बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा?

Bike Loan Na Chukane Par Kya Hoga: आज के समय में बाइक हर किसी के पास होती है। फिर चाहे पर नगद ली गई हो या किस्‍तों पर ली गई हो। लेकिन काफी सारे लोग बाइक को किस्‍तों पर ले तो लेते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा।

ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा, साथ ही ये कार्रवाई आपके ऊपर किस तरह से की जा सकती है।

Contents show

बाइक लोन क्‍या होता है?

बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा इसकी जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि बाइक लोन (Bike Loan) क्‍या होता है। तो हम आपको जानकारी दे दें कि बाइक लोन उसे कहा जाता है कि जब आप बाइक का सारा पैसा नगर या एक बार में ना चुकाकर उसे किस्‍त के रूप में चुकाएं।

उदाहरण के तौर पर यदि आपने 1 लाख की बाइक ली तो 20 हजार रूपए उसी दौरान दे दिए। लेकिन 80 हजार रूपए कि किस्‍त बंधवा ली। अब आप चाहते हैं कि आप इस किस्‍त (EMI) को हर महीने 5 हजार रूपए के हिसाब से चुकाते रहेंगे। लेकिन 4 महीने चुकाने के बाद आपकी नौकरी चली गई और अब आप किस्‍त आगे नहीं चुका पा रहे हैं तो यहीं से सवाल आता है कि बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा। आइए अब हम आपको इस सवाल का विस्‍तार से जवाब देते हैं।

बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा

बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा। इसमें हम आपको चरण दर चरण जानकारी देंगे कि बाइक लोन ना चुकाने पर कंपनी आपके खिलाफ किस तरह से कार्रवाई करेगी। ताकि आप सारी बात को आसान भाषा में समझ सकें।

किस्त के साथ लेट फीस लगेगी

सबसे पहले मान लीजिए कि आपने बाइक की कुछ किस्‍त समय से भरी लेकिन उसके बाद की किस्‍त या तो भर नहीं पाए या लेट हो गए। ऐसे में आप जो भी किस्‍त नहीं भरेंगे उसके ऊपर लेट फीस (Late Fees) लगेगी। जो कि आप जब अगली किस्‍त चुकाएंगे तो उसी के साथ आपको चुका देनी होगी।

यहां पर उस लेट फीस को भरते ही आपका काम खत्‍म हो जाएगा और आगे चलकर आपको किसी भी तरह की दिक्‍कत नहीं आएगी। फिर से आप दोबारा से समय से किस्‍त भरना शुरू कर दीजिए।

किस्‍त नहीं जमा करने पर कंपनी फोन करेगी

इसके बाद यदि बाइक की किस्‍त को कई महीनों तक नहीं जमा करते हैं तो आपको कंपनी फोन करेगी। जिसमें आपसे कहा जाएगा कि आप अपनी बाइक कि किस्‍त जमा कर दीजिए। जिस दौरान आपको कोई जवाब देना होगा कि फिलहाल आप बाइक कि किस्‍त क्‍यों नहीं जमा कर पा रहे हैं।

साथ ही आप दोबारा कब से किस्‍त जमा करना शुरू कर देंगे। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी आपकी भावनाओं का सम्‍मान करते हुए कुछ दिन तक इंतजार करेंगे, लेकिन यदि आप फिर भी किस्‍त नहीं जमा करते हैं तो आपके पास उनकी दोबारा से कॉल आनी शुरू हो जाएगी।

फोन पर धमकी मिलने लगेगी

बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा में यदि आप फोन आने के बाद भी किस्‍त जमा करना नहीं शुरू करते हैं। तो आपको फोन के ऊपर ही धमकी मिलने लगेगी। जिसमें आपके ऊपर केस करने की धमकी दी जाएगी, आपकी बाइक जब्‍त कर लेने की धमकी दी जाएगी, आपके ऊपर FIR लिखवाने की धमकी दी जाएगी।

हालांकि, ये धमकी केवल आपको डराने के लिए दी जाएगी। ताकि आप इस धमकी से डर जाएं और अपनी बाइक की पूरी किस्‍त जमा कर दें। क्‍योंकि कंपनी का सबसे पहला मकसद यही होता है कि आप उसकी बाइक कि किस्‍त को जमा कर दें।

बहुत ज्‍यादा लेट फीस लगनी शुरू हो जाएगी

यदि आप इन सब चीजों के बाद भी अपनी बाइक कि किस्‍त नहीं जमा करवाते हैं तो आपके ऊपर लेट फीस लगनी शुरू हो जाएगी। जो कि आपके अनुमान से कई गुना ज्‍यादा होगी। जिससे आपके मन में डर बैठने लगेगा कि कहीं आगे चलकर आपको ये सारी किस्‍त ना चुकानी पड़े।

जो कि शायद आप चुका भी ना सकें। इससे काफी सारे लोग ये सोचने लगते हैं कि इस किस्‍त को यहीं पर चुका दें और मामले को खत्‍म करें। ताकि आगे चलकर किसी तरह कि दिक्‍कत ना हो। बस कंपनी का यही प्‍वाइंट काम कर जाता है।

आपके घर एजेंट आने लगेगा

यदि आप इन सब तरीकों के बाद भी अपनी बाइक कि किस्‍त नहीं चुकाते हैं तो आपके घर पर एजेंट आने लगेगा जो कि आपको कहेगा कि आप इस बाइक कि किस्‍त को चुका दीजिए। अन्‍यथा कंपनी आपके खिलाफ आगे की कार्रवाई करना शुरू करेगी।

ये एजेंट कंपनी के संदेश के साथ ही आपके ऊपर मानसिक तौर पर दबाव भी बनाने लगेगा। जिससे आपको लगेगा कि इस तरह से यदि घर में एजेंट आता है तो अन्‍य लोगों को भी पता चलेगा‍ और इससे आपकी बेइज्‍जती भी होगी। जो कि आपके लिए इन पैसों से कहीं बढ़कर है।

लीगल नोटिस आ सकता है

बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा में यदि आप लगातार तीन महीने तक बैंक को किसी भी तरह का सही से जवाब नहीं देते हैं तो आपको एक लीगल नोटिस आ सकता है। जिसके अंदर आपके लोन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होगी।

जैसे कि आपका कितना लोन है, आपने कितनी किस्‍त चुका दी हैं, कितनी किस्‍त बाकी हैं साथ ही कितना ब्‍याज और जुर्माना बनता है। इसके अलावा इसमें जानकारी दी गई होगी कि यदि आप ये सभी चीजें समय से नहीं चुकाते हैं तो आपके ऊपर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

आपका बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाता है

इसके बाद भी यदि आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपने लोन कंपनी कि किस्‍त को जिस खाते से भुगतान का वादा किया था वो बैंक खाते से सारे पैसे निकाल लेती है या आपका आपका बैंक खाता फ्रीज (Account freeze) कर देती है। जिसके बाद आप उसे खाते से किसी भी तरह से पैसे नहीं निकाल पाते हैं।

इसलिए इस बात का ध्‍यान रखें कि आप कभी भी उस बैंक खाते में पैसे ना रखें। अन्‍यथा आपका बैंक खाता भी फ्रीज हो जाएगा और यदि आप बाइक का लोन नहीं चुकता करते हैं तो आपका सारा लोन बैंक के पैसों से काट लिया जाएगा। आप बस देखते रह जाएंगे।

लोन सेटलमेंट करने का ऑफर दिया जाएगा

यदि आप किसी भी तरह से लोन को नहीं चुकाते हैं तो कंपनी अंत में थक हारकर लोन सेटलमेंट (Loan Sattlement) करने का ऑफर देती है। जिसके अंदर आपसे कहा जाता है कि आपका जितना लोन बनता है आप केवल उसे ही चुकता कर दीजिए। उसमें किसी भी तरह का ब्‍याज और जुर्माना नहीं देना होता है।

यह ऑफर सबसे अंतिम होता है। इसलिए यदि ग्राहक अपनी बाइक को बचाना चाहता है तो उसे लोन सेटलमेंट कर लेना चाहिए। फिर चाहे वो कितने में भी हो। क्‍योंकि लोन सेटलमेंट करने के बाद आपकी बाइक लोन से जुड़ी सारी परेशानी खत्‍म हो जाती है। इसके बाद आपको किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाता है।

आपकी बाइक जब्‍त कर ली जाती है

यदि आप इस नोटिस के बाद भी ना तो कोई जवाब देते हैं ना ही लोन चुकाते हैं तो आपकी बाइक को जब्‍त कर लिया जाता है। जब्‍त करने के बाद उसे नीलाम कर लिया जाता है। जिससे मिलने वाले पैसों से आपके लोन को चुकता कर दिया जाता है।

खास बात ये है कि यह लोन देने वाली कंपनी के पास कानूनी अधिकार होता है। जिससे वो आपकी बाइक को जब्‍त कर लेती है। इसलिए आप ये चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सकते हैं कि आपकी बाइक को जब्‍त होने से रोका जा सके।

आपका सिबिल स्‍कोर खराब हो जाता है

इस सब घटनाक्रम के दौरान आपको जो सबसे बड़ा नुकसान होता है वो ये कि आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) एकदम खराब हो जाता है। सिबिल स्‍कोर खराब होने के बाद आप आगे किसी भी तरह का लोन नहीं ले सकते हैं। साथ ही यदि आप सिबिल स्‍कोर सही करना चाहते हैं तो उसमें भी 1 से 2 साल का समय लग जाता है।

क्‍या बाइक लोन ना चुकाने पर जेल हो सकती है?

जी नहीं, ऐसा बहुत कम संभव है कि आपने केवल बाइक का लोन नहीं चुकाया और आपको जेल हो गई। इन केसों में ज्‍यादातर बैंक आपकी बाइक को या तो जब्‍त कर लेता है या आपके बैंक खाते में जो भी पैसे पड़े होते हैं उनसे खुद ही लोन की रिकवरी कर लेता है।

लेकिन यदि आप लोन एजेंट के साथ किसी तरह की मारपीट आदि करते हैं तो आपके ऊपर FIR हो सकती है। जिसके बाद संभव है कि आपको जेल भी हो जाए। लेकिन यदि आप ऐसा कुछ नहीं करते हैं तो केवल आपकी बाइक को जब्‍त कर लिया जाएगा। और आपका सिबिल स्‍कोर खराब कर दिया जाएगा।

ग्राहकों के अधिकार

  • जब भी लोन एजेंट आपके घर आता है तो उसके पास बैंक की तरफ से एक नोटिस होना बेहद जरूरी है। बिना नोटिस वो आपके घर नहीं आ सकता है।
  • लोन एजेंट यदि आपके साथ किसी तरह की मारपीट करता है तो आप पुलिस को शिकायत दे सकते हैं। क्‍योंकि वो केवल आपको सूचना मात्र देने के लिए भेजा जाता है।
  • यदि आपको लगता है कि आपके साथ लोन कंपनी किसी तरह का धोखा कर रही है तो आप सीधा कोर्ट का रास्‍ता अपना सकते हैं।

FAQ

बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा?

बाइक लोन को ना चुकाने पर रिकवरी एजेंट और नोटिस के बाद आपकी बाइक को जब्‍त किया जा सकता है। जो कि सबसे अंत में होता है।

बाइक को कितने समय बाद जब्‍त किया जाता है?

यदि आप लोन नहीं चुकाते हैं तो बाइक जब्‍त करने का समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप बैंक को क्‍या जवाब देते हैं। यदि वो आपके जवाब से संतुष्‍ट नहीं होता है तो 6 महीने में ही बाइक को जब्‍त किया जा सकता है।

बाइक लोन ना चुकाने पर क्‍या FIR हो सकती है?

नहीं, केवल बाइक लोन की वजह से FIR नहीं हो सकती है। लेकिन यदि आप उनके एजेंट के साथ गाली गलौज या मार पीट करते हैं तो यह अवश्‍य हो सकती है।

बाइक लोन ना चुकाने पर क्‍या जेल हो सकती है?

नहीं, केवल बाइक लोन ना चुकाने पर आपको जेल में नहीं भेजा जा सकता है। इसमें केवल आपकी बाइक को जब्‍त किया जा सकता है।

बाइक लोन से जुड़े ग्राहकों के अधिकार?

कभी भी एजेंट आपके साथ गाली गलौज नहीं कर सकता है, ना ही मारपीट कर सकता है। साथ ही जरूरत होने पर आप कोर्ट भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बाइक लोन न चुकाने पर क्या होगा। इसे समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि यदि आप बाइक का लोन नहीं चुकाते हैं तो आपकी बाइक को जब्‍त कर लिया जाएगा। जिससे आपको काफी नुकसान होता है। लेकिन उससे भी ज्‍यादा नुकसान इस बात का होता है कि आपको बैंक काफी बुरी तरह से मानसिक तौर पर परेशान करता है। इसलिए बाइक लोन को हमेशा समय से चुका दें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment