SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? | एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर?

SBI credit card band kaise kare: हमारे देश में एसबीआई बैंक सबसे बड़ा ओर भरोसेमंद बैंक है। लिहाजा काफी सारे लोग SBI का क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हैं। लेकिन कई बार हमें किसी कारणवंश से अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना पड़ता है। ऐसे में हम सोचते हैं कि SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर क्‍या है। तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत को पढि़ए। ताकि हम आपको पूरी जानकारी साझा कर सकें।

Contents show

Credit Card क्‍यों बंद करवाना पड़ता है?

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें के बारे में जानकारी साझा करें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि क्रेडिट कार्ड को बंद क्‍यों करवाना पड़ता है।

  • काफी सारे लोगों के पास कई सारे क्रेडिट कार्ड होते हैं। इसलिए उन्‍हें अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना पड़ता है।
  • कई बार कुछ क्रेडिट कार्ड ज्‍यादा चार्ज लेने लगते हैं। ऐसे में इंसान को मजबूरी में अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना पड़ता है।
  • कई बार क्रेडिट कार्ड पर ऑफर आने एकदम बंद हो जाते हैं। ऐेसे में इंसान उसे बंद करवाने में ही भलाई समझता है।
  • कई बार जब किसी इंसान का क्रेडिट कार्ड अचानक से गुम हो जाता है, तो उसे बंद करवाना पड़ता है। ताकि उसका कोई दुरूपयोग ना कर सके।

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

CC बंद करवाने से पहले क्‍या करें?

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें को जानने से पहले आपको समझना होगा कि यदि आप कोई क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हें तो उसका कोई भुगतान किसी तरह का बकाया ना रह जाए। फिर चाहे वो आपने उधार लिया हो या बैंक का किसी तरह का चार्ज हो।

यदि कुछ भी बकाया रहता है तो आप उस क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं करवा सकते हैं। इसलिए आप सबसे पहले ये देख लें कि आपका बकाया जीरो (Zero) हुआ कि नहीं। यदि जीरो नहीं है तो पहले उसे चुकता कर दें। इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड बंद करवा दें।

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

आइए अब हम आपको जानकारी साझा करते हैं कि आप SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें। क्‍योंकि कार्ड को बंद करने के कई तरीके हैं। इसलिए यहाँ आपको हम हर तरीके के बारे में जानकारी देंगे। आपको जो भी आसान लगे आप उसे अपना सकते हैं।

कस्‍टमर केयर की मदद से बंद करवाएं

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें में सबसे पहला तरीका ये है कि आप कस्‍टमर केयर को कॉल कर दें। यदि आपके पास कस्‍टमर केयर का नंबर मौजूद नहीं है। तो आप इसे अपने कार्ड के पीछे देख सकते हैं। जहां आपको 1800-180-1290 लिखा दिखाई दे जाएगा।

आपको इस नंबर पर कॉल करनी होगी। इसके बाद कंम्‍प्‍यूटर के द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए जाएंगे। आप उनका पालन कीजिए। इसके बाद आपकी बात कस्‍टमर केयर से हो जाएगी। आप उसे अपनी सारी जानकारी बता दीजिए। जिसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

बैंक को मेल भेजकर बंद करवाएं

यदि आप कस्‍टमर केयर से बात नहीं करना चाहते हैं या करना संभव नहीं है। तो आप बैंक को मेल भी भेज सकते हैं। यहां से आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको मेल के अंदर लिखना होगा कि आपका कौन सा कार्ड है। साथ ही आप उसे क्‍यों बंद करवाना चाहते हैं।

फिर अपनी मेल को भेज देना होगा। इसके बाद उनके कर्मचारी आपकी मेल को चेक करेंगे। यदि उन्‍हें सही लगेगा तो आपका क्रेडिट कार्ड उसी समय बंद कर देंगे। लेकिन यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही नहीं होगी तो आपका कार्ड बंद नहीं होगा।

पत्र भेजकर बंद करवाएं

यदि आप ईमेल भी नहीं भेज सकते हैं तो आपको एसबीआई को एक पत्र भेजना होगा। जिसके अंदर अपने कार्ड की सारी जानकारी साझा करनी होगी। आप उसे लिखकर डाक के माध्‍यम से भेज दीजिए। साथ ही हमारा अनुरोध रहेगा कि आप हमेशा स्‍पीड पोस्‍ट से भेजिए।

हालांकि, यह तरीका केवल तभी अपनाएं जहां आज भी इंटरनेट या अन्‍य सेवाएं मौजूद ना हों। क्‍योंकि यह तरीका काफी खर्चीला और ज्‍यादा समय लेने वाला होता है। लेकिन जैसे ही पत्र कार्यालय में पहुंच जाएगा तो आपका कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

वेबसाइट की मदद से कार्ड बंद करें

यदि आप एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग (Net Banking) का प्रयोग करते हैं तो अपना कार्ड नेट बैंकिंग के जरिए भी बंद करवा सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा। और वहां पर क्रेडिट कार्ड के सेक्‍शन में जाना होगा।

इसके बाद आप वहां से क्रेडिट कार्ड को बंद करने की अपील दे सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान है। साथ ही फ्री है। आपकी अपील के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग की तरफ से देखा जाएगा। सही होने पर आपका कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

ऐप की मदद से बंद करवाएं

यदि आप एसबीआई की नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं। तो आप अपने क्रेडिट कार्ड को नेट बैंकिंग के जरिए भी बंद करवा सकते हैं। जिसके लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल फोन में एसबीआई की एप्‍लीकेशन मौजूद हो।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑनलाइन एप्‍लीकेशन में जाना होगा जहां आपको अपना MPIN भरकर लॉगिन हो जाना होगा।
  • अब आपको ऊपर तीन लाइनें दिखाई दे रही होंगी। आपको उनके ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको सबसे अंतिम विकल्‍प पर आ जाना होगा। जो कि क्रेडिट कार्ड को बंद करने से जुड़ा होगा। वहां आपको क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्‍ट आ जाएगी। आप उनमें से अपना जो भी क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं उसका चुनाव करें।
  • इसके बाद कार्ड को बंद करवाने का एक कारण चुनें। जिसके चलते आप कार्ड को बंद करवाने जा रहे हैं।
  • अब आपके पास एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा। आप उसे भरकर कार्ड को बंद करवाने के लिए अपनी अपील को लगा सकते हैं।
  • इसके बाद आपकी अपील एसबीआई के क्रेडिट कार्ड विभाग में चली जाएगी। इसके बाद आपके पास कॉल आएगी और सही होने पर आपका कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

ब्रांच में जाकर बंद करवाएं

यद‍ि आप किसी भी तरह से ऑनलाइन अपना कार्ड नहीं बंद करवा पा रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप सीधा अपने बैंक में चले जाएं। वहां आप अपने कार्ड को दिखा दें। साथ ही अपने बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी साझा कर दें। इसके बाद आपको एक फार्म दिया जाएगा। आप उसे भरकर जमा कर दीजिए।

इसके बाद हाथों हाथ आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा। साथ ही इस तरीके के अंदर आपको पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं है। इसलिए इस तरीके से कोई भी आपका कार्ड बंद करवा सकता है। खास बात ये है कि इस तरीके के जरिए आप 1 प्रतिशत भी जोखिम नहीं होता है।

Card Expire होने का इंतजार करें

यदि SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका नहीं पसंद आया है तो आप अंत में कार्ड में लिखी अंतिम तिथि का इंतजार करें। क्‍योंकि जैसे ही यह समय पूरा हो जाएगा तो आपका कार्ड खुद ही बंद हो जाएगा। जिसके लिए आपको कहीं भी आना जाना नहीं होगा। हालांकि, हम आपको हमेशा यही सुझाव देंगे कि आप जरूरत होने पर कार्ड खुद से बंद करवा दें। ताकि किसी तरह का जोखिम ना रहे।

कार्ड बंद करवाने में कितना पैसा लगता है?

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि यदि आप कार्ड बंद करवाते हैं तो उसका कितना पैसा लगेगा। तो हम आपको बता दें कि यदि आप कार्ड बंद करवाते हैं तो इसका एक रूपया भी अलग से नहीं लगेगा।

लेकिन यदि बकाया होगा तो आपको सबसे पहले अपने बकाया का चुकता करना होगा। बिना उसे चुकाए ना तो बैंक बंद करेगा, ना ही आप उसे खुद से किसी भी माध्‍यम से बंद करवा सकते हैं। इसलिए आप सबसे पहले बकाया पर ध्‍यान दें।

क्‍या कार्ड बंद करवाने पर बैंक से फोन आते हैं?

जी हॉ, शायद आपको पता ना हो कि यदि आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाते हैं तो आपको कार्ड के बंद होने के पहले बैंक से कई बार फोन आते हैं। जिसमें आपको कई तरह के लालच दिए जाते हैं। साथ ही ये भरोसा दिया जाता है कि आगे से आपको परेशानी नहीं होगी।

लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं आना है। क्‍योंकि कार्ड को बंद करने से पहले वो आपको पूरी कोशिश करते हैं कि आप मान जाएं और कार्ड ना बंद करवाएं। साथ ही वो एक नहीं आपको कई बार फोन करते हैं। इसलिए आप हर बार उनको यही कहना कि आपको कार्ड बंद ही करवाना है।

कुछ जरूरी बातें

  • कभी भी बैंक की तरफ से कार्ड बंद होने की सूचना फोन के जरिए नहीं दी जाती है। इसलिए ऐसे सूचनाओं पर भरोसा ना करें।
  • कभी भी आपके कार्ड का PIN, OTP आदि फोन या मैसेज के जरिए कोई नहीं मांगता है। इसलिए ये किसी बैंक कर्मी के साथ भी शेयर ना करें।
  • कार्ड को बंद करवाने के बाद 15 दिनों तक किसी भी तरह का लेन देन ना करें। अन्‍यथा आपका कार्ड दोबारा से चालू कर दिया जाएगा।
  • कार्ड बार बार बंद ना करवाएं। क्‍योंकि बैंक कार्ड की सालाना फीस लेता है। जिससे आपका नुकसान होता है।
  • बंद करवाने के बाद या तो आप कार्ड को तोड़कर फैंक दें या जला दें। ताकि आपके कार्ड का कोई भी इंसान दुरूपयोग ना कर सके।

FAQ

SBI क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में बंद हो जाता है?

एसबीआई का क्रेडिट कार्ड आप 15 दिनों में आराम से बंद करवा सकते हैं। क्‍योंकि अपील देने के 15 दिन बाद तक कार्ड काम करता है।

SBI CC को बंद करवाने का कितना पैसा लगता है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करना पूरी तरह से फ्री है। आप इसे किसी तरह से बद करवाएं। सभी तरीके एकदम फ्री हैं।

SBI CC को बंद करवाने का सही तरीका?

 
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को आप कस्‍टमर केयर, ईमेल, वेबसाइट और बैंक में जाकर बंद करवा सकते हैं। ये सभी तरीके एकदम आसान और सुरक्षित हैं।

फ्रॉड होने पर क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करवाएं?

यदि आपके साथ किसी तरह का फ्रॉड होता है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर (Toll Free Helplne) पर फोन करके तुरंत बंद करवा सकते हैं। जो कि 24 घंटे काम करता है।

बैंक से फोन आए तो क्‍या जवाब दें?

जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की अपील लगा देते हैं तो आपके पास बैंक से कार्ड ना बंद करवाने को फोन आने लगते हैं। लेकिन आप उनकी बातों में ना आते हुए साफ कह दें कि आपको कार्ड बंद ही करवाना है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के कई तरीके हैं। जिसमें आप चाहें तो ऑनलाइन अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं, इसके अलावा चाहें तो ऑफलाइन भी बंद करवा सकते हैं। दोनों ही तरीके एक सुरक्षित और फ्री हैं।

Leave a Comment