EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है?

EMI nahi chukane par kya hota Hai: EMI पर आज के समय में हर सामान आसानी से मिल जाता है। यही वजह है कि आज के समय में हर कोई EMI पर सामान लेना पसंद करता है। लेकिन‍ कई बार जब हम EMI नहीं चुका पाते हैं तो आगे चलकर बहुत मुश्किल में फंस जाते हैं।

ऐसे में इंटरनेट पर तलाश करते हैं कि EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है। इसलिए यदि आप भी EMI के जाल में फंस चुके हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे। साथ ही EMI के जाल से कैसे बाहर निकलें इससे जुड़ी जानकारी भी देंगे।

Contents show

EMI क्‍या होती है?

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है इससे जुड़ी जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको EMI क्‍या होती है इसके बारे में बताएं। तो हम आपको बता दें कि EMI एक तरह की किस्‍त होती है। ठीक उसी तरह से जैसे हम LIC वगैरह की किस्‍त जमा करते हैं।

उदाहरण के तौर पर आपको कोई बाइक लेनी है जो कि 1 लाख की है। लेकिन फिलहाल आपके पास केवल 25 हजार रूपए ही हैं। ऐसे में आप 75 हजार रूपए कि EMI बनवा लेते हैं। जो कि आपको हर महीने 1 हजार रूपए के हिसाब से चुकाने होते हैं। लेकिन बीच में आप बीमार हो जाते हैं और आपके पास एक हजार का जुगाड़ नहीं हो पाता है। बस यही से आप EMI में लेकर परेशानी में फंस जाते हैं और इंटरनेट पर तलाश करते हैं कि EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है।

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है

EMI कब नहीं चुका पाते हैं?

  • जब आप अपनी आमदनी का बिना अंदाजा लगाए कोई भी सामान EMI पर खरीद लेते हैं।
  • जब आप EMI पर सामान केवल इसलिए ले लेते हैं क्‍योंकि आप आपको किसी की नजर में अच्‍छा दिखना है।
  • EMI पर सामान लेने के बाद या तो आपकी नौकरी छूट जाती है या आप बीमार आदि हो जाते हैं। ऐसे में EMI चुकाना मुश्किल हो जाता है।
  • जब आप EMI करवाते हैं तभी आपकी नीयत खराब होती है कि लेने के बाद इसे किसी भी तरह से चुकाना नहीं है।

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है। यहां हम आपको एक बात बता दें कि EMI नहीं चुकाने पर हर किसी के साथ एक जैसा व्‍यवहार नहीं होता है। इसलिए आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि आपके साथ क्‍या हो सकता है।

आपके ऊपर मानसिक दबाव बनता है

यदि आप मानसिक तौर पर कमजोर हैं और EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है इसे जानना चाहते हैं तो हम समझ सकते हैं कि कहीं ना कहीं आप परेशान हैं। इसलिए कह सकते हैं कि EMI नहीं चुका पाने पर सबसे पहले आपके दिमाग पर एक तनाव आ जाता है जो कि आपको आराम से नहीं बैठने देता है।

बार बार फोन आने लगते हैं

तनाव के बाद भी यदि आप EMI नहीं चुका पाते हैं तो आपको बैंक या आपने जहां से वो लोन लिया है वहां से बार बार फोन आने लगते हैं। वो लोग आपको कभी सुबह सुबह तो कभी देर रात को नंबर बदल बदल कर फोन करते हैं।

फोन पर आपसे गलत तरीके से बात करते हैं। जिससे आपके परिवार में माहौल भी खराब होता है और आपको डर भी लगने लगता है। जिससे आपको लगता है कि EMI चुका देना ही सही होगा। क्‍यों‍कि कई बार डर के चलते आप लोन चुका देते हैं।

आपके घर लोन एजेंट आने लगते हैं

यदि आप समझना चाहते हें कि EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है तो हम आपको बता दें कि यदि आप फोन आने के बाद भी EMI नहीं चुकाते हैं तो आपके घर बैंक या जहां से आपने लोन लिया है उसके एजेंट भी आने लगते हैं। खास बात ये है कि वो किसी भी टाइम आने लगते हैं।

ऐसे में यदि आपके घर उस समय कोई बैठा होगा तो समस्‍या हो जाती है। साथ ही आपके आसपास रहने वाले लोग भी समझ जाते हैं कि आपने कहीं से EMI ले रखी है जिसे अब आप चुका नहीं पा रहे हैं। जिसकी वसूली के लिए ये एजेंट आपके घर बार बार आ रहा है। साथ ही कई बार वो गलत तरीके से भी बात करने लगता है।

समाज में इज्‍जत जाने लगती है

जब आपके घर बार बार एजेंट आने लगता है और आपके पास बार बार फोन आने लगता है तो आपकी समाज में इज्‍जत भी जाने लगती है। जब भी आप लोगों से मिलते हैं तो लोग आपसे कहते हैं कि आपने वो EMI चुका दी क्‍या? ऐसे में आप ना चाहते हुए भी शर्मिदा हो जाते हैं।

खास बात ये है कि यदि आपकी समाज में एक बार इज्‍जत चली जाती है तो आप उसे दोबारा बड़ी मुश्किल से बना पाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि एक EMI ना चुका पाने पर यदि आपकी इज्‍जत चली जाती है तो आपको उसकी भरपाई करना बड़ा ही कठिन काम हो जाता है।

आपका Cibil Score खराब होने लगता है

जब आपने अपनी EMI करवाई होगी तो आपने देखा होगा कि EMI करने से पहले उन्‍होंने सिबिल स्‍कोर ही देखा होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि सिबिल स्‍कोर ही बताता है कि आपने पहले कहीं से लोन लेकर चुकाया है या नहीं। इसलिए यदि आपका सिबिल स्‍कोर खराब हो जाता है तो आप आगे कहीं से भी लोन नहीं ले सकते हैं।

हालांकि, सिबिल स्‍कोर के खराब होने से आपको किसी और तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ता है। क्‍योंकि इसका काम केवल लोन लेने के लिए ही होता है। इसलिए यदि आपको लगता है कि भविष्‍य में आपको कोई लोन नहीं लेना है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ज्‍यादा ब्‍याज लगने लगता है

यदि आप EMI समय से नहीं चुकाते हैं तो आपके ऊपर ज्‍यादा ब्‍याज लगने लगता है। यानि आपने जब EMI शुरू करवाई थी तो जो ब्‍याज दरें थीं, EMI ना चुकाने पर उससे कई गुना ज्‍यादा ब्‍याज दरें लगने लगती हैं। जिससे आपको आगे चलकर काफी ज्‍यादा मात्रा में वो पैसा चुकाना पड़ता है।

खास बात ये है कि एक बार जब ये ब्‍याज दरें बढ़ने लगती हैं तो आगे समय के हिसाब से बढ़ती ही चली जाती हैं। जो कि आपके लिए आगे चलकर बोझ बनने का काम करती हैं। इसलिए EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है में ये सबसे परेशानी का काम हो जाता है।

वकील के फोन आने लगते हैं

यदि आप किसी भी तरह से EMI चुकाने को तैयार नहीं होते हैं तो आपको कई बार वकील के फोन भी आने लगते हैं। वकील असली या नकली होता है इस बात की जानकारी तो हम आपको नहीं दे सकते हैं। लेकिन आपको कहता है कि हम हाईकोर्ट से वकील बात कर रहे हैं और आपने फलां फलां लोन लेकर नहीं चुकाया है।

वो आपको कुछ धाराएं बताता है कि यदि आपने ये लोन नहीं चुकाया तो मैं केस फाइल कर दूंगा, आपके ऊपर ये ये धाराएं लगेंगी। साथ ही इनके अंदर इतने साल की जेल होगी। यदि आप कमजोर दिल के होंगे तो डर जाएंगे और कहीं ना कहीं से जुगाड़ करके सारी EMI चुकता कर देंगे।

कानूनी नोटिस आने लगते हैं

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है में एक समय ऐसा भी आता है कि आपके घर पर कानूनी नोटिस आने लगते हैं। हालांकि, ये कानूनी नोटिस कई बार नकली भी होते हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि आपको पता हो कि ये नोटिस असली है या नकली। और इसका जवाब देना है या नहीं।

लेकिन आमतौर पर लोग इसे देखकर डर जाते हैं और वकील आदि से मिलने चले जाते हैं। ऐसे में उन्‍हें लगता है कि यदि अब भी EMI नहीं चुकाई तो आगे जेल तक जाने की नौबत आ सकती है। क्‍योंकि नोटिस का जवाब ना देने पर आपके घर कई बार पुलिस भी आ जाती है।

मामला कोर्ट में चला जाता है

यदि आपने कई लाख का लोन लिया हुआ है और आप उसे चुका नहीं रहे हैं तो अंत में आपका मामला कोर्ट तक चला जाता है। जहां आपको एक वकील करना होता है और उसकी मदद से अपनी बात रखनी होती है या कानूनी सलाह लेनी होती है।

यदि आपकी बात इस स्‍तर तक आ जाती है तो आपको काफी ज्‍यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। क्‍योंकि पहले तो वकील की फीस देनी होती है। फिर आपको सारी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होती है। साथ ही यदि आप कोर्ट में केस हार भी जाते हैं तो आपको लोन का सारा पैसा और जुर्माना भी चुकाना पड़ता है। इसलिए कभी भी EMI को ना चुकाने पर मामला इससे पहले ही निपटा लें। ताकि आपको परेशानी ना हो।

आपकी सम्‍पत्ति नीलाम होने लगती हैं

यदि आप कोर्ट में केस हार जाते हैं तो कोर्ट के आदेश के बाद आपके पास जो भी जगह जमीन या अन्‍य चीजें होती हैं वो नीलाम की जाने लगती हैं। यानि आपकी बिना इजाजत के वो चीजें बैंक का लोन देने वाली कंपनी के पास चली जाती हैं। जिसके बाद वो उन्‍हें बेचकर अपने लोन की भरपाई कर लेती है और आपको लोन से मुक्ति मिल जाती है।

कंपनी वाले पीछा छोड़ देते हैं

यदि कंपनी की तरफ से हर कोशिश कर ली जाती है और उन्‍हें लगने लगता है कि अब आप लोन नहीं चुकाने वाले हैं। चाहे आपका कुछ भी कर लिया जाए तो एक समय के बाद उनके फोन, एजेंट और नोटिस आने बंद हो जाते हैं। क्‍योंकि उनका धैर्य भी जवाब दे जाता है।

लेकिन हम आपको बता दें कि ये काम कई सालों बाद होता है। जब उन्‍हें एकदम अंदाजा हो जाता है कि आप कभी ये लोन नहीं चुकाएंगे। साथ ही आपको सारी कानूनी जानकारी भी पता है। इसलिए आपको डराया भी नहीं जा सकता है।

क्‍या EMI ना चुकाने पर जेल हो सकती है?

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है में सबसे बड़ा सवाल आपके जहन में ये आता है कि क्‍या यदि आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है। क्‍योंकि जेल जाने से हर किसी को डर लगता है। इसका जवाब हम आपको स्‍पष्‍ट रूप से नहीं दे सकते हैं। लेकिन यदि आपका लोन 10 लाख से अधिक का है और आप उसकी EMI नहीं चुकाते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।

लेकिन यदि इससे कम का लोन है तो आपको जेल जाने की शायद ही नौबत आए। लेकिन नामुम्‍किन कुछ भी नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि आप यदि अपनी EMI चुका सकते हैं तो आप उसे अवश्‍य चुका दें। ताकि आपको कभी इस पचड़े में फंसना ही ना पड़े।

EMI चुकाने का आसान तरीका

यदि आप अब समझ चुके हैं कि EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है तो आइए अब हम आपको जानकारी दे दें कि आपके पास वो कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से EMI चुका सकते हैं।

  • सबसे पहले आपने जिस कंपनी से EMI ली है उससे राहत लेने की कोशिश करें। शायद आपको वहां से आपको कोई मदद मिल जाए।
  • आपके पास यदि नौकरी है तो ओवर टाइम (Over Time) करने की कोशिश करें। जिससे आपको ज्‍यादा पैसा मिल सके।
  • आप अपने घर में बैठकर बिजली, पानी और राशन पर जो खर्च करते हैं उनमें हिसाब लगाएं कि उनमें कहां कहां से कटौती की जा सकती है।
  • यदि आपके घर में कोई दूसरा सदस्‍य ऐसा है जो कि काम कर सकता है तो कोशिश करें कि उसे भी कोई काम दिलवा दें। जिससे आमदनी बढ़ सके।
  • आप बाहर यदि शौक में खाना खाना, फिल्‍म देखना और घूमने आदि जाते हैं तो उसे बंद कर दें। क्‍योंकि इसके बिना भी आसानी से काम चल सकता है।
  • यदि आपके घर में कोई चीज पुरानी हो गई है तो कोशिश करें कि उसे संभालकर या ठीक करवाकर चला लें। नई लेने का प्‍लान कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • कभी भी होली दीवाली पर आने वाली सेल (Sale) के झंझट में फंसकर अपना खर्चा ना बढ़ाएं। अपने मन पर काबू रखें।
  • यदि बात फिर भी ना बने तो अंत में अपनी कोई एक्‍सट्रा (Extra) जमीन या किसी अच्‍छे दोस्‍त या रिश्‍तेदार से पैसा उधार लेकर लोन चुकाने की कोशिश करें।

FAQ

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है?

EMI ना चुकाने पर हर कंपनी के पास कई सारे तरीके होते हैं। इन तरीकों की जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है।

EMI ना चुकाने पर कितने साल की जेल हो सकती है?

EMI ना चुकाने पर आपको अधिकतम 1 साल तक की जेल हो सकती है। लेकिन यह हर केस में अलग अलग तरह से होता है।

क्‍या सच में EMI ना चुकाने पर जले हो जाएगी?

नहीं, EMI ना चुकाने पर आपको केवल तभी जेल में जाना पड़ता है जब आपने कोई बड़ा लोन ले रखा हो। छोटे लोन में बात कभी यहां तक नहीं जाती है।

EMI ना चुका पाने पर क्‍या करें?

सबसे पहले आप लोन देने वाली कंपनी से संपर्क करें। इसके बाद आप कोशिश करें कि किसी तरह से EMI को चुका दें।

EMI वाले कितने साल तक परेशान करते हैं?

EMI का मानसिक तनाव दूर करने के लिए आप बाहर घूम सकते हैं, लोगों से मिल सकते हैं। साथ ही हमारे ये आर्टिकल पढ़कर समझ सकते हैं कि महज एक EMI के लिए आपको तनाव लेना ही नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि EMI को चुका देना ही सबसे बेहतर रास्‍ता है। क्‍योंकि यदि आप EMI नहीं चुकाते हैं तो आप सोच भी नहीं सकते हैं कि कंपनी वाले आपका पीछा कितने साल तक करते रहेंगे। लेकिन आप आपसे एक ही निवेदन है कि भले जेल जाना पड़ जाए पर आप कोई गलत कदम ना उठाएं। क्‍योंकि ये जीवन बार बार नहीं मिलता है।

Disclaimer

EMI ना चुकाने पर क्‍या होगा से जुड़े हमारे इस लेख का मकसद लोगों को EMI ना भरने के प्रति प्रोत्‍साहित करना कतई नहीं है। हमारा मकसद केवल EMI ना चुकाने पर क्‍या इसके बारे में लोगों को जागरूक करना है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment