सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा | Sarkari bank se loan kaise le

Sarkari bank se loan kaise le: सरकारी बैंक से लोन लेना का‍फी कठिन काम माना जाता है। इसलिए हमारे देश में आज भी काफी सारे लोग लोन लेने की बजाय किसी से काम चलाने के लिए पैसे उधार ही ले लेते हैं। जिससे उन्‍हें उनका काफी सारा एहसान उठाना होता है।

लेकिन यदि आप जानना चाहते हैं कि सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलता है तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको सरकारी बैंक से लोन लेने का पूरा तरीका बताएंगे। साथ ही लोने पाने के कुछ आसान तरीकों की जानकारी भी देंगे।

Contents show

सरकारी बैंक किसे कहते हैं?

सरकारी बैंक से लोन कैसे लें इसकी हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि सरकारी बैंक किसे कहते हैं। क्‍योंकि काफी सारे लोग सरकारी और प्राइवेट बैंक में अंतर ही नहीं समझते हैं। तो हम आपको बता दें कि सरकारी बैंक उसे कहते हैं। जिसका पूरी तरह से नियंत्रण सरकार के हाथ में होता है। सरकारी बैंक का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि सरकारी बैंक डूबने पर आपके पैसों की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से सरकार की होती है। इसलिए लोग सरकारी बैंकों पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं।

सरकारी बैंक से लोन

सरकारी बैंक से लोन लेने के फायदे

  • सरकारी बैंक एक भरोसेमंद बैंक होता है। इसलिए यहां आपको कोई अलग से भुगतान नहीं करना होता है।
  • इन बैंकों की ब्‍याज दरें प्राइवेट बैंक के मुकाबले काफी कम होती हैं।
  • सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सबसे पहले सरकारी बैंक ही लोन पास करते हैं। इसलिए वहां लोन सस्‍ता पड़ता है।
  • सरकारी बैंकों में कई बार लोन मेला भी आयोजित करता है। आप उसका भी लाभ उठा सकते हैं।
  • यदि किसी कारण से आप लोन समय से नहीं भी चुका पाते हैं, तो भी सरकारी बैंक आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा समय देने का काम करता है।
  • तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें? सही तरीके
  • बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

सरकारी बैंक कौन कौन से हैं?

सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए सबसे जरूरी ये है कि आपको बता हो कि देश के सरकारी बैंक कौन कौन से हैं। तो आइए एक बार हम आपको सरकारी बैंक की लिस्‍ट बताते हैं। जो कि प्रमुख सरकारी बैंक हैं।

  • स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • केनरा बैंक
  • इंडियन बैंक
  • यूनियन बैंक

सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आपका फोटो और मोबाइल नंबर।
  • लोन देने वाली बैंक शाखा में खाता।
  • बैंक पासबुक की पिछले 6 महीने से लेकर 1 साल तक की स्‍टेटमेंट।
  • गिरवी रखने के लिए कोई जगह जमीन या अन्‍य चीज।

सरकारी बैंक से‍ मिलने वाले प्रमुख लोन

  • पर्सनल लोन (Personal Loan)
  • कार लोन (Car Loan)
  • होम लोन (Home Loan)
  • बिजनेस लोन (Business Loan)
  • एजुकेशन लोन (Education Loan)
  • जरूरत के हिसाब से कुछ अन्‍य लोन भी दिए जाते हैं।

सरकारी बैंक से लोन कैसे लें? (Online)

आइंए अब हम आपको सबसे पहले सरकारी बैंक से लोन लेने का तरीका ऑनलाइन बताते हैं। जिसके बाद आप समझ सकें कि सरकारी बैंक से आप कैसे ऑनलाइन घर बैठे लोन कैसे ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की वेबसाइट या एप्‍लीकेशन पर जाना होगा। जिस बैंक से आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको वहां लोन के लिए आवेदन करना होगा। जिसका लिंक आपको वेबसाइट पर दिखाई दे जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको लोन से जुड़ी कुछ जानकारी दिखाई जाएगी आप उसे पढ़ लें।
  • इसके बाद ऑनलाइन फार्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी। जिसके आधार पर आपका लोन पास किया जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपने दस्‍तावेजों की एक स्‍कैन कॉपी भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
  • ऑनलाइन फार्म भरने के बाद आपको सभी दस्‍तावेजों के साथ आपको संबधित ब्रांच में जाना होगा। वहां बैंक अधिकारी के सामने सभी दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे।
  • इसके बाद आपके सभी दस्‍तावेज बैंक की तरफ से जांचे जाएंगे। साथ ही सही पाए जाने पर आपका लोन पास कर दिया जाएगा।

सरकारी बैंक से लोन कैसे लें? (Offline)

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि सरकारी बैंक से लोन ऑफलाइन माध्‍यम से कैसे लें। इसके अंदर हम आपको जो तरीका बताएंगे उसकी मदद से आप सीधे बैंक जाकर लोन ले सकते हैं।

सबसे पहले बैंक जाएं

सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाना होता है। वहां आपको बैंक के प्रतिनिधि से बात करनी होगी। इसके बाद वो आपको लोन के लिए आवेदन फार्म और लोन से जुड़ी सारी जानकारी दे देंगे। बस फिर आप उस फार्म को अपने घर लाकर लोन आवेदन के लिए भर दीजिए। साथ ही उसके ऊपर फोटो आदि भी चिपका दीजिए।

लोन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लें

सरकारी बैंक से लोन लेने में एक बात काफी अहम होती है कि आज के समय में सरकार ने लोन लेने के लिए कई सारी योजनाएं चला रखी हैं। जैसे कि घर लेने के लिए अलग लोन होता है, पढ़ाई के लिए अलग लोन, बिजनेस शुरू करने के लिए अलग लोन और अन्‍य तरह की कई योजनाएं हैं।

इसलिए आपको चाहिए कि आप लोन के लिए आवेदन करने से पहले इन योजनाओं की जानकारी जुटा लें। इसका फायदा ये होता है कि आपको लोन कई बार सस्‍ते में मिल जाता है। जैसे कि सामान्‍य लोन 10 प्रतिशत ब्‍याज दर पर मिलता है तो संभव है आपको वही लोन 7 प्रतिशत ब्‍याज पर मिल जाए।

जरूरी दस्‍तावेज अटैच कर दीजिए

इसके बाद आपको चाहिए कि जरूरी दस्‍तावेज उस फार्म के साथ अटैच कर दीजिए। जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर भी दी है। उन सभी दस्‍तावेजों के साथ और आवेदन फार्म को लेकर अब आप दोबारा से बैंक जाइए और बैंक के अधिकारी को जमा कर दीजिए। ताकि वो आपके दस्‍तावेजों की जांच कर सकें। इसके बाद आप वापिस घर आ जाइए।

दस्‍तावेजों के सत्‍यापन का इंतजार कीजिए

इसके बाद सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्‍योंकि लोन पास करने से पहले बैंक आपके हर दस्‍तावेज की पूरी तरह से जांच करता है। ताकि ये निर्णय किया जा सके कि आप लोन लेने के योग्य हैं या नहीं।

इस प्रक्रिया में कम से कम 15 दिन और अधिकतम 1 महीने तक का समय लग जाता है। इसके बाद बैंक आपके दस्‍तावेजों की जांच करता है। फिर इसकी सूचना आपको दे देता है। यदि आपके दस्‍तावेज में किसी तरह की कमी होती है, तो आपको उसे पूरी करने का एक और मौका दिया जाता है।

लोन पास होने की खुशी मनाएं

यदि आपके दस्‍तावेज सारे सही पाए जाते हैं तो आपका लोन पास कर दिया जाता है। इसके बाद आप उस लोन के पैसे को अपने बैंक से निकलवा सकते हैं और खुशी खुशी अपना वो काम करवा सकते हैं। जिसके बारे में आपने सोचा था। लेकिन इससे पहले आप एक चीज अवश्‍य देख लें आपने जितने लोन के लिए आवेदन किया था। ये उतना ही पैसा है कि नहीं।

लोन कि किस्‍त कैसे चुकाएं?

सरकारी बैंक से लोन लेने के बाद आपको लोन कि किस्‍त चुकाने का काम आ जाता है। इसके भी दो तरीके होते हैं। पहला तरीका तो ये कि आपकी जब भी किस्‍त आए तो आप उसे बैंक जाकर या ऑनलाइन भर दें। इसके अलावा दूसरा तरीका ये है कि आप लोन लेने के साथ ही अपना कोई बैंक अकांउट उससे लिंक कर दें।

इससे फायदा ये होगा कि आपकी हर महीने कि किस्‍त अपने आप उस बैंक खाते से कट जाएगी। आपको कुछ भी नहीं करना होगा। यह तरीका भी पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके बैंक में किस्‍त कटने भरके पैसे हर समय पड़े रहें।

लोन से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानी

  • लोन लेने के लिए कभी बैंक की तरफ से आपको कॉल नहीं किया जाता है। इसलिए फोन पर कभी किसी के झांसे में ना आएं।
  • किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 साल से लेकर 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • लोन जब भी लें तो उसकी ब्‍याज दरें और किस्‍त भरने की अ‍वधि अवश्‍य जान लें। ताकि आपको आगे चलकर समस्‍या ना हो।
  • लोन यदि एक बैंक से पास ना हो तो दूसरी बैंक में अवश्‍य कोशिश कर लें। संभव है कि दूसरी बैंक आपको आसानी से लोन दे दे।
  • सरकारी बैंक से लोन आप एक बार में कितने भी करोड़ का ले सकते हो। बस आपके पास बदले में गिरवी रखने के लिए कोई चीज अवश्‍य हो।
  • यदि आपके पास गिरवी रखने को कुछ नहीं है, तो आप सरकारी योजनाओं की मदद से आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • कई सारे बैंक सस्‍ती ब्‍याज दरों पर भी लोन देने का काम करते हैं। इसलिए आपको सबसे पहले हर बैंक की ब्‍याज दरें अवश्‍य जान लेनी चाहिए।
  • कई सारे बैंक लोन तो कम ब्‍याजदर पर देते हैं। लेकिन उसके साथ में Hidden Charges भी जोड़ देते हैं। जिससे वो लोन काफी महंगा हो जाता है।
  • कभी भी ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की मदद से लोन ना लें। क्‍योंकि ये एप्‍लीकेशन आपको भले ही घर बैठे लोन दे देती हैं, लेकिन इनकी ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं।
  • लोन देने के नाम पर काफी जगह फर्जीवाड़ा भी होता है। इसलिए लोन के दस्तावेज जमा करने से पहले ये जांच कर लें कि आप सही जगह से आवेदन कर रहे हैं ना।

FAQ

सरकारी बैंक से लोन कैसे लें?

सरकारी बैंक से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्‍यम से लोन ले सकते हैं। दोनों ही तरीकों की जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है।

सरकारी बैंक से लोन कितना ले सकते हैं?

सरकारी बैंक से आप एक बार कितनी भी मात्रा में लोन ले सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए बैंक जितना लोन देगा उसी हिसाब से आपकी कोई चीज गिरवी भी रख लेगा।

कौन से बैंक से लोन लेना सही रहेगा?

बैंक सारे सही होते हैं। लेकिन आपके लिए वही बैंक सबसे सही रहेगा जो कि आपको सबसे आसानी से और सबसे कम ब्‍याज दर पर लोन दे दे।

सरकारी बैंक से लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

लोन पास होने का कोई तय समय नहीं है। लेकिन अनुमान के तौर पर माना जाता है कि आपको इसमें एक हप्‍ते से लेकर एक महीने तक का समय लग सकता है।

कम ब्‍याज दर में लोन कैसे लें?

कम ब्‍याज दर में लोन लेने के लिए आपको अपना सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) काफी अच्‍छा रखना होगा। साथ ही आप जब भी लोन लें उसे समय से चुकाकर अपना रिकार्ड सही रखें।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि सरकारी बैंक से लोन कैसे लें। यहां हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों की जानकारी दे दी है। इसके बाद आपको जो भी तरीका समझ आए आप उसकी मदद से आसानी से लोन ले सकते हैं। हालांकि, यह बेहद कम संभावना है कि आपको बिना एक बार भी बैंक गए केवल घर बैठे लोन पास हो जाए। इसलिए कोशिश करें‍ कि ऑनलाइन केवल जानकारी प्राप्‍त करके आवेदन ऑफलाइन ही करें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment