पैसा डबल कैसे करें? | पैसा दोगुना करने का तरीका

Paisa double kaise kare: हम में से ज्‍यादातर लोग अपने पैसों को दोगुना या चार गुना करने के तरीकों की तलाश करते रहते हैं। ताकि उनके पास ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसा हो सके। लेकिेन पैसा दोगुना करना इतना आसान नहीं होता है। इसलिए बहुत से लोग तो पैसा दोगुना करने के लालच में आकर उनके पास जो पैसा पहले से मौजूद होता है। उसे भी गंवा देते हैं।

लेकिन यदि आप पैसा डबल कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको पैसा डबल करने से जुड़़े बहुत सारे तरीके बताएंगे। जिनसे आप अपने पैसे आसानी से दोगुने या चार गुने कर सकते हैं।

Contents show

पैसा दोगुना करने के सुरक्षित तरीके?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि पैसा डबल करने के बहुत से तरीके आज के समय में मौजूद हैं। लेकिन उन तरीकों में कुछ तरीके तो एकदम सुरक्षित होते हैं। जबकि कुछ तरीकों में थोड़ा जोखिम होता है। ऐसे में पहले हम आपको सबसे सुरक्षित तरीकों की जानकारी देते हैं। जिनमें थोड़ा समय जरूर लगता है। परन्‍तु आपका पैसा गारंटी के साथ डबल हो जाता है।

पैसा दोगुना करने का तरीका

नौकरी करके पैसा डबल करें

पैसा डबल कैसे करें इस सवाल का सबसे पहला जवाब है कि आप किसी संस्‍थान या कंपनी में नौकरी करके अपना पैसा डबल कर सकते हैं। क्‍योंकि वहां से आपको हर महीने एक तनख्‍वाह मिलेगी। जिसके बाद आप जैसे जैसे वहां से तनख्‍वाह लेते जाएंगे। तो आपका पैसा उसी रफ्तार से बढ़ता चला जाएगा।

पैसा डबल करने का यह सबसे सुरक्षित और अच्‍छा तरीका है। इसे अपनाकर आप किसी गांव में रहते हों या किसी महानगर में हर जगह आप आसानी से पैसा डबल कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको नौकरी तलाशने से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप हमारी लिंक पोस्‍ट को पढ़ सकते हैं।

अपना पैसा बिजनेस में लगाएं

आप सोच रहे होंगे कि बिजनेस करना तो बेहद ही जोखिम भरा होगा। फिर भला यह पैसा डबल करने का सु‍रक्षित तरीका कैसे हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि यदि आप सही मायने में बिजनेस के तरीके जानते हैं तो आप 90 प्रतिशत सफल ही होंगे।

इसलिए यदि आपके पास कई लाख रूपए हैं तो आप उससे किसी तरह का बिजनेस शुरू कर दें। इससे आप देखेंगे कि जैसे जैसे आपकी कमाई होगी, तो आपका पैसा भी डबल होता जाएगा। हालांकि, इस तरीके के साथ केवल वही लोग जा सकते हैं। जो कि बिजनेस के बारे में अच्‍छी समझ रखते हैं।

प्रॉपट्री में निवेश करके पैसा डबल करें

यदि आपके पास कई लाख या एक दो करोड़ रूपए हैं और आप जानना चाहते हैं कि पैसा दोगुना करने का तरीका क्‍या है। तो आप प्रॉपट्री में भी अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। क्‍योंकि आने वाले में समय जगह और जमीनों की कीमत बढ़ती ही जाएगी।

इससे आप देखेंगे कि जैसे जैसे उस जमीन की कीमत बढ़ती जाएगी। उसी के साथ आपका पैसा भी बढ़ता जाएगा। इस तरह से आप एक दिन देखेंगे कि आपका पैसा डबल हो गया होगा। हालांकि, इस काम में थोड़ा जोखिम उठाने और धैर्य दिखाने की जरूरत होती है। क्‍योंकि प्रॉपट्री की कीमत बहुत धीरे धीरे बढ़ती है।

Saving Account में पैसा डबल करें

इसके अलावा यदि आप कोई ऐसा तरीका जानना चाहते हैं। जिसके अंदर आपको एक भी दिन काम ना करना पड़े तो हम आपको कहेंगे कि आप सबसे पहले अपना बैंक में एक खाता खुलवा लीजिए। इसके बाद आप मान लीजिए कि उसके अंदर एक लाख रूपए जमा कर देते हैं।

तो बैंक की तरफ से आपको हर साल उसके ऊपर ब्‍याज दिया जाएगा। जिससे आपका वो पैसा लगातार बढ़ता रहेगा और एक दिन डबल हो जाएगा। हालांकि, यह तरीका सबसे लंबा समय लेता है। इसलिए लोग इसके जरिए कभी भी अपना पैसा डबल करना नहीं पसंद करते हैं।

बैंक में FD करवाकर पैसा डबल करें

पैसा दोगुना करने का तरीका में अगला तरीका ये है कि आप किसी भी बैंक में अपना पैसा कुछ साल के लिए फिक्‍स कर दें। इससे आपको उसके ऊपर काफी ज्‍यादा ब्‍याज दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर आपके पास 1 लाख रूपए हैं और आपको उसे डबल करना है।

आप बैंक जाइए और उसकी FD करवा दीजिए। इसके बाद आपको उसके ऊपर हर साल 5 से लेकर 8 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जाएगा। लेकिन इसमें समस्‍या ये है कि यदि आप उस पैसे को बीच में निकलवा लेते हैं तो आपको ब्‍याज नहीं दिया जाएगा। जिससे आपका पैसा डबल नहीं हो सकेगा।

‘किसान विकास पत्र’ में निवेश करके पैसा डबल करें

यदि आपने अभी तक किसान विकास पत्र के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि यह डाकघर की एक योजना है। जिसमें आपका पैसा दोगुना कर दिया जाता है। यदि आप भी पैसा दोगुना करने का तरीका जानना चाहते हैं तो आप इसके अंदर अपना पैसा लगा सकते हैं।

इस योजना के अंदर आप जितना भी पैसा जमा करते हैं। वो सारा पैसा दस साल में दोगुना करके दे दिया जाता है। साथ ही पैसे की गारंटी भी सरकार लेती है। हालांकि, इस योजना में आपने यदि एक बार पैसा लगा दिया तो आप उसे समय से पहले निकाल नहीं सकते हैं।

‘महिला सम्मान योजना’ से पैसा डबल करें

भारत सरकार ने हाल ही में महिला सम्मान योजना लांच की है। इस योजना के अंदर महिलाओं को 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है। हालांकि, इसके जरिए आप अधिकतम 2 लाख रूपए ही निवेश कर सकते हैं। जो कि दो साल के लिए जमा हो जाते हैं।

यदि आप इस योजना में पैसे निवेश करते हैं तो आप देखेंगे कि आपको दूसरी योजनाओं से इस योजना में ज्‍यादा ब्‍याज दिया जा रहा है। इसलिए आप यदि इस योजना में अपना पैसा बार बार लगाते हैं तो आपका पैसा एक दिन डबल हो जाएगा।

पैसा ब्‍याज पर देकर डबल करें

यदि आपके पास काफी सारा पैसा है और आप उसको डबल करना चाहते हैं तो आप पैसा ब्‍याज पर भी दे सकते हैं। हालांकि, पैसा ब्‍याज पर देने से पहले आपको कुछ चीजें अवश्‍य समझनी चाहिए। वरना आपका पैसा डूब भी सकता है।

लेकिन यदि आप उन चीजों को जानते हैं तो आप सीधा अपना पैसा किसी को ज्‍यादा ब्‍याज दर पर किसी इंसान को ब्‍याज पर दे दें। इससे आपके पैसे पर ब्‍याज जिस तरह से जुड़ता जाएगा। वो पैसा डबल होने के करीब पहुंचता जाएगा। इस तरीके को हमारे देश में काफी सारे लोग प्रयोग करते हैं।

सरकारी योजना में पैसा लगाकर डबल करें

आज के समय में ऐसी बहुत सी सरकारी योजनाएं चल रही हैं जो कि आपके पैसे को डबल करने का दावा करती हैं। आपको चाहिए कि आपके पास जो भी पैसा हो। आप उस समय की सरकारी योजना के बारे में जानकारी जुटाइए।

इसके बाद आपको उनमें से जो भी योजना सही लगे आप उसके अंदर अपना पैसा लगा दीजिए। इससे आप देखेंगे कि आपका एक तय समय के बाद दोगुना हो जाएगा। साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेगा।

पैसा डबल करने के अन्‍य तरीके

पैसा डबल कैसे करें में आपने अभी तक जो भी तरीके जानें उनमें किसी भी तरह का जोखिम नहीं था। लेकिन उनमें समय काफी लंबा लगने वाला था। इसलिए यदि आप जल्‍दी पैसा डबल करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा जोखिम लेना होगा। जिससे आप बहुत जल्‍दी अपना पैसा डबल कर सकते हैं। आइए उन तरीकों को जानते हैं।

लॉटरी खेलकर पैसा डबल करें

पैसा डबल कैसे करें में सबसे पहला तरीका लॉटरी खेलने का है। यदि आपको लगता है कि आपकी किस्‍मत हर बार आपका साथ देती है तो आप एक लॉटरी लगा सकते हैं। इसके बाद आप देखेंगे कि यदि आपकी लॉटरी लग जाती है तो आपका पैसा दोगुना ही नहीं 100 गुना भी हो सकता है।

हालांकि, यह कड़वा सच है कि लॉटरी केवल किस्‍मत वाले लोगों की ही लगती है। इसलिए यदि आप लॉटरी खेलते हैं तो पूरी तरह से अपने जोखिम पर खेलें।

Gold में पैसा निवेश करके डबल करें

पैसा दोगुना करने का तरीका में एक तरीका यह भी है कि यदि आपको लगता है कि इस समय सोना सस्‍ता हुआ है तो सोने में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद आप देखेंगे कि समय के साथ सोने की कीमत लगातार बढ़ती जाएगी और जैसे जैसे आपके सोने की कीमत बढ़ती जाएगी, तो आप देखेंगे कि आपका पैसा भी बढ़ता जाएगा।

इसके बाद जब आपको लगे कि आपका पैसा अब सही मायने में डबल हो गया है तो आप उस सोने को बेच सकते हैं। जिसके बाद आपका पैसा आसानी से डबल हो जाएगा।

Mutual Fund में निवेश करके पैसा डबल करें

इसके बाद आपको यदि पैसा डबल कैसे करें से जुड़े और तरीके चाहिए तो आप Mutual Fund में अपना पैसा लगा सकते हैं। यह भी शेयर बाजार की तरह ही होता है। बस इसके अंदर आपका पैसा शेयर बाजार के एक्‍सपर्ट निवेश करते हैं।

जिससे संभावना काफी बढ़ जाती है कि आपका पैसा जिस कंपनी में लगाया गया होगा वो फायदा ही देगी। हालांकि, नुकसान से यहां भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए यदि आप थोड़ा जोखिम लेकर अपना पैसा डबल करना चाहते हैं तो पैसा दोगुना करने का तरीका यही सही रहेगा।

शेयर बाजार में पैसा लगाकर डबल करें

पैसा दोगुना करने का तरीका में अब हम आपको कहेंगे कि आप यदि बहुत जल्‍दी अपना पैसा बढ़ना चाहते हैं तो शेयर बाजार में लगा सकते हैं। इससे आप देखेंगे कि आप पैसा कई बार तो महज एक दिन या एक घंटे में कई गुना हो जाता है।

हालांकि, शेयर बाजार में अपना पैसा दोगुना केवल वही कर सकता है जो बाजार की सही समझ रखता हो। इसलिए यदि आपको बाजार की सही समझ नहीं है तो आप शेयर बाजार में पैसा ना लगाएं। क्‍योंकि इससे पैसा दोगुना होना संभव नहीं है।

पैसा दोगुना करने से जुड़ी कुछ सावधानी

  • पैसा दोगुना करने का तरीका अनेकों हैं। लेकिन जब भी आप पैसा दोगुना करने के लिए लगाएं तो हमेशा उसी तरीके का चुनाव करें जो आपके लिए सबसे सही हो।
  • कभी भी यदि आपको कोई पैसा गलत तरीके से दोगुना करने का लालच दे तो उसके बहकावे में ना आएं। क्‍योंकि लालची लोग अक्‍सर आपका पैसा लेकर भाग जाते हैं।
  • जब भी आप अपना पैसा कुछ सालों के लिए निवेश करें तो हमेशा पूरी तरह से लिखा पढ़ी करवा लें। ताकि वो पैसा आपको वापिस भी मिल सके।
  • कभी भी किसी गलत या गैरकानूनी तरीके को अपनाकर पैसा डबल ना करें। क्‍योंकि एक ना एक दिन इसका अंजाम बुरा ही होता है।
  • यदि आप शेयर बाजार, बिजनेस, प्रॉपट्री या सोने में निवेश करके पैसा डबल करना चाहते हैं। तो पैसा लगाने से पहले यह सुनिश्‍चित कर लें कि आपको फायदा होने की पूरी संभावना है।

FAQ

क्‍या पैसा डबल करना संभव है?

हॉ, आज के समय में कई ऐसी योजनाएं और अन्‍य तरीके हैं। जिनकी मदद से आप अपना पैसा बेहद आसानी से डबल कर सकते हैं।

पैसा डबल करने में कितना समय लगता है?

पैसा डबल उतनी ही जल्‍दी से होता है। जितना आप जोखिम लेते हैं। इसलिए इसमें एक दिन से लेकर 10 साल तक के विकल्‍प मौजूद होते हैं। तय आपको करना होता है।

पैसा डबल करने में कितना जोखिम है?

पैसा डबल करने में जोखिम आपके ऊपर है। आप चाहें तो गारंटी के साथ पैसा डबल करें या जल्‍दी डबल करने के लिए आप जोखिम का सहारा लें।

पैसा दोगुना करने के प्रमुख तरीके?

पैसा डबल करने के लिए आप बैंक FD, सरकारी योजना, गोल्‍ड, प्रॉपट्री या शेयर बाजार का चुनाव कर सकते हैं। सभी रास्‍तों के अपने फायदे और नुकसान हैं।

24 घंटे में पैसा डबल कैसे करें?

24 घंटे में पैसा डबल करने का तरीका लॉटरी या शेयर पर इंट्रा डे ट्रेडिंग है। हालांकि, ये दोनों ही रास्‍ते बेदद जोखिम वाले माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि पैसा दोगुना करने का तरीका क्‍या है। साथ ही पैसा डबल कैसे करें। इसे जानने के बाद आपको जो भी तरीका सही लगे उसे अपनाकर आप अपना पैसा आसानी से डबल कर सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि पैसा डबल करने के चक्‍कर में आप किसी ऐसी जगह ना निवेश कर दें। जहां डबल होने की बजाय आपका मूल पैसा भी मर जाए। क्‍योंकि ऐसी स्‍थिति में कई बार कानून भी आपकी मदद नहीं करता है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment