CLC क्या है? | CLC ka full form in Hindi

SLC, CLC और TC में क्‍या अंतर होता है?

CLC ka full form in hindi; स्‍कूल या कॉलेज में दाखिला लेने के दौरान आपको हमेशा SLC और CLC की जरूरत पड़ी होगी। यह एक ऐसा दस्‍तावेज होता है जिसके बिना कभी भी कोई भी संस्‍थान दाखिला नहीं देता है।

लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि SLC और CLC क्‍या होती है। तो हमारे इस लेख को अंत त‍क पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि CLC ka full form in Hindi क्‍या होती है। इसका प्रयोग कहां कहां किया जाता है। साथ ही इसे किस तरह से प्राप्‍त किया जा सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं CLC kya Hai

CLC Kya Hai? CLC क्या है?

CLC/ SLC के बारे में हम आपको ज्‍यादा जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बताते हैं कि CLC होती क्‍या है। यह एक दस्‍तावेज होता है। जो कि कॉलेज से पास होने के बाद हमें दिया जाता है। CLC ka full form in Hindi होती है ‘College Leaving Certificate’ इस दस्‍तावेज की खास बात ये होती है कि इसे कभी भी कोई भी छात्र अपने पास नहीं रखता है।

हमेशा जब वो एक संस्‍थान से दूसरे संस्‍थान में जाता है तो इसे अगले संस्‍थान में इसे जमा करवा देता है। ध्‍यान देने वाली बात ये है कि इसे हमेशा Original ही जमा करवाना होता है। चाहे फिर आप किसी छोटे संस्‍थान में दाखिला लें या किसी बड़े संस्‍थान में दाखिला लें।

CLC kya hai

SLC/ CLC/ TC में क्‍या अंतर है?

ये सभी नाम एक जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। इनके नाम में समानता के अनुसार ये कागज भी एक दूसरे के काफी समान होते हैं। इन सभी का काम केवल हमें तब पड़ता है। जब हम पढाई के दौरान एक जगह से दूसरी जगह बदलते हैं। उस दौरान ये अपनी सबसे अहम भूमिका निभाते हैं।

SLC: इसमें यदि हम SLC (School Leaving certificate) की बात करें तो यह स्‍कूल के अंदर दिया जाता है। इसे तब दिया जाता है जब किसी स्‍कूल से कोई बच्‍चा किसी कक्षा में छोड़कर दूसरे स्‍कूल में जाता है। इस दौरान उस बच्‍चे का पुराना स्‍कूल SLC देता है। जो कि उसे अपने नए स्‍कूल में जमा करवानी होती है। इसे जमा करवाए बिना उस बच्‍चे का किसी दूसरे स्कूल में दाखिला नहीं हो सकता है। लेकिन यदि वो बच्‍चा उसी स्‍कूल की किसी दूसरी ब्रांच में जाता है तो उसे इस कागज की जरूरत नहीं पड़ती है।

CLC: यदि हम CLC की बात करें तो इसे College leaving certificate कहा जाता है। ये हमें तब दिया जाता है। जब हम किसी कॉलेज से कोई कोर्स पास कर लेते हैं। इसके बाद हम आगे की पढ़ाई के लिए किसी दूसरे कॉलेज में दाखिला लेने पर विचार कर रहे होते हैं।

यदि हम वहां दाखिला ले लेते हैं। तो वहां हमें अपने पुराने कॉलेज से CLC निकलवाकर अपने नए कॉलेज या विश्‍वधिालय में जमा करवानी होती है। जिसके बाद पूरी तरह से हमारा उस कॉलेज में दाखिला मान्‍य होता है। लेकिन यदि हम उसी कॉलेज से BA के बाद MA करना चाहते हैं। तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही इसकी जरूरत केवल 1st year में दाखिला लेने के दौरान ही पड़ती इसके बाद 2nd और 3rd year में इसकी जरूरत नहीं पड़ती है।

TC: यह SLC, CLC से थोड़ा अलग दस्‍तावेज है। इसकी जरूरत हमें तब पड़ती है। जब हम बीच सत्र या कक्षा में ही अपना स्‍कूल या कॉलेज छोड़ कर किसी दूसरी जगह जा रहे होते हैं। तब TC हमें पुराने संस्‍थान की तरफ से दी जाती है। जो कि हमें अपने नए संस्‍थान में जमा करवानी होती है। इसके बाद हमें उसी सत्र में नए संस्‍थान में दाखिला दे दिया जाता है। यह भी SLC. CLC से काफी हद तक मिलता जुलता दस्‍तावेज है।

इसे भी पढें: ITI से जुड़े सभी सवालों के जवाब

CLC के लिए आवेदन कैसे करें?

CLC ka full form in Hindi जानने के बाद आइए हम आपको बताते हैं कि आप CLC या SLC के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको इसे लेने में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए सबसे पहले आपने जिस स्‍कूल या कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उसके अंदर जाना होता है। वहां आपको अपना कॉलेज पहचान पत्र और आधार कार्ड साथ लेकर जाना होता है।

इसके बाद यदि आपको कोई फार्म भरने को कहा जाए तो आप वो फार्म भरकर जमा करवा दीजिए। आपके आवेदन करने के बाद आपकी फीस और बकाया आद‍ि सभी चीजों की जांच करके आपको आपकी CLC दे दी जाएगी। कई जगह आपको CLC तुरंत दे दी जाती है। लेकिन कई संस्‍थानों में आपको एक सप्‍ताह का समय भी लग जाता है। इसलिए हमेशा आप समय से पहले आवेदन करें। ताकि आपको आगे दाखिला लेने में समस्‍या ना आए।

SLC, CLC, TC के आवेदन के लिए यदि हम देश के नामी संस्‍थानों को छोड़ दें। तो अभी सभी जगह आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होता है। इसलिए आप इन चीजों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर‍ विचार ना करें।

कुछ जरूरी बातें

  • SLC, CLC, TC आपको केवल तभी दी जा रही होती है। जब आप अपने पुराने स्‍कूल कॉलेज को छोड़ कर कहीं और दाखिला लेना चाहते हैं। इसलिए यदि आप आगे भी उसी संस्‍थान या स्‍कूल में पढ़ना चाहते हैं। तो SLC, CLC के लिए आवेदन ना करें।
  • SLC, CLC, TC को हमेशा आपको Original ही आगे जमा करवाना होता है। इसलिए आप कभी इस बात पर चिंतित ना हों कि आपका असली कागज तो जमा हो गया।
  • यदि आपका एक बार SLC, CLC, TC कहीं खो जाता है। तो इसे दूसरा निकलवाना थोड़ा कठिन हो जाता है। इसलिए इसे मिलते ही सीधा अपने नए संस्‍थान में जमा करवा दें।
  • कई बार देखा गया है कि स्‍कूल वाले SLC देने से इंकार कर देते हैं या काफी लंबा समय लगा देते हैं। ऐसे में आप उनकी शिकायत भी कर सकते हैं। कोई भी स्‍कूल कभी भी किसी भी बच्‍चे की SLC देने से इंकार नहीं कर सकता है।
  • SLC, CLC, TC निकलवाने के लिए किसी तरह की अलग से फीस नहीं होती है। लेकिन यदि आप दोबारा से निकलवाते हैं तो आपको इसके लिए फीस देनी पड़ सकती है।
  • कई लोग SLC, CLC, TC अपने नए संस्‍थान में जमा करवा देते हैं। तो उनके पास किसी तरह का कोई दस्‍तावेज नहीं रहता है। लेकिन हमारा सुझाव रहेगा कि आप इसकी एक फोटोकॉपी (Photocopy) अवश्‍य करवा लें। ताकि यदि अचानक दोबारा से जरूरत पड़ जाए तो आपको कम से कम परेशानी हो।
  • इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जब आप अपनेे पुराने स्‍कूल या कॉलेज से SLC, CLC प्राप्‍त कर लेते हैं। तो आपका उस संस्‍थान से कोई लेना देना नहीं रहता है।

इसे भी पढें: भाषण देने की शुरुआत कैसे करें?

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि CLC क्या है? CLC ka full form in Hindi क्‍या होता है। साथ ही इसका क्‍या काम होता है। इसे जानने के बाद आप किसी भी स्‍कूल या कॉलेज से अपनी SLC CLC और TC आसानी से निकलवा सकते हैं। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्‍तों के साथ भी अवश्‍य शेयर करें। साथ ही कमेंट बॉक्‍स में अपनी राय भी जरूर साझा करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment