Dream11 कैसे खेलें? – Dream11 कैसे खेला जाता है?

Dream11 kaise khele: ड्रीम 11 गेम के बारे में बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा। कहा जाता है कि इस गेम की मदद से आप 1 करोड़ रूपए तक आसानी से जीत सकते हैं। वो भी केवल मैच का अंदाजा भर लगाकर। लेकिन काफी सारे लोग ड्रीम 11 गेम खेलना तो चाहते हैं, लेकिन उन्‍हें पता नहीं होता है कि Dream11 कैसे खेला जाता है।

ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Dream11 कैसे खेलें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको ड्रीम 11 गेम खेलने और जीतने से जुड़ी सारी जानकारी साझा करेंगे। साथ ही कुछ नई जानकारी भी साझा करेंगे।

Contents show

Dream 11 क्‍या है?

Dream11 कैसे खेलें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि ड्रीम 11 क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि ड्रीम 11 दरअसल, एक एप्‍लीकेशन है। यहां पर आपको मैदान की बजाय केवल मैदान में हो रहे गेम का अनुमान लगाना होता है। जिसके बदले आप करोड़ों रूपए तक जीत सकते हैं। यानि महज अनुमान लगाना होता है।

यदि हम ड्रीम 11 ऐप की लोकप्रियता की बात करें तो इसे आज देश के करोड़ों लोग जानते हैं। साथ ही देश के मशहूर क्रिकेटर इसका विज्ञापन भी करते हैं। हालांकि, यह एप्‍लीकेशन प्ले स्‍टोर पर तो 2008 में ही आ गई थी। लेकिन लोकप्रियता इसने साल 2018 के बाद से हासिल करनी शुरू की। IPL जैसे मैच के दौरान करोड़ों लोग इस ऐप से मैच का अनुमान लगाते हैं और पैसे जीतते हैं।

Dream 11 पर अनुमान लगाने के फायदे?

  • ड्रीम 11 एक ऐसी एप्‍लीकेशन है जहां आप अनुमान मात्र से करोड़ों रूपए तक जीत सकते हैं। जो कि कहीं और संभव नहीं है।
  • ड्रीम 11 (Dream 11) पर शुरूआती पैसा बेहद कम मात्रा में लगाना होता है। कई बार तो यह रेफरल या बोनस में ही पूरा हो जाता है।
  • ड्रीम 11 कोई जुआ या सट्टा नहीं है। यहां आप अपने दिमाग के आधार पर मैच का अनुमान लगाते हैं और पैसे जीतते हैं।
  • ड्रीम 11 पर हर समय अनेकों तरह के मैच हो रहे होते हैं। इसलिए यहाँ हर तरह के खिलाड़ी को मौका मिलता है।
  • ड्रीम 11 हर दिन पूरी दुनिया में हो रहे मैच के ऊपर अनुमान लगाने का पैसा देता है। इसलिए ये कहना कि आप यहां केवल महीने में कुछ दिन ही अनुमान लगा सकते हैं, गलत होगा।
  • ड्रीम 11 पर एक ही इंसान कितनी भी बार अनुमान लगाकर पैसे जीत सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है।
  • ड्रीम 11 पर आपका टाइमपास आसानी से हो जाता है। क्‍योंकि यहां पूरे मैच के दौरान आपकी रैकिंग में बदलाव आता रहता है।

क्‍या Dream 11 एक जुआ है?

नहीं, यह कहना कि ड्रीम 11 पर यदि आप मैच खेल रहे हैं तो असल में जुआ खेल रहे हैं। यह काफी गलत होगा। क्‍योंकि यहां आपको वास्‍‍तविक मैच के आधार पर अपनी एक टीम बनानी होती है। यदि आपके बताए गए खिलाड़ी मैदान में अच्‍छा खेलते हैं तो समझिए कि आप भी इस खेल में पैसा जीत रहे हैं।

इसलिए जुआ कि बजाय यहां आपको दिमाग से मैच खेलना होता है। यदि आपके अंदर दिमाग होगा तो आप सही अंदाजा लगा सकेंगे कि आज किस प्‍लेयर के सही चलने की संभावना है। जबकि कौन सा प्‍लेयर फ्लॉप मार जाएगा। ठीक उसी तरह जैसे कि मिस्‍त्री बाइक की आवाज सुनकर इंजन की हालत बता देता है।

क्‍या Dream 11 लीगल है?

यदि हम Dream11 कैसे खेलें से पहले बात करें कि क्‍या ड्रीम 11 लीगल गेम है तो हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह से लीगल गेम है। क्‍योंकि अंतत: यहां दिमाग के साथ अनुमान ही लगाना होता है। साथ ही हर कोई पैसे जीत भी नहीं सकता है।

यही वजह है कि तमाम अदालतों में जाने के बाद भी इस गेम को बैन नहीं किया गया है। लेकिन आज की तारीख में असम, सिक्किम, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में यह गेम बैन है। जबकि दूसरे राज्‍यों में यह गेम आप आसानी से खेल सकते हैं। हालांकि, यह बैन समय के साथ हट भी सकता है। इसलिए आप एक बार फिलहाल का अपडेट देख लें।

Dream 11 में कितने रूपए से शुरू कर सकते हैं?

यदि हम Dream11 कैसे खेला जाता है की बात करें तो इसके अंदर सबसे पहले आपको अपनी जेब से पैसा लगाना होता है। जैसे कि यदि आपने किसी मैचे के अंदर अनुमान लगाना है तो शुरूआत में उसके अंदर कुछ ज्‍वाइनिंग फीस चुकानी होती है।

जो कि हर मैच (Match) के हिसाब से कम और ज्‍यादा होती रहती है। इसलिए यदि आप चाहो तो ड्रीम 11 के अंदर 10 रूपए से भी मैच खेलना शुरू सकते हैं। इन पैसों का भुगतान या तो आपको अपने वॉलेट से या ऑनलाइन माध्‍यम से करना होगा। इसके बाद आप मैच खेलना शुरू कर सकते हैं।

Dream11 कैसे खेलें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Dream11 कैसे खेला जाता है। तो यहां हम आपके स्‍टेप बाए स्‍टेप जानकारी स्‍क्रीनशॉट के साथ जानकारी साझा करेंगे। आप उन्‍हें देखते हुए अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड (Download) करके ड्रीम 11 के अंदर किसी भी मैच में अनुमान लगा सकते हैं।

एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करें

Dream11 कैसे खेलें

Dream11 कैसे खेला जाता है में सबसे पहला काम आपको ये करना है कि आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर पर जाना होगा। वहां आपको ऊपर सर्च बॉक्‍स (Search Box) में ड्रीम 11 लिखना होगा और उसके बाद नीचे आपके सामने एप्‍लीकेशन आ जाएगी। उसे डाउनलोड कर लेना होगा।

भाषा का चुनाव करें

Dream11 कैसे खेलें

इसके बाद आपको ड्रीम 11 के अंदर भाषा (Language) का चुनाव करना होगा। जो कि ऐप को खोलते ही आपके सामने आ जाएगीं। आप उनमें से किसी एक भाषा का चुनाव कर लीजिए। हालांकि, यदि आप गलत भाषा चुन लेते हैं तो आप बाद में भी इसे बदल सकते हैं।

अपना अकाउंट बनाएं

Dream11 कैसे खेलें

इसके बाद आपको यहां अपना अकाउंट (Account) बनाने को कहा जाएगा। अकांउट में यदि आपके पास पुराना अकाउंट है तो लॉग इन (Log In) पर क्लिक कर दीजिए। अन्‍यथा यदि आपके पास किसी दूसरे इंसान का रेफरल कोड (Refer Code) है तो आप उसे भर दीजिए। रेफरल का फायदा ये होगा कि आपको शुरूआत में ही वॉलेट में 100 रूपए मिल जाएंगे। जिसका प्रयेाग आप मैच में कर सकते हैं।

यदि आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप नए रजिस्‍टर (Register) हो सकते हैं। इसका नुकसान ये होगा कि नए रजिस्‍टर होने पर आपको किसी तरह का बोनस नहीं दिया जाएगा। यानि आपको अपने बैंक से सबसे पहले पैसा ऐड करना होगा।

वॉलेट में पैसा ऐड करें

यदि आपने खुद को नए यूजर के तौर पर बिना किसी रेफरल कोड के रजिस्‍टर किया है तो आपके किसी तरह का पैसा नहीं दिया जाएगा। इसलिए सबसे पहले आपको ड्रीम 11 के अंदर पैसा ऐड करना होंगे। इसके लिए आपको सबसे ऊपर सीधे हाथ की तरफ वॉलेट (Wallet) दिखाई दे जाएगा। वहां क्लिक करने पर आपको दिखाई देगा कि फिलहाल आपके वॉलेट में कितना पैसा मौजूद है। साथ ही यदि आप ऐड करना चाहते हैं तो आपके सामने एटीएम, यूपीआई (ATM, UPI) और अन्‍य कई विकल्‍प दिखाई देंगे आप उनमें से किसी के माध्‍यम से ऐड कर सकते हैं।

खेल का चुनाव करें

Dream11 कैसे खेलें

इसके बाद आपको उस खेल (Game) का चुनाव करना होगा जिसके अंदर आप मैच खेलना चाहते हैं। Dream11 कैसे खेला जाता है में आपको कई विकल्‍प दिखाई देंगे। जिसमें क्रिकेट, हॉकी, वालीवॉल और कई अन्‍य खेल होंगे। आपको जिस भी खेल में लगता है कि आपका अंदाजा सही होगा, आप उस खेल पर क्लिक कर दीजिए।

मैच का चुनाव करें

Dream11 कैसे खेला जाता है

इसके बाद Dream11 कैसे खेलें में आपको मैच (Match) का चुनाव करना होगा। मैच के चुनाव के लिए आपके सामने वो सारे मैच आ जाएंगे। जो कि उस समय पूरी दुनिया में खेले जा रहे होंगे। जैसे कि आपने यदि हॉकी का चुनाव किया है तो आपके सामने हॉकी के सारे मैच आ जाएंगे।

साथ ही उनका शुरू होने का समय और वो किस किस देश के बीच में खेले जाएंगे। इससे जुड़ी जानकारी भी आपके सामने आ जाएगी। आपको जिस भी मैच के ऊपर अपना अनुमान लगाना हो उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए। ध्‍यान रखने वाली बात ये है कि यहां आप आगे शुरू होने वाले मैच का ही अनुमान लगा सकते हैं। किसी भी शुरू हो चुके मैच का अनुमान नहीं लगा सकते हैं।

ज्‍वाइन करें

Dream11 कैसे खेलें

इसके बाद आपको उस मैच के ऊपर क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आपके सामने उस मैच को ज्‍वाइन करने की फीस लिखी आ जाएगी। यदि आपको लगता है कि फीस ज्‍यादा है तो आप दूसरे मैच का चुनाव कर सकते हैं। यदि सबकुछ सही रहता है तो आपको अपने वॉलेट या अन्‍य माध्‍यमों से आपको इस फीस का भुगतान कर देना होगा।

यहां आपको एक और बात बता दें कि यह फीस आपको किसी भी तरह से वापिस नहीं दी जाती है। फिर चाहे आप मैच में जीते या हारें। इसलिए इस फीस का भुगतान सोच समझकर ही करें। ताकि आपको बाद में पछताना ना पड़े।

टीम का चुनाव करें

Dream11 कैसे खेलें

इसके बाद आपको नीचे एक टीम दिखाई दे रही होती है। जिसका आपने चुनाव करना होता है। उसमें मैच के अंदर उस समय खेल रहे सभी खिलाड़ी (Player) दिखाई देंगे। आपका काम ये होगा कि आपको देखना होगा कि आज कौन सा प्‍लेयर बेहतर खेल सकता है। उसी आधार पर आपको उनका चयन करना होगा।

इसमें आप हर तरह से प्‍लेयर को देख सकते हैं। साथ ही आपको अंत में उन्‍हीं प्लेयर में से दो कैप्‍टन का चुनाव करना होगा। कैप्‍टन आपको ऐसा चुनना होगा जो ‍कि आपको लगता है कि सबसे सही मैच खेल सकता है। क्‍योंकि यदि आपका कैप्‍टन सही मैच खेलता है तो आपको ज्‍यादा प्‍वाइंट दिए जाते हैं।

आधार नंबर भरें

Dream11 कैसे खेलें

ड्रीम 11 गेम में भाग लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड का नंबर (Aadhar Number) भी भरना होता है। इसलिए आप अपने साथ आधार कार्ड भी रखें। ताकि आप आधार नंबर भर सकें। यह केवल सूचना मात्र लेने के लिए लिया जाता है। इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

जानकारी सेव कर दें

इसके बाद यदि आप अबतक की दी गई जानकारी से समझ गए हैं कि Dream11 कैसे खेला जाता है तो आपको अब सारा डाटा सेव कर देना होगा। ताकि आपने जो भी प्‍लेयर सेलेक्‍ट किए हैं यदि वो मैच में सही खेलते हैं तो आपकी रैकिंग (Ranking) ऊपर उठती जाएगी। लेकिन यदि वो अच्‍छा नहीं खेलते हैं तो आपकी रैकिंग नीचे गिरती जाएगी।

अपनी रैकिंग देखते रहें

इसके बाद जैसे ही वो मैच शुरू होता है तो आपका काम ये होगा कि आपको देखना होगा कि आप अपनी रैकिंग को समय समय पर देखते रहें। हालांकि, यदि आप अपनी रैंक नहीं भी देखते हैं तो यह अपने हिसाब से बढ़ती घटती रहेगी। क्‍योंकि यह इस आधार पर तय होती है आपकी बनाई गई टीम मैदान में कितना अच्‍छा खेल रही है।

मैच का अंत देखें

इसके बाद आपको देखना होगा कि आपने जिस भी मैच के लिए अपनी टीम बनाई थी उसका अंत क्‍या रहा। क्‍या आपने जो टीम बनाई थी उसने मैदान में अच्‍छा खेला। यदि उसने सही खेला होगा तो आपके आपके पैसे आपके वॉलेट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिसे आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपकी टीम बिल्‍कुल खराब खेलती है तो भी आपको अपनी जेब से दोबारा से कोई पैसा नहीं देना होगा।

अपना पैसा खाते में ट्रांसफर करें

अब आप समझ गए हैं कि Dream11 कैसे खेला जाता है। इसके बाद यदि यहां से आप पैसा जीतते हैं तो सीधे आपके वॉलेट में आ जाएंगे। आपको करना ये होगा कि उसे अब अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपका वॉलेट के ऊपर क्लिक करना होगा। जहां आपको दिखाई दे जाएगा कि आपके वॉलेट में कितने पैसे पड़े हैं। अब आप उसे अपनी सुविधानुसार ट्रांसफर कर सकते हैं।

ड्रीम 11 पर कितने रूपए जीत सकते हैं?

Dream11 कैसे खेलें को समझने के बाद यदि आप सोच रहे हैं कि यहाँ से आप कुल कितने रूपए तक जीत सकते हैं तो हम आपको बता दें कि यदि आप Dream11 कैसे खेलें अच्‍छे से समझ जाते हैं तो आप यहां से इतने रूपए तक जीत सकते हैं। जिसकी आपने कल्‍पना तक नहीं की होगी।

यानि यहां से आप एक करोड़ रूपए तक जीत सकते हैं। जो कि आप शायद पूरे जीवन में नहीं कमा सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि यदि आप समझ गए हैं कि Dream11 कैसे खेला जाता है तो आज ही इसके अंदर मैच का अनुमान लगाना शुरू कर दें।

28% GST का ध्‍यान रखें

ड्रीम 11 गेम अभी तक पूरी तरह से फ्री था। यानि यहां पर आपको टैक्‍स देने का किसी तरह का झंझट नहीं था। लेकिन 1 अक्‍टूबर 2024 के बाद से यदि कोई भी इंसान ड्रीम 11 के अंदर पैसा लगाता है तो उसके 28 प्रतिशत जीएसटी (GST) चुकाना होगा। फिर चाहे वो यहां से पैसे कमा पाए या नहीं।

इसलिए हम आपसे कहेंगे कि आप यहां बार बार पैसा निकालने की बजाय आप जो पैसा जीतते हैं उसी से अगला मैच खेलिए। ताकि आपको 28 प्रतिशत जीएसटी के बोझ से राहत मिल सके। क्‍यों‍कि यह केवल उस पैसे पर लगेगा जो कि आप ड्रीम 11 गेम के अंदर अपनी जेब से लगाएंगे।

Dream 11 पर मैच खेलने के नुकसान

  • यहां पर आपको मैच खेलने से पहले अपनी जेब से निवेश (Invest) करना होता है।
  • यहां पर जीत की कोई गारंटी नहीं होती है। क्‍योंकि पैसे केवल वही जीतता है जो कि टॉप 10 की रैंक में आता है।
  • कई बार सुनने में आता है कि टॉप में आने वाले लोग पहले से फिक्‍स होते हैं। हालांकिे, हम इसकी सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं।
  • क्‍योंकि यह ऑनलाइन गेम है। इसलिए इसे खेलते समय आपकी आंखों और सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
  • कई बार देखा गया है कि ड्रीम 11 गेम की लोगों को लत लग जाती है। जिससे वो इसे चाहकर भी नहीं छोड़ पाते हैं।
  • इस गेम की वजह से लोग मानसिक अवसाद और गलत विचारों की तरफ बढ़ रहे हैं। जो कि समाज और परिवारों के लिए सही नहीं हो सकता है।

FAQ

Dream 11 ऐप कहां से डाउनलोड करें?

ड्रीम 11 ऐप्‍लीकेशन को आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही IOS यूजर वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Dream 11 से कितने रूपए जीत सकते हैं?

ड्रीम 11 से आप एक मैच में एक करोड़ रूपए तक आसानी से जीत सकते हैं। इसके लिए आपको मैच का सबसे सही अनुमान लगाना होगा कि आज कौन सा प्‍लेयर अच्‍छा खेलने वाला है।

Dream 11 पर कौन मैच खेल सकता है?

ड्रीम 11 के अंदर हर तरह के मैच हर दिन हो रहे हैं। इसलिए आप किसी भी तरह के खेल में रूचि रखते हों। यहां पर आपको हर तरह के मैच देखने का मिल जाएंगे।

Dream 11 में कितने रूपए से शुरूआत कर सकते हैं?

ड्रीम 11 के अंदर आप चाहें तो 10 रूपए से भी शुरूआत कर सकते हैं। आप जितना ज्‍यादा निवेश करेंगे आपको उतने ही ज्‍यादा पैसे मिलने की संभावना रहेगी।

Dream 11 कहां नहीं खेल सकते हैं?

देश के कुछ राज्‍य जैसे कि असम, सिक्किम, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में यह गेम पूरी तरह से बैन है। यहाँ बैठकर आप इस गेम को किसी भी तरह से नहीं खेल सकते हैं।

क्‍या Dream 11 एक जुआ है?

नहीं, ड्रीम 11 दावा करता है वो एक जुआ या सट्टा नहीं है। क्‍योंकि यहां पर आपको अनुमान के साथ अपने दिमाग का भी प्रयोग करना होता है। जिससे आपके पैसे जीतने की संभावना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Dream11 कैसे खेलें साथ ही Dream11 कैसे खेला जाता है। इसे जानने के बाद आप इस गेम को आज ही अपने प्‍ले स्‍टोर पर डाउनलोड (Dream 11 Download) करें और खेलना शुरू कर दें। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि इस ऐप का आप उतना ही प्रयोग जितना आपको जरूरी लगे। ऐसा ना हो कि कुछ दिन बाद आप इस ऐप को चलाने के आदि हो जाएं।

Disclaimer

क्‍योंकि Dream 11 एक जोखिम भरा गेम है। इसलिए ‘All In Hindi’ की टीम आपको कहना चाहती है कि इस गेम को आप अपने जोखिम पर ही खेलें। आप इस गेम से पैसा कमाते हैं या गंवाते हैं। इस चीज की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से आपकी होगी।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment