10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

10 Gram Gold Par Kitna Loan Milta Hai: भारत में सोने (Gold) को हमेशा से बुरे दिनों का साथी कहा जाता रहा है। यही वजह है कि हमारे देश में हर गरीब से गरीब घर में भी आपको कुछ सोना जरूर मिल जाएगा। क्‍योंकि उसे पता होता है कि बुरे दिनों में जब उसका साथ हर कोई छोड़ देगा तो ये सोना उसका साथ जरूर देगा।

ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है, गोल्‍ड लोन क्‍या होता है, यह कैसे मिलता है, गोल्‍ड लोन कितने दिन में पास होता है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

Contents show

गोल्‍ड लोन क्‍या होता है?

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि गोल्‍ड लोन (Gold Loan) क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि गोल्‍ड लोन जैसा कि नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि सोने के बदले लोन।

यानि यहां पर आप अपना सोना गिरवी रख देते हैं और बदले में आपको लोन दे दिया जाता है। इसका फायदा ये होता है कि जब आप लोन चुका देते हैं तो आपका सोना वैसा का वैसा वापिस मिल जाता है। यानि आपका काम भी बन गया और सोना भी वापिस मिल गया।

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है

गोल्‍ड लोन लेने के फायदे?

  • गोल्‍ड लोन लेते समय आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) नहीं देखा जाता है। इसलिए गोल्‍ड लोन कम सिबिल स्‍कोर वाले लोग भी ले सकते हैं।
  • गोल्‍ड लोन आपके सोने का 90 फीसदी तक मिल जाता है। इससे आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा लोन आसानी से मिल जाता है।
  • कई बैंक और कंपनी आपको महज 48 घंटे में गोल्‍ड लोन दे देती हैं। यानि यह फटाफट मिल जाता है।
  • गोल्‍ड लोन लेने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसलिए इसे आप कितनी भी बड़ी मात्रा में ले सकते हैं।
  • गोल्‍ड लोन के अंदर किस्‍तों के साथ वन टाइम पेमेंट (One Time Payment) का विकल्‍प भी दिया जाता है। जो कि अन्‍य लोन में नहीं मिलता है।

गोल्‍ड लोन लेने की योग्यता?

  • गोल्‍ड लोन लेने वाले आदमी के पास कम से कम 20 हजार से अधिक के सोने के आभूषण या अन्‍य चीजें मौजूद होनी चाहिए।
  • गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन करने वाले के पास सारा गोल्‍ड 18 से लेकर 22 कैरेट के बीच का होना चाहिए। क्‍योंकि 24 कैरेट सोने पर लोन नहीं मिलता है।
  • गोल्‍ड लोन लेने वाले आदमी की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • गोल्‍ड लोन लेने वाले आदमी के पास जो भी गोल्‍ड हो उसकी खरीदी हुई रसीद (Bill) हो अन्‍यथा उसे बैंक में उसे शपथ (Declaration) पत्र देना होगा।

गोल्‍ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज?

  • आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  • आवेदक के पास मौजूद गोल्‍ड और उसकी खरीदी हुई रसीद (Bill)
  • आवेदक के बैंक खाते की पासबुक।
  • आवेदक के पते का प्रूफ (Address Proof)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो और हस्‍ताक्षर।
  • आवेदक का फोन नंबर और ईमेल (Email)

गोल्‍ड लोन देने वाले प्रमुख बैंक?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप किन बैंकों और फाइनेंस कंपनी की मदद से गोल्‍ड लोन ले सकते हैं। इसके बाद आप इनकी ब्रांच में जाकर गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Muthoot Finance
  • Manappuram Finance
  • Union Bank
  • State Bank Of India
  • Kotak Mahindra Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • AXIS Bank
  • Central Bank of India
  • Federal Bank
  • Canara Bank
  • Bank Of Baroda

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

यदि हम बात करें कि 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है तो हम आपको बता दें कि इसका सही आंकड़ा दे पाना फिलहाल संभव नहीं है। क्‍योंकि यदि आप किसी बैंक में जाते हैं तो वहां आपको 10 ग्राम गोल्‍ड की कीमत का 90 फीसदी लोन दे दिया जाता है।

लेकिन यदि आप किसी फाइनेंस कंपनी की तरफ जाते हैं तो वहां आपको 10 ग्राम गोल्‍ड का केवल 75 फीसदी ही लोन दिया जाएगा। इसलिए ये बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप जब लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उस समय 10 ग्राम सोने की कीमत क्‍या चल रही है। साथ ही उसका 90 फीसदी या 75 फीसदी कितना होता है।

गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि हम इस बात की बात करें कि गोल्‍ड लोन (Gold Loan) के लिए आवेदन कैसे करें तो इसके कई तरीके हैं। हर तरीका अपने आप में अच्‍छा है। इसलिए आइए आपको हर तरीके के बारे में जानकारी देते हैं।

बैंक में जाकर गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन करें

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है इसे जानने और पाने के लिए आपके पास सबसे पहला तरीका बैंक होता है। आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक में चले जाना चाहिए और वहाँ पर पहले बात कर लेनी चाहिए कि क्‍या वहां पर गोल्‍ड लोन दिया जाता है। यदि वो हॉ करते हैं तो उनसे सारी प्रक्रिया समझ लेनी चाहिए।

इसके बाद आप वहां पर जाएं और अपना गोल्‍ड जमा करवा दें और साथ ही गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन फार्म भर दें। इसके बाद आपके गोल्‍ड की जांच की जाएगी और सबकुछ सही पाए जाने पर आपका गोल्‍ड लोन पास कर दिया जाएगा और आपके बैंक खाते में गोल्‍ड लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

फाइनेंस कंपनी के माध्‍यम से गोल्‍ड लोन लें

यदि आप बैंक के झंझट में नहीं फंसना चाहते हैं तो आप फाइनेंस कंपनी (Finance Company) में जा सकते हैं। खास बात ये है कि फाइनेंस कंपनी के लोग आपके घर भी आ सकते हैं। आपको सबसे पहले अपने आसपास मौजूद फाइनेंस कंपनी का चुनाव करना होगा। इसके बाद या तो आप उनके हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं या उसके दफ्तर में सीधे जा सकते हैं।

इसके बाद यदि आप उन्‍हें कह देंगे कि आप मेरे घर आ जाएं तो उनका एजेंट आपके घर पर आएगा और आपके दस्‍तावेज और आभूषण लेकर चला जाएगा। इसके बाद यदि दोबारा जरूरत पड़ती है तो वो फिर से आपके घर पर आ जाएगा। अन्‍यथा यदि जरूरत नहीं पड़ती है तो आपका गोल्‍ड लोन पास कर दिया जाएगा और आपके गोल्‍ड का 75 फीसदी पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

गोल्‍ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है इसे समझने के लिए आप ऑनलाइन भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको जिस भी कंपनी से गोल्‍ड लोन लेना है उसकी वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां पर गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन करना होगा। जिसमें आपको सारी जानकारी दे देनी होगी। आवेदन करने का तरीका आप उनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

इसके बाद उनके प्रतिनिधि का कॉल आएगा और वो आपसे सारी जानकारी लेंगे। इसके बाद संभव होगा तो आपके घर पर आ जाएंगे। अन्‍यथा आपको नजदीकी ब्रांच का पता दे देंगे। आप वहां जाकर आसानी से अपने गोल्‍ड के बदले लोन ले सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन की बजाय सीधा उनकी ब्रांच में जाना ज्‍यादा सही रहता है।

अधिकतम गोल्‍ड लोन कितना मिल सकता है?

यदि हम इस बात की बात करें कि आप यदि गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन करते हैं तो अधिकतम आपको कितने लाख रूपए तक का गोल्‍ड लोन मिल सकता है। इसका जवाब ये है‍ कि आप यदि बैंक की तरफ जाते हैं तो आपको ज्‍यादातर बैंक 90 हजार रूपए तक का ही गोल्‍ड लोन (Gold Loan) देने का काम करेंगे। भले ही आपके पास कितना भी सोना क्‍यों ना मौजूद हो।

लेकिन यदि आप फाइनेंस कंपनी में जाते हैं। जिनके नाम हमने आपको ऊपर बताए हैं तो वहां पर आपको ज्‍यादा रकम का भी गोल्‍ड लोन मिल सकता है। क्‍योंकि वो केवल गोल्‍ड लोन देने का काम ही करते हैं। इसलिए यदि आपको यदि कई लाख का गोल्‍ड लोन चाहिए तो आप फाइनेंस कंपनी में ही जाएं। ताकि आपको निराश होकर वापिस ना आना पड़े।

गोल्‍ड लोन कितने साल के लिए मिल सकता है?

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है इसे जानने के बाद आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि आपको गोल्‍ड लोन कितने साल के लिए मिल सकता है तो हम आपको बता दें कि गोल्‍ड लोन आपको कम से कम 3 महीने (3 Month) और अधिकतम 3 साल (3 Year) तक के लिए मिल सकता है।

लेकिन यहां भी फाइनेंस कंपनी ही बाजी मार ले जाती हैं। क्‍योंकि यदि आप बैंक में जाते हैं तो वहां आपको कई बार अधिकतम 1 साल के लिए ही गोल्‍ड लोन दिया जाता है। इसलिए यदि आप लंबे समय तक और ज्‍यादा गोल्‍ड लोन चाहते हैं तो सीधा फाइनेंस कंपनी की तरफ जाएं।

गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दरें?

यदि हम 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है इसे जानने के बाद गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दरों (Intrest Rate) की बात करें तो इसमें सरकारी बैंक एकतरफा बाजी मार लेते हैं। क्‍योंकि यदि आप किसी सरकारी बैंक से गोल्‍ड लोन लेते हैं तो आज के समय में आपको 8 से 10 प्रतिशत के अंदर गोल्‍ड लोन मिल सकता है।

लेकिन यदि आप फाइनेंस कंपनी के साथ जाते हैं तो आपको गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दरें 12 से लेकर 20 फीसदी सालाना तक देखने को मिलती हैं। जो कि आम आदमी के हिसाब से काफी ज्‍यादा हैं। इसलिए आपको पहली कोशिश किसी बैंक से ही गोल्‍ड लोन लेने की करनी चाहिए।

गोल्‍ड लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

यदि हम गोल्‍ड लोन के पास होने के समय की बात करें तो यह आमतौर पर 2 से 3 दिन का समय लेता है। फिर चाहे आप किसी सरकारी बैंक में जाएं या फाइनेंस कंपनी में। बस फर्क ये है कि फाइनेंस कंपनी इतनी ज्‍यादा जांच पड़ताल नहीं करती है। जबकि सरकारी बैंक पूरी जांच के बाद ही लोन पास करते हैं।

ऐसे में यदि आप सरकारी बैंक में आवेदन करते हैं और आपके दस्‍तावेज में किसी तरह की कमी पाई जाती है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाता है। जबकि फाइनेंस कंपनी इसे तुरंत पास कर देती है। साथ ही सरकारी बैंक में संभव है कि आपको कई चक्‍कर काटने पड़ें। लेकिन फाइनेंस कंपनी वाले घर भी आकर लोन दे जाएंगे।

गोल्‍ड लोन की किस्‍त कैसे चुकाते हैं?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि गोल्‍ड लोन 3 महीने से लेकर 3 साल तक मिल सकता है। ऐसे में यदि आप गोल्‍ड लोन एक साल के लिए लेते हैं तो आपको उसकी किस्‍त (EMI) भी चुकानी होगी। जो कि आप लोन के लिए आवेदन करने के दौरान ही बता सकते हैं कि आप उसे किस्‍त में चुकाएंगे या लोन का समय पूरा होने पर एक मुस्‍त राशि में सारा लोन और ब्‍याज चुका देंगे।

किस्‍त में आप मासिक, त्रैमासिक या छमाही का विकल्‍प चुन सकते हैं। खास बात ये है कि यदि आप किस्‍त का चुनाव करते हैं या कए मुस्‍त राशि का चुनाव करते हैं तो दोनों ही केस में ब्‍याज दरें एक जैसी रहती हैं। इसलिए आपको हमेशा जिसमें ज्‍यादा सुविधा लगे उसका ही चुनाव करें।

क्‍या गोल्‍ड लोन लेते समय सिबिल स्‍कोर देखा जाता है?

नहीं, यदि आप गोल्‍ड लोन लेते हैं तो आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) बिल्‍कुल नहीं देखा जाता है। क्‍योंकि आपने लोन का पैसे के बदले शुरूआत में ही गोल्‍ड गिरवी रख दिया है। इसलिए यदि आपका सिबिल स्‍कोर बहुत खराब है तो भी आप आसानी से गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बस आपके पास सभी दस्‍तावेज सही हों और आपके पास लोन के बदले पूरा गोल्‍ड मौजूद हो। ताकि बैंक आपकी पूरी जांच पड़ताल के बाद आसानी से गोल्‍ड लोन दे सके। लेकिन यदि आप डिफॉल्‍टर हैं तो शायद आपको गोल्‍ड लोन ना दिया जाए।

गोल्‍ड लोन ना चुकाने पर क्‍या होगा?

यदि हम इस बात की बात करें कि यदि आप समय पूरा होने के बाद भी गोल्‍ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपके गोल्‍ड का क्‍या होगा। तो हम आपको बता दें कि इसका सामान्‍य सा तरीका है कि आपका गोल्‍ड जब्‍त कर लिया जाएगा।

लेकिन यदि आप बैंक से थोड़ा समय मांगते हैं तो आपको वो और समय अवश्‍य दे सकता है। लेकिन यदि आप फिर भी अपना गोल्‍ड लोन नहीं चुकाते हैं तो बैंक सीधा आपके सारे गोल्‍ड को जब्‍त कर लेगा और यदि आप उसके बाद लोन को चुकाना भी चाहें तो नहीं चुका सकते हैं। साथ ही इससे आपका सिबिल स्‍कोर भी खराब हो जाएगा।

गोल्‍ड लोन लेते समय जरूरी सावधानी

  • कभी भी जब पहली बार बैंक में जाएं तो साथ में गोल्‍ड लेकर ना जाएं। पहले खाली हाथ वहां सारी जानकारी जुटाने जाएं।
  • गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप सारी बैंक और फाइनेंस कंपनी में जाकर ब्‍याज दरें अवश्‍य पता कर लें।
  • यदि आपके पास 2 लाख का गोल्‍ड है तो जरूरी है कि आप पूरा लोन लें। आप उसे बैंक में गिरवी रखकर केवल 20 हजार का लोन भी ले सकते हैं।
  • जब भी आप बैंक में गोल्‍ड जमा करवाने जाएं तो किसी भरोसमंद आदमी को साथ लेकर जाएं। साथ ही इसकी जानकारी किसी दूसरे आदमी को ना दें।
  • कोशिश करें कि आप वहीं पर अपना गोल्‍ड लेकर जाएं और लोन पास करवा आएं। ताकि आपको बार बार गोल्‍ड लेकर सड़क पर ना निकलना पड़े।
  • यदि आपके घर में गोल्‍ड लोन के लिए एजेंट (Agent) आता है तो सबसे पहले उसका I Card देख लें। इसके बाद ही उससे गोल्‍ड लोन की बातचीत को आगे बढ़ाएं।
  • यदि आप किसी भी कारणवंश आप गोल्‍ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक आपका केवल गोल्‍ड जब्‍त कर लेगी। इसमें आपके घर पुलिस या जेल जैसा कुछ नहीं होता है।
  • बाजार में काफी सारे लोग फर्जी तौर पर भी गोल्‍ड लोन दिलवाने का दावा करते हैं, आप उनके बहकावे में आने की बजाय सही और भरोसेमंद कंपनी से ही गोल्‍ड लोन लें।
  • बाजार में अफवाह है कि गोल्‍ड लोन चुकाने के बाद आपका वही गोल्‍ड बैंक नहीं देता है। लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। आपका गोल्‍ड लॉकर में रखा जाता है।

FAQ

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

10 ग्राम सोने पर आपको बैंक में उसकी कीमत का 90 फीसदी तक लोन मिलता है। जबकि किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लेने पर 75 फीसदी लोन मिलता है।

गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन आप बैंक ब्रांच में जाकर या फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में जाकर कर सकते हैं। अन्‍यथा आप उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।

गोल्‍ड लोन कितने लाख तक मिलता है?

किसी भी बैंक से अधिकतम आप 1 से 2 लाख तक गोल्‍ड लोन ले सकते हैं। जबकि फाइनेंस कंपनी से आप काफी बड़ी मात्रा में भी लोन ले सकते हैं। ये सीमा हर जगह अलग अलग देखने का मिलती है।

गोल्‍ड लोन कितने साल के लिए ले सकते हैं?

आप बैंक से अधिकतम 1 साल तक के लिए गोल्‍ड लोन ले सकते हैं। जबकि फाइनेंस कंपनी आपको 3 साल के लिए गोल्‍ड लोन देने की सुविधा देने का काम करती है।

गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दरें?

किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में आपको गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दरें (Intrest Rate) 8 से 10 प्रतिशत के बीच में मिल जाएंगी। जबकि फाइनेंस कंपनी के अंदर आपको 12 से 20 प्रतिशत तक सालाना की दर से गोल्‍ड लोन दिया जाता है।

गोल्‍ड लोन कि किस्‍त कैसे चुकाते हैं?

गोल्‍ड लोन की किस्‍त आप मासिक, त्रैमासिक और छमाही के रूप में चुका सकते हैं। जबकि यदि आप एकमुस्‍त किस्‍त (One Time Payment) चुकाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी आपको दी जाती है।

गोल्‍ड लोन ना चुकाने पर क्‍या होगा?

यदि आप गोल्‍ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो कुछ चेतावनियों के बाद बैंक या फाइनेंस कंपनी आपके गोल्‍ड को जब्‍त कर लेगा। फिर आपका लोन चुकता हो चुका होगा।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है। साथ ही गोल्‍ड लोन लेने का सही तरीका क्‍या है। इसके बाद आप समझ गए होंगे कि आपके घर में जो गोल्‍ड पड़ा है उसकी क्‍या कीमत होगी और आप उससे कैसे लोन ले सकते हैं। अब यदि आपको सबकुछ समझ आ गया है तो गोल्‍ड लोन के लिए आवेदन कर दें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment