BMLT course details in Hindi | बीएमएलटी कोर्स क्या है?

BMLT course details in Hindi: BMLT कोर्स आज के समय में बेहद ही लोकप्रिय कोर्स है। इसे डॉक्‍टर बनने की चाहत रखने वाले ज्‍यादातर युवा करना पसंद करते हैं। क्‍योंकि BMLT कोर्स करने के बाद आज के समय बेहद ही आसानी से नौकरी मिलने की संभावना रहती है। साथ ये ये कोर्स छोटे शहरों में रहकर भी आसानी से युवा कर सकते हैं।

इसलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि BMLT course details in Hindi तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको BMLT कोर्स में दाखिला, फीस, रोजगार की संभावनाओं की पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं BMLT course details in Hindi

Contents show

BMLT क्‍या होता है?

बीएमएलटी कोर्स के बारे में हम आपको पूरी जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बताते हैं कि आखिर बीएमएलटी कोर्स क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि बीएमएलटी कोर्स भी एक तरह का बैचलर कोर्स होता है। यह कुल तीन साल का होता है। यदि हम BMLT Full form की बात करें तो इसकी फुल फार्म Bachelor in Medical Lab. Technology होती है।

इस कोर्स को करके आप मेडिकल लैब में आसानी से काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने शहर में अपनी लैब भी खोल सकते हैं। जो कि आपके बिजनेस की तरह काम करेगी।

बीएमएलटी कोर्स

BMLT कोर्स करने के फायदे

  • बीएमएलटी कोर्स करने का फायदा ये है कि यह डॉक्‍टर बनने के लिए सबसे आसान और कम फीस में होने वाला कोर्स है।
  • बीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप चाहे तो अपनी लैब भी खोल सकते हैं। जो कि आज के समय आपको हर शहर में देखने को मिल जाएगी।
  • बीएमएलटी कोर्स करने के बाद आपके सामने रोजगार के अनेकों अवसर खुल जाते हैं। क्‍योंकि आज के समय हर अस्‍पताल में एक लैब होती है।
  • अगर आप गांव देहात से हैं तो भी बीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं। क्‍योंकि देश के छोटे कॉलेजों में भी करवाया जाता है।
  • जिन लोगों के बारहंवी में ज्‍यादा नंबर नहीं आए होते हैं। वो लोग बीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं। क्‍योंकि इसमें ज्‍यादातर कॉलेज में टेस्‍ट नहीं देना होता है। जिससे दाखिला आसानी से मिल जाता है।
  • आमतौर पर डॉक्‍टर की पढ़ाई काफी लंबी होती है। लेकिन बीएमएलटी के बाद ही आप चाहें तो नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास आगे पढ़ने के‍ लिए भी विकल्‍प होता है।

BMLT करें या DMLT?

BMLT कोर्स से मिलता जुलता ही एक कोर्स DMLT होता है। हो सकता है कि आपके जहन में ये सवाल आ रहा हो कि दोनों में से कौन सा कोर्स करना ज्‍यादा सही रहेगा। तो हम आपको बता दें कि BMLT कोर्स DMLT से हर मायने में बेहतर है। इसलिए अगर आपके पास पूरा समय है फीस भरने का पैसा है, तो आप हमेशा बीएमएलटी के साथ ही जाएं। आइए एक Table के माध्‍यम से दोनों कोर्स में अंतर को समझते हैं। जिसके बाद आपके मन में इन दोनों कोर्स को लेकर किसी भी तरह का संशय नहीं रह जाएगा।

Sr.

BMLT DMLT

1.

Bachelor in Medical Lab. Technology Diploma in Medical Lab. Technology

2.

यह कुल तीन साल का डिग्री कोर्स होता है।

यह दो साल का एक डिप्‍लोमा कोर्स होता है।

3.

इसके अंदर कई कॉलेज 6 महीने की इंटर्नशिप भी ऑफर करते हैं।

इसके अंदर किसी तरह की ट्रेनिंग या इंटर्नशिप नहीं होती है।

4.

यह एक डिग्री कोर्स होता है। यह केवल डिप्‍लोमा कोर्स होता है।

5.

इसको करने के बाद आप MMLT (Master Degree) कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप BMLT (Bachelor Degree) कर सकते हैं।

6.

इसमें दाखिले के कुछ जगह मेरिट आधार होता है, जबकि कुछ जगह एंट्रेस टेस्‍ट होता है। इसमें केवल 12 वीं के अंकों के आधार पर ही दाखिला दिया जाता है।

7.

इस कोर्स की सालाना फीस ज्‍यादा होती है। इस कोर्स की फीस BMLT के मुकाबले सालाना उसकी आधी होती है।

8.

इसके बाद रोजगार और सैलरी ज्‍यादा मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

इसके बाद रोजगार की संभावनांए कुछ कम और सैलरी भी कुछ कम दी जाती है।

इसे भी पढ़ें:

BMLT course details in Hindi

आइए अब हम आपको बीएमएलटी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। जिसके अंदर आपको दाखिले से लेकर कोर्स का सेलेब्‍स और रोजगार की संभावनाओं की जानकारी देंगे। इसलिए आप चरण दर चरण हमारी दी हुई जानकारी को ध्‍यान से पढ़ें। ताकि आप इस कोर्स को काफी अच्‍छे से समझ सकें।

बीएमएलटी कोर्स की योग्यता?

BMLT course details in Hindi में सबसे पहले हम आपको बीएमएलटी कोर्स की योग्यता की जानकारी देते हैं। तो इसके अदंर दाखिला लेने के लिए आपके पास कम से कम 12 वीं में 50 प्रतिशत अंक अवश्‍य होने चाहिए। इसके अलावा बारहंवी में आपके पास PCM (Physics, Chemistry, Biology) विषय भी अवश्‍य होने चाहिए। इसके अलावा आप किसी दूसरे सब्‍जेक्‍ट के साथ बीएमएलटी कोर्स नहीं कर सकते हैं। हालांकि, देश के कुछ प्राइवेट कॉलेज PCM होने के बाद भी बीएमएलटी कोर्स में दाखिला दे देते हैं।

बीएमएलटी कोर्स की दाखिला प्रक्रिया

यदि हम बीएमएलटी कोर्स की दाखिला प्रक्रिया की बात करें तो यह दो तरह से होती है। पहले प्रकार में आपके बारहंवी के आधार पर दाखिला दिया जाता है। इसके अंदर आपके बारहंवी में जो अंक होते हैं उसी के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है। इसके बाद आपका दाखिला हो जाता है। जो भी बड़े संस्‍थान होते हैं यदि आपको उनमें दखिला लेना है, तो जरूरी है कि आपके बारहंवी काफी अच्‍छे अंक आए हों।

जबकि बीएमएलटी कोर्स में दूसरे तरीके में एंट्रेस टेस्‍ट के आधार पर दाखिला दिया जाता है। इसके अंदर आपके पास बारहंवी में केवल 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके बाद आपको एक टेस्‍ट देना होता है। टेस्‍ट में मेडिकल लैब से जुड़े सवाल आते हैं। इसके बाद यदि आप मेरिट में आते हैं, तो आपका दाखिला हो जाएगा। इस तरह से एंट्रेस टेस्‍ट के आधार पर आपको ज्‍यादातर सरकारी कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है। इसके अंदर यदि आपके बारहंवी में अच्‍छे अंक नहीं भी हैं तो भी आप पढ़कर टेस्‍ट में अच्‍छे नंबर ला सकते हैं।

BMLT Top College List

  • किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • एरा मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
  • आर्म्ड फ़ोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • आदेश पैरामेडिकल कॉलेज, हरियाणा
  • सीएसजेएमयू, कानपुर
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
  • पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
  • आंध्र यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश
  • एम्स दिल्ली और अन्य एम्स कॉलेज
  • JIPMER कॉलेज
  • जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली
  • जामिया, दिल्‍ली
  • रबिन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल
  • आईएमएस कलकत्ता, कलकत्‍ता
  • एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
  • नोयडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, नोएडा

Entrance Exam की तैयारी कैसे करें?

यदि आपके बारहंवी में अच्‍छे अंक नहीं हैं, तो आपको सीधा एंट्रेस एग्‍जाम की तैयारी में उतर जाना चाहिए। इसके लिए आपको आगे हम कुछ प्रमुख एंट्रेस एग्‍जाम के नाम बताने जा रहे हैं। आप उनकी वेबसाइट पर जाएं और उनका सेलेब्‍स देखकर उससे जुड़ी किताबें खरीद लें। बस फिर अपना टाइम टेबल बनाएं और पढ़ना शुरू कर दें। क्‍योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि सीटों के कई गुना छात्र टेस्‍ट देने पहुंचते हैं। जिससे दाखिले की दौड़ काफी कठिन हो जाती है।

Top Entrance Exam List

  • AP EAMCET Entrance Exam
  • KEAM Entrance Exam
  • AIIMS Paramedical
  • PGIMER Paramedical
  • JIPMER Paramedical
  • BCECE Paramedical
  • JNUEE

BMLT कोर्स की अवधि?

BMLT course details in Hindi में यदि हम बीएमएलटी कोर्स की अवधि की बात करें तो यह कुल तीन साल की होती है। इसके अंदर कुल 6 समेस्‍टर होते हैं। आपको हर समेस्‍टर में अलग अलग सब्‍जेक्‍ट देखने को मिलते हैं। अगर आप हर सब्‍जेक्‍ट को अच्‍छे से समझकर पढ़ते हैं। तो इन तीन सालों में आपके पास मेडिकल लैब से जुड़ी पूरी जानकारी हो जाती है।

इसके अलावा कुछ कॉलेजों में 6 महीने की इंटर्नशिप भी दी जाती है। जो कि कोर्स के अंत में होती है। हमारा आपसे अनुरोध रहेगा कि यदि आपको कॉलेज में ऐसा मौका मिलता है, तो आप इसे कभी हाथ से जाने ना दें। क्‍योंकि इंटर्नशिप के दौरान आप काफी कुछ सीखते हैं।

BMLT Course Subject List

आइए अब हम आपको बीएमएलटी कोर्स के दौरान विषय की जानकारी देते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह कोर्स कुल तीन साल का होता है। इसलिए इसमें कुल 6 समेस्‍टर होते हैं। इसलिए हर समेस्‍टर में अलग अलग सब्‍जेक्‍ट देखने को मिलते हैं। आप नीचे दी गई टेबल में हर विषय समेस्‍टर के साथ देख सकते हैं। हालांकि, हम आपको बता दें कि कुछ कॉलेजों में कुछ विषय बदल भी सकते हैं।

BMLT 1st Year Subject List

1st Semester Subject List

2nd Semester Subject List

Cells

Cardiovascular System

Terminology and General Plan of the Body

Nervous System
Musculoskeletal System

Special Senses

Respiratory System

Genitourinary System

Digestive System

Endocrine System

BMLT 2nd Year Subject List

3rd Semester Subject List

4th Semester Subject List

Introduction and History of Pathology

Mechanism of Coagulation

Tissue Renewal and Repair

Complete Blood Count

General Features of Acute and Chronic Inflammation

Introduction to Immunohematology

Protein-Energy Malfunction

Progressive

Cancer Haemoglobin

BMLT 3rd Year Subject List

BMLT 5th Semester Subject List

BMLT 6th Semester Subject List

Staining of Carbohydrates

Basic Principles of Blood Banking

Demonstration of Minerals and Pigments in the Tissue Sample

Other Blood Group systems such as Lewi

Autoimmune Disorders

Transfusion Transmissible Infectious Disease Screen

Demonstration of Nucleic Acids

Blood Components and their Preparation

Immunohistochemistry

Apheresis

बीएमएलटी कोर्स की फीस?

यदि हम BMLT course details in Hindi में बीएमएलटी कोर्स की फीस की बात करें तो यह काफी ज्‍यादा नहीं होती है। लेकिन हर कॉलेज की अलग अलग फीस होती है। इसलिए आपको एकदम सही फीस बताना संभव नहीं है।

लेकिन यदि हम प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो यहां आपको थोड़ी ज्‍यादा फीस देखने को मिलती है। इसमें आपको हर साल बीएमएलटी की फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक की चुकानी पड़ सकती है। जबकि यदि आप सरकारी कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो आपको हर साल 20 हजार रूपए से 50 रूपए तक चुकानी पड़ सकती है।

सरकारी प्राइवेट में से किसे चुनें?

यदि हम फीस की बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में ज्‍यादा होती है। लेकिन सरकारी कॉलेज में कम फीस के साथ आपको सीखने और समझने का भी एक अच्‍छा मौका मिलता है। इसलिए पहली कोशिश करें कि आप किसी सरकारी कॉलेज में ही दाखिला लें। इसके लिए फिर चाहे आपको थोड़ी ज्‍यादा ही मेहनत करनी पड़े। क्‍योंकि आपके भविष्‍य के आगे मेहतन करना तो बेहद छोटी बात है। इसके अलावा यदि आप सरकारी कालेज में जाते हैं। तो वहाँ पर कई तरह की छात्रवृति की सुविधा भी दी जाती है। जिसका फायदा भी आप उठा सकते हैं।

ट्रेनिंग के दौरान क्‍या काम करना होगा?

यदि आपके कॉलेज में छह महीने की ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था है तो आप इसे भी अवश्‍य पूरा करें। यदि हम इसके अंदर काम की बात करें तो इसके अंदर आपकी ड्यूटी किसी लैब में होती है। वहां लोगों की खून की जांच, पेशाब की जांच, बलगम आदि की जांच की जाती है।

इन सभी चीजों की जांच के रिपोर्ट तैयार करके डॉक्‍टर को सौप देनी होगी। जिसके बाद डॉक्‍टर मरीज का उपचार करेगा। यहां ध्‍यान रखने वाली बात ये रहेगी कि आप लैब में केवल खून आद‍ि की जांच करेंगे। इसलिए इसे अपने जीवन में हमेशा गांठ बांध लें कि आपको अपनी रिपोर्ट सीधा डॉक्‍टर को सौपनी है। साथ ही कभी अपने स्‍तर पर रिपोर्ट देखकर मरीज को किसी भी तरह का सुझाव नहीं देना है। अक्‍सर ये घातक हो जाता है।

बीएमएलटी के बाद रोजगार की संभावनाएं?

जब आप BMLT course details in Hindi को समझने के बाद बीएमएलटी कोर्स पूरा कर लेते हैं। तो आपके सामने रोजगार की अनेकों संभावनाएं खुल जाती हैं। इसमें आप चाहें तो किसी मेडिकल लैब में काम कर सकते हैं। वहां आपको अनकों तरह के काम मिल जाएंगे। क्‍योंकि ये काम प्राइवेट लैब में होता है। इसलिए आपको काम तभी मिलेगा जब आप सभी मायने में मेहतन करके कुछ सीखना और समझना चाहते होंगे।

इसके अलावा आप चाहें तो अपनी लैब भी खोल सकते हैं। इसके बाद आपकी लैब में जो भी काम आएगा। उसी के आधार पर आपकी कमाई होगी। जो कि रोजगार के हिसाब से काफी बेहतर साबित होगी। आज के समय में बीएमएलटी कोर्स करने के बाद काफी सारे युवा अपनी लैब भी खोलकर अपना काम शुरू कर रहे हैं। इससे उन्‍हें भविष्‍य में काफी फायदा होता है।

सरकारी नौकरी के अवसर?

यदि आप प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप बीएमएलटी कोर्स करने के बाद सरकारी सेवाओं में भी आ सकते हैं। इसके लिए आपको समय समय पर देखते रहना होगा कि बीएमएलटी के आधार पर किन विभागों में नौकरी निकली है। इसके बाद आप उनमें आवेदन करना होगा। जिसके लिए समय समय पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

आवेदन के बाद आपको एक परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद दस्‍तावेज सत्‍यापन होगा और आपको नौकरी दे दी जाएगी। लेकिन यहां एक बात ध्‍यान देने वाली है कि मेडिकल लैब में बेहद कम पद आते हैं और वो भी लंबे अंतराल के बाद आते हैं। इसलिए आप केवल सरकारी नौकरी के इंतजार में नहीं बैठ सकते हैं। साथ ही कई बार अनुभव भी मांगा जाता है। इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि एक दो साल का अनुभव भी अपने पास ले लें। ताकि आवेदन करने में समस्‍या ना आए।

BMLT Job Sector List

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • प्राइवेट हॉस्पिटल की लैब
  • शहर में खुले छोटे क्लीनिक्स
  • दवाइयों की फार्मा कंपनी
  • पैथोलॉजी लैब
  • डायग्नोस्टिक सेंटर्स
  • हेल्थकेयर सेंटर्स
  • कम्युनिटी हॉस्पिटल
  • सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज
  • पुलिस की क्राइम लेबोरेटरीज
  • माइनर इमरजेंसी सेंटर्स
  • मिल्ट्री लैब
  • ब्लड डोनर सेंटर्स

बीएमएलटी कोर्स के बाद शुरूआती सैलरी?

यदि हम बीएमएलटी कोर्स के बाद शुरूआती सैलरी की बात करें तो यह कोई खास नहीं होती है। क्‍योंकि कोर्स के दौरान आपको किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं दी जाती है। इसलिए शुरूआती एक साल आपको केवल लैब का काम सीखने में ही बीत जाता है। जिसमें आपको 12 से 15 हजार रूपए सैलरी दी जाती है।

लेकिन जैसे ही आपको मेडिकल लैब में काम करने का अनुभव होता जाता है, तो आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है। जो कि कुछ सालों बाद काफी आकर्षक हो जाती है। इसमें यदि आप किसी अच्‍छी मेडिकल लैब में काम करते हैं तो आपकी सैलरी 30 से 40 हजार रूपए तक हो सकती है। बाकी आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपको काम कितना अच्‍छा आता है। क्‍योंकि बिना काम किए कोई भी आपको पैसा नहीं देगा।

BMLT Job Position’ s

  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन
  • लैब कंसल्टेंट का पद
  • हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन की नौकरी
  • कोर्डिनेटर का काम
  • लैब असिस्टेंट
  • पैथोलॉजी लैब असिस्टेंट
  • लैब टेक्नॉल्जिस्ट
  • मेडिकल टेक्नॉल्जिस्ट
  • मेडिकल लैब सुपरवाइजर
  • लैब इंचार्ज
  • लैब इंफॉर्मेशन सिस्टम एनालिस्ट
  • QC मैनेजर

ध्‍यान रखने योग्य बातें

  • बीएमएलटी कोर्स केवल उन्‍हीं लोगों को करना चाहिए जो कि लैब में काम करना पसंद करते हैं। उन्‍हें तरह की तरह चीजों के बारे में जानना अच्‍छा लगता है।
  • लड़कियों के लिए यह कोर्स सबसे अच्‍छा माना जाता है। क्‍योंकि इसमें ज्‍यादातर समय लैब में ही रहना होता है और किसी तरह का खतरनाक काम भी नहीं होता है।
  • यह काम बेहद जिम्‍मेदारी भरा होता है। क्‍योंकि यदि आपने गलती से भी किसी आदमी की रिपोर्ट बदल दी तो आपके भविष्‍य तक पर खतरा मंडरा सकता है।
  • बीएमएलटी कोर्स करने से पहले जिन लोगों की अंग्रेजी अच्‍छी नहीं है। उन्‍हें अंग्रेजी पर सबसे ज्‍यादा काम करना चाहिए। क्‍योंकि बीएमएलटी कोर्स में हिन्‍दी का किसी भी तरह से काम नहीं होता है।
  • बीएमएलटी जैसे कोर्स में कभी केवल किताबी ज्ञान के भरोसे ना रहें। क्‍योंकि इसके अंदर आपको जितना अच्‍छा लैब में काम करना आएगा। आगे चलकर आपको उतनी ही ज्‍यादा सैलरी का ऑफर दिया जाएगा।
  • अगर आपके कॉलेज में किसी तरह की मेडिकल लैब है, तो कोर्स के दौरान अपना ज्‍यादा से ज्‍यादा समय लैब में बिताने की कोशिश करें।
  • कभी भी इस तरह के प्रोफेशनल कोर्स को किसी दूसरे की देखा देखी ना करें। हमेशा अपने मन की आवाज को सुनकर ही इस तरह के कोर्स की तरफ जाएं।
  • कोर्स के तुरंत बाद यदि आपको ज्‍यादा सैलरी नहीं मिलती है, तो भी काम अवश्‍य करें। क्‍योंकि सैलरी से महत्‍वपूर्ण काम को सीखना होता है।

इसे भी पढ़ें:

बीएमएलटी कोर्स की फुल फार्म क्‍या होती है?

बीएमएलटी कोर्स की फुल फार्म Bachelor in Medical Lab. Technology होती है।

बीएमएलटी कोर्स कौन कर सकता है?

बीएमएलटी कोर्स कोई भी जो कि बारहंवी PCB Subject के साथ पास हुआ हो वो आसानी से कर सकता है।

बीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है?

बीएमएलटी कोर्स कुल तीन साल का होता है।

बीएमएलटी कोर्स में दाखिला कैसे होता है?

बीएमएलटी कोर्स में दाखिला पहले तरीके में 12 वीं के अंकों के आधार पर लिया जाता है। जबकि दूसरे तरीके में आपको एंट्रेस देना होता है। इसमें प्राप्‍त अंकों के आधार पर दाखिला होता है।

बीएमएलटी कोर्स करने के बाद नौकरी की क्‍या संभावनाएं हैं?

बीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट में लैब में काम कर सकते हो, अपनी निजी लैब खोल सकते हो। इसके अलावा आप सरकारी लैब में परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी पा सकते हो।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि BMLT course details in Hindi में आप किस तरह से बीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं। इसे जानने के बाद आप अपने आसपास बीएमएलटी कॉलेज की तलाश कीजिए। जिसमें आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। बस फिर जी जान से उसके एंट्रेस की तैयारी कीजिए। इसके बाद आप देखेंगे कि बीएमएलटी कोर्स करने का आपका सपना सच हो गया है। इस लेख को पढ़ने के बाद भी यदि आपका बीएमएलटी कोर्स से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment