Fake Whatsapp Number – फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

Fake Whatsapp Number: फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं ये सवाल हमारे जहन में तब आता है जब हम किसी इंसान को अनजान नंबर से मैसेज करना चाहते हैं। ताकि उसे पता भी ना चले कि उसे किसने मैसेज किया है और हमारी बात भी हो जाए।

हालांकि, Fake Whatsapp Number पाना इतना आसान काम नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको अपनी इस पोस्‍ट में उन तमाम तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप Fake Whatsapp Number से व्‍हाट्सएप बना और चला सकते हैं।

Fake Number क्‍या होता है?

यदि आप अभी तक फेक नंबर (Fake Number) के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि फेक नंबर उसे कहा जाता है जो कि आपका अपना नंबर नहीं होता है। उस नंबर का वास्‍तव में कोई और मालिक होता है। लेकिन उसका प्रयोग आप कर रहे होते हैं। वो भी बिना उस इंसान की इजाजत के।

हालांकि, हमारे देश में फेक नंबर का किसी भी तरह से प्रयोग करना गैरकानूनी है। इसलिए यदि आप फेक नंबर से किसी तरह की गलत गतिविधि करते हैं और पकड़े जाते हैं, तो आपको उसकी सजा भी हो सकती है। इसलिए किसी के साथ फेक नंबर से यदि आप मजाक कर रहे हैं तो हमेशा मजाक के तुरंत बाद उसे अपनी पहचान बता दें। अन्‍यथा वो आपकी शिकायत पुलिस में दे सकता है और आप बेवजह परेशानी में फंस सकते हैं।

fake whatsapp number

फेक नंबर से व्‍हट्सएप कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आप उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं जहां से आपको फेक नंबर मिलेगा।
  • इसके बाद आप अपने व्‍हट्सएप के अंदर उस नंबर को डालें जिससे आप फेक व्‍हट्सएप बनाना चाहते हैं।
  • इसके बाद उस नंबर पर एक कोड भेज दिया जाएगा। उसे आप उस जगह से देख सकते हैं जहां से आपको फेक नंबर मिला है।
  • जैसे ही आप उस कोड को भरते हैं तो आप आसानी से फेक नंबर की मदद से व्‍हट्सऐप बना सकते हैं और चला सकते हैं।
  • नोट- एक फेक नंबर पर कोड केवल एक बार ही प्रयोग किया जा सकता है। यदि आप उस पेज को बंद कर देते हैं तो वह नंबर आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

पहला तरीका Fake Whatsapp Number पाने का पहला तरीका ये है क‍ि आप किसी एप्‍लीकेशन की मदद से फेक नंबर पा सकते हैं। इसके लिए आपको वो एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी और इसके बाद वहां जरूरी जानकारी भरनी होगी।

जरूरी जानकारी देने के बाद आपके सामने वहां कुछ नंबर आ जाएंगे। आप उनमें से किसी भी नंबर का चुनाव कर सकते हैं। जो कि आपको पूरी तरह से फेक नंबर के तौर पर दिया जाएगा। हालांकि, ये कुछ विदेशी और एक बार प्रयोग किए जाने वाले नंबर होते हैं। संभव है कि कई एप्‍लीकेशन इनका कुछ चार्ज भी आपसे लें। यदि आप वो भुगतान करते हैं तो आप वहां से फेक नंबर ले सकते हैं।

फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

दूसरा तरीका- दूसरा तरीका वेबसाइट के माध्‍यम से हैं आप इंटरनेट पर Fake Whatsapp Number लिखेंगे तो आपके सामने कई सारी वेबसाइट खुलकर आ जाएंगी। आप उनमें से किसी के ऊपर भी क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।

इसके बाद वहां से आप किस तरह से फेक नंबर ले सकते हैं। इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। आप उस प्रक्रिया को पूरा करके कोई भी एक फेक नंबर ले सकते हैं और Fake Whatsapp Account बना सकते हैं। हालांकि, संभव है कि कुछ वेबसाइट इस काम के लिए आपसे कुछ चार्ज भी मांगे। इसलिए यदि आपकी इच्‍छा तो इसके लिए भुगतान भी कर सकते हैं। अन्‍यथा दूसरी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

फेक नंबरों का प्रयोग कहां कहां कर सकते हैं?

  • फेक नंबर की मदद आप व्‍हट्सऐप समेत दूसरी एप्‍लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद उसका प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि आपको किसी गति‍विधि के जरिए पकड़े जाने की संभावना लगती है, तो आप वहां फेक नंबर देने के बाद पूरी तरह से बच सकते हैं।
  • यदि आप किसी जगह एक साथ कई अकांउट बनाना चाहते हैं तो आप फेक नंबर की मदद से आप अनगिनत अकांउट बना सकते हैं।
  • फेक नंबर की मदद से आप अपने किसी दोस्‍त के साथ मजाक कर सकते हैं। नंबर फेक होने की वजह से उसे पता भी नहीं चलेगा।
  • यदि आपको किसी को डराना या धमकाना है तो आप फेक नंबर का ही प्रयोग करिए। इससे यदि वो उस नंबर की शिकायत भी देता है तो आप पकड़े नहीं जाएंगे।

फेक नंबर से जुड़ी कुछ सावधानी

  • फेक नंबर देने वाली एप्‍लीकेशन और वेबसाइट आपका डाटा भी चोरी कर लेती हैं। इसलिए डाटा चोरी से हमेशा सावधान रहें।
  • कई बार फेक नंबर पाने के लिए भुगतान के दौरान आपकी बैंक से जुड़ी जानकारी चुरा ली जाती है। जिसके बाद आपका बैंक अकांउट खाली कर दिया जाता है।
  • फेक नंबर का प्रयोग पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसलिए यदि आप किसी भी तरह से पकड़े जाते हैं तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।
  • फेक नंबर का प्रयोग उसी डिवाइस में करें। जिसमें लोकेशन (Location) के साथ आपकी किसी तरह की निजी जानकारी ना रखी हो।
  • फेक नंबर चलाने के दौरान सामने वाले को किसी भी तरह से अपनी पहचान ना बताएं। अन्‍यथा फेक नंबर होने के बावजूद वो आपको पहचान लेगा।
  • फेक नंबर पाने या चलाने के दौरान यदि आपको अपने फोन के हैक (Hack) होने का शक होता है, तो तुरंत उसे रीसैट (Reset) कर दें।
  • यदि आपको लगता है कि आपकी बैंक डिटेल चोरी कर ली गई हैं तो तुरंत हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना अकाउंट फ्रीज (Freeze) करवा दें या पासवर्ड आदि बदल लें।

https://youtu.be/wuqK9fdSvfQ

FAQ

फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

फेक नंबर देने के लिए आज के समय में कई वेबसाइट और एप्‍लीकेशन आती हैं। जो कि लोगों को फेक नंबर देने का काम करती हैं।

फेक नंबर पाने में कितना पैसा लगता है?

फेक नंबर देने के लिए अलग अलग वेबसाइट अपने हिसाब से चार्ज करती हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से उनके प्‍लान ले सकते हैं।

क्‍या फेक नंबर का प्रयोग करना गैरकानूनी है?

हॉ, फेक नंबर चलाना पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसलिए पकड़े जाने पर आपको इसकी सजा भी हो सकती है।

क्‍या फेक नंबर को प‍ुलिस पकड़ सकती है?

नहीं, केवल फेक नंबर को आधार बनाकर पुलिस आप तक नहीं पहुंच सकती है। हालांकि, पुलिस कुछ अन्‍य जानकारियों को जुटाकर आप तक अवश्‍य पहुंच सकती हैं। उन जानकारियों को हम आपसे साझा नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Fake Whatsapp Number कैसे पाएं। साथ ही फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं। इसे जानने के बाद आप बेहद ही आसानी से अपना फेक व्‍हट्सऐप अकाउंट बना सकते हैं। साथ ही उससे जिसे चाहें मैसेज भेज सकते हैं और कॉल कर सकते हैं। फेक नंबर होने की वजह से उसे आपकी भनक तक नहीं लगेगी।

Disclaimer

फेक नंबर पाने से जुड़ी ये पोस्‍ट केवल जानकारी और हंसी मजाक करने मात्र के लिए है। यदि आप इस जानकारी का प्रयोग किसी गैरकानूनी गतिविधि के लिए करते हैं, तो उसकी जिम्‍मेदारी पूरी तरह से आपकी होगी।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment