इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?, [Top 5 Business]

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है : हमारे देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। चाहे कोई पुरूष हो या महिला हर कोई बेरोजगारी से परेशान है। बहुत से युवा तो ऐसे भी हैं जो सालों साल रोजगार की उम्‍मीद में गुजार देते हैं, परन्‍तु उन्‍हें रोजगार नहीं मिलता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप एक झटके में रोजगार की तलाश छोड़कर लोगों को रोजगार देने वाले बन सकते हैं।

अपनी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको अपने देश में रहकर 5 ऐसे Business बताने जा रहे हैं। जिन्‍हें यदि आप करते हैं तो इससे आपकी खूब आमदनी हो सकती है। साथ ही ये Business इस तरह के हैं कि इन्‍हें कोई भी व्‍यक्ति किसी भी जगह पर रहकर शुरू कर सकता है। वो भी बेहद कम लागत के अंदर। तो चलिए जानते है इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? नीचे हमने इस बारे में विस्तार से बता रखा है। यहाँ हम आपको 5 ऐसे बिसनेस के बारे में बताने वाले है जिनको आप कम से कम पैसे में शुरू कर सकते है।

पापड़ बनाने का Business

पापड़ बनाने का Business

कैसे करें शुरूआत

यदि आपके पास बेहद कम पैसे हैं और आप इस पैसे में भी कुछ बेहतर करना चाहते हैं, तो आप पापड़ का Business शुरू कर सकते हैं। कम पैसे में अपना बिजनेस शुरू करने का ये सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है।

इसके लिए आपको सबसे पहले पापड़ बनाने का काम सीखना होगा जो कि आजकल हाथों की बजाय मशीनों पर आधारित हो चुका है। इसके बाद आप अपनी खुद की पापड़ बनाने वाली मशीन खरीद सकते हैं। इसे यदि आप चाहे तो अपने घर में भी लगा सकते हैं।

इस काम की खास बात ये है कि यदि आपक पास पैसे कम हैं तो सरकार से बेहद कम ब्‍याज दर पर Loan भी ले सकते हैं। इसके बाद आप वो सभी सामग्री ले आइए जो कि आपको पापड़ बनाने के काम में चाहिए होती है। आप चाहें तो इस काम में अपने साथ एक आदमी रख सकते हैं या अपने परिवार के सदस्‍यों की मदद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कम लागत का बिजनेस

कितनी होगी आमदनी

इस काम में आपकी आमदनी का जरिया आपके बाजार में बिकने वाले पापड़ होते हैं। इसके लिए आपको अपने आसपास कुछ चुनिंदा ऐसी जगहों पर जाना होगा जो जहां लोगों का खूब आवागमन रहता है।

इसमें आप एक बात का ध्‍यान रखिए कि आप हर दिन एक ही जगह पर मत जाइए। एक जगह पर दोबारा दो से तीन दिन बाद ही जाइए। इस तरह से आपके एक दिन में जितने ज्‍यादा पापड़ बिकते हैं उतनी ही ज्‍यादा आमदनी होगी। यदि आप और ज्‍यादा आमदनी लेना चाहते हैं तो आप अपने नीचे दो तीन आदमी भी रख सकते हैं, जो कि अलग अलग जगह पर जाकर दिनभर पापड़ बेचने का काम करें।

किन बातों का रखें ध्‍यान

  • कभी भी ज्‍यादा लाभ लेने के लिए आप पापड़ की Quality के साथ समझौता ना करें। इससे आप कुछ समय के लिए लाभ कमा सकते हैं, परन्‍तु आगे चलकर आपको नुकसान उठाना पड़ेगा।
  • यदि आप अपने नीचे आदमी रखते हैं तो आपको चाहिए आप ऐसे लोगों का चुनाव करें जो कि आपके साथ पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करें।
  • यदि आप खुली जगह पर नहीं घूम सकते तो आप अपने घर या बाजार में पापड़ की दुकान भी खोल सकते हैं। जैसे जैसे लोगों को पता चलेगा तो आपकी दुकान पर ग्राहक आने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें

टिफिन सर्विस का Business

टिफिन सर्विस का Business

कैसे करें शुरूआत

यदि आप के पास थोड़े पैसे है तो सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया की list में टिफिन सर्विस का Business भी एक अच्छा विकल्प है। बशर्ते इसे आप गाँव में शुरू नहीं कर सकते।

बहुत से लोग अपने काम या नौकरी आदि के सिलसिले में घर से दूर रहने चले जाते हैं। समय और काम के चक्‍कर में वो लोग घर पर खाना बनाना भी नहीं पसंद करते हैं। लेकिन उनकी इच्‍छा रहती है कि उन्‍हें अपने घर की कमी का अहसास ना हो। ऐसे में वो लोग ‘टिफिन सर्विस’ का फायदा उठाते हैं। जिसमें तीनों समय एक व्‍यक्ति उन्‍हें उनके घर पर आकर खाना दे जाता है।

इसकी शुरूआत आप अपने घर से कर सकते हैं। सबसे पहले आप कुछ लोगों का खाना अपने घर पर बनाना शुरू कीजिए। इसके लिए आप चाहें तो अपने साथ एक खाना बनाने वाला भी रख सकते हैं। जो‍िकि खाना बनाने का काम करेगा और आप टिफिन लोगों के घरों और दफ्तर तक पहुंचा सकते हैं। इसके बाद जैसे जैसे आपका काम बढ़ता रहेगा आप अपने काम का भी विस्‍तार करते रहिए। इस काम की शुरुआत बेहद कम लोगों से ही करनी पड़ती है। इसलिए लोगों की संख्‍या देखकर आप कभी भी घबराएं नहीं।

ये भी पढ़ें: नया बिजनेस आइडिया

कितनी होगी आमदनी

आमदनी के लिए आप जब काम की शुरूआत करें तो अपने शहर की ऐसी चुनिंदा जगहों पर छोटे छोटे से पोस्‍टर लगवा दीजिए। ये पोस्‍टर आप किसी दफ्तर के आगे या जहां खूब लोग काम करने जाते हैं। वहां लगवा दीजिए। इसके बाद जिसे भी आपकी टिफिन सर्विस की जरूरत होगी वो आपको फोन करेगा। आप फोन पर उसका पता पूछ कर आगे का काम शुरू कर सकते हैं।

यदि आपका ये काम सही से चलता है तो आप इससे हर महीने लाखों रूपए तक कमा सकते हैं। इसमें आमदनी इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी टिफिन सर्विस के कितने लोग जुड़े हुए हैं। साथ ही उसमें आपका कितना खर्चा आता है। इस काम की खास बात ये है कि ये किसी भी समय बंद नहीं होता है। ज्‍यादा लाभ लेने के लिए आप इस काम में अपने परविारजनों को भी लगा सकते हैं।

किन बातों का रखें ध्‍यान

  • इस काम में आपको समय का पाबंद रहना होगा। जैसे की आप सुबह आठ बजे खाना पहुंचा देते हैं तो आप कभी भी उससे लेट ना हों। चाहे आधीं, तूफान या बारिश ही क्‍यों ना आ रही हो। क्‍योंकि पेट की भूख किसी से बर्दाशत नहीं होती है।
  • इस काम में आप पैसा ना देखकर अपने खाने की क्‍वालिटी पर ध्‍यान दीजिए। भले की आपका कोई ग्राहक आपको 100 रूपए कम दे पर उसे खाना अच्‍छी क्वालिटी का ही दीजिए। मानवता का धर्म भी इस काम में यही कहता है।
  • ये एक ऐसा काम होता है जिसमें आप होली दीवाली भी छुट्टी नहीं कर सकते हैं। इसलिए यदि आप आलसी आदमी हैं तो इस काम को कतई ना शुरू करें। वरना अंत में आपको थक हार कर काम बंद करना पड़ेगा।

Parking का Business

कैसे करें शुरूआत

आजकल हर घर में हर आदमी के ऊपर एक कार होती है। जिससे जब हम बाजार आदि में जात हैं तो हर कोई वहां कार लेकर ही आता है। ऐसे में लोगों को अपनी कार खड़ी करने की जगह नहीं मिलती है। उन्‍हें सहूलियत देने के लिए आप पार्किग का काम भी शुरू कर सकते हैं। पार्किंग का काम थोड़े से पैसों में बिजनेस करने का सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है।

इसके लिए आप अपने घर के आस पास ऐसी जगह की तलाश कीजिए, जहां पार्किग की सबसे ज्‍यादा किल्‍लत रहती हो। इसके बाद आप वहां जो भी जगह खाली पड़ी हो उसे या तो खरीद लें या किराए पर ले लें। बस फिर आप उसे बराबर करवा दीजिए ताकि वहां गाडि़यां आसानी से खड़ी हो सकें।

यदि आपका बजट अच्‍छा हो तो आप वहां एक ‘शेड’ भी लगवा सकते हैं। जिससे गाडि़यों को धूप या बरसात ना लगे। इससे लोग हमेशा अपनी गाड़ी आपकी पार्किग में खड़ी करना पसंद करेंगे।

कितनी होगी आमदनी

अच्‍छी आमदनी के लिए आप बाहर सड़क पर और कुछ दूरी पर साइन बोर्ड लगवा दीजिए। ताकि लोगों को पता चल सके कि पार्किग इस तरफ हैं। अब आप साइकिल, बाइक और कार को एक अमाउंट फिक्‍स कर लीजिए। इसके बाद रोजाना दिनभर जितनी भी गाडि़यां आएगीं आपकी उतनी ही आमदनी होगी। ज्‍यादा आमदनी के लिए आप जब इस काम में अनुभवी हो जाएं तो इसी तरह की दो तीन पार्किग और खोल सकते हैं। इससे आपकी आमदनी कई गुना बढ़ जाएगी।

किन बातों का रखें ध्‍यान

  • जब भी आपकी पार्किग में कोई इंसान गाड़ी खड़ी करके जाए तो इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि उसकी गाड़ी को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। अन्‍यथा आपको लेने के देने पड़ जाएंगे।
  • ज्‍यादा आमदनी के लिए आप 24 घंटे का किराया एक साथ ना लेकर हर घंटे का किराया तय कीजिए। इससे आपकी आमदनी तो अच्‍छी होगी ही साथ ही लोगों को पैसा भी कम खर्च करना पड़ेगा। जिससे एक घंटे तक के लिए भी लोग पार्किग में ही गाड़ी खड़ी करेंगे।
  • ग्राहकों को अपनी तरफ आ‍कर्षित करने के लिए आप मासिक पास या दूसरों से कम रेट जैसी व्‍यवस्‍था भी अपना सकते हैं। इससे आपकी लोकप्रियता में काफी इजाफा होगा।

Car Washing का Business

कैसे करें शुरूआत

आज हर घर में कार मौजूद है। लेकिन समस्‍या ये है कि उसे साफ कौन करे। क्‍याकिे किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि कार को साफ कर सके। ऐसे में लोग अपनी कार को वाशिंग के लिए दे आते हैं। वहां कम समय में कार को अच्‍छे से धो भी दिया जाता है।

आप भी इस Business को बेहद आसानी से शुरू कर सकते हो। बस आपके पास एक जगह हो जहां कारें आकर खड़ी हो सकें। साथ ही उन्‍हें साफ करने के लिए पानी और मोटर की व्‍यवस्‍था हो। बस ध्‍यान ये रखिए कि आपको कार चलानी भी आती हो। यदि ऐसा नहीं है तो आप पहले कार चलाना सीख लीजिए। ताकि कार को इधर उधर करने में आपको परेशानी ना हो।

कितनी होगी आमदनी

कार वाशिंग में हर कार को साफ करने का अलग अलग रेट होता है। साथ ही ये रेट इस बात पर निर्भर करता है कि लोग कार को किस तरीके से साफ करवाना चाहते हैं। लेकिन यदि अनुमान लगाएं कि आपका वाशिंग स्‍टेशन किसी मुख्‍य सड़क पर है और आपके पास रोजाना दस गाडि़यां आ जाती हैं। तो इससे रोजाना आप कई हजार रूपए कमा सकते हो। साथ ही आप अपने साथ एक या दो लोगों को रोजगार भी दे सकते हो। ताकि आपको काम में सहूलियत हो।

किन बातों का रखें ध्‍यान

  • इस बात का ध्‍यान रखें कि यदि कोई व्‍यक्ति आपके पास अपनी कार छोड़कर गया है और उसकी कार में कोई जरूरी सामान पड़ा है, तो उसके सामान को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। अन्‍यथा ये आपके काम को नुकसान पहुंचाने का काम करेगा।
  • कई जगह पानी खारा होता है। जिससे कार को अच्‍छे से साफ नहीं किया जा सकता है। यदि आपके पास ऐसी समस्‍या है तो आप अपने यहां सप्‍लाई का पानी भरने के लिए एक बड़ी सी टंकी बनवा लें।
  • आपके पास एक बड़ी पार्किग भी हो ताकि जब भी कोई आपको गाड़ी देकर जाए तो उसकी गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित खड़ी रहे।

शादी में टेन्‍ट लगाने का Business

कैसे करें शुरूआत

आप देश के किसी भी इलाके में रहते हों, पर यदि आप कोई‍ Business शुरू करना चाहते हैं तो आप शदियों में टेन्‍ट लगाने का Business बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि देश में हर जगह शादी तो होती ही हैं। साथ ही उसमें साज सज्‍जा का महत्‍व कितना ज्‍यादा हो गया है इस बात को हम सभी जानते हैं।

इसके लिए आप सबसे पहले टेन्‍ट में लगने वाला जरूरी सामान खरीद लीजिए। यदि आपके पास ज्‍यादा पैसे हैं तो आप एक साथ बहुत सारा सामान खरीद सकते हैं। इसके बाद आप अपने सभी रिश्‍तेदारों में अपने काम के बारे में बात दीजिए। ताकि आपको बुकिंग मिलने की शुरूआत हो सके।

इसके बाद जैसे ही आपको बुकिंग मिलती है आप अपने पूरे सामान के साथ उस जगह पर पहुंच जाइए। यदि आपका काम सही चलता है तो सामान लाने ले जाने के लिए आप एक टैक्‍टर भी खरीद सकते हैं। जिससे आपको काफी मदद हो जाएगी। इस काम की खास बात ये है कि ये काम केवल सीजन पर चलता है। ऐसे में आप खाली सीजन अपने घर या खेत का काम भी कर सकते हैं।

कितनी होगी आमदनी

इस काम में आपकी आमदनी इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास एक सीजन में कितनी बुकिंग आती है और वो कितना बड़ा आयोजन होता है। लकिन यदि एक अनुमान लगाएं तो आपके पास यदि कोई छोटे आयोजन की भी बुकिंग आती है तो आपको उसमें 50 हजार रूपए जरूर मिलेंगे।

इस तरह से यदि आप और ज्‍यादा आमदनी करना चाहते हैं तो आगे चलकर टेन्‍ट के साथ DJ, खाना आदि का भी काम शुरू कर सकते है। इससे आप जिस भी आयोजन में उसकी पूरी जिम्‍मेदारी आपके ऊपर होगी।

किन बातों को रखें ध्‍यान

  • सबसे जरूरी बात ये है कि आप जब भी कहीं अपना टेन्‍ट लगाएं तो उसके अंदर कहीं अपने टेन्‍ट और आपसे संपर्क करने का जरिया जरूर लिख दें। क्‍योंकि आयोजन में बहुत सारे लोग आते हैं ऐसे में किसी को यदि आपका टेन्‍ट और उसकी सजावट पसंद आती है तो आने वाले समय में वो आपसे जरूर संपर्क करेगा।
  • जब भी आप कहीं टेन्‍ट लगाएं तो अपने दिमाग से पैसे की बात निकाल दें। भले की सामने वाले ने आपको कम पैसे ही क्‍यों‍ ना दिए हों। क्‍योंकि यदि आप अच्‍छा टेन्‍ट लगाते हैं तो यहीं से आपको आने वाले समय में ना जाने कितने लोग बुला लेंगे।
  • टेन्‍ट लगाते समय इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि काम पूरी मजबूती के साथ हो। क्‍योंकि यदि आयोजन के बीच में आपका कोई भी टेन्‍ट गिर जाता है तो ये आयोजनकर्ता के लिए इज्‍जत जाने वाली जैसी बात हो जाएगी। इससे आपका पैसा भी डूब जाएगा और आपकी बदनामी भी हो जाएगी।

Conclusion

लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आज आपने जाना कि इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? और कैसे आप इन कम लागत वाले बिजनेस को शुरु कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment