BFA course details in Hindi | बीएफए कोर्स क्या है?

BFA course details in Hindi: पढ़ाई लिखाई में औसत छात्रों को हमेशा अपने भविष्‍य के बारे में सोचकर डर लगता रहता है। क्‍योंकि समाज में उनके प्रति एक धारणा बना दी गई है कि वो जीवन में बिना पढ़े लिखे कामयाब नहीं हो सकते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। क्‍योंकि उनके लिए आज के समय कई तरह के ऐसे कोर्स उपलब्‍ध हैं। जिनको करके वो केवल अपनी कला के दम से अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं।

आज भी हम आपको अपनी इस पोस्‍ट में एक ऐसे ही कोर्स बीएफए कोर्स (Bachelor of Fine Arts) के बारे में जानकारी देंगे। जो कि एक तरह से आर्ट का कोर्स हैं। जिसे पढ़ाई में औसत छात्र भी आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिए BFA course details in Hindi को पूरी तरह  से समझते हैं।

BFA कोर्स क्‍या है?

BFA course details in Hindi में आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि बीएफए कोर्स (Bachelor of Fine Arts) क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि यह भी एक तरह की डिग्री ही है। जो कि आप किसी भी कॉलेज से पूरी कर सकते हैं। लेकिन इसमें फर्क ये होता है कि यह आर्ट सब्‍जेक्ट (Art Stream) का कोर्स है। इसे करने के लिए आपको पढ़ने लिखने से ज्‍यादा समझने की जरूरत होती है। आपने जो भी स्‍पेशलाइजेशन चुना है, उसके बारे में कोर्स के दौरान जानना होता है।

खास बात ये है इस डिग्री में आपको जो विषय‍ पसंद है, वही पढ़ना होता है और आगे चलकर उसमें ही काम भी करना होता है। इसलिए हमेशा वो छात्र इसे सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं। जिन्‍हें मोटी मोटी किताबें ना पढ़कर केवल अपनी कला को प्रर्दशित करके नाम और पैसा कमाना चाहते हैं।

bfa course details in hindi

BFA कोर्स करने के फायदे

  • बीएफए कोर्स एक डिग्री कोर्स है। इसलिए इस डिग्री का महत्‍व भी दूसरी तमाम डिग्रियों के बराबर ही होता है।
  • यह एक ऐसा कोर्स है। जिसके अंदर सब्‍जेक्‍ट आपका संस्थान नहीं, आप खुद चुनते हैं। जिससे आपको हमेशा अपनी पसंद के सब्‍जेक्‍ट पढ़ने को मिलते हैं।
  • क्‍योंकि यह एक आर्ट सब्‍जेक्‍ट का कोर्स है। इसलिए आपको इसकी फीस भी ज्‍यादा देखने को नहीं मिलेगी। जिससे इसे हर गरीब छात्र पूरा कर सकता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी आपकी कला और रचनात्‍मक शैली के ऊपर निर्भर करती है। इसलिए आप इस लाइन में काम करके लाखों रूपए हर महीने तक कमा सकते हैं।

BFA course details in Hindi

आइए अब हम आपको बीएफए कोर्स (Bachelor of Fine Arts) की पूरी जानकारी देते हैं। इसमे कोर्स करने की योग्यता, दाखिला प्रक्रिया, सैलरी और आगे चलकर रोजगार की क्‍या संभावनाएं शामिल होंगी। इसलिए जरूरी है कि आप हमारी हर जानकारी को बड़े ही ध्‍यान से पढ़ें ताकि आपको आगे चलकर किसी तरह की समस्‍या ना हो।

इसे भी पढ़ें:

BFA कोर्स किन्‍हें करना चाहिए?

इससे पहले कि हम आपको BFA course details in Hindi में इस कोर्स की जानकारी दें। एक बार हम आपको बताते हैं कि ये कोर्स किन्‍हें करना चाहिए। वैसे तो ये कोर्स हर कोई कर सकता है। लेकिन इसका खास महत्‍व उन छात्रों के लिए है। जो कि नाचने, गाने, पेटिंग, कार्टून आदि बनाने में रूचि रखते हैं। क्‍योंकि ये कोर्स खास तौर पर क्रिएटिव छात्रों के लिए ही बनाया गया है।

जिन्‍हें आगे चलकर डॉक्‍टर, इंजीनियर या अन्‍य चीजों की रूचि नहीं होती है। क्‍योंकि उसमें जाकर वो कभी अपनी रचनात्‍मक कला का प्रर्दशन नहीं कर सकते हैं। इसलिए उनके सामने बीएफए कोर्स एक अच्‍छा विकल्‍प प्रदान करता है।

BFA कोर्स करने की योग्यता

यदि हम BFA course details in Hindi में बीएफए कोर्स को करने की योग्यता की बात करें तो बीएफए कोर्स की योग्यता महज बारहंवी पास रखी गई है। साथ ही आप किसी भी स्‍ट्रीम से बारहंवी पास हों, बस आपके कम से कम 50 प्रतिशत अंक से ज्‍यादा हों। लेकिन आर्ट स्‍ट्रीम के छात्रों के लिए ये कोर्स ज्‍यादा आसान रहता है। क्‍यों‍कि इस कोर्स के अंदर भी आपको उससे मिलते जुलते सब्‍जेक्ट ही पढ़ने होते हैं। इसलिए अगर आपका लक्ष्‍य अभी से तय है तो हमेशा दसवीं के बाद आर्ट ही लें।

BFA कोर्स करवाने वाले कॉलेज

आज के समय बीएफए कोर्स (Bachelor of Fine Arts) को करवाने के लिए हमारे देश में सैकड़ों कॉलेज खुल चुके हैं। आप उनमें से जो भी आपके घर के पास पड़ता हो आप वहां आसानी से इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं कि आपके आसपास कौन से कॉलेज हैं। इसके बाद उनकी वेबसाइट पर जाकर और ज्‍यादा जानकारी पा सकते हैं। आगे हम देश के टॉप कालेजों की लिस्‍ट आपको देने जा रहे हैं। आप अगर देश के नामी कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं तो उसकी मदद भी ले सकते हैं।

BFA Top College List

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली
  • श्री संकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत, एर्नाकुलम
  • जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • बैंगलोर यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • विश्व भारती यूनिवर्सिटी
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली
  • सर जे जे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई
  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • रविन्द्र भारती यूनिवर्सिटी, कलकत्ता
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • आंध्रा यूनिवर्सिटी, आंध्रप्रदेश
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा
  • दिल्‍ली यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली

कॉलेज का चुनाव कैसे करें?

यदि हम आपको कॉलेज चुनाव करने की प्रक्रिया को बताएं। तो आप इसमें सबसे पहले ये देखिए कि आपके घर के आसपास कौन सा कॉलेज पड़ता है। क्‍योंकि यदि आप घर से दूर जाते हैं तो आपको वहां हॉस्‍टल में रहना होगा। जिसका खर्चा काफी ज्‍यादा आ जाएगा। हालांकि, यदि आप खर्चा उठा सकते हैं तो आप दूर भी जा सकते हैं।

इसके बाद आप सरकारी कॉलेज का चुनाव कीजिए। क्‍योंकि सरकारी कॉलेज का महत्‍व ज्‍यादा होता है और फीस भी काफी कम ली जाती है। साथ ही यदि आप आरक्षित जाति से हैं तो आपको छात्रवृति जैसी सुविधा भी दी जाती है। इसलिए हम आपसे कहना चाहेंगे कि यदि सरकारी कॉलेज आपके घर से थोड़ा दूर भी है तो भी उसमें ही जाने की कोशिश करें।

अंत में आप उस कॉलेज का प्‍लेसमेंट रिकार्ड देख लें। जैसे कि वहां पढ़ाई कैसी होती है, वहां से पढ़कर नौकरी मिलती है या नहीं। वहां का माहौल कैसा है। इसके लिए आप या तो कॉलेज कैंपस जा सकते हैं या उसके किसी छात्र से मिल सकते हैं। जो कि वहां पहले कभी पढ़ चुका हो। बस ध्‍यान ये रखें कि केवल कही सुनी बातों में यकीन ना करें।

BFA कोर्स की दाखिला प्रक्रिया

बीएफए कोर्स के अंदर दो तरह से दाखिले लिए जाते हैं। इसमें सबसे पहला तरीका ये है कि आपको केवल बारहंवी के नंबरों के आधार पर ही दाखिला दे दिया जाता है। इसे हम लोग मेरिट के आधार पर दाखिला कहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके बारहंवी में अच्‍छे अंक आए हों। ताकि आप मेरिट में ऊपर आ सकें और आपका दाखिला हो सके।

जबकि BFA course details in Hindi में दाखिला लेने का जो दूसरा तरीका है उसमें आपको एक एंट्रेस टेस्‍ट देना होता है। जो कि एक टेस्‍ट होता है। इस टेस्‍ट में आपके जितने भी नंबर आएंगे आपकी उसी आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और फिर आपका एडमिशन होगा। खास बात ये है कि इस तरीके से यदि आपके बारहंवी में कम नंबर भी आए हैं तो भी आप आसानी से दाखिला ले सकते हैं। बस शर्त ये रहेगी कि आप पूरी तरह से मेहतन करना चाहते हों। क्‍यों‍कि बिना पढ़े आप एंट्रेस टेस्‍ट में अच्‍छे अंक नहीं ला सकते हैं।

एंट्रेस टेस्‍ट की तैयारी कैसे करें?

यदि हम बीएफए कोर्स में एंट्रेस टेस्‍ट की तैयारी की बात करें तो यह बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर बीएफए का एंट्रेस का सेलेब्‍स देखना होगा। इसके बाद आपको उससे जुड़ी किताबें खरीदनी होगी और उन्‍हें पढ़कर आपको अपना एंट्रेस पास करना होगा। आमतौर पर बीएफए के एंट्रेस मई जून में हर साल आयोजित किए जाते हैं। इसलिए जैसे ही आपकी बारहंवी की परीक्षाएं समाप्‍त हों आप इसके एंट्रेस की तैयारी में जुट जाएं।

BFA Entrance Test List

  • BHU UET
  • UPSEE
  • AUCET
  • ITM NEST
  • DU

BFA कोर्स की अवधि

यदि हम बीएफए कोर्स (Bachelor of Fine Arts) की अवधि की बात करें तो यह कोई तय नहीं है। क्‍यों‍कि यह तीन साल की हो सकती है और चार साल की भी हो सकती है। इसका आधार ये है कि आप कौन सी स्‍पेशलाइजेशन का चुनाव करते हैं। जैसे कि ड्राइंग, डांस, पेटिंग आदि।

लेकिन आमतौर पर ज्‍यादातर स्‍पेशलाइजेशन तीन साल की होती हैं। केवल कुछ स्‍पेशलाइजेशन में यह कोर्स चार साल का हो जाता है। इसकी वजह ये होती है कि आप उस दौरान चीजों को काफी अच्‍छे से सीख सकें और आगे चलकर उसमें कामयाब हो सकें। इसलिए स्‍पेशलाइजेशन का चुनाव करते समय आप उसकी अवधि भी अवश्‍य देख लें।

स्‍पेशलाइजेशन का चुनाव कैसे करें?

यदि आप अभी तक स्‍पेशलाइजेशन के बारे में नहीं जानते हैं तो BFA course details in Hindi में सबसे पहले हम आपको इसकी जानकारी दे दें। स्‍पेशलाइजेशन का मतलब दक्षता होता है। जैसे कि आर्ट के अंदर आपको नाचना, गाना, रंग भरना, लिखना आद‍ि में से जो भी चीज सबसे ज्‍यादा पंसद है। आप उसी के दक्ष हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मन में बैठकर सोच विचार करना होगा। इसके बाद ही आप दक्षता का चुनाव करें। क्‍योंकि कोर्स के दौरान आप जिसका चुनाव करेंगे आगे चलकर उसी में काम भी करेंगे। इसलिए अगर आप स्‍पेशलाइजेशन चुन लेंगे तो एक तरह से आपने अपनी जिन्‍दगी गलत पटरी पर चढ़ा दी है।

BFA Top Specialization

  • Music
  • Applied Arts
  • Plastic Arts
  • Textile Design
  • Digital Arts
  • Calligraphy
  • Cartooning
  • Illustration
  • Photography
  • Drama
  • Theatre
  • Dance
  • Pottery
  • Sculpture
  • Painting
  • Printmaking
  • Graphic Designing

BFA कोर्स का सेलेब्‍स

यदि हम बीएफए कोर्स के सेलेब्‍स की बात करें तो यह तय नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सी स्‍पेशलाइजेशन का चुनाव किया है। क्योंकि इसके अंदर आपको पहले साल तो सभी सब्‍जेक्‍ट पढ़ने होते हैं। लेकिन पहले साल के बाद आपको केवल उसी के बारे में पढ़ना होता है। जो कि आपकी स्‍पेशलाइजेशन होती है।

BFA कोर्स की फीस

यदि हम BFA course details in Hindi में आपकी बीएफए कोर्स की फीस की बात करें तो यह काफी कम रहती है। क्‍योंकि इसके अंदर सारा काम आपको ही करना होता है। बस आपको कॉलेज की तरफ से अध्‍यापक ही दिए जाते हैं। जबकि दूसरे कोर्स में आपको लैब और अन्‍य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

इसलिए यदि आप बीएफए कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको इसके लिए हर साल 80 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक की फीस चुकानी पड़ सकती है। ज‍बकि यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से पढ़ते हैं तो आपको पूरे कोर्स की फीस 30 से 40 हजार रूपए चुकानाी होगी। जो कि प्राइवेट की तुलना में बेहद कम होती है। साथ ही सरकारी कॉलेज में आपको छात्रवृति जैसी सुविधा भी दी जाती है।

रोजगार की संभावनाएं

यदि हम रोजगार की संभावनाओं की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कोर्स के दौरान कौन सी स्‍पेशलाइजेशन का चुनाव किया है। जैसे कि आपने यदि डांस को चुना है। तो आपको उसी हिसाब से मौके मिलेंगे। लेकिन यदि आपने राइटिंग का चुनाव किया है तो आपको उसके हिसाब से मौके मिलेंगे।

लेकिन हम यहां एक बात और बता दें कि रोजगार के मौके आपको केवल दिए नहीं जाते हैं आपको बनाने भी पड़ते हैं। क्‍योंकि आप जितने ज्‍यादा क्रिएटिव होंगे आपको उतने ही ज्‍यादा मौके मिलेंगे। साथ ही आपको उतना ही ज्‍यादा पैसा भी दिया जाएगा।

Top Jobs List

  • Actor
  • Painter
  • singing
  • Animator
  • script writer
  • Art teacher
  • Art director
  • Cartoonist
  • Graphic designer
  • Art conversator
  • Multimedia master

BFA कोर्स के बाद शुरूआती सैलरी?

यदि आप BFA course details in Hindi को समझने के बाद ये कोर्स पूरा कर लेते हैं तो बात आती है कि आपको शुरूआत में कितनी सैलरी दी जाएगी। तो हम आपको बता दें कि यह भी पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस चीज में दक्षता ली है साथ ही आप आगे चलकर कहां काम कर रहे हैं।

उदाहरण के तौर पर कोर्स के दौरान आपने डांस लिया है। तो आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपको डांस का काम किसी छोटे शो में मिलता है या किसी बड़ी फिल्‍म के अंदर। लेकिन एक बात कही जा सकती है कि शुरूआत में आपको कभी ज्‍यादा सैलरी नहीं दी जाएगी। क्‍योंकि कोई भी इंसान आपको पैसा इस बात को जानने के बाद देता है जब वो समझ जाता है कि आपके अंदर वाकई इस काम के प्रति जुनून है। ना कि सिर्फ कागज की डिग्री लेकर घूम रहे हैं।

ध्‍यान रखने योग्य बातें

  • आप कभी भी बीएफए जैसा कोर्स अपने दोस्‍तों की देखा देखी ना करें। क्‍योंकि इसके अंदर केवल वही कामयाब हो सकता है जिसके अंदर रचनात्‍मक कला और जुनून होगा।
  • बीएफए कोर्स के लिए आप जब स्‍पेशलाइजेशन का चुनाव करते हैं। तो बेहद सावधानी रखनी होती है। क्‍योंकि स्‍पेशलाइजेशन को बीच में नहीं बदल सकते हैं।
  • बीएफए कोर्स के दौरान कोशिश कीजिए कि आप उन संपर्कों को निकालते रहिए जो कि कोर्स के बाद आपको काम देने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं। ये आपके लिए फायदे का काम करेंगे।
  • वैसे तो यह कोर्स हिन्‍दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है। पर आप कोशिश करें कि अंग्रेजी में ही पूरा करें। क्‍योंकि इससे आने वाले में आपको काफी अच्‍छे मौके मिल सकते हैं।
  • बीएफए कोर्स केवल किताब पढ़ने का ही नहीं होता है। इसके अंदर बेहद जरूरी है कि आपने जो स्‍पेशलाइजेशन ली है उसके अदंर दक्षता हासिल करें। जो कि लगातार काम करने से ही आएगी।
  • यदि आपको कोर्स के तुरंत बाद अच्‍छे मौके नहीं मिलते हैं तो घबराने की बजाय आप खुद को साबित करने पर काम कीजिए। पैसा तो फिर आगे खुद आपके दरवाजे तक आएगा।

इसे भी पढ़ें:

BFA की फुल फार्म क्‍या होती है?

बीएफए की फुल फार्म बैचलर ऑफ फाइन आर्ट होती है।

बीएफए कोर्स कौन कर सकता है?

इस कोर्स को कोई भी बारहंवी पास पास छात्र कर सकता है। इसके अंदर किसी खास स्‍ट्रीम की जरूरत नहीं होती है।

बीएफए कोर्स किसे करना चाहिए?

बीएफए कोर्स वो इंसान कर सकता है। जिसके अंदर हमेशा दूसरे से कुछ सोचने का तरीका और उसे पूरा करने कौशल हो।

फीस कोर्स कितने साल का होता है?

सामान्‍यत: यह तीन साल का होता है। लेकिन कुछ स्‍पेशलाइजेशन में यह चार साल का भी हो जाता है।

बीएफए कोर्स के लिए कॉलेज का चुनाव कैसे करें?

सबसे पहले अपने आसपास का कॉलेज देखिए, फिर सरकारी कॉलेज को देखिए। इसके बाद जिस कॉलेज का प्‍लेसमेंट रिकार्ड सही हो आप उसमें दाखिला ले लीजिए।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि BFA course details in Hindi क्‍या होता है। इसके बाद आप इंटरनेट की मदद से अपने आसपास कॉलेज तलाशिए और बस फिर उसमें दाखिला लेने की तैयारी में जुट जाइए। सही मायने में अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जुनून होगा तो आप एक दिन देखेंगे कि आपको इस कोर्स ने वो सब दे दिया, जिसकी आपने इस पोस्‍ट को पढ़ते हुए कल्‍पना तक नहीं की थी। इस पोस्‍ट को पढ़ने के बाद भी यदि आपका बीएफए कोर्स से जुड़ा कोई सवाल है, तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment