बाइक किस्तों पर कैसे लें?

Bike Kisto Par Kaise Le: आज के समय में बाइक हर किसी की जरूरत है। क्‍योंकि आज के समय में हर किसी के पास बाइक जरूर है, जिससे यदि आपके पास बाइक नहीं है तो आपको लोगों के बीच में शर्मिदा तो होना ही पड़ता है। साथ ही आपको परेशानी भी उठानी पड़ती है।

इसलिए यदि आपके पास बाइक लेने के पूरे पैसे नहीं हैं और समझना चाहते हैं कि बाइक किस्तों पर कैसे लें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि बाइक किस्‍तों पर कैसे ली जाती है। साथ ही उसके लिए योग्यता और जरूरी दस्‍तावेज क्‍या चाहिए।

Contents show

‘किस्‍तों’ का मतलब क्‍या होता है?

बाइक किस्तों पर कैसे लें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए हम आपको जानकारी दें कि बाइक को किस्‍तों पर लेने का क्‍या मतलब होता है। तो हम आपको पता दें कि किस्‍त का मतलब एक तरह से उधार होता है।

इसके अंदर मान लीजिए आपकी बाइक 1 लाख रूपए की है तो आप 20 हजार रूपए नगद दे दीजिए और 80 हजार रूपए उधार कर दीजिए। साथ ही कह दीजिए कि आप ये 80 हजार रूपए हर महीने 3 हजार रूपए की किस्‍त देकर चुकता कर देंगे। असल में यही किस्‍त या ईएमआई (EMI) होती है।

बाइक किस्तों पर कैसे लें

बाइक किस्‍तों पर लेने के फायदे

  • आज के समय में बाइक को किस्‍तों पर लेना बेहद ही आसान है। आप केवल क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर किस्‍त बंधवा सकते हैं।
  • आज के समय में यदि आप किस्‍त समय से भर देते हैं तो आपके ऊपर एक्‍सट्रा चार्ज केवल नाममात्र लगता है।
  • किस्‍त की मदद से जब आपके हाथ में पूरे पैसे नहीं भी होते हैं तो भी बाइक ले सकते हैं। अन्‍यथा ना 1 लाख रूपए होंगे ना आप बाइक लेंगे।
  • यदि आप सही समय पर सारी किस्‍त भर देते हैं तो आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) भी सही होने लगता है। जिससे आप आगे आसानी से लोन ले सकेंगे।

बाइक किस्‍त पर देने वाली प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनी?

क्रम

फाइनेंस कंपनी/ बैंक

ब्‍याज दरें (अनुमानित)

1.

Bajaj Finserv

16%

2.

Shri Ram Finance

10.50%

3.

Mahindra Finance

8.30%

4.

Tata Capital

10.99%

5.

HDFC Bank

14.5%

6.

IDFC First Bank

9.99%

7.

ICICI Bank

9.50%

8.

Bank Of Baroda

11%

9.

Axis Bank

10.80%

10.

Indusland Bank

11%

बाइक किस्‍त पर लेने की योग्यता?

  • आपकी आयु 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्‍कोर अच्‍छा होना चाहिए।
  • आप बैंक या फाइनेंस कंपनी की नजर में किस्‍त भरने योग्य आदमी होने चाहिए।
  • आपके पास शुरूआत में नगद दी जाने वाली रकम चाहिए।
  • आपके पास सभी जरूरी दस्‍तावेज होने चाहिए।

बाइक किस्‍त पर लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज?

  • आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड।
  • आपका निवास प्रमाण पत्र (Residence)
  • आपका पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आपका दोपहिया ड्राइविंग लाइसेंस।
  • यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो वो।
  • आपका इनकम प्रूफ।
  • आपकी बैंक पासबुक।
  • आपका फोन नंबर और ईमल।

बाइक किस्‍त पर लेने के 2 तरीके

बाइक किस्तों पर कैसे लें में आपके सामने दो तरीके प्रमुख रूप से सामने आते हैं। जिसमें सबसे पहला तरीका होता है कि आप बैंक से किस्‍त बंधवा लें, जबकि दूसरा तरीका ये होता है कि आप सीधा फाइनेंस कंपनी (Finance Company) की मदद से किस्‍त बंधवा लें।

बैंक की मदद से किस्‍त

यदि आप बैंक की मदद से किस्‍त (EMI) बंधवाते हैं तो आपको इसका सबसे पहला फायदा ये होगा कि आपको बेहद कम ब्‍याज देना होगा। लेकिन बैंक में आपको किस्‍त बंधवाने के लिए कई चक्‍कर काटने पड़ेंग। इसलिए यदि आप पढ़े लिखें हैं और बैंक से किस्‍त बंधवाने की सारी योग्यता पूरी करते हैं तो हमारा सुझाव रहेगा कि आप बैंक से ही किस्‍त बंधवाएं।

फाइनेंस कंपनी की मदद से किस्‍त

यदि आप बैक में चक्‍कर नहीं काट सकते हैं तो आप फाइनेंस कंपनी के साथ जा सकते हैं। इसके अंदर आपको एक भी चक्‍कर नहीं काटना होगा। बस आप बाइक की एजेंसी पर जाइए और वहां पर सभी दस्‍तावेज के साथ बता दीजिए कि आपको इनके हजार की इतने साल के लिए किस्‍त बंधवानी है।

इसके बाद वही लोग सारी कागजी कार्रवाई पूरी करेंगे। आप तो बाइक लीजिए और अपने घर आ जाइए। लेकिन इसमें आपको ध्‍यान इस बात पर देना होगा कि यहां पर आपको ब्‍याज ज्‍यादा देना होगा। क्‍योंकि यह एक फाइनेंस कंपनी है।

बाइक किस्तों पर कैसे लें?

आइए अब हम आपको स्‍टेप बाए स्‍टेप जानकारी देते हैं कि आप बाइक को किस्‍तों पर कैसे ले सकते हैं। सबसे पहले आपको कहां पर जाना होगा और सबसे अंत में कहां पर जाना होगा।

अपने जरूरी कागजात इकठ्ठे करें

बाइक किस्तों पर कैसे लें में आपका सबसे पहला काम ये होगा कि आप अपने घर पर सभी दस्‍तावेज इकठ्ठे करें। क्‍योंकि बाइक किस्‍त पर लेने के लिए कई सारे दस्‍तावेज चाहिए, जिनकी जानकारी हमने आपको ऊपर दी है। इन सभी दस्‍तावेजों को एक फाइल में रख लें।

बाइक एजेंसी में जाएं

इसके बाद आपको अपने नजदीकी बाइक एजेंसी (Bike Agency) में जाना चाहिए। वहां पर आपको अपनी पसंद की बाइक देखनी चाहिए, इसके बाद आपको बताना चाहिए कि आपके पास फिलहाल कितने पैसे हैं। साथ ही आप कितने हजार रूपए कि किस्‍त बंधवाना चाहते हैं और कितने साल तक किस्‍त बंधवाना चाहते हैं।

इसके बाद आपको एजेंसी की तरफ से उनके पास उपलब्‍ध सारी फाइनेंस कंपनी की जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही उनमें से आपको किस तरह के फायदे और नुकसान हैं। आप उनकी तुलना करने के बाद जो भी आपको सबसे सस्‍ता पड़े उसे ले लीजिए।

सबसे सस्‍ती किस्‍त के साथ जाएं

इसके बाद आपको बाइक एजेंसी की तरफ से दी गई जानकारी के बाद देखना होगा कि आपको सबसे कम ब्‍याज पर कौन सी एजेंसी किस्‍त पर बाइक दे सकती है। इसके अलावा आप बैंक की ब्‍याज दरें भी देख लें। जिससे आपको पता चल सके कि फाइनेंस कंपनी आपको कितना महंगी पड़ेगी। इसके बाद आपको जो भी सही लगे उसका चुनाव कर लें।

सभी दस्‍तावेज जमा करवा दें

इसके बाद आप बाइक एजेंसी के अंदर अपने सभी दस्‍तावेज जमा करवा दें। क्‍योंकि बिना दस्‍तावेज आपकी किस्‍त नहीं बन सकती है। इसके बाद आपको कुछ जगह पर साइन (Signature) करने होंगे और इसके बाद जैसे ही सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो जाती है तो आपको बाइक दे दी जाएगी।

अब आप बाइक को आराम से अपने घर पर ले जा सकते हैं। क्‍योंकि यह बाइक अब आपकी हो गई है। बस आप इस बात का ध्‍यान रखिए कि आप आगे जो भी किस्‍त आएं उन्‍हें समय पर भरते जाइए।

हर महीने किस्‍त जमा करना शुरू करें

कोई भी इंसान जब बाइक लेता है तो आमतौर पर हर महीने कि किस्‍त बंधवाता है। इसलिए आपने जो भी किस्‍त बंधवाई है उसे समय से चुकता करते जाइए। इसमें यदि आपने अपने बैंक खाते से खुद से पैसे कटवाने वाली किस्‍त शुरू करवाई है तो आप इस बात का ध्‍यान रखिए कि उसमें हमेशा पैसे रहें।

अन्‍यथा यदि आप खुद से किस्‍त जमा करवाना चाहते हैं तो इस बात का ध्‍यान रखिए कि आप जिस भी तारीख को किस्‍त जमा करवााएंगे उस तारीख से लेट ना करें। अन्‍यथा आपके ऊपर लेट फीस लग जाएगी। इसलिए किसी भी तरह से समय से पहले किस्‍त अवश्‍य जमा करवा लें।

समय से किस्‍त ना जमा करवाने पर क्‍या होगा?

बाइक किस्तों पर कैसे लें में हर इंसान के जहन में यही सवाल आता है कि यदि आप किसी महीने समय से किस्‍त नहीं जमा करवा पाए तो क्‍या होगा। तो हम आपको बता दें कि यदि आप किसी महीने समय से किस्‍त नहीं जमा करवा पाए तो आपके ऊपर लेट फीस भी लग जाएगी। साथ ही फाइनेंस कंपनी की तरफ से कॉल भी आ जाएगी।

इस तरह से यदि आप लगातार तीन किस्‍त नहीं जमा करवा पाते हैं तो आपको कुछ नहीं होगा। लेकिन यदि आप उसके बाद भी समय से किस्‍त नहीं जमा करवाते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई शुरू हो सकती है। इसलिए कभी भी लगातार तीन किस्‍त ना छोड़ें।

बाइक किस्‍त पर लेते समय जरूरी सावधानी

  • हमेशा आप बाइक किस्‍त पर तभी लें जब आपके पास पैसे ना हों। यदि पैसे हों तो किस्‍त के साथ बिल्‍कुल ना जाएं।
  • हर कंपनी कुछ चीजें छुपा लेती है। जिसे हम लोग Hidden Charges के नाम से जानते हैं। आप उसे एजेंसी से अवश्‍य पूछ लें।
  • बाइक किस्‍त पर लेते समय आप हर महीने कि किस्‍त और समय सीमा बड़े ध्‍यान से चुनें। ताकि आगे चलकर आपको समस्‍या ना हो।
  • यदि आपके पास उतनी इनकम हो कि आप हर महीने किस्‍त जमा कर सकें तभी आप बाइक किस्‍त पर लें। अन्‍यथा साइकिल पर ही चल लें।
  • कभी भी दिखावे के लिए महंगी बाइक किस्‍त पर ना लें। हमेशा वही बाइक किस्‍त पर लें जिससे आपका काम आसानी से चल जाए।
  • यदि आप बाइक किस्‍त पर लेते हैं तो जबतक आप उसकी पूरी किस्‍त नहीं जमा करवा देते हैं तबतक आपकी RC पर लिखा होगा कि ये बाइक किस्‍त पर ली गई है।
  • कभी भी बाइक किस्‍त समय पर जमा ना करवा पाने पर आप कोई गलत कदम ना उठाएं। क्‍योंकि ज्‍यादा से ज्‍यादा इसमें आपकी बाइक जब्‍त कर ली जा सकती है।
  • यदि आप बाइक किस्‍त समय से जमा नहीं करवा पा रहे हैं तो फाइनेंस कंपनी या बैंक को इस बात की जानकारी देकर उससे छूट ले सकते हैं। बेवजह का तनाव ना लें।

FAQ

बाइक किस्तों पर कैसे लें?

आज के समय में बाइक आप किसी भी एजेंसी की मदद से किस्‍त पर ले सकते हैं। यहां आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

कितने लाख तक की बाइक किस्‍त पर ले सकते हैं?

आज के समय में आप कितने भी लाख रूपए तक की बाइक को किस्‍त पर ले सकते हैं। बस आप उसकी समय से किस्‍त चुका सकें।

बाइक किस्‍त पर लेने के लिए शुरू में कितने पैसे जमा करवाने पड़ते हैं?

बाइक किस्‍त पर लेने के लिए शुरू में आपको बाइक की कीमत का 15 से 20 प्रतिशत रूपया जमा करवाना पड़ता है। फिर चाहे आपकी बाइक सस्‍ती हो या महंगी।

बाइक की किस्‍त कितने हजार महीने की बंधवा सकते हैं?

किसी भी बाइक की किस्‍त आप अपने हिसाब से हर महीने कम से कम 1 हजार रूपए और अधिकतम कितनी भी बंधवा सकते हैं।

बाइक किस्‍त समय पर ना भरें तो?

यदि आप बाइक किस्‍त को समय से नहीं भरते हैं तो आपके ऊपर लेट फीस लगती है। लेकिन यदि आप लगातार तीन महीने तक किस्‍त नहीं भरते हैं तो आपके ऊपर दूसरी तरह की कार्रवाई हो सकती है।

बाइक किस्‍त पर कहां से लेनी चाहिए?

बाइक किस्‍त आप बैंक से भी ले सकते हैं, साथ ही आप फाइनेंस कंपनी से भी ले सकते हैं। बैंक से आपको बाइक किस्‍त पर लेने पर सस्‍ती पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बाइक किस्तों पर कैसे लें। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि बाइक को किस्‍त पर लेना बेहद ही आसान काम है। लेकिन उससे कही कठिन काम है उस बाइक कि किस्‍त को चुकाना। इसलिए किसी भी बाइक को किस्‍त पर लेने से पहले आप उसे चुकाने के बारे में सोच समझ लें। यदि आप चुका सकें तभी आप बाइक किस्‍त पर लें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment