ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट प्राइस लोन व प्रोसेस की जानकारी।

Auto Rickshaw Down Payment Price Process: हाल के कुछ वर्षो में ऑटो रिक्‍शा गरीब लोगों की आय का सबसे सही माध्‍यम बनकर उभकर सामने आया है। क्‍योंकि ऑटो रिक्‍शा एक ऐसा माध्‍यम है जिसे आप कहीं भी रहकर आसानी से चला सकते हैं। ऐसे में यदि आप लोन पर ऑटो लेना चाहते हैं तो ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट के बारे में समझना बेहद जरूरी है।

इसलिए यदि आप समझना चाहते हैं कि ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट (Auto Rickshaw Down Payment) कितना चुकाना पड़ता है, ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेने का सही तरीका क्‍या है। उससे जुड़े दस्‍तावेज, योग्यता, ब्‍याज दरें और किस्‍त से जुड़ी सारी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको ऑटो रिक्शा लोन से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

Contents show

ऑटो रिक्‍शा लोन क्‍या होता है?

ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि ऑटो रिक्‍शा लोन (Auto Rickshaw Loan) क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि ऑटो रिक्‍शा लोन एक तरह से किस्‍त पर ऑटो लेने जैसा होता है।

इसके अंदर मान लीजिए आपका ऑटो 2 लाख रूपए का है तो आपको 20 हजार रूपए शुरूआत में दे देने होंगे (मूल कीमत का 10 से 20 प्रतिशत) इसके बाद आपके जो 1 लाख 80 हजार रूपए बचेंगे उसे आप आगे चलकर किस्‍तों में दे सकते हैं। ये किस्‍त आप 3 से 5 साल की अपनी इच्‍छा से जितनी चाहे उतनी मात्रा में बंधवा सकते हैं।

ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट

ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेने के फायदे

  • इससे आपके हाथ में पूरे पैसे ना होते हुए भी आप आसानी से केवल किस्‍त पर ऑटो ले सकते हैं। अन्‍यथा ना दो लाख रूपए होंगे, ना ऑटा मिलेगा।
  • आज के समय में बैंक में लोन की प्रक्रिया और ब्‍याज दरें काफी कम हो गई हैं। जिससे आपके ऊपर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ता है।
  • ऑटो लोन पर लेने पर आप ऑटो भी चलाते रहते हैं और साथ साथ साथ उसकी किस्‍त भी जमा करते रहते हैं। जिससे आपको परेशानी नहीं उठानी पड़ती है।
  • लोन लेने के लिए आज बेहद कम दस्‍तावेज लगते हैं तो कुछ दिन में ही आसानी से पास हो जाता है। इससे आपको इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  • ऑटो रिक्‍शा लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी उपलब्ध है। जिसमें आपको घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ता है।
  • लोन को सही समय से चुका देने पर आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) भी काफी सही हो जाता है। जिससे आप आगे आसानी से लोन ले सकते हैं।

ऑटो रिक्‍शा लोन लेने की योग्‍यता

  • ऑटो रिक्‍शा लोन लेने वाला 21 से 60 की आयु का भारतीय नागरिक हो।
  • उसके पास ऑटो चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस (DrivIng Licence) मौजूद हो।
  • उसका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) 750 से ऊपर हो।
  • उसने पहले से ऐसा लोन ना लिया हो जिसे अभी तक चुकता ना किया हो।
  • यदि जरूरत पड़ती है तो लोन की रकम के बदले उसके पास बैंक या फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखने के लिए कोई चीज अवश्‍य हो।
  • किसी भी बैंक में आवेदक का एक बैंक खाता अवश्‍य हो।

लोन पर ऑटो देने वाली एजेंसी और बैंक?

  • केनरा बैक
  • यूनियन बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • केंद्रीय अधिकोष
  • HDFC बैंक
  • ICICI बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  • विजया बैंक
  • बजाज फाइनेंस
  • मुथूट फाइनेंस
  • आदित्‍य बिरला फाइनेंस कंपनी
  • श्री राम फाइनेंस कंपनी

ऑटो रिक्‍शा लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • गिरवी रखने से जुड़ी चीज के दस्‍तावेज
  • अपकी बैंक पासबुक
  • फोटो और हस्‍ताक्षर
  • मोबाइल नंबर और ईमेल

ऑटो एजेंसी से लोन पर ऑटो कैसे लें?

आज के समय में काफी सारी एजेंसी ऐसी हैं जो कि केवल ऑटो रिक्‍शा बेचने का काम करती हैं। आप यदि सबसे आसान तरीके से ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेना चाहते हैं तो सीधा वहीं से आवेदन कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना ये होगा कि आप अपने हाथ में कुछ पैसे और सभी दस्‍तावेज लेकर एजेंसी में जाइए।

वहां आपको ऑटो विक्रेता और लोन देने वाले एजेंट भी मिल जाएंगे। आपको वो सभी फाइनेंस कंपनी के बारे में जानकारी दे देंगे। इसके बाद आपका काम ये होगा कि आपको जिस भी फाइनेंस कंपनी से लोन लेना हो उसी से लोन ले सकते हैं। इसमें आपको केवल अपने दस्‍तावेज जमा करवाने होंगे। इसके बाद आपके लोन की सारी प्रक्रिया वही लोग पास करवा देंगे और आप ऑटो लेकर अपने घर आ जाइए। इस प्रक्रिया में आपको लोन का ब्‍याज थोड़ा ज्‍यादा देना पड़ता है।

बैंक से ऑटो लोन कैसे लें?

ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट में यदि आप कम ब्‍याज दर में लोन लेना चाहते हैं तो आप बैंक के साथ जा सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले ऑटो की एजेंसी में जाना होगा। वहां आपको ऑटो से जुड़े सारे दस्‍तावेज लेने होंगे। जिससे बैंक को पता चल सके कि हॉं आप ये ऑटो इस एजेंसी से खरीदने जा रहे हैं।

इसके बाद आपको अपने सारे दस्‍तावेज और ऑटो के दस्‍तावेज बैंक में लेकर जाने होंगे। अब वो लोग सारी जांच पड़ताल करने के बाद आपका लोन पास कर देंगे। इसके बाद आप लोन पास होने का दस्‍तावेज आप बैंक से ले सकते हैं और एजेंसी में जाकर अपना ऑटो अपने घर ला सकते हैं। इस प्रक्रिया में कुल 15 दिन लग सकते हैं। साथ ही संभव है कि आपको चक्‍कर भी ज्‍यादा लगाने पड़ें।

सरकारी योजना के माध्‍यम से ऑटो लोन?

हमारे देश में हर राज्‍य और केन्‍द्र सरकार की समय समय पर कोई ना कोई योजना आती रहती है। इसलिए यदि आप ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप एक बार सरकारी विभाग या बैक में जाकर पता कर लें कि आपकी राज्‍य सरकार की तरफ से या केन्‍द्र सरकार की तरफ से ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेने की कोई योजना चल रही है।

वो आपको इस बारे में पूरी जानकारी दे देंगे। यदि ऐसी कोई योजना मिलती है तो आप आसानी से उसमें आवेदन कर दें। इससे आपको ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट भी बेहद कम करनी होगी और ब्‍याज दर भी नाममात्र चुकानी होगी। आमतौर पर ये योजनाएं महिलाओं को गरीब लोगों को ध्‍यान में रखकर चलाई जाती हैं। लेकिन इसका फायदा बहुत ज्‍यादा होता है।

ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट?

यदि हम ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट की बात करें तो यह हर इंसान पर अलग अलग हो सकती है। जैसे कि आपने जिस ऑटो रिक्शा का चुनाव किया है उसकी वास्‍तविक कीमत 2 लाख रूपए है तो संभव है कि आपको आपको उसके ऊपर 20 हजार रूपए शुरूआत में चुकाने हों यानि वास्‍तवविक कीमत का 10 से 20 प्रतिशत। बाकी आप 1 लाख 80 हजार रूपए किस्‍त में बंधवा सकते हैं।

लेकिन यदि आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) या पिछला ट्रैक रिकार्ड (Track Record) अच्‍छा नहीं है तो आपको और ज्‍यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। क्‍योंकि आपको कितने पैसे उधार देने हैं वो बैंक अपने हिसाब से देखकर तय करता है। इसलिए कहने का मतलब ये है कि आपका जितना अच्‍छा पिछला रिकार्ड होगा उसी हिसाब से आपकी लोन राशि पास होगी।

ऑटो रिक्शा लोन की ब्‍याज दरें?

यदि हम ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट के बाद बात करें कि ऑटो रिक्‍शा लोन की ब्‍याज दरें (Intrest Rate) कितनी हो सकती हैं तो इसका भी कोई तय नहीं है। क्‍योंकि यह इस बात पर निर्भर करती हैं कि आपका लोन कितना है, साथ ही वो कितने लंबे समय के लिए लिया गया है। इसके अलावा आपका सिबिल स्‍कोर कितना सही है।

लेकिन यदि हम अनुमान की बात करें तो आमतौर पर हर आदमी जो ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेता है तो उसे 8 से 10 प्रतिशत का सालाना ब्‍याज चुकाना पड़ता है। जो कि हर बैंक और फाइनेंस कंपनी चार्ज करती है। इसलिए इससे कम पर ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेने का विचार ना करें।

ऑटो रिक्‍शा लोन की किस्‍त कैसे जमा होगी?

यदि आप ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट पर लोन लेते हैं तो इसके बाद आपकी हर महीने या तीन महीने के आधार पर किस्‍त बांध दी जाएगी। जो कि 1 साल से लेकर 3 साल के लिए आपकी इच्‍छा के ऊपर होगी। इसमें आप चाहें तो बैंक या फाइनेंस कंपनी को ऑनलाइन अपनी किस्‍त का भुगतान कर दें। या आप अपने उस बैंक अकाउंट को लिंक कर दें जिससे आप किस्‍त का भुगतान करेंगे। इससे हर महीने आपकी किस्‍त स्‍वंय कटती जाएगी।

इसके अलावा आप चाहें तो हर महीने अपनी किस्‍त बैंक में जाकर भी जमा करवा सकते हैं या आपने जिस एजेंसी से ऑटो लिया है वहां जाकर नगर भी दे सकते हैं। क्‍योंकि हमारे ऑटो वाले काफी सारे भाई कम पढ़े लिखे होने के चलते वो ऑनलाइन भुगतान करने से डरते हैं।

सबसे कम ब्‍याज पर ऑटो रिक्‍शा लोन कहां मिलेगा?

सभी चीजों को समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि ऑटो रिक्‍शा लोन की राशि और ब्‍याज दरें कभी तय नहीं हो सकती हैं। क्‍योंकि यह हर आदमी के ऊपर निर्भर करती हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कहीं से भी जाकर लोन के लिए आवेदन कर दें।

इसका सबसे सही तरीका ये है कि आप सबसे पहले सभी सरकारी बैंकों में जाकर पता करें, इसके बाद आप प्राइवेट बैंक में जाकर पता करें। सबसे अंत में फाइनेंस कंपनी के जो भी एजेंट हों उनसे पता करें। इससे आपको सभी की ब्‍याज दरें पता चल जाएंगी। इसके बाद आपको जहां सबसे कम ब्‍याज दर लगे आप वहां से लोन के लिए आवेदन कर दें। यहाँ ध्‍यान देने वाली बात एक और है कि हर तीन महीने में ब्‍याज दरें बदलती रहती हैं। इसलिए जब ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेना हो तभी ब्‍याज दरें पता करें।

क्‍या लोन पर ऑटो रिक्‍शा लेना सही है?

इसका कोई स्‍पष्‍ट जवाब नहीं है। क्‍योंकि इस सवाल का जवाब आप खुद देख सकते हैं। क्‍योंकि जब आप ऑटो लेने जाएंगे तो आपको पता होना चाहिए कि आपका ऑटो कौन चलाएगा और वहां कितनी कमाई हो सकती है। साथ ही यदि आप ऑटो किराए पर देंगे तो आपको पता होना चाहिए कि ऑटो रिक्‍शा आपके इलाके में कितने सौ रूपए में किराए पर उठता है।

इन सब चीजों को यदि आप ऑटो लेने से पहले सोच समझकर उसकी किस्‍त तय करते हैं तो ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेने का आपको फायदा ही फायदा होगा। लेकिन यदि आप ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेने के बाद आप सोचते हैं कि अब इसे किराए पर दूं या मैं खुद चलाऊं तो आपको इसका भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए हम कहेंगे कि यदि आप 2 साल की किस्‍त बनवाते हैं तो पूरे 2 साल का प्‍लान भी साथ में तैयार कर लें।

कुछ जरूरी सावधानी

  • लोन लेने से पहले आप हर बैंक और फाइनेंस कंपनी की ब्‍याज दरों का पता कर लें। क्‍योंकि एक बार लोन पास होने के बाद आपको पूरा लोन चुकाना होगा।
  • लोन की किस्‍त और समय सीमा हमेशा इतनी ही रखें जो कि आप आसानी से हर महीने आसानी से चुका सकें।
  • किस्‍त पर ऑटो रिक्‍शा लेने से पहले आप उसकी किस्‍त को चुकाने का प्‍लान बना लें। क्‍योंकि ऐसा ना हो कि ऑटो लेने के बाद उसे कोई चलाने वाला ही ना मिले।
  • कभी भी कोई भी किस्‍त छूटने ना दें। क्‍योंकि इससे बैंक या फाइनेंस कंपनी आपके ऊपर बहुत ज्‍यादा ब्‍याज लगा देती है।
  • कभी भी लोन देने वाले एजेंट की बातों में आने की बजाय आप खुद हर जगह जाकर पता करें। क्‍योंकि एजेंट हमेशा अपने फायदे का सौदा ही करते हैं।
  • यदि आप ब्‍याज ना भी चुका पाएं तो कभी गलत कदम ना उठाएं। क्‍योंकि फाइनेंस कंपनी से लोन की समय सीमा बढ़वाने के कई रास्‍ते होते हैं।

FAQ

ऑटो रिक्‍शा लोन पर कैसे लें?

ऑटो रिक्‍शा आप बैंक से लोन पर या फाइनेंस कंपनी की मदद से लोन पर ले सकते हैं। ये तरीका एकदम आसान और सही है।

ऑटो रिक्‍शा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेने के लिए आप सीधा ऑटो एजेंसी के माध्‍यम से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आप बैंक के माध्‍यम से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑटो रिक्‍शा लोन पर कितने दिन में मिल जाता है?

ऑटो रिक्‍शा यदि आप एजेंसी से ही लोन पर लेते हैं तो आपको तुरंत मिल जाता है। लेकिन यदि आप बैंक के माध्‍यम से लोन पर ऑटो रिक्‍शा लोन पर लेते हैं तो इसमें 15 दिन का समय लग सकता है।

ऑटो रिक्‍शा लोन की ब्‍याज दरें?

ऑटो रिक्‍शा लोन की ब्‍याज दरें आमतौर पर 8 से 10 प्रतिशत सालाना तक होती हैं। लेकिन सिबिल स्‍कोर और पिछले रिकार्ड के आधार पर कई बार ये ज्‍यादा भी हो सकती हैं।

ऑटो रिक्‍शा लोन कितने साल के लिए मिलता है?

ऑटो रिक्‍शा लोन आप अधिकतम 3 से 5 साल तक के लिए ले सकते हैं। इसमें आपकी लोन राशि और समय सीमा को देखते हुए किस्‍त बांध दी जाती है।

ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट कितनी होती है?

ऑटो रिक्‍शा डाउन पेमेंट में आपको कम से कम मूल कीमत का 10 स 20 प्रतिशत रूपए अवश्‍य चुकाने होंगे। लेकिन कई बार सिबिल स्‍कोर खराब होने पर यह रकम ज्‍यादा भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट और Auto Rickshaw Down Payment Price Process क्‍या है। इसे समझने के बाद आप आसानी से ऑटो रिक्‍शा लोन पर ले सकते हैं और उसे खुद से चला सकते हैं या किराए पर दे सकते हैं। इससे जो भी आपकी कमाई होगी उससे आप लोन कि किस्‍त चुका सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि लोन लेने से पहले आप उसे चुकाने का पूरा प्‍लान अवश्‍य तैयार कर लें।

Leave a Comment