरक्षित है?

हॉ, इस एप्‍लीकेशन को खुद रेलवे की तरफ से जारी किया गया है। इसलिए आप इसका प्रयोग बेहिचक कर सकते हैं। यहां डाटा चोरी या अन्‍य तरह का कोई खतरा नहीं है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें। इसे जानने के बाद आप किसी भी ट्रेन की घर बैठे आसानी से लोकेशन पता कर सकते हैं। साथ ही जब ट्रेन में यात्रा कर रहे हों तो बिना इंटरनेट भी उस ट्रेन की लोकेशन देख सकते हैं। इससे समय तो बचता ही है, साथ ही आपको ट्रेन की लोकेशन पता चल जाने से आपको किसी तरह से परेशान भी नहीं होना पड़ता है। All In Hindi की पूरी टीम आपकी मंगलमय यात्रा की कामना करती है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment