मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

Mudra loan kitne din mein mil jata Hai: भारत आज के समय में एक उभरता हुआ देश है। ऐसे में आज के समय में काफी सारे युवा नौकरी की बजाय खुद के उद्योग धंधे की तरफ जा रहे हैं। लेकिन उनमें से काफी सारे युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में यदि आपके दिमाग में भी किसी तरह का बिजनेस है और आप पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको मु्द्रा लोन के बारे में जानकारी देंगे, मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

मुद्रा लोन क्‍या है?

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि मुद्रा लोन क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि मुद्रा लोन (Mudra Loan) भी एक तरह का लोन ही होता है। जो कि बैंकों की तरफ से दिया जाता है।

मुद्रा लोन की खास बात ये होती है कि इसके अंदर लोन लेने वाले को किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है। यानि उसके लोन की पूरी गारंटी सरकार लेती है। उसे बस पैसा लेना होता है और अपना बिजनेस करना होता है। इसके बाद उस बिजनेस से जो फायदा होता है उससे भरपाई सरकार करती है।

मुद्रा लोन लेने के फायदे

सामान्‍य लोन के मुकाबले मुद्रा लोन लेने के कई फायदे हैं। आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में जानकारी देते हैं।

  • मुद्रा लोन आप पूरे 10 लाख रूपए तक किसी भी बैंक से आसानी से ले सकते हैं। ये सभी बैंक देने का काम करते हैं।
  • आम लोन के मुकाबले मुद्रा लोन आपको कम ब्‍याज पर दे दिया जाता है। जिससे सीधे तौर पर आपका फायदा होता है।
  • मुद्रा लोन कई बार उन लोगों को भी आसानी से दे दिया जाता है, जिनका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) खराब होता है।
  • मुद्रा लोन के अंदर किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है। क्‍योंकि इसकी गारंटी पूरी तरह से सरकार लेती है।
  • मुद्रा लोन एक महीने के अंदर ही पास कर दिया जाता है। यानि ये लोन आपको बेहद कम समय में मिल जाता है।

मुद्रा लोन के 3 प्रकार?

मुद्रा लोन कुल तीन प्रकार का होता है। जिसमें पहला ‘शिशु’, किशोर और ‘तरूण’ लोन होता है। आइए इन तीनों लोन की राशि के बारे में आपको जानकारी देते हैं। क्‍योंकि रकम के हिसाब से आपको उसी लोन के लिए आवेदन करना होता है।

मुद्रा लोन के तीन प्रकार

क्रम

लोन का प्रकार

लोन राशि

1.

शिशु लोन

50 हजार से कम

2.

किशोर लोन

50 हजार से 5 लाख तक

3.

तरूण

5 से 10 लाख तक

नोट: मुद्रा लोन के अंदर अधिकतम 10 लाख तक का ही लोन लिया जा सकता है।

मुद्रा लोन लेने की योग्यता?

  • मुद्रा लोन के लिए आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए। बाहर से भारत में आकर बिजनेस शुरू करने वालों को मुद्रा लोन नहीं दिया जाता है।
  • मुद्रा लोन का आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • मुद्रा लोन केवल किसी बिजनेस आदि के लिए ही लिया जा सकता है। अन्‍य कामों के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है।
  • मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने वाला व्‍यक्ति किसी भी बैंक से डिफॉल्‍टर ना हो।

मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्‍तावेज?

मुद्रा लोन के लिए कुछ जरूरी दस्‍तावेज होते हैं जो कि आवेदन के लिए आपसे पास होने चाहिए। आइए उन दस्‍तावेजों की लिस्‍ट आपके सामने रखते हैं।

  • पहचान पत्र के तौर पर आपका आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्‍तावेज।
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आपको अपने घर का बिजली का बिल, टेलीफोन बिल या हाउस टैक्‍स की रसीद देनी होती है। जो कि तीन महीने से ज्‍यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • यदि आप किसी आरक्षित श्रेणी जैसे कि OBC/ SC/ ST आदि से संबध रखते हैं तो आपको अपना जाति प्रमाण पत्र देना होता है।
  • आपको अपने बिजनेस का पता और उसके रजिस्‍ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी साझा करनी होती है।
  • यदि आपका किसी बैंक में खाता है तो आपको अपने पिछले 6 महीने की बैंक पासबुक की स्‍टेटमेंट की कॉपी जमा करवानी होती है।
  • यदि आप 2 लाख से ज्‍यादा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस के टैक्‍स और सेल (Sale) से जुड़ी सारी जानकारी देनी होती है।
  • आवेदनकर्ता के 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदन का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं। पहले तरीके के अंदर आप ऑनलाइन फार्म डाउनलोड करके उसे भरकर जमा करवा सकते हैं। आइए ऑनलाइन फार्म डाउनलोड करने का पूरा तरीका समझाते हैं।

स्‍टेप 1: सबसे पहले आपको मुद्रा लोन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो कि आपको गूगल पर सर्च करके मिल जाएगी।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

स्‍टेप 2: इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज (Home Page) पर सबसे नीचे की तरफ आना होगा। यहां आपको तीनों प्रकार के लोन के नाम दिखाई दे जाएंगे। आपको उनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक का चुनाव कर लेना होगा।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

स्‍टेप 3: इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म को डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा। आपको उसे डाउनलोड कर लेना होगा।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

स्‍टेप 4: अब ये फार्म आपके की गैलरी (Gallery) में पड़ा होगा, आपको इसे प्रिंट निकलवा कर रख लेना होगा। इसे आप साइबर कैफे से निकलवा सकते हैं।

स्‍टेप 5: अब इस फार्म को पूरी तरह से भर लीजिए और इसमें अपने फोटो आदि चिपका दीजिए। साथ ही इसके पीछे अपने जरूरी दस्‍तावेज भी लगा दीजिए।

स्‍टेप 6: इसके बाद आप अपने नजदीकी बैंक में या आप जहां से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं वहां इसे जमा करवा दीजिए। जिससे आपका लोन पास हो सके।

बैंक जाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है में यदि इस लोन को बैंक के माध्‍यम से आवेदन करना चाहते हैं तो यह तरीका भी एकदम आसान है। इसके अंदर आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां बैंक के प्रतिनिधि से बातचीत करनी होगी। इसके बाद आप उन्‍हें वो सारी जानकारी दीजिए जिससे पता चल सके कि आप वाकई इस लोन के योग्य हैं या नहीं।

इसके बाद आपको वो एक आवेदन फार्म देंगे आपका काम ये होगा कि आप उसे भरकर, उसके पीछे सभी दस्‍तावेज लगाकर बैंक में जमा करवा दीजिए। इसके बाद बैंक आपके सभी दस्‍तावेजों की जांच करेगा। यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो आपका लोन पास कर दिया जाएगा। जिसे निकलवाकर आप अपने बिजनेस में प्रयोग कर सकते हैं।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

यदि हम इस बात की बात करें कि मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है या मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है तो इसका कोई तय समय नहीं है। लेकिन अनुमान के तौर पर ये कहा जा सकता है कि इस लोन को पास होने में एक महीने का समय आराम से लग जाता है।

लेकिन यदि आपके दस्‍तावेज में किसी तरह की कमी पाई जाती है तो आपको उसे बीच में दोबारा से ठीक करवाना पड़ता है। जिससे कई बार लोन को पास होने में लंबा समय भी लग जाता है। इसलिए यदि आपको केवल 10 दिन में लोन चाहिए तो बेहतर होगा कि आप मुद्रा लोन के साथ ना जाइए।

मुद्रा लोन की ब्‍याज दरें?

मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है जानने के बाद आपको इस लोन की ब्‍याज दरों को भी समझना बेहद जरूरी है। इसके अंदर यदि हम ब्‍याज दरों की बात करें तो यह हमेशा ऊपर नीचे होती रहती है। क्‍योंकि जिस तरह से अन्‍य ब्‍याज दरें ऊपर नीचे आती रहती हैं, उसी तरह मुद्रा लोन की ब्‍याज दरें भी घटती बढ़ती रहती हैं।

लेकिन आमतौर पर मुद्रा लोन की ब्‍याज दरें आपको 10 से 12 प्रतिशत सालाना के अंदर देखने को मिल जाएंगी। खास बात ये है कि आप जितना बड़ा लोन लेते हैं उसकी आपको उतनी ही कम ब्‍याज दरें देखने को मिलती हैं। जबकि जितना छोटा और कम समय के लिए लोन लेते हैं उसकी ब्‍याज दरें उतनी ही ज्‍यादा देखने को मिलती हैं।

मुद्रा लोन की गारंटी कौन लेता है?

मुद्रा लोन की गारंटी सरकार की तरफ से ली जाती है। लेकिन ये गारंटी तभी ली जाती है जब आपके बिजनेस में कुछ दम हो। खासतौर पर जब आप 2 लाख से ज्‍यादा का लोन लेने जा रहे हों। इसलिए यदि आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

बस आप बैंक में जाइए और मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर दीजिए। यदि वाकई आपके बिजनेस में दम होगा तो सरकार आपको बिना गारंटी के भी लोन दे देगी। इसके बाद आप निश्चिंत होकर अपने बिजनेस को खूब आगे ले जाइए।

किस बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहिए?

यदि हम मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है से जुड़ी इस पोस्‍ट में बात करें कि मुद्रा लोन के लिए आपको किस बैंक में आवेदन करना चाहिए तो आपको बता दें कि हर बैंक और उसकी ब्‍याज दरें अपने आप में अलग होती हैं। साथ ही लोन को पास होने की संभावना भी काफी अलग अलग होती है।

इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इंटरनेट पर या अपने आसपास की सभी बैंकों में जाकर स्‍वंय पता कर लें कि किस बैंक में सबसे आसानी से मुद्रा लोन मिल सकता है। इसके बाद आप जहां सबसे सस्‍ता और आसान तरीके से लोन मिल सके वहीं से आवेदन कर दीजिए।

कुछ जरूरी बातें

  • मुद्रा लोन के लिए कभी भी आपको बैंक या अन्‍य जगहों से फोन नहीं आता है। इसलिए आप कभी भी किसी के बहकावे में ना आएं।
  • मुद्रा लोन लेने से पहले आप सभी बैंकों की ब्‍याज दरें अवश्‍य जांच लें। क्‍योंकि कई बार एक से दूसरे बैंक में ब्‍याज दरों में काफी ज्‍यादा अंतर देखने को मिलता है।
  • लोन की समय सीमा और किस्‍त आ सोच समझ कर तय करें। क्‍योंकि इसमें लोन लेने के बाद बदलाव संभव नहीं है।
  • यदि आपका मुद्रा लोन एक बैंक से पास नहीं होता है तो आप दूसरी बैंक से आवेदन कर दें। क्‍योंकि यह जरूरी नहीं है कि दूसरा बैंक भी आपको लोन ना दे।
  • यदि आपको किसी भी बैंक से लोन नहीं मिलता तो सामान्‍य लोन के लिए आवेदन कर दें। बस उसके अंदर आपको लोन की गारंटी भी खुद से ही लेनी होगी।
  • ऐसा नहीं है कि मुद्रा लोन ना चुकाने पर आपको कुछ नहीं होगा। यदि आप मुद्रा लोन नहीं चुकाते हैं तो सरकार आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई कर सकती है।
  • यदि किसी कारण से आप मुद्रा लोन समय से नहीं चुका पाते हैं तो कोई गलत कदम ना उठाएं। क्‍योंकि कारण सही होने पर सरकार पूरी तरह से आपके साथ होती है।

FAQ

मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

मुद्रा लोन लगभग एक महीने (1 Month) के अंदर पास हो जाता है। फिर चाहे आप किसी भी बैंक से क्‍यों ना आवेदन करें।

मुद्रा लोन कब पास नहीं होता है?

जब आपने कभी किसी बैंक से लोन लेकर चुकाया नहीं होता है या आपके बिजनेस में किसी तरह का दम नहीं होता है तो आपका मुद्रा लोन पास नहीं होता है।

मुद्रा लोन की ब्‍याज दरें?

मुद्रा लोन की ब्‍याज दरों में लगातार बदलाव होता रहता है। लेकिन ये आमतौर पर 10 से 12 प्रतिशत के बीच में घूमती रहती हैं।

मुद्रा लोन की गारंटी कौन लेता है?

मुद्रा लोन की गारंटी पूरी तरह से सरकार लेती है। लेकिन ये गारंटी तभी लेती है जब आप जांच के अंदर एकदम लोन के लिए जरूरतमंद पाए जाते हैं।

मुद्रा लोन कितने साल के लिए ले सकते हैं?

मुद्रा लोन आप अधिकतम 3 से 5 साल के लिए ले सकते हैं। साथ ही इस लोन की अधिकतम राशि 10 लाख रूपए रखी गई है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है साथ ही मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है। इसे जानने के बाद आप आसानी से मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही मुद्रा लोन को लेकर अपने सपनों को बिजनेस को हकीकत का रूप दे सकते हैं। लेकिन ये मत भूलिएगा कि ये लोन आपको तय समय में चुकाना भी होता है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment