Train me khana kaise order kare: रेल में यात्रा के दौरान हमारे जहन में कई बार ये सवाल आता है कि क्या ट्रेन में हम लोग बाहर से अपनी पसंद का भोजन (Food) मंगवा सकते हैं। क्योंकि अक्सर हम लोग देखते हैं कि ट्रेन के अंदर हमें जो खाना मिलता है वो कई बार तो खराब होता है या ज्यादा महंगा होता है।
ऐसे में यदि आप ट्रेन में खाना कैसे मंगाए के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको ट्रेन में खाना कैसे मंगाए से जुड़े कई तरीकों की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से ट्रेन में खाना मंगवा सकते हैं।
ट्रेन में खाना मंगाने के फायदे
यदि आप समझ गए कि ट्रेन में खाना कैसे मंगाए तो इसके कई फायदे हैं। आइए एक बार हम आपको उन सभी फायदों की जानकारी देते हैं।
- ट्रेन या स्टेशन के ऊपर मिलने वाले खाने के मुकाबले आपका ऑनलाइन खाना सस्ता होता है।
- ऑनलाइन आर्डर करते समय आपके सामने सारे विकल्प होते हैं। आप जो चाहें वही खाना मंगा सकते हैं। जबकि स्टेशन या ट्रेन के अंदर आपको सीमित विकल्प मिलते हैं।
- बाहर से आने वाला खाना उसी समय बनाया होता है। यानि वो खाना आपको ताजा और गरमा गरम मिलता है।
- ऑनलाइन खाना आर्डर करने पर आपको कई तरह के ऑफर दिए जाते हैं। आप उनका फायदा भी उठा सकते हैं।
- बाहर से आर्डर किया खाना सीधा आपकी सीट पर आता है। यानि इसमें आपकी ट्रेन छूटने का या किसी और चीज का जाखिम नहीं होता है।
- ट्रेन के अंदर चाहें तो आप घर से निकलते समय ही खाना आर्डर कर दें। आपको स्टेशन पर अपनी सीट पर खाना मिल जाएगा।
- बाहर से आने वाला खाना पूरी तरह से पैक और साफ सफाई के साथ बनाया गया होता है। जिससे आपको बीमारी का खतरा नहीं रहता है।
ट्रेन के अंदर कौन कौन खाना मंगा सकता है?
- ट्रेन के अंदर खाना मंगाने के लिए जरूरी है कि आपकी टिकट किसी भी कोच या क्लास में कन्फर्म हो। साथ ही आपके पास उसका PNR नंबर मौजूद हो।
- आपकी ट्रेन उस स्टेशन पर रूकती हो जहां पर आप खाना मंगाना चाहते हैं।
- खाना देने जब भी कोई आए तो आपको अपनी सीट पर मिलना जरूरी होता है।
- जिस स्टेशन पर आप ऑनलाइन खाना चाहते हैं वहां ऐसे रेस्टोरेंट होने चाहिए जो ट्रेन के अंदर खाना पहुंचा सकें।
ट्रेन के अंदर खाना कौन नहीं मंगा सकता है?
- यदि आपकी सीट कन्फर्म नहीं है या आप जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे हैं।
- जिस स्टेशन पर खाना मंगाने का सोच रहे हैं वहां आपकी ट्रेन रूकती ही नहीं है।
- यदि आपको ऑनलाइन चीजों की जानकारी नहीं है तो आप खाना ऑनलाइन आर्डर नहीं कर सकते हैं।
- यदि आप अपनी सीट की बजाय किसी दूसरी सीट पर बैठे हैं तो आप खाना नहीं मंगा सकते हैं।
- यदि ट्रेन के अंदर आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा होगा तो आप ऑनलाइन खाना नहीं मंगा सकते हैं।
अपना PNR Number कैसे देखें?
ट्रेन में खाना कैसे मंगाए को समझने से पहले आपको ये समझना जरूरी है कि आप केवल ट्रेन के अंदर खाना तभी मंगा सकते हैं जब आपके पास अपना पीएनआर नंबर (PNR Number) मौजूद हो। इसलिए यदि आप अपना पीएनआर नंबर नहीं समझ सकते हैं तो आपको हम बता दें कि यह कुल 10 अक्षरों का होता है।
इसे आप ट्रेन के टिकट के ऊपर की साइड देख सकते हैं। ट्रेन में खाना आर्डर करने के लिए आप जैसे ही इस नंबर को भरेंगे तो आपके सामने आपकी यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी निकलकर आ जाएगी। जिसे देखने के बाद आप आसानी से खाना आर्डर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको हमने एक काउंटर टिकट में PNR Number ऊपर दिखाया है। ऑनलाइन टिकट के अंदर आप खुद से तलाश लीजिए।
ट्रेन में खाना कैसे मंगाए?
आइए अब हम आपको एक एक करके ट्रेन में खाना कैसे मंगाएं इससे जुड़ी सारी जानकारी देते हैं। जिससे आप समझ सकें कि ट्रेन के अंदर खाना मंगाने के कई तरीके हैं। जिससे आप खाना मंगा सकते हैं।
IRCTC Rail Connect
Step 1: सबसे पहले आप अपने फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए। यह आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगी।
Step 2: इसके बाद यदि आपने अपनी टिकट खुद से बुक ही है तो आपको सबसे पहले नंबर पर रेल दिखाई दे रहा होगा, आपको वहीं पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने ‘My Booking’ का विकल्प खुलकर आ जाएगा। आप वहां पर क्लिक करके नीचे जाएंगे तो आपको Order Food लिखा दिखाई देगा। आपको वहां पर क्लिक कर देना होगा।
Step 3: यदि आपने काउंटर से या किसी अन्य माध्यम से टिकट बुक की है तो आपको सबसे नीचे अंत में तीन बिंदी दिखाई दे रही होंगी। आपको उनके ऊपर क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे। आपको ‘Order/ Cancel Food in Train’ वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
Step 4: इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएंगे। पहले में आपको स्टेशन का चुनाव करना होगा। दूसरे में आपको PNR Number भरना होगा। हमारा सुझाव रहेगा कि आप सीधा पीएनआर नंबर भर दीजिए। इससे आपकी यात्रा के दौरान आपको जहां जहां खाना मिल सकता है उन स्टेशनों के नाम आ जाएंगे।
Step 5: अब आपके सामने उन स्टेशन के नाम खुलकर आ जाएंगे। जहां आपको खाना मिल सकता है। क्योंकि हर स्टेशन पर ये सुविधा नहीं होती है। इसलिए आपको इनके अंदर से किसी भी एक स्टेशन को चुनना होगा। यहां पर आप ये भी देख सकते हैं कि आपकी ट्रेन यहां कितने बजे पहुंचेगी। साथ ही आपके पास कितने रेस्टोरेंट का विकल्प मौजूद होगा।
Step 6: इसके बाद आप जैसे ही स्टेशन का चुनाव करते हैं, तो आपके सामने उन सभी रेस्टोरेंट का नाम खुलकर आ जाता है जो कि आपको उस स्टेशन पर खाना पहुंचा सकते हैं। आप रेटिंग के आधार पर इनमें से किसी एक का चुनाव कर लीजिए। हालांकि, यदि आपको वहां मिलने वाला खाना पसंद नहीं आता है तो आप पीछे आकर दूसरा रेस्टोरेंट भी चुन सकते हैं।
Step 7: इसके बाद आपके सामने वो सारे विकल्प आ जाएंगे जो कि आप वहां से मंगा सकते हैं। आपको वहां जितनी चीजें मंगानी हैं आप उनका चुनाव कर सकते हैं। यदि आप किसी आइटम को दो या तीन मंगाना चाहते हों उसके सामने उसका चुनाव कर लीजिए।
Step 9: अब आपके सामने अपनी जानकारी भरने को कहा जाएगा। जिसके अंदर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल भरना होगा। जिससे खाना देने वाला आपसे संपर्क कर सके। साथ ही नीचे आपका स्टेशन, कोच नंबर और सीट नंबर लिखा आ जाएगा। सबकुछ सही होने पर आप Proceed कर दीजिए।
Step 10: इसके बाद आपके सामने Schedule लिखा आ जाएगा। आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा। यहाँ आपको दिखाया जाएगा कि आपने क्या क्या चीजें आर्डर की हैं। साथ ही उनका दाम क्या है। इसके अलावा यहां आपसे एक और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जो कि इसलिए होगा कि यदि आपका पहला नंबर ना मिले तो आपसे दूसरे नंबर पर संपर्क कर सकें।
Step 11: इसके बाद आपसे भुगतान करने के बारे में पूछा जाएगा। यदि आपको लगता है कि आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं तो ऑनलाइन कर दीजिए। अन्यथा आप Cash on Delivery (COD) का चुनाव कर लीजिए। इसके अंदर आपको पैसा तब देना होगा। जब आपके हाथ में खाना आ जाएगा।
IRCTC E Catering App
यदि आप IRCTC Rail Connect ऐप्लीकेशन के जरिए किसी भी कारणवंश खाना आर्डर कर पाने में सक्षम नहीं हैं। तो आप इस एप्लीकेशन के साथ भी जा सकते हैं। इसके अंदर आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर (Play Store) पर जाकर डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद जैसे आपने PNR Number भरने के बाद IRCTC Rail Connect के माध्यम से खाना आर्डर किया था Same उसी तरीके से आप यहां भी खाना आर्डर कर सकते हैं। साथ ही खाना पाने का वही तरीका होगा।
IRCTC E Catering Website
इसके अलावा यदि ट्रेन में खाना कैसे मंगाए के ऊपर सभी तरीकों के साथ नहीं जाना चाहते हैं तो आप इनकी IRCTC E Catering Website वेबसाइट के माध्यम से भी खाना आर्डर कर सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको गूगल की मदद से इनकी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको इनकी वेबसाइट के होम पेज (Home Page) पर ही PNR Number भरने का विकल्प दिखाई दे जाएगा।
आप उसे भरकर आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आगे की प्रक्रिया बिल्कुल उसी तरह से है जैसे आपने दूसरी ऐप्लीकेशन और वेबसाइट के अंदर देखी थी। आपको वो सारी प्रक्रिया को पूरा करना होगा और फिर अपना खाना आर्डर कर देना होगा। यह तरीका भी बेहद आसान है।
Whats App के माध्यम से खाना कैसे आर्डर करें?
यदि आप अपनी सीट पर बैठे बैठे खाना आर्डर करना चाहते हैं तो इसका एक तरीका व्हट्सऐप भी है। इसके अंदर आपको मोबइल नंबर 8750001323 को अपने फोन में सेव (Save) करना होगा। और इसके बाद अपने व्हट्सऐप के अंदर जाना होगा और Hii/ Hello लिखकर भेजना होगा। इसी तरह से आप 1323 पर सीधा फोन करके भी खाना बुक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में Talktime Balance मौजूद हो।
इसके बाद सामने से आपके पास कुछ विकल्प खुलकर आ जाएंगे। आपको उनको चुनते हुए सारी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। हालांकि, हम आपको एक और जानकारी दे दें कि यह सुविधा अभी हर ट्रेन में मौजूद नहीं है। इसलिए यदि ये सुविधा उपलब्ध नहीं होगी तो सामने से आपके लिए वेबसाइट और एप्लीकेशन का लिंक देखने को मिलेगा। यानि आप केवल वेबसाइट या एप्लीकेशन के माध्यम से ही खाना आर्डर कर सकते हैं।
कुछ जरूरी बातें
ट्रेन में खाना कैसे मंगाए इसके लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होती हैं। आइए एक बार हम आपको उनकी भी जानकारी दे देते हैं।
- ट्रेन में खाना कैसे मंगाए को समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि ट्रेन के अंदर आपको जब भी खाना मंगाना होता है तो आपके पास PNR Number होना जरूरी है। टिकट के अंदर PNR Number तलाशने का तरीका हमने ऊपर बताया है।
- इस तरह से यदि आपके माता पिता या कोई जानकार यात्रा कर रहा हो तो आप उनसे उनका PNR Number पूछकर घर बैठे भी उनका खाना आर्डर कर सकते हैं।
- कभी भी ट्रेन में खाना कैसे मंगाए को समझने के बाद आप खेल खेल में खाना ना मंगाए। ये आपको महंगा पड़ सकता है।
- ट्रेन के अंदर जब भी खाना मंगाए तो आप मैन्यू (Food Menu) को सोच समझकर तय करें। क्योंकि आप इसमें बाद में बदलाव नहीं कर सकते हैं।
- खाना आर्डर करने के बाद आपके एप्लीकेशन या वेबसाइट में एक ओटीपी (OTP) आता है। खाना मिलने पर आपको उसे Delivery Boy को देना जरूरी होता है।
- ट्रेन के अंदर आप कहीं से भी किसी भी स्टेशन पर खाना आर्डर कर सकते हैं। ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।
- आपने जिस स्टेशन पर खाना आर्डर किया है वहां पूरी तरह से सतर्क भी रहें। साथ ही अपना फोन भी साथ रखें। ताकि फोन करने पर आप बात कर सकें।
- कभी भी स्टेशन आने पर आप खाना लेने ट्रेन से नीचे ना उतरें। खाना देने वाला सीधा आपकी सीट पर आएगा।
- खाना लेते समय आप चेक कर लें ये वही खाना है ना जो आपने आर्डर किया था। कहीं ऐसा ना हो कि मिलावट के साथ किसी दूसरे इंसान ने आपको खाना पहुंचा दिया हो।
- यदि आप COD का चुनाव करते हैं तो जरूरी हो जाता है कि आप हमेशा उतने पैसे हाथ में रखें जितने का खाना आपने आर्डर किया है। क्योंकि कई बार केवल 2 मिनट का ही ट्रेन स्टेशन पर रूकती है।
- ट्रेन के अंदर खाना देने वाले से किसी भी तरह से बहस ना करें। क्योंकि उस समय आपकी किसी भी समस्या आ समाधान करना संभव नहीं होता है।
- यदि आपको खाना आर्डर करने के बाद उसे कैंसिंल करना होता है या उसमें कुछ बदलाव करना होता है तो आप स्टेशन आने से पहले कुछ समय तक आसानी से कर सकते हैं।
- खाना आर्डर करते समय यदि आप ऑनलाइन भुगतान करना चाहें तो बिना घबराएं कर दें। क्योंकि यदि आपको खाना नहीं मिलेगा तो आपका पैसा वापिस आ जाएगा।
- कई बार आंधी, बारिश या अन्य कारणों से आपका खाना ट्रेन में देना संभव नहीं हो पाता है तो ऐसे में आप एक बार स्टेशन आने से पहले देख लें कि कहीं आपका आर्डर Cancel तो नहीं कर दिया गया है।
FAQ
ट्रेन में खाना कैसे मंगाए?
ट्रेन के अंदर खाना मंगाने के कई तरीके हैं। जिसके अंदर आप ऑनलाइन ऐप के जरिए, वेबसाइट के जरिए, व्हट्सऐप के जरिए खाना मंगवा सकते हैं।
क्या ट्रेन के अंदर खाना मंगाना सुरक्षित है?
हॉ, ट्रेन के अंदर जो भी होटल या रेस्टोरेंट खाना पहुंचाने का काम करते हैं वो पहले IRCTC से मान्यता लेते हैं। इसके बाद ही वो आपको ट्रेन के अंदर खाना पहुंचा सकते हैं। इसलिए सुरक्षित के साथ ये भरोसेमंद भी हैं।
ट्रेन के अंदर कौन खाना मंगा सकता है?
ट्रेन के अंदर वही इंसान खाना मंगा सकता है जिसकी सीट कन्फर्म हो, साथ ही वो अपनी सीट पर बैठा हो और ऑनलाइन खाना आर्डर करने में सक्षम हो।
ट्रेन के अंदर कौन खाना नहीं मंगा सकता है?
ट्रेन के अदंर जिसकी सीट कन्फर्म ना हो, ट्रेन स्टेशन पर ना रूकती हो। साथ ही उस इंसान को खाना ऑनलाइन आर्डर करना नहीं आता हो तो वो ट्रेन के अंदर खाना नहीं मंगा सकता है।
ट्रेन के अंदर कितनी देर में खाना आ जाता है?
ट्रेन के अंदर जब आप खाना आर्डर करते हैं तो आपको स्टेशन का चुनाव करना होता है कि आपको किस स्टेशन पर खाना चाहिए। आप जिस स्टेशन का चुनाव करते हैं उसी स्टेशन पर आपको ट्रेन के पहुंचते ही खाना मिल जाता है।
ट्रेन के अंदर खाना कैसे लेना होता है?
ट्रेन के अंदर खाना लेने का ये तरीका है कि आपकी जो भी सीट है आप उस सीट पर बैठे रहें। स्टेशन आने पर खाना देने वाला आदमी खुद आपकी सीट पर आएगा और आपको खाना देकर चला जाएगा। आपको जबतक खाना ना मिल जाए तब तक आपको ट्रेन से नीचे बिल्कुल भी नहीं उतरना होता है।
इसे भी पढ़ें:
- ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें
- Platform ticket online कैसे बुक करें?
- Online Ticket Booking with Railway pass in Hindi
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ट्रेन में खाना कैसे मंगाए। इसे समझने के बाद आप किसी भी ट्रेन में यात्रा कर रहे हों तो आसानी से खाना आर्डर कर सकते हैं और ट्रेन के अंदर ही घर के खाने का आनंद ले सकते हैं। क्योंकि इस सुविधा के अंदर आपको खाना सस्ता भी पड़ता है और घर की गरमा गरम खाना भी मिलता है। जिससे आपको अहसास नहीं होता है कि आप यात्रा के दौरान मजबूरी में बाहर का खाना खा रहे हैं।