इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें | Best time to post on Instagram for Likes

Best Time to post on Instagram for likes: इंस्‍टाग्राम का प्रयोग आज के समय में अधिकांश भारतीय करते हैं। कुछ लोग इसे शौक में प्रयोग करते हैं, जबकि कुछ लोगों को इंस्‍टाग्राम के प्रयोग की आदत लग चुकी है। लेकिन इन सब के बीच में लोग सबसे ज्‍यादा लाइक और फॉलोअर के लिए हमेशा परेशान रहते हैं।

क्‍योंकि उन्‍हें पता नहीं होता है कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें। यदि उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट डालने का सही समय पता लग जाए तो शायद उनके लाइक पहले से कई गुना बढ़ जाएं। इसलिए आइए आज हम आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें इससे जुड़ी जानकारी देते हैं।

सही समय का क्‍या मतलब होता है?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें इसे समझने से पहले आइए हम आपको एक बार बताते हैं कि सही समय का क्‍या मतलब होता है। तो हम आपको बता दें कि सही समय उसे कहा जाता है जिस दौरान आपको फॉलो करने वाले ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग सक्रिय (Active) हों। साथ ही आपकी प्रोफाइल पर आते हों। हालांकि, हम आपको एक और बात बता दें कि हर आदमी के लिए इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट डालने का सही समय अलग अलग हो सकता है। इसलिए कभी दूसरों के हिसाब से पोस्‍ट ना डालें।

Best time to post on Instagram for likes

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Best Time to post on Instagram for likes जिसे जानने के बाद आप हमेशा अपनी उसी समय के दौरान ही डालें। ताकि आपके ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक आ सकें। और आपके मन को खुशी मिल सके।

सुबह के समय: यदि आप अपने इंस्‍टाग्राम पर सुबह सुबह पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप सुबह 7 से 9 बजे के बीच में ही पोस्‍ट करें। क्‍योंकि इस दौरान काफी सारे लोग सुबह सुबह उठते हैं और अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट चेक करते हैं। ऐसे में यदि आपकी पोस्‍ट उनके सामने आ जाएगी तो उसे अवश्‍य लाइक कर देंगे।

दोपहर के समय: यदि आप अपनी पोस्‍ट दोपहर को करते हैं तो आपको दोपहर को 12 से 2 बजे के बीच में डालनी चाहिए। क्‍योंकि इस दौरान जो लोग घर में रहते हैं, वो घर का काम पूरा कर चुके होते हैं। साथ ही जो लोग दफ्तर जाते हैं वो लंच कर रहे होते हैं। इसलिए इस दौरान वो आपकी पोस्‍ट देख सकते हैं और लाइक भी कर देंगे।

शाम के समय: शाम के टाइम आपको 5 से 7 बजे के बीच में पोस्‍ट डालनी चाहिए। क्‍योंकि इस दौरान दफ्तर और अन्‍य कामकाज से बाहर गए लोग वापिस आ जाते हैं। इसलिए वापिस आकर जब वो अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट चेक करेंगे तो उनके सामने आपकी पोस्‍ट दिखाई दे जाएगी और वो उसे लाइक कर देंगे।

छुट्टी के दिन: यदि आप छुट्टी के दिन इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करते हैं तो आपको उस दिन समय देखने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उस दिन ज्‍यादातर लोग घर में खाली रहते हैं। इसलिए आप किसी भी समय पोस्‍ट करते हैं, तो लोग उसे उसी समय देख लेते हैं। साथ ही लाइक भी कर देते हैं। लेकिन छु्ट्टी केवल उसे ही माना जाता है, जिस दिन अधिकांश लोगों की छुट्टी रहती है।

स्‍पेशल दिन: साल में कई दिन स्‍पेशल भी होते हैं। जैसे ही होली, दीवाली, रमजान, ईद और कुछ प्रमुख दिवस आदि। यदि आप इनके अवसर पर पोस्‍ट करते हैं तो आपको सुबह सुबह पोस्‍ट कर देनी चाहिए। जिससे सारा दिन लोग उसे देखते रहें और लाइक करते रहें।

#Tag का प्रयोग अवश्‍य करें: सही समय के साथ आपको हर पोस्‍ट के साथ हैज टैग का प्रयोग अवश्‍य करना चाहिए। यदि आप हैज टैग के बारे में नहीं जानते हैं तो इसके बारे में इंटरनेट से जानकारी जुटा सकते हैं। इससे भी आपकी पोस्‍ट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक मिलेंगे।

अकाउंट एनालिसिस का प्रयोग करें

इंस्‍टाग्राम के अंदर अकाउंट एनालिसिस का भी फीचर होता है। आप चाहें तो इसका भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके अंदर आपको दिखाई देगा कि आपके फॉलोअर सबसे ज्‍यादा किस समय एक्टिव रहते हैं। साथ ही आपकी पोस्‍ट को सबसे ज्‍यादा लाइक किस समय आते हैं।

इस फीचर के लिए आपको सबसे पहले प्रोफैशनल डैशबोर्ड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अकाउंट इनसाइड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

FAQ

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?

इंस्‍टाग्राम पर सुबह, दोपहर और शाम के समय पोस्‍ट डालने का अलग अलग समय होता है। जिसकी जानकारी हमने ऊपर साझा की है।

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट डालने का सही समय क्‍या है?

यदि आप अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट डालने का सही समय जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अकाउंट एनालिसिस का प्रयोग करना होगा। जहां से आपको पता चलेगा कि आपके फॉलोअर सबसे ज्‍यादा एक्टिव कब रहते हैं।

इंस्‍टाग्राम पर किस तरह की पोस्‍ट डालें?

इंस्‍टाग्राम पर आपको हमेशा उस तरह की ही पोस्‍ट डालनी चाहिए। जिस तरह के लोग आपसे जुड़े हों। जैसे कि आप यदि डॉक्‍टर हैं तो आपको डॉक्‍टर आदि से जुड़ी पोस्‍ट ही डालनी चाहिए।

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट डालने का नियम क्‍या है

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट डालने का नियम यही है कि आप रोज या सप्‍ताह में एक ही समय पर पोस्‍ट डालें। ताकि आपकी पोस्‍ट अवश्‍य वायरल हो।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें। इसे जानने के बाद आप हमेशा अपनी पोस्‍ट उसी समय के अंदर डालेंगे। जिससे आपकी पोस्‍ट पर सबसे ज्‍यादा लाइक आएंगे। लेकिन सही समय के साथ ही जरूरी है कि आप सही तरह की पोस्‍ट भी डालें। ताकि लोग उसे दिल से पसंद करें और लाइक करें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment