10 Best Photo Edit Karne Wala Apps Download

Best Photo edit karne wala apps: आज के समय में हर किसी को फोटो एडिट (Photo Edit) करने की जरूरत पड़ती ही रहती है। क्‍योंकि जब भी हम कहीं आते जाते हैं तो फोटो जरूर क्लिक करते हैं। जिसे अपलोड करने के लिए हमें उसे एडिट करने करने की जरूरत पड़ती ही है।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि Best Photo edit karne wala apps कौन से हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको Best Photo edit karne wala apps के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से अपने फोटो को फोन में ही एडिट कर सकते हैं।

Photo Edit App क्‍या होते हैं?

Best Photo edit karne wala apps के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि फोटो एडिट ऐप क्‍या होते हैं तो हम आपको बता दें कि फोटो एडिट ऐप एक तरह से दूसरे ऐप की तरह ही होते हैं।

इनके अंदर आपको फोटो को एडिट करने के लिए तरह तरह से फीचर दिए गए होते हैं जिनकी मदद से आप फोटो के रंग में बदलाव कर सकते हैं, फोटो पर फिल्‍टर लगा सकते हैं, फोटो में किसी तरह का डिजाइन बना सकते हैं। जो कि फोन के कैमरा की मदद से संभव नहीं है।

फोटो एडिट कैसे करें?

फोटो एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एप्‍लीकेशन को अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करना चाहिए। इसके बाद आपको उसके अंदर अपनी गैलरी से फोटो उठाकर अपलोड करनी होती है। इसके बाद आपको उस फोटो के ऊपर तरह तरह के बदलाव करके देखने चाहिए। इसके बाद आपको जो सबसे सही लगे उसे ही छोड़ देना चाहिए। इसके बाद उसे डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर देना चाहिए।

Best Photo edit karne wala apps?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Best Photo edit karne wala apps कौन से हैं। यहां हम आपको कुल 10 फ्री ऐप के बारे में जानकारी देंगे। जिसनें काफी बेहतरीन फीचर दिए होंगे। आप इन सभी ऐप्‍स को प्‍ले स्‍टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Pics Art AI Photo Editor, Video

Best Photo edit karne wala apps

Pics Art एक ऐसा एप्‍लीकेशन है जो कि आज से नहीं कई सालों से फोटो एडिट करने वाले लोगों की पहली पंसद बना हुआ है। क्‍योंकि यह चलाने में बेहद ही आसान और फीचर के मामले में बेहद ही शानदार है। इसलिए यदि आपको भी ये ऐप पसंद है तो आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाएं और इसे डाउनलोड कर लें।

यदि हम Pic Art ऐप की रेटिंग की बात करें तो इसे प्रयोग करने वाले लोगों ने इसे अबतक 4.2 की रेटिंग दी है। साथ ही यह केवल 49 MB का है। इसलिए हर फोन में आसान से चल सकता है। जबकि इसे अबतक 100 Cr से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जो कि बहुत ज्‍यादा होता है।

Photo Editor Pro

Best Photo edit karne wala apps

यदि आप शानदार तरीके से अपना फोटो एडिट करना चाहते हो और अपने दोस्‍तों के बीच अपनी धाक जमाना चाहते हो तो आप आसानी से इस ऐप के अंदर आसानी से कर सकते हो। खास बात ये है कि आप इस ऐप के अंदर तरह तरह के फीचर अपना सकते हो। जो कि आपको काफी पसंद आएंगे।

यदि हम इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो इसे लोगों ने अबतक 4.6 की शानदार रेटिंग दी है। साथ ही इस ऐप को अबतक 10 Cr. लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही यह ऐप कुल 18 MB का है। इसलिए आप इसे हर फोन के अंदर आसानी से चल सकता है।

Canva: Create Anything

Best Photo edit karne wala apps

कैनवा एक ऐसा एप्‍लीकेशन है जो कि आपको लैपटॉप पर भी देखने को मिल जाएगा और मोबाइल के अंदर भी। इस एप्‍लीकेशन को आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। वहां पर आपको यह एप्‍लीकेशन फ्री में मिल जाएगा। इस एप्‍लीकेशन के अंदर कई तरह के खास फीचर मौजूद हैं।

जिनके अंदर आपको बैकग्राउंड, फोटो के रंग में बदलाव, उसके ऊपर कुछ लिखने का फीचर आदि मिल जाते हैं। जो कि इसे और ज्‍यादा अच्‍छा बना देते हैं। खास बात ये है‍ कि इसके अंदर आपको फोटो के साथ वीडियो एडिट करने का विकल्‍प भी दिया जाता है। जो कि इसे बेहद ही खास बना देता है।

यदि हम प्‍ले स्‍टोर पर इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो इसे लोगों ने अबतक 4.5 की रेटिंग दी है। साथ ही यह केवल 26 MB का है इसलिए इसे आप फोन के अंदर आसानी से चला सकते हैं। इसके अलावा अबतक इस ऐप को 10 Cr. लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही कमेंट बॉक्‍स में इस ऐप के बारे में काफी अच्‍छी रेटिंग दी है।

Photo Director: AI Photo Editor

Best Photo edit karne wala apps

जो लोग हर रोज फोटो एडिट करने का काम करते हैं उन्‍हें फोटो एडिट करने वाले इस ऐप के बारे में जरूर पता होगा। क्‍योंकि फोटो डायरेक्‍टर नाम का यह ऐप आपको प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इस ऐप के अंदर आप आसानी से फोटो और वीडियो एडिट कर सकते हो। इस ऐप की खास बात ये है कि इसके अंदर आप अपनी फोटो को कई तरीकों से बदल भी सकते हो।

यदि हम इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो इस इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि इसे 4.3 की रेटिंग दी है। साथ ही यह ऐप कुल 128 MB का है। साथ ही ये ऐप अबतक 5 Cr. लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जिससे आप समझ सकते हैं कि इस ऐप को आपके फोन में भी होना ही चाहिए।

Snap Seed

Best Photo edit karne wala apps

यह एप्‍लीकेशन भी काफी शानदार है। इस ऐप की खास बात ये है‍ कि यह ऐप खुद गूगल की तरफ से बनाया गया है। इसलिए इस ऐप के ऊपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हो। क्‍योंकि गूगल की बनाई हुई चीज पर सवाल उठाने का सवाल ही नहीं उठता है। इस ऐप के अंदर कुद 39 तरह के फीचर दिए हैं। जिनकी मदद से आप किसी भी फोटो की एडिटिंग बड़े ही अच्‍छे ही तरीके से कर सकते हो।

यदि हम गूगल के इस ऐप की बात करें तो यह ऐप कुल 24 MB का है। साथ ही प्‍ले स्‍टोर पर कुल इसे 4.2 की रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसे अबतक कुल 10 Cr. लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जिससे आप समझ सकते हैं कि आज के समय में फोटो एडिट करने वाले लोगों के फोन में यह ऐप जरूर मिलेगा।

PicsKit: Photo Editor & Design

Best Photo edit karne wala apps

यह ऐप भी काफी बेहतरीन है। इस ऐप के अंदर आपको काफी कूल कूल फीचर देखने को मिलते हैं। इसलिए यदि आपको Best Photo Edit Karne Wala Apps की तलाश है तो आप प्‍ले स्‍टोर पर जाकर इसे भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जो कि काफी अच्‍छा ऐप है।

इस ऐप को आप प्‍ले स्‍टोर की मदद से पूरी तरह से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। साथ ही हम आपको बता दें कि प्‍ले स्टोर पर अबतक लोगों ने इसे 4.1 की रेटिंग दी है। साथ ही यह ऐप कुल 28 MB का है। इसके अलावा यह ऐप 1 Cr. लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। जिससे आप इसके ऊपर आसानी से भरोसा कर सकते हो।

Air Brush- AI Photo Enhancer

Best Photo edit karne wala apps

जब भी हम कोई फोटो लेते हैं तो कुछ ना कुछ गलती जरूर कर देते हैं। क्‍योंकि हम कोई प्रोफैशनल फोटोग्राफर नहीं होते हैं। ऐसे में हम बाद में फोटो एडिटर की मदद से उसे ठीक करना होता है। इसलिए आप चाहें तो उसे एयर ब्रश की मदद से हटा सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप काले इंसान को गोरा कर सकते हैं। साथ ही यदि आपके चेहरे पर किसी तरह के दाग धब्‍बे हैं तो आप उन्‍हें भी हटा सकते हैं। इसलिए फोटो एडिट करने के लिए आप इस ऐप का प्रयोग भी आसानी से कर सकते हैं।

यदि इस ऐप की हम बात करें तो इसे अब तक प्‍ले स्‍टोर से 1 Lakh लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इस ऐप को अबतक लोगों ने 2.7 की रेटिंग दी है। इसके अलावा यह ऐप कुल 48 MB का है। इसलिए यह आपके फोन में भी आसानी से चल सकता है।

Pixlr- Photo Editor

Best Photo edit karne wala apps

यदि आप बहुत सारे इफेक्‍ट चाहते हो तो इस ऐप के साथ आसानी से जा सकते हो। क्‍योंकि इस ऐप के अंदर आपको 2 मिलियन से भी ज्‍यादा इफेक्‍ट देखने को मिलते हैं। आप उनकी मदद से अपने किसी बेकार से बेकार फोटो को भी शानदार बना सकते हो। जो कि काफी बेहतरीन है।

इसलिए यदि आपको तरह तरह के इफेक्‍ट देखने हैं तो इस ऐप का प्रयोग आप जरूर करें। खास बात ये है‍ कि इस ऐप के अंदर आपको और भी कई अन्‍य फीचर देखने का मिलते हैं। जो कि दूसरे ऐप के अंदर कहीं नहीं मिलते हैं। इस ऐप की प्‍ले स्‍टोर पर अबतक 4.2 की रेटिंग दी गई है। साथ ही इस ऐप को अबतक 5 Cr. लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसलिए आप इस ऐप को जरूर डाउनलोड करें।

Photo Funia

Best Photo edit karne wala apps

यह ऐप एक ऐसा ऐप है जो कि आपके फोटो को काफी मजेदार बना देता है। इसलिए इस ऐप को यदि आप मजेदार फोटो बनाना चाहते हो तो आप इसे जरूर डाउनलोड कर लें। खास बात ये है‍ कि इसके अंदर आपको कुछ खास तरह के फीचर देखने को मिलते हैं।

आप उनकी मदद से आसानी से उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते हो। इसके अंदर आपको जन्‍मदिन, नए साल और अन्‍य मौकों के लिए खास तरह के फोटो बनाने का विकल्‍प दिया जाता है। आप उनका प्रयोग करके आसानी से अपने फोटो को शानदार लुक दे सकते हो।

Pixlr- O Matic

Best Photo edit karne wala apps

Best Photo Edit Karne Wala Apps में यह ऐप भी काफी अच्‍छा ऐप है। इसके अंदर आपको फोटो को एडिट करने के लिए तमाम फीचर दिए जाएंगे। जो कि आपके लिए बेहद खास हो सकते हैं। इन फीचर की मदद से आप अपने फोटो को एकदम आकर्षक और बेहतरीन लुक दे सकते हो।

इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंट बदल सकते हो, उसके रंगों में बदलाव कर सकते हो, साथ ही उसके आकार में बदलाव कर सकते हो। इस तरह से खास फीचर किसी भी फोटो एडिटर ऐप के अंदर उसे बहुत खास बना देते हैं।

यदि हम इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो इसे लोगों ने अबतक 4.6 की रेटिंग दी है। साथ ही इसे अबतक 1 Cr. लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही यह ऐप केवल 5.6 MB का है। जिससे आप इसे हर फोन में चला सकते हैं। आप चाहें तो इसे अपने फोन में आज भी डाउनलोड कर सकते हैं।

क्‍या सभी ऐप फ्री होते हैं?

नहीं, फोटो एडिट करने वाले कुछ ऐप तो आपको प्‍ले स्‍टोर पर फ्री में मिल जाएंगे। लेकिन कई ऐप ऐसे होते हैं जिनको प्रयोग करने के लिए आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ सकता है। लेकिन ज्‍यादातर ऐप के अंदर आप देखेंगे कि बहुत सारे फीचर फ्री में मिल जाएंगे। लेकिन उनके कुछ खास फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है। जिनके बिना भी आपका काम आसानी से चल सकता है। इसलिए भुगतान करना आपके ऊपर निर्भर करता है।

फोटो एडिट करने वाले ऐप्‍स कौन से हैं?

आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर कई सारे फोटो एडिट करने वाले ऐप्‍स मौजूद हैं। जिनमें Pics Art, Canva, Power Director सबसे अच्‍छे माने जाते हैं।

फ्री में फोटो एडिट करने वाले ऐप्‍स कौन से हैं?

प्‍ले स्‍टोर पर ज्‍यादातर ऐप्‍स फ्री में आपको मिल जाएंगे। लेकिन इनके अंदर कुछ खास फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने पड़ते हैं।

फोटो एडिट करने वाले ऐप कहां से डाउनलोड करें?

फोटो एडिट करने वाले ऐप आप प्‍ले स्‍टोर पर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जो कि नाम लिखते ही आपको मिल जाएंगे।

क्‍या फोटो एडिट करने वाले ऐप में वीडियो एडिट कर सकते हैं?

हॉ, कुछ ऐप ऐसे होते हैं जिनके अंदर दोनों तरह के फीचर दिए होते हैं। आप उनके अंदर फोटो के साथ अपनी वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं।

फोटो एडिटिंग ऐप के खास फीचर?

किसी भी फोटो एडिट करने वाले ऐप की मदद से आप फोटो के रंग में बदलाव, उसके बैकग्राउंड बदल सकते हैं, उसमें फ्रेम लगा सकते हैं, उसके ऊपर कुछ लिख सकते हैं। जैसे प्रमुख फीचर दिए होते हैं।

फोटो एडिट किन्‍हें करनी चाहिए?

फोटो एडिट उन लोगों को करनी चाहिए जिनके पास सस्‍ता या 15 हजार तक का फोन है। महंगे फोन में कैमरा बेहद ही अच्‍छा होता है। इसलिए वहां पर आपको फोटो एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Best Photo edit karne wala apps कौन से हैं। इसे समझने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि आज के समय में कई सारे ऐप्‍स हैं। जिनकी मदद से आप अपने फोटो को किसी भी तरह से एडिट कर सकते हैं। जिसकी मदद से काले इंसान को भी आसानी से गोरा बनाया जा सकता है। साथ ही अंधेरे में भी लाइट जैसा माहौल बनाया जा सकता है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment