रियल पैसे कमाने वाला ऐप कौन कौन से है?

Real paise kamane wala app: आज के समय में इंटरनेट पर अनेकों एप्‍लीकेशन मौजूद हैं। जिनके जरिए आप हर दिन जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। लेकिन समस्‍या ये है कि हम से ज्‍यादातर लोग उन एप्‍लीकेशन तक पहुंचने से पहले ही फर्जी एप्‍लीकेशन के जाल में फंस जाते हैं। जहां हमसे काम भी करवा लिया जाता है और बदले में एक पैसा भी नहीं दिया जाता है। क्‍योंकि वो रियल पैसे कमाने वाला ऐप नहीं होते हैं।

ऐसे में यदि आप भी ऐसी ही समस्‍या से जूझ रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढिए। अपने इस लेख में हम आपको रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे। जिसके बाद आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पैसा क्‍यों देते हैं?

रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले एक बार हम आपको बताते हैं कि आखिर ये ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पैसा क्‍यों देते हैं। तो हम आपको बता दें कि ज्‍यादातर एप्‍लीकेशन ऐसे होते हैं जो कि लोगों को ऐड (ADS) दिखाते हैं या किसी चीज को बेचने का काम करते हैं।

यदि उस एप्‍लीकेशन की मदद से कोई इंसान किसी चीज को बेच देता है या उनका विज्ञापन देखते हैं तो आपको उसके बदले पैसा दिया जाता है। ये पैसा भी कोई एप्‍लीकेशन अपने घर से नहीं देता है। ये पैसा आपको वो अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत ही निकाल कर दे देता है। जिससे उसको और ज्‍यादा लोग डाउनलोड करते हैं और उससे पैसा कमाने की कोशिश करते हैं।

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

आइए अब हम आपको रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देते हैं। इसमें हम आपको आगे कई एप्‍लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे। हर एप्‍लीकेशन पर आपको अलग अलग तरह का काम करना होगा। इसलिए आप जिस भी तरह का काम करने में सक्षम हों, आप उसे ही डाउनलोड करके पैसा कमाना शुरू कर दें।

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाएं

रियल पैसे कमाने वाला ऐप में सबसे पहले हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। क्‍योंकि यह एक ऐसा तरीका है। जिसके अंदर आप बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इस काम के लिए आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या मीशो एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके बाद आपको इनमें अपना अकाउंट बनाना होगा। बस फिर आपको इस एप्‍लीकेशन के अंदर दिखाई दे रहे सामानों का लिंक अपने किसी दोस्‍त को भेजना होगा। यदि उसे वो चीज पसंद आ जाती है, तो उसे वो जरूर खरीदेगा। बस यहीं से आपकी कमाई शुरू होगी। यानि यदि वो चीज 1 हजार रूपए की है तो आपको उसके ऊपर 100 रूपए के आसपास कमीशन दिया जाएगा।

Refer And Earn करके पैसा कमाएं

रियल पैसे कमाने वाला ऐप में हम आपको दूसरी जिस चीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वो भी काफी अच्‍छी है। इसे भी आप हर एप्‍लीकेशन के अंदर देख सकते हैं। इसके अंदर आपको काम के नाम पर उस एप्‍लीकेशन का लिंक किसी दोस्‍त को भेजना होगा।

इसके बाद यदि आपका वो दोस्‍त उस एप्‍लीकेशन को आपके दिए लिंक से डाउनलोड करता है तो आपको उसके बदले में कुछ प्‍वाइंट या पैसे दिए जाएंगे। इस तरह से आप एक एप्‍लीकेशन को जितने ज्‍यादा लोगों के बीच में शेयर करेंगे। आपकी उतनी ज्‍यादा कमाई होगी। खास बात ये है कि यह फीचर आजकल सभी एप्‍लीकेशन के अंदर दिया गया होता है। इसकी मदद से आप फेसबुक या व्‍हट्सऐप पर वो लिंक भेज सकते हैं।

FreeCharge ऐप से पैसा कमाएं

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

Freecharge एक रिचार्ज या बिल का भुगतान करने वाला एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आपको किसी भी तरह का भुगतान करने पर कैश बैक (Cash Back) दिया जाता है। मान लीजिए आपने किसी का 100 रूपए का रिचार्ज किया तो आपको उसके बदले में 10 से 20 रूपए कैश बैक दिया जाता है। इसके अलावा बीच बीच में कई अन्‍य तरह के ऑफर भी आते रहते हैं।

इसलिए इस एप्‍लीकेशन पर कमाई का जरिए ये है कि आप अपने सभी जानकारों के रिचार्ज और बिल आदि भरना शुरू कर दीजिए। इससे आपको यदि हर भुगतान पर भी कुछ पैसे मिल जाएंगे। तो आपकी महीने भर में कुछ कमाई अवश्‍य हो जाएगी। यह एप्‍लीकेशन काफी भरोसे और पैसा कमाकर देने वाला एप्‍लीकेशन है।

Notesgen: Global Community fo

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

छात्रों के लिए रियल पैसे कमाने वाला ऐप में यह एप्‍लीकेशन एकदम शानदार है। इस एप्‍लीकेशन के अदंर आपको किसी तरह का काम नहीं करना होता है। बस आपको अपने किसी भी विषय के नोट्स चाहे फिर वो पीडीएफ (PDF) में हों या आपने हाथों से लिखे हों। उसे बेच सकते हैं।

आपके नोट्स की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके नोट्स कितने अच्‍छे हैं। साथ ही उनमें दी गई जानकारी कितनी उपयोगी है। यदि आपको लगता है कि आप एक अच्‍छे नोट्स बना सकते हैं, तो आप इस एप्‍लीकेशन पर अवश्‍य जाएं और अपने नोट्स को बेचकर पैसा कमाएं। यहां से मिलने वाला पैसा आप सीधे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप्‍लीकेशन को प्‍ले स्‍टोर पर से आराम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Gig India ऐप से पैसे कमाएं

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

घर बैठकर काम की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह एप्‍लीकेशन काफी अच्‍छा है। इसके अंदर आपको हर तरह का काम मिल जाएगा। बस आपको देखना ये होगा कि आप किस तरह का काम करना चाहते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एप्‍लीकेशन के अंदर अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

फिर आपको देखना ये होगा कि आप किस तरह का काम कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसके अंदर बहुत सारे काम मिल जाएंगे। आप इस एप्‍लीकेशन की मदद से उन कामों को पूरा कर सकते हैं। काम पूरा करने के बाद आपको उसके बदले पैसा दे दिया जाएगा। जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आप कुछ काम नहीं कर सकते हैं तो भी आप इस एप्‍लीकेशन के तमाम काम एक बार अवश्‍य देखें।

Mcent Browser: Recharge Brows

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

यह एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है जिसके अंदर आपको केवल इंटरनेट चलाना होगा। ठीक उसी तरह से जैसे आप दूसरे ब्राउजर पर इंटरनेट चलाते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में ये एप्‍लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको जो भी सर्च करना है या वीडियो देखने हैं। वो सब इसी एप्‍लीकेशन के अंदर करना है।

आप इस एप्‍लीकेशन के अंदर जितना ज्‍यादा इंटरनेट चलाएंगे आपको उसको कुछ Point दिए जाएंगे। आप उन प्‍वाइंट को बाद में अपने रिचार्ज में काम में ले सकते हैं। यानि यहां आपको काम कुछ नहीं करना होगा। बस आपको इंटरनेट चलाना होगा। जिसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा। हालांकि, यहां आपको बहुत ज्‍यादा पैसा नहीं दिया जाता है। पर फिर भी आपका जेब खर्च अवश्‍य निकल जाएगा।

Cash Boss: Earn Cash & Recharge

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

यह एप्‍लीकेशन भी पैसे कमाने के मामले में काफी अच्‍छा माना जाता है। क्‍योंकि इसके अंदर आपको केवल नाममात्र काम करना होगा। काम के तौर पर आपको इसके अंदर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ एप्‍लीकेशन दिखाए जाएंगे। उसके साथ ही उसके पैसे भी लिखे होंगे।

आपको उनमें से जो भी सबसे ज्‍यादा पैसा दे उसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उस एप्‍लीकेशन पर अकाउंट बनाना होगा। बस फिर आपको कुछ घंटे बाद आपको उसके पैसे दे दिए जाएंगे। खास बात ये है कि यहां आपको कई बार एक एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के 100 से 500 रूपए तक दिए जाते हैं। जो कि दूसरे किसी एप्‍लीकशन पर नहीं दिए जाते हैं। इसके बाद जैसे ही आपके खाते में पैसे आ जाएं तो आप उस एप्‍लीकेशन को डीलीट भी कर सकते हैं।

Chingari: Watch & Earn GARI

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

चिंगारी का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। क्‍यों‍कि टिक टॉक बैन होने के बाद यह भारत में काफी लोकप्रिय हुआ था। इस एप्‍लीकेशन की खास बात ये है कि यहां आपको वीडियो देखने और लाइक शेयर करने का पैसा दिया जाता है।

जबकि यदि आप चाहें तो इस एप्‍लीकेशन के ऊपर खुद की Short Video भी बना सकते हैं। जिससे आपको काफी सारा पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा आप यहां वीडियो बनाकर भी काफी लोकप्रिय भी हो सकते हैं। चिंगारी एप्‍लीकेशन पर यदि आप Task पूरा करते हैं तो आपको 1 हजार Coins दिए जाते हैं। इसके बाद आप एक हजार Coins को एक रूपए में बदल सकते हैं।

Task Mate (Early Access)

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

यह एप्‍लीकेशन गूगल की तरफ से ही चलाया जाता है। इससे आप समझ सकते हैं कि यह ना तो फर्जी एप्‍लीकेशन है ना ही यहां आपका पैसा मारा जा सकता है। यहां आपको गूगल के लिए ही काम करना होता है। काम के नाम पर आपको कुछ सवाल दिए जाते हैं जिनका आपको जवाब देना होता है। इसके बदले आपको गूगल पैसा देने का काम करता है। जिसे आप अपने बैंक अकांउट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल यहां पर आपको Google map, Google Search, Play Store और अन्‍य सेवाओं से जुड़े सवाल पूछता है। जिससे वो उन्‍हें और ज्‍यादा बेहतर बना सके। साथ ही इससे लोगों की कुछ कमाई भी हो सके। इसके अलावा यदि आप घर से बाहर काम करने जा सकें। तो यहां उसके लिए कुछ काम दिए जाते हैं। आप उन्‍हें भी पूरा कर सकते हैं। घर के बाहर के कामों में आपको कुछ फोटो क्लिक करके लाने होते हैं।

Cash Karo: Cashback & Coupons

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

Cash Karo एप्‍लीकेशन एक तरह से एफिलिएट मार्केटिंग का हिस्‍सा है। इसके अंदर आपको काम ये करना होता है कि आपको काफी सारी शॉपिंग वेबसाइट दी गई होती हैं। आपको उनके ऊपर जाना होगा और किसी भी सामान की सबसे अच्‍छी डील देखनी होगी।

जैसे ही वो डील आपको मिल जाए तो आपको उस चीज का लिंक अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर देना होगा। इसके साथ ही आपको उसमें अपना एफिलिएट लिंक भी लगा लेना होगा। जिससे यदि कोई भी इंसान उस लिंक से वो सामान खरीदता है तो उससे आपकी ही कमाई होगी। यह तरीका काफी शानदार और भरोसे का है। इसलिए आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए इसके साथ जा सकते हैं।

Swagbucks Trivia for Money

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

यह भी रियल पैसे कमाने वाला ऐप में काफी अच्‍छा एप्‍लीकेशन है। हालांकि, यहां आप जो भी काम करेंगे उसका पैसा अपने Pay Pal अकाउंट में या अमे‍जॉन या फ्लिपकार्ट में प्रयोग कर सकते हैं। यहां आपको काम के तौर पर ये करना होगा कि कुछ सवाल के जवाब देने होंगे। जिसके लिए आपको सर्वे दिखाई दे जाएगा।

इसके अलावा यहां आपको वीडियो भी देखने के पैसे दिए जाते हैं। पैसे के तौर पर आपको यहां SB points दिए जाते हैं। आप उन प्‍वाइंट को पैसे में बदलने के लिए अपने Pay Pal अकाउंट में ले जा सकते हैं। इसके अलावा शॉपिंग आदि में भी उनका प्रयोग कर सकते हैं। जिससे एक तरह से आपकी कमाई होगी।

Shop 101: drop Shipping Business

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

यदि आप एक छात्र हैं या कोई गृहिणी हैं तो इस एप्‍लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अदंर आपको घर बैठकर करने वाले कुछ काम दिए जाते हैं। इसके अलावा यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप उसे भी यहां पैसे कमा सकते हैं।

इस एप्‍लीकेशन का मकसद है कि हर भारतीय के पास जो भी हुनर है वो उसे यहां पर दिखाए और उससे पैसा कमा सके। फिर चाहे वो कोई छात्र है या औरत है या कोई कारीगर है। यहां सभी के लिए किसी ना किसी तरह का काम जरूर मिल जाएगा। इसलिए यदि आप घर बैठे काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस एप्‍लीकेशन का प्रयोग अवश्‍य करें।

You Tube के जरिए पैसे कमाएं

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

यूट्यूब का प्रयोग तो आप सभी ने किया होगा। लेकिन ज्‍यादातर लोग यूट्यूब पर केवल अपना समय खराब करने का काम करते हैं। क्‍योंकि उनके सामने दिनभर वीडियो आती रहती है और वो उसे देखते रहते हैं। लेकिन यदि आप चाहें तो यूट्यूब पर ही एक चैनल बनाकर अपनी भी वीडियो डालना शुरू कर दें।

इसके लिए आपके पास केवल एक फोन और इंटरनेट कनेक्‍शन होना जरूरी है। बस जैसे जैसे लोग आपसे जुड़ते जाएंगे तो आप देखेंगे कि आपके वीडियो पर ऐड (ADS) भी दिखने लगेंगे। इसके अलावा यूट्यूब से कमाई के कई अन्‍य तरीके भी हैं। आप चाहें तो उन्हें अपनाकर भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। खास बात ये है कि यूट्यूब पर जिसने भी मेहतन से काम किया वो कुछ ना कुछ कमाकर ही गया है। खाली हाथ केवल वही लोग जाते हैं जो दूसरों की वीडियो उठाकर अपने चैनल पर डालते रहते हैं।

Instagram से पैसा कमाएं

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

इंस्‍टाग्राम का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। जिसे हम लोग Short Video और Photo डालने के लिए प्रयोग करते हैं। लेकिन यदि आप चाहें तो इसके जरिए बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए करना ये होगा कि आप सबसे पहले अपना अकाउंट बनाएं। इसके बाद जैसे जैसे लोग उससे जुड़ते जाएंगे तो आप देखेंगे कि आप काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

बस फिर लोग चाहेंगे कि आप अपने अकांउट से उनकी किसी चीज का नाम बोलकर उसका प्रचार कर दें। इससे आप देखेंगे कि आपको वो लोग केवल एक वीडियो बनाने के लिए लाखों रूपए तक ऑफर करते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास लाखों की संख्‍या में फॉलोअर्स मौजूद हों। क्‍योंकि आपके जितना ज्‍यादा फॉलोअर्स मौजूद होंगे। आपकी बात उतने की ज्‍यादा लोग सुनना पसंद करेंगे।

कुछ जरूरी सावधानी

  • कई एप्‍लीकेशन आपसे काम तो करवा लेती हैं। लेकिन वो काम के बदले आपको पैसा नहीं देती हैं। इसलिए काम के साथ ये भी देखते रहें कि उसका आपको पैसा मिल रहा है या नहीं।
  • ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पर आपका डाटा चोरी होने का सबसे ज्‍यादा खतरा रहता है। इसलिए यहां आप अपनी कम से कम जानकारी साझा करें।
  • आप ऑनलाइन काम करके जो भी पैसा कमाएं उसे अपने बैंक खाते में या अन्‍य तरीके से प्रयोग अवश्‍य करते रहें। ताकि अगर वो एप्‍लीकेशन बंद भी हो जाए तो आपका पैसा ना मरे।
  • किसी भी एप्‍लीकेशन पर काम करना शुरू करने से पहले आपको चाहिए कि आप प्‍ले स्‍टोर पर उसकी Rating और Reviw अवश्‍य देख लें। ताकि आपको उसका कुछ अंदाजा हो सके।
  • ऑनलाइन पैसा कमाने का दावा करने वाली काफी सारी एप्‍लीकेशन फेक (Fake) होती हैं। इसलिए हमने यहां काफी रिसर्च के बाद एप्‍लीकेशन के नाम बताएं हैं। आप इनका प्रयोग बेहद आराम से कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन काम के नाम पर यदि आपकी बिना जानकारी के कोई ईमेल या मैसेज आए तो आप उसमें दिए लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें। इससे आपके साथ धोखा धड़ी हो सकती है।

FAQ

क्‍या ऑनलाइन एप्‍लीकेशन से पैसा कमाया जा सकता है?

हॉ, आज के समय में अनेकों ऐसे एप्‍लीकेशन मौजूद हैं जिनके ऊपर आप जा सकते हैं और काम कर सकते हैं। उसके बदले में वो आपको कुछ पैसा देने का काम करते हैं।

क्‍या ऑनलाइन बिना काम किए पैसा कमाया जा सकता है?

नहीं, बिना काम किए ऑनलाइन पैसा नहीं कमाया जा सकता है। हालांकि, ये अलग बात है कि आपको ऑनलाइन केवल नाममात्र ही काम करना होता है। जिसके बदले आपको बहुत सारा पैसा दिया जाता है।

ए‍क दिन में ऑनलाइन कितना पैसा कमाया जा सकता है?

एक दिन में आप 1 रूपए से लेकर 1 हजार रूपए तक कमा सकते हैं। क्‍योंकि आपकी कमाई आपके काम पर निर्भर करती है। आप जितना ज्‍यादा काम करेंगे आपको उतने ज्‍यादा पैसे मिलेंगे।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए किन चीजों का होना जरूरी है?

ऑनलाइन काम करने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन या लैपटॉप होना सबसे जरूरी है। इसके बाद आपके पास एक अच्‍छा इंटरनेट कनेक्‍शन भी होना अनिवार्य है। इनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

क्‍या पैसा कमाने वाली एप्‍लीकेशन फेक होती हैं?

नहीं, ऐसा जरूरी नहीं है कि हर एप्‍लीकेशन जो पैसा कमाने का दावा करती है वो फेक (Fake) हो। लेकिन कुछ एप्‍लीकेशन फेक (Fake) भी होती है। आपको उनसे हमेशा सावधान रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि रियल पैसे कमाने वाला ऐप कौन से हैं। इन्‍हें जानने के बाद आप इन एप्‍लीकेशन की मदद से आसानी से पैसा कमा सकते हैं। क्‍योंकि हमने यहां आपको काम करके पैसा कमाने वाले एप्‍लीकेशन भी बताए हैं और बिना काम किए पैसा देने वाले एप्‍लीकेशन की जानकारी भी साझा की है। पर हम आपसे कहेंगे कि यदि आप लंबे समय तक पैसा कमाना चाहते हैं तो काम करके पैसा कमाने वाले एप्‍लीकेशन का चुनाव ही करें। क्‍योंकि बिना काम किए पैसा केवल थोड़े समय तक ही कमाया जा सकता है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment