खादी की दुकान कैसे शुरू करें | How to Start Khadi Store in Hindi

How to Start Khadi Store in Hindi: हमारे देश में पिछले कुछ सालों में खादी कपड़ों की मांग काफी ज्‍यादा बढ़ी है। क्‍योंकि सरकार ने जिस तरह से खादी का प्रचार प्रसार किया है, वह काफी सराहनीय कदम रहा है। ऐसे में देखा ये जा रहा है कि लोग अब खादी का स्‍टोर खोलने में भी काफी रूचि दिखा रहे हैं।

ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि खादी की दुकान कैसे शुरू करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको खादी की दुकान कैसे शुरू करें इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे। ताकि आप आसानी से अपना खादी स्‍टोर खोल सकें।

Contents show

खादी स्‍टोर क्‍या होता है?

खादी की दुकान कैसे शुरू करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि खादी स्‍टोर (Khadi Store) क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि खादी स्‍टोर एक तरह से कपड़े की दुकान होती है। जिसके अंदर खादी से जुड़े सभी तरह के कपड़े मिलते हैं।

खास बात ये होती है कि खादी स्‍टोर खोलने के लिए हमेशा मान्‍यता लेनी पड़ती है। साथ ही खादी के हर सामान का रेट तय होता है। कोई भी दुकानदार उससे ज्‍यादा रेट पर सामान नहीं बेच सकता है। इसलिए आम दुकान के मुकाबले खादी स्‍टोर खोलना थोड़ा कठिन काम है।

खादी की दुकान कैसे शुरू करें

खादी की दुकान कैसे शुरू करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि खादी की दुकान कैसे शुरू करें। इसके लिए कौन कौन सी चीजें आपके पास होनी चाहिए। ताकि आप खादी का एक स्‍टोर शुरू कर सकें।

जरूरी दस्‍तावेज

खादी की दुकान कैसे शुरू करें में आपके पास सबसे पहले जरूरी दस्‍तावेज होने चाहिए। इसमें आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। साथ ही आपके पास जो जमीन है उसके कागजात या आप किराए पर ले रहे हैं तो किराए से जुड़ा एग्रीमेंट (Agreement) होना चाहिए।

300 वर्ग फीट जगह

यदि आप खादी की दुकान खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 300 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए। क्‍योंकि उसके अंदर आपको अपने शौरूम का सामान भी रखना होगा और उसी के अंदर ग्राहकों को खड़े होने की जगह भी होनी चाहिए। ताकि आपको शौरूम में समस्‍या ना हो। हालांकि, यदि आपके पास बड़ी जगह है तो और भी अच्‍छा है।

ट्रांसपोर्ट की सुविधा

खादी की दुकान कैसे शुरू करें में आपके पास ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी होनी चाहिए। जिससे आप अपने शौरूम के अंदर सामान को ला सकें और जो सामान ना बिके उसे वापिस भेज सकें। इसके लिए आप चाहें तो अपना खुद का साधन खरीद लें। अन्‍यथा आप चाहें तो कोई वाहन किराए पर ले सकते हैं। लेकिन आप जो भी सामान लेकर आगे से आएंगे उसके लिए साधन आपके पास ही होना चाहिए।

कर्मचारियों की नियुक्ति

क्‍योंकि आप खादी का इतना बड़ा शौरूम खोलने जा रहे हैं तो आपके पास उसके संचालन के लिए कुछ लोग भी होने चाहिए। और खास बात ये है कि वो लोग अनुभवी भी होने चाहिए। इसलिए शौरूम खोलने से पहले आप शौरूम के अंदर काम करने वाले लोगों की नियुक्ति भी कर लें। ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की समस्‍या ना आए। खास बात ये है कि कर्मचारियों में आप अपने घर के लोग भी लगा सकते हैं।

शौरूम का बीमा

आपके शौरूम के अंदर करोड़ों रूपए का सामान पड़ा रहेगा इसलिए आपको चाहिए‍ कि आप सभी सामान का बीमा करवा लें। ताकि भविष्‍य में कभी आपके शौरूम में किसी तरह की चोरी होती है तो उसका नुकसान आपको ना उठाना पड़े।

खास बात ये है‍ कि बीमा करवाने में बहुत कम पैसे लगते हैं इसलिए आपको अवश्‍य चाहिए कि आप बीमा करवा लें। ताकि यदि आपके शौरूम में कभी चोरी होती है तो आपको किसी तरह से परेशानी ना हो साथ ही आपको गम भी ना उठाना पड़े।

आप जब अपना शौरूम खोलें तो आपको अपनी दुकान या शौरूम के लिए कोई अलग से बोर्ड या डिजाइन बनवाने के लिए परेशान नहीं होना चाहिए। क्‍योंकि ‘खादी इंडि़या’ का भारत सरकार की तरफ से एक लोगो जारी किया गया है। आपको अपनी दुकान या शौरूम के बाहर उसी लोगो को लगाकर रखना होगा। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि आप चाह कर भी दूसरा लोगो (Logo) नहीं लगा सकते हैं। क्‍योंकि रजिस्‍ट्रेशन की यह सबसे जरूरी शर्त होती है।

कंम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर

खादी इंडि़या के रजिस्‍ट्रेशन के लिए जरूरी है कि आपके पास बिलिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हो। क्‍योंकि सरकार कहती है कि आपकी सालाना जो भी बिक्री होगी उसका कुछ प्रतिशत आपको सरकार को देना होगा। साथ ही टैक्‍स (Tax) आदि भी चुकाना होता है।

ऐसे में आपके पास उस सॉफ्टवेयर के साथ साथ कंम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर भी होना चाहिए। जो कि आपके शौरूम में होने वाली बिक्री का हिसाब किताब कर सके साथ ही ग्राहकों को पक्‍का बिल काटकर दे सके। ताकि आपके शौरूम की सारी आमदनी का डाटा तैयार होता रहे।

सिक्‍योरिटी फीस

खादी की दुकान कैसे शुरू करें में आपको केवल इसका लाइसेंस केवल तभी जारी किया जाता हे जब आप सिक्‍योरिटी फीस जमा करवा देते हैं। जो‍ कि पूरे 50 हजार रूपए होती है। खास बात ये है कि यह सिक्‍योरिटी फीस आगे चलकर वापिस कर दी जाती है। इसलिए इसे देते समय आपको बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं होती है।

रजिस्‍ट्रेशन फीस

खादी इंडि़या के तहत अपनी दुकान को रजिस्‍टर करवाने के लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकानी होती है। जो 1 हजार रूपए होती है। साथ ही इसमें आपको 18 प्रतिशत का जीएसटी (GST) अलग से चुकाना होता है। इस फीस के अंदर जब आप कभी अपना लाइसेंस रद्द करवाते हैं तो आपको 5 हजार रूपए वापिस कर दिए जाते हैं। जबकि आपके बचे हुए 5 हजार रूपए सरकार रख लेती है।

तय रेट पर सामान बेचना होगा

खादी की दुकान खोलने पर ऐसा नहीं है कि आप किसी को भी किसी भी रेट पर सामान बेच दें। इसका एक तय रेट होता है जो कि आपको खादी इंडि़या की तरफ से दिया जाता है। आपको सारा सामान उसी रेट पर बेचना होता है। यदि आप उससे ऊपर नीचे रेट करते हैं तो आपका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। इसलिए आपको शौरूम खोलने से पहले ये बात अपने मन में बैठा लेनी चाहिए कि आपको एक तय रेट पर ही सामान बेचना होगा।

हर बिक्री पर कितना फायदा होगा?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आपको खादी इंडि़या की तरफ से हर सामान का रेट दिया जाएगा आपको उसी रेट के ऊपर हर सामान को बेचना होगा। इ‍सलिए यह कह पाना कि आपको हर सामान के ऊपर कितना फायदा होगा बेहद कठिन काम है।

लेकिन इतना हम आपको जरूर कह सकते हैं कि हर सामान के ऊपर अलग अलग तरह का कमीशन होगा। इसलिए किसी सामान के ऊपर कम कमीशन होगा तो किसी सामान के ऊपर ज्‍यादा कमीशन होगा। इसलिए आपको घबराने की जरूतर बिल्‍कुल भी नहीं है।

खादी स्‍टोर के लिए आवेदन कैसे करें?

खादी की दुकान कैसे शुरू करें में सबसे अहम है कि आप खादी स्‍टोर के लिए आवेदन करें। इसके लिए आप खादी स्‍टोर की वेबसाइट के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। वहां आपको सबसे पहले आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको फोटो और हस्‍ताक्षर अपलोड करने होंगे।

आवेदन करने के बाद आपको लगातार अपने आवेदन का स्‍टेटस ट्रैक करना होगा। इसके अलावा यदि आप स्‍टेटस ट्रैक नहीं कर सकते हैं तो आप इनकी हेल्‍पलाइन नंबर पर भी फोन कर सकते हैं। साथ ही यदि आपको आवेदन में किसी तरह की समस्‍या आती है तो आप ईमेल भी कर सकते हैं।

बिक्री बढ़ाने का ‘गुरूमंत्र’

अब आप समझ गए होंगे कि खादी की दुकान कैसे शुरू करें इसके बाद आइए अब हम आपको बिक्री बढ़ाने के कुछ गुरूमंत्र देते हैं। जिससे आपका खादी स्‍टोर दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्‍की करे।

सही जगह का चुनाव करें

सबसे पहले आपको चाहिए कि आप खादी स्‍टोर की जगह का सही से चुनाव करें। क्‍योंकि यदि आप गलत जगह का चुनाव करेंगे तो ग्राहकों को पता ही नहीं चलेगा कि उनके इलाके में कोई नया खादी स्‍टोर भी खुल गया है। इसलिए आप अपने शहर में सबसे पहले देख लें कि खादी स्‍टोर कहां खोलना सबसे सही रहेगा।

साथ ही आप ये भी देख लें कि कहीं उस जगह पर पहले से कोई खादी स्‍टोर तो मौजूद नहीं है। क्‍योंकि यदि आपके स्‍टोर के आसपास कोई खादी स्‍टोर पहले से मौजूद होगा तो आपकी बिक्री एकदम कम होगी। क्‍योंकि ग्राहक हमेशा सबसे पहले पुराने का चुनाव ही करता है।

सीजन के हिसाब से स्‍टॉक रखें

बिक्री के लिए जरूरी है‍ कि आप सीजन के हिसाब से कपड़़े और दूसरी चीजें रखे। क्‍योंकि यदि आपके पास सीजन के हिसाब से सामान नहीं होगा तो आपके पास ग्राहक तो आएंगे लेकिन फिर वो वापिस चले जाएंगे। साथ ही इस तरह से धीरे धीरे वो आना भी बंद कर देंगे। क्‍योंकि उन्‍हें लगेगा कि आपके पास कभी सीजन के हिसाब से सामान नहीं होता है। इसलिए आपके यहां पर आना बिल्‍कुल बेकार है।

ग्राहकों से अच्‍छा व्‍यवहार रखें

ग्राहकों के साथ ही सही व्‍यवहार रखकर आप अपनी बिक्री कई गुना बढ़ा सकते हैं। क्‍योंकि यदि आपका व्‍यवहार सही होगा तो आप देखेंगे कि आपके पास वही ग्राहक अगली बार अपने साथ दूसरे लोगों को भी लेकर आएगा। जिससे कही ना कहीं आपकी बिक्री बढ़ती चली जाएगी।

प्रचार प्रसार करें

खादी की दुकान कैसे शुरू करें में यदि आप अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उसका प्रचार प्रसार करना भी बेहद जरूरी है। ताकि ग्राहकों को पता चल सके कि उनके आसपास कोई खादी का शौरूम भी है। इसलिए आप अपनी दुकान का प्रचार प्रसार अवश्‍य करें। प्रचार प्रसार के कई तरीके होते हैं। इसलिए आप उनका चुनाव अपने हिसाब से कर लें।

सही रेट पर सामान बेचें

कई बार ज्‍यादा मुनाफे के लालच में दुकानदार लोगों को गलत रेट पर भी सामान बेच देते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं करना है। क्‍योंकि किसी ग्राहक को आप एक दो बार गलत रेट पर सामान अवश्‍य दे सकते हो। लेकिन जब उसे सच पता चलेगा तो वो खुद तो आना बंद करेगा ही साथ ही यदि उससे कोई पूछेगा तो भी आपकी दुकान पर जाने से साफ मना कर देगा।

क्‍या खादी स्‍टोर खोलना सही है?

हॉ, यदि आप अच्‍छे से समझ गए हैं कि खादी की दुकान कैसे शुरू करें तो आपको इसके बाद ये समझना चाहिए कि क्‍या आपके शहर में खादी के स्‍टोर की जरूरत है? साथ ही क्‍या आपके शहर के लोग खादी से बने कपड़े पहनना पसंद करेंगे? यदि इस सवाल का जबाब हॉ में है तो आप अवश्‍य खादी स्‍टोर खोल लें।

लेकिन यदि आपके शहर में पहले से 2 से 3 खादी स्‍टोर मौजूद हैं तो आप खादी स्‍टोर खोलने की गलती ना करें। क्‍योंकि खादी के पकड़े बेहद कम बिकते हैं। इसलिए दूसरे शौरूम की तरह इनकी भरमार बिक्री नहीं होती है। इसलिए खादी स्टोर खोलने से पहले आप एक बार अच्‍छे से चीजों को समझ अवश्‍य लें।

कुछ जरूरी जानकारी

  • जब आप खादी स्‍टोर के लिए पहली बार आवेदन करते हैं तो आपको पांच साल के लिए लाइसेंस दिया जाता है।
  • आपको खादी स्टोर पर खादी इंडि़या का लोगो (Logo) लगाने की ही इजाजत दी जाती है।
  • खादी स्‍टोर के लाइसेंस के साथ किसी तरह का सेल का टारगेट नहीं दिया जाता है।
  • आप खादी स्‍टोर पर खादी के अलावा दूसरी चीजें नहीं रख सकते हैं।
  • आप यदि खादी इंडि़या के नियमों का उल्‍लंघन करते हैं तो आपका लाइसेंस खादी इंडि़या की तरफ से किसी भी समय रद्द किया जा सकता हे।
  • यदि आप लाइसेंस के पास होने के छह महीने के अंदर अपना खादी स्‍टोर नहीं खोलते हैं तो आपका लाइसेंस स्‍वत: ही रद्द माना जाएगा।
  • यदि आपके खादी इंडि़या का मालिक बदलता है तो आपको अपना आवेदन रद्द करवाकर दूसरे को नए सिरे से आवेदन करना होगा। आप अपने आप इसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

FAQ

खादी की दुकान कैसे शुरू करें?

खादी स्‍टोर खोलने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद जब वो पास हो जाता है तो आप खादी स्‍टोर खोल सकते हैं।

खादी स्‍टोर खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए?

खादी स्‍टोर खोलने के लिए आपके पास कम से कम 300 वर्ग फीट जगह अवश्‍य हो। साथ ही संभव हो तो उसमें एसी (AC) की व्‍यवस्‍था भी अवश्‍य हो।

खादी स्‍टोर की सिक्‍योरिटी फीस?

खादी स्‍टोर खोलने के लिए आपको सिक्‍योरिटी के तौर पर खादी इंडि़या को 50 हजार रूपए सिक्‍योरिटी फीस के तौर पर जमा करवानी होती है। जो कि बाद में वापिस हो जाती है।

खादी इंडि़या की रजिस्‍ट्रेशन फीस?

खादी इंडि़या में रजिस्‍ट्रेशन फीस 10 हजार रूपए के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी होता है। साथ ही जब आप रजिस्‍ट्रेशन रद्द करवाते हैं तो आपको 5 हजार रूपए वापिस मिल जाते हैं।

खादी इंडि़या का रजिस्‍ट्रेशन कितने साल के लिए होता है?

खादी इंडि़या के अंदर यदि आप रजिट्रेशन करवाते हैं तो आपको एक बार में 5 साल के लिए मिलता है। जो कि पिछले रिकार्ड को देखते हुए समय पूरा होने पर आगे भी बढ़ा दिया जाता है।

खादी इंडि़या का हेल्‍पलाइन नंबर?

यदि आप खादी इंडि़या से जुड़ी किसी तरह की जानकारी चाहते हैं तो उनके हेल्‍पलाइन नंबर 022-26711003 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही उनकी ईमेल आईडी पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि खादी की दुकान कैसे शुरू करें (How to Start Khadi Store in Hindi) इसे जानने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि खादी का स्‍टोर खोलने का क्‍या तरीका है। साथ ही उसमें कितनी लागत आएगी, आवेदन करने का क्‍या प्रोसेस होगा, अंत में आप कैसे अपने स्‍टोर की बिक्री को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment