बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स | पैसा चेक करने वाला एप्स

Bank Balance check karne wala app: हम में से 99 प्रतिशत लोगों का बैंक में खाता अवश्‍य होगा। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर कोई हर बार बैंक जा सके। लेकिन पैसों का मामला है इसलिए कई बार तो हमें सिर्फ इसलिए बैंक जाना पड़ता है कि हमारे बैंक खाते में फिलहाल कितने पैसे हैं।

इसलिए यदि आपके साथ भी ये समस्‍या है तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको आज बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने बैंक खाते में रखे पैसों की जानकारी देख सकते हैं। वो भी बिल्‍कुल सुरक्षित तरीके से।

Bank Balance क्‍या होता है?

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स के बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि बैंक बैलेंस क्‍या होता है। क्‍योंकि बहुत से लोग अपने खाते में हर तरह की राशि को ही बैंक बैलेंस समझने लगते हैं। लेकिन सही मायने में ऐसा नहीं होता है।

इसलिए हम आपको बता दें कि बैंक बैलेंस उसे ही कहते हैं जो पैसा हमारे चालू खाते (Saving Account) में रखा है। इसके अलावा यदि आपके खाते में FD या अन्‍य किसी भी रूप में रखा है तो आप उसे ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की मदद से नहीं देख सकते हैं। उसके लिए आपको बैक में ही जाकर पता करना होगा।

बैंक बैलेंस जानने के सही तरीके

  • बैंक बैलेंस जानने का सबसे सही तरीका यही है कि आप अपनी बैंक कापी लेकर बैंक जाएं और वहां बैंक कर्मी से कापी में एंट्री (Passbook Entry) करवा के देख लें कि आपके खाते में कितना पैसा है। साथ ही कब निकलवाया और जमा किया गया था।
  • यदि आप नेट बैकिंग (Net Banking) का प्रयोग करते हैं तो आप घर बैठे भी इंटरनेट की मदद से जान सकते हैं कि आपके खाते में कितना पैसा है।
  • यदि आपके पास एटीएम मौजूद है तो आप किसी भी एटीएम में जाकर आप अपना बकाया पैसा देख सकते हैं। हालांकि, यह महीने में कुछ बार ही फ्री होता है।
  • यदि आपके फोन पर बैंक से SMS आते हैं तो आप सबसे अंतिम SMS को भी देख सकते हैं। वहां से आपको पता लग जाएगा कि आपके खाते में अभी कितना पैसा बकाया बचा है।

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स?

आइए अब हम आपको पैसा चेक करने वाला एप्स के बारे में जानकारी देते हैं। यहां हम आपको जितने भी ऐप्‍स की जानकारी देंगे वो सभी एकदम फ्री होंगे। साथ ही आप उनसे पलक झपकते ही दिन में कितनी भी बार अपना पैसा चेक कर सकते हैं।

गूगल पे (Google App)

पैसा चेक करने वाला एप्स

गूगल पे का नाम तो आपने आज के समय हर जगह सुना होगा। वैसे तो यह एक ऑनलाइन लेन देन वाला एप्‍लीकेशन है। लेकिन पैसा चेक करने वाला एप्स में हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि इसकी मदद से आप अपने बैंक खाते में बकाया बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

यदि इस एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करने की बात करें तो इसे आप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसके बाद आप जिस भी खाते का पैसा देखना चाहते हैं उसे जोड़कर अपने खाते का पैसा चेक कर सकते हैं। क्‍यों‍कि यह लेन देन वाला एप्‍लीकेशन है। इसलिए इसका पासवर्ड बेहद सावधानी के साथ बनाएं। ताकि आपके साथ कोई इंसान धोखा ना कर सके।

गूगल पे से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपने प्ले स्‍टोर में जाकर गूगल पे डाउनलोड करें। यह आसानी से मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप गूगल पे पर अपना पूरा अकाउंट बनाएं और उसे अपने बैंक से लिंक करें।
  • इसके बाद आपको Home Screen पर थोड़ा Scroll करके नीचे आना होगा। जहां आपको ‘Check Bank Balance’ लिखा दिखाई देगा। आपको वहीं पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आप अलग पेज पर चले जाएंगे। वहां आपको चार अक्षरों को अपना पिन (PIN) डालना होगा।
  • पिन सही होने पर तुरंत आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपके बैंक में फिलहाल कितना पैसा बचा है।

फोन पे (Phone Pe)

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स

पैसा चेक करने वाला एप्स में हम आपको दूसरे नंबर पर फोन पे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह भी ऑनलाइन लेन देन वाला एप्‍लीकेशन है। लेकिन यहां भी आप जरूरत होने पर अपने बैंक खाते में बकाया बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको यह एप्‍लीकेशन प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपके अपने बैंक से इसे लिंक करना होगा। इसके बाद यहां आप आसानी से देख सकते हैं कि फिलहाल आपके बैंक खाते में कितना पैसा बचा हुआ है। क्‍योंकि यह एप्‍लीकेशन लेन देन करने के भी काम आता है। इसलिए जब आप यहां अकाउंट बनाएं तो उसका पासवर्ड आसान बिल्‍कुल ना रखें। वरना कोई इंसान आपकी गैर मौजूदगी में आपके खाते से पैसा निकाल सकता है।

फोन पे से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में फोन पे को डाउनलोड करना होगा। इसे आप प्‍ले स्‍टोर से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको इसके अंदर अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा।
  • अब आपको Home Page पर ‘My Money’ लिखा दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Payment के अंतर्गत ‘Bank Account’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक का चुनाव करना होगा और इसके बाद अपना ‘UPI PIN’ भरना होगा।
  • अब आप Right Tick पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपके सामने आपका बैंक बैलेंस लिखा आ जाएगा।

भीम यूपीआई पे (Bhim UPI Pe)

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स

पैसा चेक करने वाला एप्स में भीम ऐप्‍लीकेशन का नाम भी काफी आगे रहता है। इसकी खास बात ये है कि यह भारत का अपना एप्‍लीकेशन है। इसलिए इसके साथ आप बेहिचक जा सकते हैं। भीम पे से पैसा चेक करने के लिए आपको यह एप्‍लीकेशन प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद इसे आप अपने बैंक खाते से लिंक कर दीजिए। बस फिर आप दिन में जितनी बार चाहें उतनी बार अपने बैंक खाते का पैसा चेक कर सकते हैं। क्‍योंकि बैंक खाते का पैसा चेक करने का यहां भी कोई पैसा नहीं लगता है। बस हमारा सुझाव ये रहेगा कि इसका भी पासवर्ड गोपनीय रखें। क्‍योंकि आपके पैसों के ऊपर कब किसकी गंदी नजर पड़ जाए कहना काफी मुश्किल है।

भीम पे से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में फोन पे एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। जो कि आपको प्‍ले स्‍टोर पर मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और इसे अपने बैंक से लिंक करना होगा।
  • इसके बाद आपको होम स्‍क्रीन पर दिखाई दे रहे ‘Check Balance’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना UPI PIN भरना होगा।
  • सही पिन भरने पर आपके सामने तुरंत आपके बैंक में जो भी पैसा बचा होगा वो लिखा आ जाएगा।

पेटीएम (Pay TM)

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स

पैसा चेक करने वाला एप्स में पेटीएम भी काफी मशहूर एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आपको लेन देन से लेकर तमाम तरह के दूसरे फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप बिना पैसे के भी आसानी से लेन देन कर सकते हैं।

यदि आप पेटीएम की मदद से अपने बैंक में बकाया बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको इसे अपने फोन में आज ही डाउनलोड करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर लेना चाहिए। क्‍योंकि यह एकदम सुरक्षित होने के साथ भरोसेमंद एप्‍लीकेशन भी है।

पेटीएम से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में प्‍ले स्टोर से जाकर पेटीएम एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाकर इसे अपने बैंक से लिंक करना होगा।
  • अब आपको पेटीएम के होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘Balance & History’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने बैंक के नाम से सामने दिखाई दे रहे ‘Check Balance’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना UPI PIN लिखना होगा और Right Icon पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके बैंक में जो भी पैसा बचा होगा वो स्क्रीन पर आ जाएगा।

Check Balance

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स

चेक बैलेंस एक ऐसी एप्‍लीकेशन है जो कि केवल आपके बैंक का पैसा चेक करने के ही काम आती है। इसलिए इससे कोई भी इंसान किसी भी तरह का लेन देन नहीं कर सकता है। चेक बैलेंस को प्रयोग करने के लिए आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में से जाकर इसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको हमने नीचे जो स्‍टेप बताए हैं। उनकी मदद से आप आसानी से अपने बैंक में बकाया पैसा पैसा देख सकते हैं। यहाँ भी यह तरीका पूरी तरह से फ्री है।

Check Balance से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में यह एप्‍लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जो कि आपको प्‍ले स्‍टोर पर मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको इसके अंदर अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको यह एप्‍लीकेशन खोलते ही सभी बैकों के नाम लिखे दिखाई देंगे। आपको उनमें से अपने बैंक का नाम देखना है और उसके आगे ‘Check Balance’ पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्‍शन पर क्लिक करते ही आपके फोन से एक कॉल स्‍वत: ही जाने लगता है। जो कि कुछ सेकिंड में ही खुद ही कट भी जाता है।
  • इसके कुछ समय बाद आपके बैंक से एक SMS आता है। जिसके अंदर आप अपने बैंक खाते में बकाया पैसा आसानी से देख सकते हैं।

Amazon Pay

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स

अमेजॉन पे (Amazon Pay) अमेजान कंपनी का एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आप लेन देन करने के साथ अपने बैंक में बकाया राशि भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में यह एप्‍लीकेशन डाउनलोड करना होगा। फिर अपना KYC पूरा करना होगा।

सभी चीजें पूरी करने के बाद आप लेन देन करने के साथ जब चाहें अपने बैंक में बकाया राशि भी आसानी से देख सकते हैं। जो कि बेहद आसान होने के साथ सुरक्षित भी है।

कुछ जरूरी बातें

  • घर बैठे बैंक बैलेंस केवल वही लोग चेक कर सकते हैं जिनका मोबाइल फोन बैंक से लिंक है। यदि ऐसा नहीं है तो आप पहले अपने फोन को बैंक से लिंक करवा दें।
  • कोशिश करें कि आप केवल एक एप्‍लीकेशन पर ही अपना अकाउंट बनाएं। ज्‍यादा एप्‍लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद कई बार आपके साथ ठगी होने का खतरा रहता है।
  • यदि आपके एक से ज्‍यादा बैंक में अकाउंट हैं। तो आपको उसके लिए दो अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। आप एक ही एप्‍लीकेशन के अंदर एक से ज्‍यादा अकाउंट आसानी से लिंक कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन एप्‍लीकेशन के अंदर जैसे कि आपके पास गूगल पे है, आपके गूगल पे के लेन देन को ही History में दिखाएगा। यानि किसी ने यदि आपको फोन पे से पैसा भेजा है तो ‘Transaction History’ में नहीं आएगा।
  • यदि आप बैंक बैलेंस चेक करने के बाद किसी एप्‍लीकेशन को अपने फोन से Delete करना चाहते हैं तो उससे पहले अपना बैंक अकाउंट उस एप्‍लीकेशन से Remove कर दें।
  • बैंक बैलेंस चेक करने में कभी दूसरे इंसान की मदद ना लें। बेहतर होगा आप खुद बैंक जाकर अपनी कापी में ही एंट्री करवा लें।
  • अगर आपको कभी ऑनलाइन धोखा धड़ी होने की शंका लगे तो तुरंत बैंक को सूचना दें। क्‍योंकि एप्‍लीकेशन को Delete करने से उस समय आपको कोई फायदा नहीं होगा।

FAQ

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स कौन से हैं?

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाना होगा। वहां से G Pay, Phone Pe, Bhim UPI जैसे कई अन्‍य ऐप होंगे। उन्‍हें आप डाउनलोड करके अपने बैंक खाते का पैसा चेक कर सकते हैं।

बैंक बैलेंस चेक करने का कितना पैसा लगता है?

बैंक बैलेंस चेक करना एकदम फ्री है। इसे आप दिन में कितनी भी बार चेक कर सकते हैं।

घर बैठे बैंक बैलेंस कौन नहीं चेक कर सकता है?

घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास एटीएम और आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर आप बैंक बैलेंस ऑनलाइन नहीं चेक कर सकते हैं।

क्‍या ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करना सुरक्षित है?

हॉ, यदि आप अपनी तरफ से कोई गलती नहीं करते हैं। तो आप एकदम सुरक्षित तरीके से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

बैंक बैलेंस चेक करने से जुड़ी जरूरी सावधानी?

बैंक बैलेंस चेक करने वाली एप्‍लीकेशन का पासवर्ड आप बेहद गोपनीय रखें। साथ ही आप कोशिश करें कि एक या दो एप्‍लीकेशन का ही प्रयोग करें। ताकि आपके साथ धोखा होने की संभावना खत्‍म हो जाए।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि पैसा चेक करने वाला एप्स कौन कौन से हैं। इन्‍हें जानने के बाद आपका खाता किसी भी बैंक में हो, आप अपने बैंक खाते में रखा पैसा आसानी से चेक कर सकते हैं। साथ ही ये सभी एप्‍स एकदम फ्री और सुरक्षित हैं। इसलिए आप इन्‍हें चाहें तो लेन देन में भी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स से जुड़ा यदि आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment