एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है | एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

Entrance exam kya hota hai: उच्‍च शिक्षा की तरफ जाने वाले हर युवा के जहन में कभी ना कभी ये सवाल जरूर आया होगा कि एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है (Entrance exam kya hota hai) क्‍योंकि आज के समय में एंट्रेंस एग्जाम का बेहद ही महत्‍व है। आप बिना किसी एंट्रेंस को पास किए किसी भी संस्‍थान में दाखिला नहीं ले सकते हैं।

इसलिए यदि आप आसान भाषा में समझना चाहते हैं कि एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको एंट्रेंस एग्‍जाम क्‍या होता है, यह क्‍यों‍ जरूरी होता है, साथ ही इसकी तैयारी कैसे करें इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको देंगे।

Contents show

एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है?

आइए सबसे पहले हम आपको संक्षेप में जानकारी दें कि एंट्रेंस एग्‍जाम क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि एंट्रेंस एग्‍जाम उसे कहा जाता है, जो कि कहीं भी दाखिला लेने के लिए पहली परीक्षा हो। यह एक तरह से कहीं भी पहुंचने के लिए आपकी योग्यता को परखने का एक जरिया होता है।

इसकी मदद से देखा जाता है कि क्‍या आप वाकई उस लायक हैं कि आपको उस संस्‍थान में दाखिला या नौकरी दी जाए। आगे हम आपको इसके बारे में और विस्‍तार से जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। ताकि आप समझ सकें कि एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है।

एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है

एंट्रेंस एग्‍जाम क्‍यों जरूरी है?

आज के समय में एंट्रेंस एग्‍जाम बेहद ही जरूरी हो गया है। इसके कई कारण हैं। आइए आपको एक एक करके सभी कारणों की जानकारी देते हैं।

  • एंट्रेंस एग्‍जाम के जरिए आप हर किसी की योग्यता को बिना किसी भेदभाव के जान सकते हैं।
  • एंट्रेंस एग्‍जाम होने से छात्रों के मन में किसी तरह की शंका नहीं रहती है। वो अपनी कमी और खूबी को अच्‍छे से समझ सकते हैं।
  • एंट्रेंस एग्‍जाम होने से पूरी तरह से पादर्शिता बनी रहती है, जो कि किसी भी परीक्षा में बेहद जरूरी होती है।
  • एंट्रेंस एग्‍जाम होने की वजह से यदि आपने नकल या तरीकों की वजह से 12वीं में ज्‍यादा नंबर ले लिए हों तो एंट्रेंस होने से आप दाखिला नहीं ले पाते हैं।
  • एंट्रेंस एग्‍जाम होने से उस संस्‍थान की गरिमा बढ़ती है। क्‍योंकि एंट्रेंस होने से वहां आने वाला हर छात्र पूरी तरह से योग्य होता है।

देश के प्रमुख एंट्रेंस एग्‍जाम

आज के समय में देश में कुछ ऐसे एंट्रेंस एग्‍जाम मौजूद हैं, जो कि अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। हर साल इनमें लाखों छात्र बैठते हैं। साथ ही पूरे साल कड़ी मेहतन के साथ इनकी तैयारी करते हैं। आइए उनके नाम आपको बताते हैं।

  • Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) – Engineering and Technology
  • National Institute of Design Entrance Exam (NID DAT) – Design
  • Common Law Admission Test (CLAT) – Law
  • Joint Entrance Examination (JEE) Main – Engineering
  • National Eligibility cum Entrance Test (NEET) – Medical and Dental
  • National Institute of Fashion Technology Entrance Exam (NIFT) – Fashion Designing
  • Common Admission Test (CAT) – Management
  • Xavier Aptitude Test (XAT) – Management
  • All India Law Entrance Test (AILET) – Law
  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Entrance Exam – Medical
  • Symbiosis Entrance Test (SET) – Various Undergraduate Programs
  • Indian Statistical Institute Admission Test (ISI) – Statistics and Mathematics
  • National Entrance Screening Test (NEST) – Basic Sciences
  • Indian Institutes of Technology Joint Entrance Exam (IIT JEE) – Engineering
  • National Institute of Hotel Management Joint Entrance Exam (NCHM JEE) – Hotel Management

एंट्रेंस एग्‍जाम किस प्रकार का होता है?

एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है समझने के बाद संभव है कि आपके जहन में ये सवाल आ रहा हो कि एंट्रेंस एग्‍जाम किस प्रकार का होता है। तो हम आपको बता दें कि एंट्रेंस एग्‍जाम ज्‍यादातर वैकल्‍पिक होते हैं। साथ ही इनमें आमतौर पर 100 से 200 प्रश्‍न आते हैं। लेकिन कई बार इन प्रश्‍नों की संख्‍या ज्‍यादा भी हो जाती है।

यदि हम एंट्रेंस एग्‍जाम की बात करें तो यहां ज्‍यादातर उस विषय से जुड़े प्रश्‍न होते हैं, जिसके अंदर आप आगे दाखिला या नौकरी करने जा रहे हैं। जैसे कि यदि आप किसी मेडिकल कॉलेज का एंट्रेंस एग्‍जाम देने जा रहे हैं तो आपको वहां पर ज्‍यादातर प्रश्‍न मेडिकल से जुड़े मिलेंगे।

लेकिन यदि आप किसी स्‍पोटर्स स्‍कूल में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम देने जा रहे हैं, तो आपको वहां पर स्‍पोटर्स (Sports) से जुड़े प्रश्‍न देखने को मिलेंगे। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि एंट्रेंस एग्‍जाम कभी भी कोई एक निश्चित नहीं हो सकता है।

Entrance Exam कितने नंबर पर पास होता है?

यदि हम एंट्रेंस एग्‍जाम को पास करने की बात करें यह कह पाना कि एंट्रेंस एग्‍जाम कितने नंबर पर पास होता है इसका जवाब काफी कठिन है। क्‍योंकि एंट्रेंस एग्‍जाम को पास करना इस बात पर निर्भर करता है कि उसके अंदर कितने बच्‍चे बैठे हैं, साथ ही उनके कितने नंबर आए हैं।

उदाहरण के तौर पर किसी संस्‍थान में 100 सीट हैं और उन 100 सीटों के लिए 1000 बच्‍चों ने एंट्रेंस दिया हुआ है, तो पास करना इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले 100 बच्‍चों के कितने ज्‍यादा नंबर आए हैं। यदि पहले 100 बच्‍चों के 90 से अधिक नंबर प्राप्‍त हुए हैं तो आप समझ सकते हैं कि उस एंट्रेंस एग्‍जाम को पास करने के लिए आपको 90 से ज्‍यादा नंबर लाने होंगे।

क्‍या एंट्रेंस एग्‍जाम में Reservation मिलता है?

हॉ, जैसा कि आप जानते हैं देश के संविधान की तरफ से हम सभी को जातिगत आरक्षण दिया हुआ है। इसलिए यह नियम एंट्रेंस एग्‍जाम पर भी लागू होता है। इसलिए यदि आप किसी भी आरक्षित जाति (Reserve Cast) से हैं तो आप आवेदन करते हैं समय उस जाति के अंदर ही अपना आवेदन करें।

इससे फायदा ये होगा कि जब भी उसका परिणाम (Result) आएगा तो आपको जातिगत आरक्षण दिया जाएगा। जिससे आपको फायदा ये होगा कि यदि आपके सामान्‍य जाति से कम नंबर आते हैं, तो भी आप उस एंट्रेंस एग्‍जाम को पास कर सकते हैं।

एंट्रेंस एग्‍जाम Offline होता है या Online?

आज के समय में आप देख रहे होंगे कि हर परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम (Online Medium) से हो रही है। इसलिए काफी सारे एंट्रेंस एग्‍जाम भी ऑनलाइन माध्‍यम से होने शुरू हो गए हैं। लेकिन यदि हम छोटे एंट्रेंस एग्‍जाम की बात करें तो यह अब भी ऑफलाइन माध्‍यम (Offline Medium) से ही होते हैं। यानि यह कागज और पेन के माध्‍यम से ही करने होते हैं। आइए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्‍जाम से जुड़ी कुछ बातें आपको बता देते हैं। जिससे आपको पेपर देने में असुविधा ना हो

ऑनलाइन एग्‍जाम टिप्स (Online Exam Tips)

  • यह एग्‍जाम पूरी तरह से कम्‍प्‍यूटर पर होता है। इसलिए इसे देने के लिए आपको कम्‍प्‍यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
  • कम्‍प्‍यूटर पर परीक्षा देते समय आपको रफ वर्क (Rough Work) के लिए एक कागज पेन दिया जाता है। जिसके ऊपर आप रफ वर्क कर सकते हैं।
  • कंम्‍प्‍यूटर पर आप एक ही प्रश्‍न के उत्‍तर को कितनी भी बार बदल सकते हैं। साथ ही आगे पीछे जाकर भी आसानी से देख सकते हैं।
  • कम्‍प्यूटर पर परीक्षा देते समय आपको किसी दूसरे के कम्‍प्‍यूटर पर नहीं देखना होता है। इससे आपकी परीक्षा रद्द की जा सकती है।
  • यदि आपको कंम्‍प्‍यूटर चलाने में किसी तरह की समस्‍या आती है तो आप लैब सहायक से पूछ सकते हैं। वो आपकी पूरी मदद करेंगे।

Entrance Exam पास करने के टिप्‍स?

अब आप समझ गए होंगे कि एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है। इसके बाद आपको समझना जरूरी है कि एंट्रेंस एग्‍जाम को पास करने का ‘गुरु मंत्र’ क्‍या हो सकता है। आइए आपको हम कुछ ऐसे टिप्‍स देते हैं जिनकी मदद से आप देश के किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम को पास कर सकते हैं।

Syllabus देखकर पढ़ना शुरू करें

कहते हैं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमें उसके बारे में अच्‍छे से समझ लेना चाहिए। इसलिए यदि आप किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम में सफल होना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले उसके सेलेब्‍स को देख लें। इसका फायदा ये होगा कि आपको जानकारी हो जाएगाी कि आपके एंट्रेंस एग्‍जाम में क्‍या आने वाला है कि उसकी जानकारी पहले से हो जाएगी।

इसके बाद आपके सेलेब्‍स को जो किताबें कवर करती हों आप उन्‍हें बाजार से खरीद लाइए और पढ़ना शुरू कर दीजिए। इससे फायदा ये होगा कि जब आप एंट्रेंस एग्‍जाम देंगे तो उसमें आने वाले सभी प्रश्‍न आप चुटकियों में हल कर देंगे।

पुराने पेपर (PYQ) देख लें

किसी भी परीक्षा में पुराने पेपर का अहम योगदान होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप उस एंट्रेंस एग्‍जाम के पिछले कुछ साल के पेपर अवश्‍य देख लें। इससे आपको एक तो ये अंदाजा हो जाएगा कि पिछले कुछ सालों के पैटर्न (Exam Pattern) का अंदाजा हो जाएगा। साथ ही यदि पिछले सालों के प्रश्‍न का दोहराव होता है तो आप उन सभी प्रश्‍नों को बेहद ही आसानी हल कर देंगे।

यदि हम पुराने पेपर को देखने की बात करें तो आप इसे इंटरनेट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप बाजार से कुछ ऐसी किताबें भी खरीद सकते हैं, जहां जिसके अंदर आपको पुराने सालों के पेपर देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, आप इस बात का ध्‍यान रखें कि 7 से 8 सालों तक ही पुराने पेपर का अध्‍यन्‍न करें।

Mock Test देना शुरू करें

इसके बाद आपको चाहिए कि आप मॉक टेस्‍ट देना शुरू करें। मॉक टेस्‍ट उसे कहा जाता है जो कि परीक्षा से पहले ही अध्‍यापकों के द्वारा उसी पैटर्न पर एक तैयार पेपर होता है। इसका फायदा ये होगा कि आपको परीक्षा के पहले टाइम मेनेजमेंट (Time Managment) आ जाएगा।

साथ ही आपके अंदर यदि परीक्षा हॉल में तनाव आ जाता है तो मॉक टेस्‍ट (Mock Test) देने के बाद आप उस तनाव से बच सकते हैं। जो कि कई बार परीक्षा में कई बार छात्रों के आते हुए प्रश्‍न भी गलत करवा देता है।

सही भाषा का चुनाव करें

किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम में भाषा (Language) का सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप उसी भाषा का चयन करें जिसमें आप सबसे सही हों। हालांकि, कुछ एंट्रेंस एग्‍जाम में केवल अंग्रेजी का विकल्‍प ही दिया जाता है।

लेकिन यदि आपके पास विकल्‍प मौजूद हैं तो आप उस भाषा के साथ जाएं जो आपको सबसे सही से आती है। क्‍योंकि कई बार देखा जाता है कि आप भाषा की वजह से प्रश्‍न को समझ ही नहीं पाते हैं और गलत उत्‍तर दे देते हैं। जिससे आपको बाद में पछताना पड़ता है।

Negative Marking का विशेष ध्‍यान रखें

आपको चाहिए कि आप नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) का भी ध्‍यान रखें। हालांकि, यह हर एंट्रेंस एग्‍जाम में नहीं की जाती है। लेकिन यदि आपके में है तो यह आपके एडमिट कार्ड पर लिखा होगा। ऐसी परीक्षा में आपको ध्‍यान ये रखना होता है कि आप केवल उतने ही प्रश्‍न हल करें, जितने आपको पूरी तरह आते हों।

यदि आप जल्‍दबाजी में ना आने वाले प्रश्‍न भी हल कर देंगे तो आपके सही उत्‍तर भी गलत मान लिए जाएंगे। आमतौर पर नेगेटिव मार्किंग 1/3 या ¼ के रूप में की जाती है। जो कि केवल उन्‍हीं में की जाती है, जहां एक साथ कई हजार या लाख बच्‍चे परीक्षा में बैठते हैं।

अपनी कमियों पर काम करें

जब आप पिछले साल के पेपर भी देख लेते हैं और मॉक टेस्‍ट देना शुरू कर देते हैं तो आपको पता चल जाता है कि आपकी कमी कहां पर है। इसलिए आपको इसके बाद अपनी कमियों पर काम करना चाहिए। क्‍योंकि जबतक किसी इंसान को अपनी कमी ना नहीं पता चलता है, वो उसे दूर नहीं कर सकता है।

इसमें आप सबसे पहले उस विषय को उठाएं जिसमें आप पीछे रह रहे हैं। इसके बाद आपको उस विषय के टॉपिक को पकड़ना है, जिसके अंदर आप कमजोर पड़ रहे हैं। इस तरह से आप बारी बारी से सारे टॉपिक कवर कर दीजिए। ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप कभी भी एक साथ कई सारे टॉपिक पर काम ना कीजिए।

पढ़ने का Time Table बनाएं

जब आपको लगता है कि आपका एंट्रेंस एग्‍जाम बेहद करीब आ गया है तो आपको चाहिए कि आप अपना एक टाइम टेबल (Time Table) बनाइए। इसका फायदा ये होगा कि आप परीक्षा के करीब आने पर काफी ज्‍यादा मेहनत करना शुरू कर देंगे। टाइम टेबल बनाते समय आप इस बात का ध्‍यान रखिए कि आप जो भी टाइम टेबल बनाएंगे, वो पूरी तरह से ऐसा हो जिसका आप पालन कर सकें।

क्‍योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि आप जो टाइम टेबल बनाते वो ऐसा बना लेते हैं जिसे आप 10 दिन से ज्‍यादा फॉलो नहीं कर पाते हैं। आपको ऐसे टाइम टेबल से बचना है। क्‍योंकि यदि आप गलत टाइम टेबल बना लेते हैं तो कुछ समय बाद आप खुद ही उससे तनाव में आने लगते हैं।

लगातार प्रयास करते रहें

ऐसा नहीं होता है कि कोई भी एंट्रेंस एग्‍जाम आप पहली बार दें और वो पहली ही बार में पास हो जाए। क्‍योंकि कई बार आप पहली बार में कुछ गलतियां कर देते हैं। इसलिए आपको हमारा सुझाव रहेगा कि आप दोबारा से भी प्रयास करें।

साथ ही आपने पहली बार एंट्रेंस एग्‍जाम में जो गलतियां कर दी हों उन्‍हें दूर कर दीजिए। इसके बाद आप उस एग्‍जाम में दोबारा से बैठिए। संभव है कि आप दोबारा से जब बैठेंगे तो आप उस एंट्रेंस एग्‍जाम को आसानी से पास कर लेंगे।

समय को बर्बाद ना करें

किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम के अंदर समय का बेहद ही महत्‍वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप समय खराब ना करें। खासतौर पर तब जब आप एंट्रेंस एग्‍जाम बेहद करीब आ गया हो। इसलिए आप हमारी इस सलाह को अपने मन में गांठ बांध लें कि यदि आपने किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम को पास करने का सपना देखा है।

तो सपने को पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाइए। क्‍योंकि सपने वो नहीं होते जो हम बंद आंखों से देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं। इसलिए अपने सपने के लिए आप इतनी मेहनत करें कि एक दिन लोग आपकी मिसाल दें।

FAQ

एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है?

एंट्रेंस एग्‍जाम एक तरह से किसी भी संस्‍थान या नौकरी में जाने के लिए एक परीक्षा होती है। जो कि ज्‍यादतर वैकल्पिक आधार पर होती है।

एंट्रेस एग्‍जाम कितने नंबर का होता है?

एंट्रेंस एग्‍जाम आमतौर पर 100 से 200 नंबर का होता है। लेकिन कई बार यह केवल कुछ परीक्षाओं में 500 नंबर तक चला जाता है।

एंट्रेंस एग्‍जाम कौन दे सकता है?

एंट्रेंस एग्‍जाम हर संस्‍थान के लिए अलग अलग होता है। इसलिए किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम में केवल वही बैठ सकता है जो कि उसकी योग्यता को पूरी करता हो।

एंट्रेंस एग्‍जाम कितने नंबर पर पास होता है?

एंट्रेंस एग्‍जाम पास करने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा टॉप में रहें। क्‍योंकि एंट्रेंस एग्‍जाम में नंबरों से ज्‍यादा महत्‍व आपकी रैंक (Rank) का होता है।

एंट्रेंस एग्‍जाम किस भाषा में होता है?

कुछ परीक्षाओं को छोड़कर ज्‍यादातर सभी एंट्रेंस एग्‍जाम हिन्‍दी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित किए जाते हैं। आप उनमें से किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं। बाकी अंग्रेजी में आपको हर एंटेंस एग्जाम देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है। साथ ही किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम की तैयारी कैसे करें। इसे जानने के बाद आप देश में किसी भी एंट्रेंस एग्‍जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उस एंट्रेंस एग्‍जाम को पास करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। हमारी पूरी टीम की तरफ से आपके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना…

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment