राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई

राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई: राशन कार्ड का महत्‍व हम सभी बखूबी जानते हैं। चाहे सरकार के मुफ्त राशन की बात हो या किसी सरकारी अस्‍पताल में मुफ्त इलाज की बात हो। स्‍कूल कॉलेज से लेकर किसी सरकारी योजना में आवेदन करने तक में हमें राशन कार्ड की जरूरत सबसे पहले पड़ती है। लेकिन समस्‍या उन लोगों के साथ हो जाती है। जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है। ऐसे में यदि आपके पास भी अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो हमारी इस पोस्‍ट को आप अंत तक पढि़ए।

अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते हैं। साथ ही आपको इसके लिए कौन से दस्‍तावेज चाहिए होंगें। जो कि ऑनलाइन राशन कार्ड बनाते समय आपको चाहिए होंगे। तो चलिए अब जानते है कि राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।

राशन कार्ड के फायदे

वैसे तो राशन कार्ड के अनेकों फायदे हैं लेकिन इसके कुछ ऐसे फायदे होते हैं जिनकी जरूरत हम सभी को अक्‍सर पड़ती ही रहती है। हम इससे पहले ये जाने कि कैसे राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें आइए एक नजर हम राशन card के फायदों पर भी डाल लेते हैं।

  • सरकार की तरफ से गरीब लोगों को मिलने वाला सस्‍ता अनाज राशन कार्ड के जरिए ही मिलता है।
  • राज्‍य सरकार की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए चलाई जाने वाली तमाम योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड का होना बेहद जरूरी है।
  • बिजली, पानी का कनेक्‍शन, एलपीजी गैस का कनेक्‍शन या नया सिम कार्ड लेने में भी राशन कार्ड काफी मददगार होता है।
  • राशन कार्ड से आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं, साथ ही अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं।
  • इससे आप ड्राइविंग लाइसेंस और अपने निवास प्रमाण पत्र या पहचान पत्र के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं। क्‍योंकि राशन कार्ड यह प्रमाण होता है कि आप उस राज्‍य के स्‍‍थाई निवासी हैं।

ये भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के तरीके

राशन कार्ड के प्रकार

  • APL (Above poverty line)- यह राशन कार्ड कोई भी बनवा सकता है। इसमें आय का कोई पैमाना नहीं है। इसे हम हरे राशन कार्ड के नाम से जानते हैं।
  • BPL (Below Poverty Line)- यह राशन कार्ड उन लोगों का बनता है जो कि गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे होते हैं। इसमें हर राज्‍य की तरफ से सालाना आय का पैमाना तय होता है। जिन लोगों की आय उससे कम होती है। केवल उन्‍हीं लोगों को बीपीएल कार्ड दिया जाता है। इसे हम आम भाषा में पीले राशन कार्ड के नाम से जानते हैं।
  • AAY- इस राशन कार्ड को हम लोग गुलाबी कार्ड के नाम से जानते हैं। ये कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास वर्तमान में आमदनी का कोई भी जरिया नहीं है। इसलिए सरकार इन्‍हें अपनी योजनाओं में प्राथमिकता में रखती है। साथ ही इन लोगों को ध्‍यान में रखकर ही योजनाएं बनाती है।

राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • आपके पूरे परिवार का आधार कार्ड।
  • परिवार के मुखिया का एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ ही पूरे परिवार का एक संयुक्‍त फोटो जो कि राशन कार्ड पर लग कर आएगा।
  • परिवार के मुखिया के नाम एक आय प्रमाण पत्र, जो कि एक साल से अधिक पुराना ना हो।
  • परिवार के मुखिया का किसी भी बैंक में खाता और उसकी बैंक कापी।
  • एक चालु मोबाइल नंबर।

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आइए अब हम आपको हैं कि राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई किस तरीके से कर सकते है। खास बात ये है कि बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने की व्‍यवस्‍था पहली बार शुरू की गई है। जिससे लोगों को इसका खूब लाभ मिल रहा है।

  • बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर आना होगा। इसके बाद आपको ‘Apply for online RC’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात् To Register Click Here. पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी ID बनाने को कहा जाएगा। जिसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, Email ID डालकर आगे बढ़ें। जिसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा। आप उसे भरकर Validate OTP कर दें।

bihar Ration card online apply

  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और अपना जिला और उसका Pin code भरकर एक Password बनाना होगा जो कि आपको आगे Log in करते समय दोबारा से भरना होगा। सब कुछ भरने के बाद आपको Register पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने आपकी Log in ID लिखी आ जाएगी। आप इसे नोट करके रख लें। ताकि बाद में परेशानी ना हो।
  • इसके बाद आपको अपनी ID और Password डालकर Log in करना होगा। इसके बाद आपकी screen के बाईं तरफ Apply लिखा दिखाई देगा। आप यहां क्लिक कीजिए और इसके बाद आप Rural या Urban में से किसी एक का चयन कर लीजिए।
  • अब आपके सामने एक बहुत बड़ा फार्म आ जाएगा। इसमें आप अपने जिले, शहर और परिवार से जुड़ी तमाम जानकारी भर दीजिए। इस फार्म को आप बहुत ध्‍यान से भरिए क्‍योंकि इस फार्म में आप जो जानकारी देते हैं वही राशन कार्ड में लिखकर आएगी। सबकुछ भरने के बाद आप Submit पर क्लिक कर दीजिए।
  • पूरा फार्म भरने के बाद आपको आगे Document Upload करने को कहा जाएगा। इसमें आपको परिवार के मुखिया से जुड़े सभी दस्‍तावेज और एक ग्रुप फोटो और मुखिया के हस्‍ताक्षर अपलोड करने होंगे। ध्‍यान रखें कि सभी कागज पूरी तरह से साफ और सही हों। अन्‍यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • सभी दस्‍तावेज अपलोड करने के बाद आप फार्म को Final submit कर दीजिए। लेकिन ध्‍यान ये रखिए कि Final submit करने से पहले आप अपना फार्म एक बार दोबारा से देख लीजिए ताकि किसी तरह की कोई गलती ना रह जाए। इसमें यदि कोई गलती रहती है तो आप शुरू में जहां से Apply का विकल्‍प दिखा था। वहीं पर से आप इसे Edit भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधान का नाम और का मोबाइल नंबर पता कैसे करे?

  • Final submit करने के बाद अब आपको अपने फार्म का एक प्रिंट आउट मिल जाएगा और आप इसमें अपने फार्म से जुड़ी सभी जानकारी साथ ही अपनी आवेदन संख्‍या को देख सकते हैं।
  • इसके बाद आपको 30 से 45 दिन तक इंतजार करना होगा। इस दौरान या तो आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा या Reject कर दिया जाएगा। यदि आपका राशन कार्ड बन जाता है तो आप अपने जिले के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में जाकर अपना राशन कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं। साथ ही इसका Status भी आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं।
  • नई वेबसाइट होने के चलते यदि आपको बीच में Error आ जाता है तो आप दोबारा से Log in कीजिए और अब आप नए फार्म की बजाय Edit Application पर क्लिक कीजिए जो कि Apply के ठीक आगे ही लिखा आ जाएगा। इससे आपने पिछली बार जहां तक फार्म भरा होगा आप सीधा वहीं पहुंच जाएंगे।
  • यदि आप पीला या गुलाबी राशन कार्ड बनवा रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में जाकर एक बार पता करना होगा। क्‍योंकि इसकी प्रक्रिया और योग्‍यता में समय समय पर बदलाव होता रहता है। इससे आपको बाद में परेशानी नहीं होगी।

  • यदि आपको बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने से सम्न्बंधित अन्‍य तरह की जानकारी चाहिए हो तो आप किसी भी कार्य दिवस पर 18003456194 नंबर पर संपर्क करके अपनी जानकारी ले सकते हैं।

Conclusion

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताया। आशा है अब आप आसानी से राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, ताकि दूसरों को भी ये जानकरी मिल सके।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment