Chai Patti Ka Business Kaise Karen: भारत में ऐसे गिने चुने ही घर होंगे जहां कोई इंसाान सुबह सुबह चाय नहीं पीता होगा। इससे आप समझ सकते हैं कि भारत अपने आप में चाय का कितना बड़ा बाजार है। यदि कोई इस बाजार को समझ लेता है तो उसका बिजनेस ‘दिन दौगुनी और रात चौगुनी’ तरक्की करेगा।
ऐसे में यदि आप भी चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें के बारे में समझना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको चायपत्ती का बिजनेस शुरू करने से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
चाय पत्ती का बिजनेस क्या होता है?
चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए हम आपको समझाते हैं कि चायपत्ती का बिजनेस किसे कहते हैं। तो हम आपको बता दें कि चायपत्ती का बिजनेस उसे कहते हैं जिसके अंदर आपको चायपत्ती का व्यापार करना हो।
इसमें आपको कहीं दूर से सस्ते में चायपत्ती मंगाकर रख लेनी होती है। इसके बाद आप उसे चाहें तो दुकानों पर सप्लाई कर दें, खुद से पैकेट में पैक करके बेच दें या खुले बाजार में किसी और तरीके से बेच दें। इसमें जब वो चायपत्ती बाजार में बिकेगी तो आपको बीच के पैसों का फायदा हो जाएगा। इसके अलावा आप चाय की खेती भी कर सकते हैं।
चाय पत्ती का बिजनेस करने के फायदे
- चायपत्ती का बिजनेस भारत के किसी भी शहर में आसानी से चल सकता है। क्योंकि चाय हर घर में बनती है।
- चाय पत्ती का बिजनेस हर सीजन के अंदर चलने वाला है। खास तौर सर्दी में तो ये बिजनेस पूरे उफान पर होता है।
- यदि आपकी चायपत्ती लोगों के मुंह लग जाती है तो आप चाहे उसका कितना भी दाम ले सकते हैं। क्योंकि स्वाद के आगे कभी लोग कीमत नहीं देखते हैं।
- भारत में आज भी बहुत बड़ी आबादी खुली चायपत्ती लेना पसंद करती है। इसलिए आप इसे बाजार में खुली भी आसानी से बेच सकते हैं।
- भारत में चायपत्ती के 4 से 5 ब्रांड ही आज भी हैं। जो कि काफी महंगी चायपत्ती देने का काम करते हैं। जिससे आपके बिजनेस के चलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
- चायपत्ती कई साल तक खराब नहीं होती है। इसलिए इसमें नुकसान की संभावना ना के बराबर है।
चायपत्ती के बिजनेस के प्रकार?
- चायपत्ती की खेती करें
- थोक में खरीदकर बाजार में बेच दें
चायपत्ती की खेती करने का बिजनेस
चायपत्ती का बिज़नेस कैसे करें में इसका जो पहला प्रकार होता है उसके अंदर लोग चाय की खेती करते हैं। जो कि हमारे देश में हर जगह संभव नहीं है। इसके अंदर आपको चायपत्ती उगानी होती है। इसके बाद आपको चायपत्ती को बाजार में या कंपनी में बेच देना होता है।
जिसके बाद वो लोग उसकी पैकिंग करके बाजार में बेच देते हैं। अपने इस लेख में हम आपको इस प्रकार के बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं देंगे। क्योंकि यह बिजनेस काफी महंगा को मेहनत मांगता है। साथ ही इसमें जरूरी है कि आप उन राज्यों में रहते हों जहां चाय उगाई जा सकती है।
थोक में खरीदकर बाजार में बेचने का बिजनेस
चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें में दूसरा प्रकार ये है कि आप असम, दार्जलिंग से चायपत्ती थोक के भाव में खरीद लें। इसके बाद आप उसे बाजार में बेच दें। इस तरह से आपकी खूब सारी कमाई भी हो जाएगी और आपको ज्यादा परेशान भी नहीं होना होगा। अपने इस लेख में हम आपको इस तरह के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते है कि चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें। इसमें हम आपको कई स्टेप बताएंगे। जो कि चायपत्ती का बिजनेस करने के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए आप पूरे लेख को अंत तक ध्यान से पढि़ए।
चायपत्ती की खरीद करें
चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें में आपको सबसे पहले चायपत्ती की खरीद करनी होती है। इसके अंदर आपको असम या दार्जलिंग जैसे राज्यों से संपर्क करना चाहिए क्योंकि वहां पर आपको चायपत्ती सस्ते दाम में आसानी से मिल सकती है।
इसके लिए आपको किसी विक्रेता की मदद लेनी होगी या आप किसी अन्य तरीके से वहां से संपर्क कर सकते हैं। बस ध्यान इस बात का रखें कि आप जिस भी तरीके से चायपत्ती खरीदें, एक तो वह सस्ती हो और दूसरा अच्छी हो। क्योंकि आपकी बिक्री का यही सबसे बड़ा आधार होगा। साथ ही बाजार में घूम रहे ठगों से भी सावधान रहें।
चायपत्ती को पैकेट में पैक करें
यदि आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको चायपत्ती को पैकेट में पैक करके बेचना होगा। इसलिए आपको एक पैकेट खरीदना होगा और उसके अंदर ग्राम के हिसाब से चायपत्ती को पैक कर देना होगा। इसके बाद आपको अपने आसपास दुकानों और अन्य जगहों पर बेच देना होगा। जो कि काफी सही तरीका है। यहां ध्यान इस बात का रखिए कि हर पैकेट में ग्राम के हिसाब से सही मात्रा में चायपत्ती मौजूद हो।
चायपत्ती को बाजार में कैसे बेचें?
चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें में सबसे अहम चायपत्ती को बाजार में बेचना होता है। क्योंकि यदि आप चायपत्ती को बाजार में नहीं बेच सके तो उसका कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए आइए अब हम आपको चायपत्ती को बाजार में बेचने के कुछ अहम तरीके बताते हैं।
होटल रेस्टोरेंट में जाकर बेचें
चायपत्ती को बाजार में बेचने के लिए आपको सबसे पहले उसे होटल या रेस्टोरेंट आदि में बेचना चाहिए। क्योंकि वहां पर चायपत्ती की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इसलिए आप वहां पर जाकर उनके संचालक से बात कर लें। साथ ही कुछ मात्रा में उन्हें चायपत्ती फ्री में भी दे दें। ताकि उन्हें पता चल सके कि आपकी चायपत्ती कैसी है।
इसके बाद यदि उन्हें पसंद आती है तो आप उन्हें और ज्यादा चायपत्ती दे दें। जिससे आपकी कमाई भी हो सकेगी साथ ही जब उन्हें आपकी चायपत्ती में फायदा होता दिखाई देगा तो वो और लोगों को भी जानकारी देंगे। जिससे आपकी बिक्री बढ सकेगी।
चाय की दुकानों पर जाकर बेचें
चाय की दुकान पर हर रोज कई किलो चायपत्ती की मांग रहती है। इसलिए आप चाहें तो वहां भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप वहां पर जाएं और चायपत्ती का सैंपल देकर चले आएं। साथ ही उन्हें अपना रेट भी बता दें। ताकि उन्हें समझ आ सके कि आपकी चायपत्ती में कितना फायदा है।
इसके बाद आपकी चायपत्ती में यदि उन्हें फायदा होता दिखाई देगा तो वो आपसे जरूर संपर्क करेंगे। जिससे आपकी चायपत्ती हर रोज उनकी दुकान पर जाने लगेगी। खास बात ये है कि चायपत्ती की दुकान पर हर महीने कई किलो चायपत्ती की खपत होती है। जो कि आपके लिए सबसे फायदे का सौदा होगा।
घर घर जाकर चायपत्ती बेचें
यदि आपको और ज्यादा मार्केटिंग करनी है तो आप घर घर जाकर भी चायपत्ती बेच सकते हैं। इसके अंदर आपको अपने आसपास का इलाका पकड़ लेना होगा और रास्ते में आवाज मारते हुए चायपत्ती बेचनी होगी। ऐसे में संभव है कि कुछ लोग घर से बाहर निकलें और चायपत्ती खरीद लें।
इससे आपकी रोजाना काफी सारी बिक्री हो जाएगी। खास बात ये है कि यदि आपकी चायपत्ती लोगों को पसंद आई तो अगली बार वो चाायपत्ती के लिए आपको सीधा फोन भी कर सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि लोगों से निजी तौर पर संपर्क बना लें।
किरयाणा की दुकानों पर जाकर बेचें
किरयाणा की दुकानों पर चायपत्ती पैकेट में भी और खुली भी मिलती है। इसलिए यदि आप चाहें तो उनसे भी संपर्क कर सकते हैं। वहां पर आप अपना पैकेट भी दे सकते हैं और खुली चायपत्ती भी। क्योंकि दुकानों पर दोनों तरह की चाायपत्ती लेने आम लोग आते हैं।
इसके बाद यदि दुकानदार को लगेगा कि आपकी चायपत्ती में उसे ज्यादा फायदा हो रहा है तो वो ग्राहकों को आपकी चायपत्ती ही बेचना पसंद करेगा। जो कि आपके लिए सीधे फायदे का सौदा साबित होगा।
बाजार में खड़े होकर बेचें
इसके अलावा आप चाहें तो अपने आसपास बाजार में कही खड़े होकर भी चायपत्ती बेच सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐसा समय चुनना होगा जिस समय बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। आप उस समय बाजार में एक साथ कई किलो चायपत्ती लेकर जाइए और खड़े हो जाइए। संभव है कि लोग जब आपको देखेंगे तो आपसे एक बार चायपत्ती अवश्य खरीदेंगे। चाहे फिर वो 200 ग्राम ही क्यों ना खरीदें।
चायपत्ती के बिजनेस में कितना मुनाफा होगा?
चायपत्ती के बिजनेस में यदि हम मुनाफे की बात करें तो इसके अंदर आपको मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आपने चायपत्ती कहां से खरीदी है, साथ ही वो किस दाम पर खरीदी है। साथ ही आप अपने स्तर पर उसे कितने दाम पर बेच रहे हैं। यदि सबकुछ सही रहता है तो आपको इसमें अच्छा मुनाफा हो सकता है।
लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको शुरूआत में ये ध्यान रखना होगा कि लोगों को कम से कम दाम पर चायपत्ती दी जाए। खासतौर पर ब्रांड वाली चायपत्ती से कम दाम पर। क्योंकि यदि आपकी चायपत्ती लोगों को पसंद आ गई तो फिर वो दाम नहीं देखेंगे। इसके बाद आप चाहें तो दाम बढ़ाते ही चले जाएं।
चायपत्ती के बिजनेस का ‘मूलमंत्र’
- चायपत्ती की गुणवत्ता के साथ कभी समझौता ना करें। क्योंकि हमारे देश में लोग स्वाद के आगे कभी पैसा नहीं देखते हैं।
- यदि संभव हो तो आप पैकिंग और खुली दोनों तरह की चायपत्ती को रखें। इससे जैसी मांग होगी वैसी आप सप्लाई कर सकेंगे।
- चायपत्ती लंबे समय तक खराब नहीं होती है। इसलिए आप चाहें तो एक साथ बड़ी मात्रा में भी चायपत्ती खरीद सकते हैं।
- चायपत्ती को पैक करने से पहले आप उसे अच्छे से साफ कर लें। ताकि ग्राहकों पर उसका नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।
- शुरूआत में आप सबसे कम दाम में चायपत्ती बेचने की कोशिश करें। ताकि आपकी चायपत्ती ज्यादा से ज्यादा बिक सके।
- खुली चायपत्ती को हमेशा गरीब इलकों में बेचने जाएं। क्योंकि बड़े लोग हमेशा ब्रांड वाली चायपत्ती ही लेना पसंद करते हैं।
- चायपत्ती के बिजनेस में लाइसेंस का कोई झंझट नहीं होता है। खासतौर पर जबतक आप छोटे स्तर पर अपना व्यापार करें।
FAQ
चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें?
चायपत्ती का बिजनेस दो प्रकार का होता है। पहले प्रकार में आप चायपत्ती की खेती कर सकते हें। जबकि दूसरे प्रकार में आप चायपत्ती को थोक के भाव में खरीदकर बाजार में बेच सकते हैं।
चायपत्ती के बिजनेस में कितना फायदा होता है?
चायपत्ती के बिजनेस में आपको शुरूआत में कम फायदा होता है लेकिन आगे चलकर काफी ज्यादा फायदा होता है।
चायपत्ती के बिजनेस में कितनी लागत आती है?
चायपत्ती के बिजनेस में लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप शुरूआत में कितनी चायपत्ती खरीद रहे हैं। साथ ही वो किस रेट में खरीद रहे हैं।
चायपत्ती को कितने समय तक स्टोर करके रख सकते हैं?
चापपत्ती को आप लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं। क्योंकि यह खराब नहीं होती है। बस आप इसे नमी आदि से दूर रखें।
चायपत्ती की खरीद कहां से करें?
चायपत्ती की खरीद आप असम और दार्जलिंग जैसे राज्यों से कर सकते हैं। वहां पर लोग चायपत्ती की खेती करते हें। जिससे आपको सस्ते दाम में आसनी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे करें। इसे जानने के बाद आप आसानी से चायपत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और काम कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर नुकसान होने की संभावना बेहद कम है। क्योंकि चायपत्ती जल्दी से खराब भी नहीं होती है और इसके बिकने की संभावना कभी कम नहीं होती है।