Cube kaise solve karen – क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप?

Rubik’s Cube kaise solve karen: क्‍यूब सॉल्‍व करने का तरीका बेहद ही कठिन होता है। क्‍योंकि ज्‍यादातर लोगों को क्‍यूब सॉल्‍व करने का सही तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में यदि आप भी अभी तक क्‍यूब को सॉल्‍व नहीं कर पाते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही क्‍यूब को सॉल्‍व (Rubik’s Cube Solve) करने के क्‍या क्‍या फायदे होते हैं। इनके बारे में जानकारी देंगे। इसलिए हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

Rubik’s Cube क्‍या होता है?

क्यूब सॉल्व (Rubik’s Cube Solve) करने वाला ऐप के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि क्‍यूब क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि क्‍यूब एक तरह का गेम होता है। जिसमें कुल 6 साइड होती हैं। सभी छह साइडों के अंदर अलग अलग रंग दिए होते हैं।

आपका काम ये होता है कि जब उसे घुमा दिया जाता है तो उसके चारो साइड छह रंग मिक्‍स हो जाते हैं। आपको उसे इस तरह से सेट करना होता है कि जिस साइड केवल लाल रंग है उस साइड सारा लाल रंग हो जाए, जिस साइड पीला रंग है उस साइड पीला रंग हो जाए। यदि आप इस काम में सफल हो गए तो समझिए कि आपने क्‍यूब सॉल्‍व कर दिया।

क्‍यूब सॉल्‍व करने के फायदे

ऐसा नहीं है कि आप क्‍यूब सॉल्‍व करके केवल समय खराब करते हैं। इसके कई सारे फायदे हैं। आइए उन फायदों के बारे में भी आपको जानकारी देते हैं। ताकि आपका मन क्‍यूब सॉल्‍व करने में लगे।

गलत संगत से दूरी

क्‍यूब सॉल्‍व करने का सबसे पहला फायदा ये है कि आप इसके बाद गलत कामों से दूरी बना लेते हो। यानि जब भी आपके पास खाली समय होता है तो सीधा क्‍यूब सॉल्‍व करने में लग जाते हो। जिससे आपका ध्‍यान किसी भी तरह के गलत काम में नहीं लगता है।

फोकस करने की क्षमता बढ़ती है

क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप के बारे में यदि आप समझ लेते हैं तो इसके बाद आप खुद भी इसे सॉल्‍व करने लगेंगे। इसका फायदा ये होता है कि इससे आपके अंदर फोकस करने की क्षमता बढ़ती है। जिससे आप किसी भी काम को करते हैं तो आप ध्‍यान पूरी तरह से उस काम में ही लगता है।

IQ लेवल बढ़ता है

क्‍यूब सॉल्‍व (Rubik’s Cube Solve) करने के तरीके को समझने के बाद आपका IQ का स्‍तर काफी ज्‍यादा बढ़ जाता है। जिससे आप पहले जिस काम को 2 घंटे में पूरा कर पाते थे, क्‍यूब सॉल्‍व करने के बाद आप उस काम को केवल 1 घंटे में ही पूरा करने में सक्षम हो जाते हैं।

दिमाग की Exercise

क्‍यूब को सॉल्‍व करने का तरीका समझने के बाद आपको पता चल जाएगा कि इसके अंदर दिमाग की कितनी ज्‍यादा कसरत करनी होती है। यानि इसका हर स्‍टेप आपके दिमाग से जुड़ा होता है। जिससे पता चलता है कि यदि आप रोजाना एक बार क्‍यूब सॉल्‍व करते हैं तो आपके दिमाग की पूरी तरह से कसरत हो जाती है।

निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है

क्‍यूब को सॉल्‍व करने के बाद आपके दिमाग की निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। इसका फायदा ये होता है‍ कि आप जब भी जीवन में कभी दोराहे पर खड़े होते हैं तो आप वहां पर आसानी से और सही निर्णय ले सकते हैं। क्‍योंकि क्यूब के अंदर आपको हमेशा जल्‍दी और सही निर्णय लेना होता है। जिससे आप एक क्‍यूब को सॉल्‍व कर पाने में सक्षम होते हैं।

दिमाग फ्रैश हो जाता है

क्‍यूब को सॉल्‍व करने के बाद आपका दिमाग पूरी तरह से फ्रैश (Fresh) हो जाता है। कहने का मतलब ये है कि यदि आपक दिमाग किसी चीज को लेकर खराब है तो आपको चाहिए कि आप एक बार क्‍यूब सॉल्‍व कर लें। इसके बाद आपका दिमाग पूरी तरह से शांत हो जाएगा। इसके बाद आप उस काम को शुरू कीजिए।

दिमाग की बिमारियों से बचाव

यदि आप रोजाना क्‍यूब सॉल्‍व करते हैं तो आपको दिमाग की होने वाली तमाम बिमारियों से चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आपको रोजाना एक घबराने की जरूत नहीं होती है। इसलिए आपको रोजाना एक क्‍यूब सॉल्‍व करना चाहिए। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इससे वाकई आप दिमाग में होने वाली बिमारियों से बच सकते हैं।

सही टाइमपास हो जाता है

क्‍यूब सॉल्‍व (Rubik’s Cube Solve) करने के बाद आपका टाइमपास (Timepass) भी सही से हो जाता है। क्‍योंकि यह एक ऐसा गेम है जिसके अंदर आपको किसी तरह का मेहनत का काम भी नहीं करना होता है, साथ ही आप अकेले बैठकर भी क्यूब आसानी से सॉल्‍व कर सकते हैं। इसलिए यदि आपका अकेले समय पास नहीं हो रहा है तो आप सीधा क्‍यूब को सॉल्‍व करने लग जाएं।

क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप?

आइए अब हम आपको क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देते हैं। साथ ही स्‍टेप बाए स्‍टेप (Step by Step) जानकारी देते हैं कि आप कैसे ऐप की मदद से क्‍यूब सॉल्‍व कर सकते हैं।

STEP 1: सबसे पहले आपका काम होगा कि आप प्‍ले स्‍टोर पर जाएं और वहां पर Cube Solver नाम से ऐप को सर्च (Search) करके अपने फोन में डाउनलोड करें। जिसकी फोटो हमने आपको नीचे दिखाई है।

क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप

STEP 2: अब आपको 3×3 का एक Cube मॉडल दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सॉलव का विकल्‍प दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना होगा।

STEP 3: अब आपके सामने क्‍यूब का एक भाग आ जाएगा। आपको यहां पर करना ये होगा कि क्‍यूब के उस भाग को अपने असली क्‍यूब (Cube) के हिसाब से पूरी तरह से सेट करना होगा।

STEP 4: इस तरह से आप अपने क्‍यूब की पूरी सभी 6 साइडें आसानी से उसी तरह से सेट कर दीजिए। जिससे आपके फोन में और असली क्‍यूब एक जैसा दिखाई देने लगे।

STEP 5: अब ये ऐप को 3D तरीके से बताएगा कि आपको कब क्‍या करना है। आप उसी तरह से करते जाइए और आपका क्‍यूब पूरी तरह से सॉल्‍व हो जाएगा।

STEP 6: अगर आपको ये ऐप पसंद नहीं आता है तो आप प्‍ले स्‍टोर पर जाकर दूसरे ऐप भी डाउनलोड कर सकते हो। वो सभी ऐप भी काफी अच्‍छे हैं।

FAQ

क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप कौन सा है?

क्‍यूब सॉल्‍व करने वाले आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर अनेकों ऐप मौजूद हैं। जिनमें ‘क्‍यूब सॉल्‍वर’ (Cube Solver) सबसे बेहतरीन ऐप है। इसकी मदद से आप आसानी से क्‍यूब सॉल्‍व कर सकते हैं।

हाथ से क्‍यूब कैसे सॉल्‍व करें?

हाथ से क्‍यूब सॉल्‍व करना काफी कठिन काम है। लेकिन यदि आप इसका नियमित तौर पर अभ्यास करते हैं तो ये काम आसानी से कर सकते हैं।

क्‍यूब कितने मिनट में सॉल्‍व कर लेनी चाहिए?

क्‍यूब सॉल्‍व करने का कोई निश्चित समय नहीं है। आपको जैसे जैसे अनुभव होता जाता है उसी तरह से आपकी क्‍यूब सॉल्व करने की गति बढ़ती जाती है।

क्‍यूब सॉल्व करने के क्‍या फायदे हैं?

क्‍यूब सॉल्‍व करने से आपका दिमाग तेज होता है, आप जल्‍दी सही निर्णय ले सकते हैं, आप समस्‍या का समाधान खोज सकते हैं। इसके अलावा भी क्‍यूब सॉल्‍व करने के कई फायदे हैं।

क्‍यूब सॉल्‍व करने के क्‍या नुकसान हैं?

वैसे क्‍यूब सॉल्‍व करने का कोई नुकसान नहीं हैं। लेकिन यदि आप किसी कीमती समय में बैठकर क्‍यूब सॉल्‍व करते हैं तो आपके लिए ये सही नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि क्यूब सॉल्व करने वाला ऐप कौन सा है। साथ ही Cube kaise solve karen इसके बारे में भी जानकारी मिल गई होगी। इसके बाद यदि आपको कभी भी क्‍यूब सॉल्‍व (Cube Solve) करने की जरूरत पड़ती है तो बिना घबराए आप आसानी से क्‍यूब सॉल्‍व कर सकते हैं। हालांकि, हम तो आपको ये सलाह देंगे कि आप क्‍यूब को जब भी मौका मिले सॉल्‍व करते रहिए। क्‍योंकि अच्‍छे काम को जितना ज्‍यादा किया जाए उतना ही कम होता है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment