पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है? | आवेदन कैसे करें?

PM vishwakarma yojana kya hai: हमारे देश में हमेशा से हाथ से काम करने वाले लोगों को बड़ी ही हीन भावना से देखा जाता रहा है। क्‍यों‍कि माना जाता है कि उनके काम की कोई भी अहमियत नहीं है। लेकिन भारत सरकार ने उनके महत्‍व को समझा और उनके लिए पीएम विश्‍वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) की शुरूआत कर दी।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है, यह किसके लिए लाई गई है, इस योजना के फायदे क्‍या हैं, इस योजना में आवेदन कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको पीएम विश्‍वकर्मा योजना से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

Contents show

पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है?

यदि हम बात करें कि पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है तो नाम से ही जाहिर है कि यह उन लोगों के लिए हो सकती है जो कि हाथ से काम करते हैं। जैसे कि राजमिस्‍त्री, बढ़ई, नाई, लुहार आदि। इन लोगों को प्रोत्‍साहन देने के लिए और आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना लाई गई है।

इस योजना के जरिए सरकार इस तरह का काम करने वाले लोगों को पूरी ट्रेनिंग, औजार खरीदने का पैसा और जरूरत होने पर कम ब्‍याज दर में बिना किसी गारंटी के लोन देने का काम करेगी। जिससे ना सिर्फ उन्‍हें प्रोत्‍साहन मिल सके, बाल्कि देश के लाखों लोगों को रोजगार भी मिल सके।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है

पीएम विश्‍वकर्मा योजना की शुरूआत कब हुई?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना की शुरूआत करने के संकेत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्‍त 2024 को ही दे दिए थे। क्‍योंकि उन्‍होंने लाल किले से अपने संबोधन में इस बात का जिक्र किया था। लेकिन अधिकारिक तौर पर इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री ने अपने जन्‍मदिन पर 17 सितंबर 2024 को की थी। इस दिन इस योजना की वेबसाइट और योजना की सारी रूपरेखा जारी की थी। साथ ही साल 2024 और 24 के लिए 13 हजार करोड़ रूपए दिए गए थे।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के फायदे?

वैसे तो इस पूरे लेख में हम आपको पीएम विश्‍वकर्मा योजना के फायदों के बारे में विस्‍तार से जानकारी देंगे। लेकिन आइए एक बार संक्षेप में इन फायदों को समझ लेते हैं।

  • इस योजना के तरत लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो कि 5 से 10 दिन तक की हो सकती है।
  • ट्रेनिंग पूरी कर चुके लोगों को सर्टिफिकेट और पहचान पत्र (I Card) भी दिए जाएंगे।
  • ट्रेनिंग के बाद उन्‍हें औजार खरीदने के लिए 15 हजार रूपए की प्रोत्‍साहन राशि भी मिलेगी। जो कभी वापिस नहीं करनी होगी।
  • यदि वो लोग अपने काम को और ज्‍यादा विस्‍तार देना चाहते हैं तो उन्‍हें 1 लाख तक का बिना किसी गारंटी के लिए लोन भी दिया जाएगा।
  • यदि वो लोग अपने लेन देन में डिजिटल भुगतान की सहायता लेते हैं तो आपको सरकार उन्‍हें उसमें भी प्रोत्‍साहन राशि देगी।
  • उनके काम के प्रचार प्रसार और मार्केंटिंग में भी सरकार दिल खोलकर उनकी मदद करेगी।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना का लाभ कौन ले सकता है?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंतर्गत शुरूआत में केवल 18 कामगारों को भी आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। यानि जो लोग इन 18 क्षेत्रों से जुड़े हैं वो लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, समय के साथ सरकार का प्‍लान है कि इसे और ज्‍यादा विस्‍तार दिया जाए। आइए एक बार उन 14 कामगारों के नाम जान लेते हैं।

  • सुतार
  • लुहार
  • सुनार
  • कुम्‍हार
  • मूर्तिकार
  • राजमिस्‍त्री
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • बढ़ई
  • नाव निर्माता
  • कवचधारी
  • हथोड़ा और टूल किट निर्माता
  • ताला बनाने वाले
  • मोची
  • जूता कारीगर
  • टोकरी/ चटाई/ झाडू निर्माता

पीएम विश्‍वकर्मा योजना की योग्यता?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है समझने के बाद आप सोच रहे होंगे कि क्‍या इस योजना के लिए सभी लोग योग्य हैं। तो हम आपको बता दें कि इस योजना में आने के लिए कुछ नियम व शर्ते हैं। जिन्‍हें पूरी करने वाले लोग ही इसके अंदर आ सकते हैं। आइए एक बार उनके बारे में जानते हैं।

  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 साल से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। फिर चाहे वह महिला हो या पुरूष।
  • इस योजना में किसी जाति या धर्म विशेष को आरक्षण देने का प्रावधान नहीं है। इसलिए सभी वर्ग के लिए यह योजना एक समान है। जो कि 18 तरह के काम करते हैं।
  • सरकार ने इस योजना में आने के लिए 140 जातियों के नाम शामिल किए हैं। आप उनमें से किसी एक से संबधित होने चाहिए।
  • इस योजना के अंदर आवेदन केवल वही इंसान कर सकता है जिसने पिछले 5 साल में किसी सरकारी योजना के माध्‍यम से लोन ना लिया हो। जैसे कि पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना।
  • पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर केवल परिवार का एक सदस्‍य और एक ही आवेदन कर सकता है और लाभ ले सकता है।
  • परिवार में राज्‍य या केन्‍द्र सरकार में किसी भी तरह की सरकारी नौकरी होने पर इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • यद‍ि आप किसी बैंक से पहले से डिफॉल्‍टर हैं तो इस योजना के जरिए लोन नहीं ले सकते हैं।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आप पीएम विश्‍वकर्मा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किन दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जो कि आवेदन के समय आपके पास मौजूद होने चाहिए।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक खाते की पासबुक।
  • राशन कार्ड या परिवार के सभी सदस्‍यों का आधाार कार्ड।
  • आपका जाति प्रमाण पत्र।
  • फोन नंबर और ईमेल।

ट्रेनिंग पर हर दिन मिलेंगे 500 रूपए

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर जब आप आवेदन करेंगे तो आपको शुरूआत में ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। जो कि अधिकतम 5 से 10 दिन की होगी। यह आपके जिले के आसपास ही कहीं पर आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी और आवेदन के बाद दे दी जाएगी।

खास बात ये है कि आपकी ये ट्रेनिंग जितने भी दिन की होगी उतने दिन के आपको नगद 500 रूपए मिलेंगे। क्‍योंकि सरकार को पता है कि इस तरह का काम करने वाले लोगों को हर दिन कमाना होता है और हर दिन खाना होता है। यही वजह है कि ट्रेनिंग के दौरान उनकी आमदनी ना रूके।

ट्रेनिंग के बाद मिलेंगे 15 हजार रूपए

आपने पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर किसी भी श्रेणी में आवेदन किया हो पर जब आप ट्र‍ेनिंग पूरी कर लेते हैं तो आपको पूरे 15 हजार रूपए सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। जो‍ कि आपको आगे कभी भी वापिस भी नहीं करने होते हैं।

इन पैसों का मकसद ये होता है कि आप अपना सामान खरीद सकें। जैसे कि आप लुहार हैं तो आप ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लुहार के काम आने वाले सामान खरीद सकें। हालांकि, ये पैसे कम जरूर पड़ेंगे। क्‍योंकि सरकार का मकसद केवल आपकी मदद करना है।

ट्रेनिंग के बाद ले सकते हैं 1 लाख का लोन

जैसे ही आप पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो आप बिना किसी गारंटी के 1 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। खास बात ये है कि ये लोन आपको केवल 5 फीसदी ब्‍याज पर दिया जाएगा। साथ ही इसे आप 18 महीने तक कभी भी चुका सकते हैं। साथ ही यदि आप इसमें समय से किस्‍त नहीं भी चुका पाए तो आपको किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

इस लोन का मकसद ये है कि आप जब अपना काम शुरू करेंगे तो उसे विस्‍तार देने के लिए यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो सरकार उसमें अपनी तरफ से कुछ योगदान दे सके। क्‍योंक‍ि बिजनेस शुरू करने के लिए लोन तभी मिलता है जब आप बैंक को गारंटी देते हैं। लेकिन यहां पर बिना गारंटी के केवल आपको 5 फीसदी ब्‍याज देना होगा और आपके लोन का 8 फीसदी ब्‍याज सरकार देगी।

अधिकतम 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर यदि आप चाहें तो अधिकतम 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन इसकी शुारूआत 1 लाख से ही होगी। जब आप 1 लाख का लोन चुका देते हैं तो आप 2 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद जब आप 2 लाख का लोन चुका देते हैं तो आप 3 लाख के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर तरह के लोन की ब्‍याज दर केवल 5 फीसदी ही होगी। इसलिए आपको लोन लेते समय बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही किसी भी लोन को लेते समय आपसे गारंटी में कुछ नहीं मांगा जाएगा।

लोन कब ले सकते हैं?

लोन लेने के लिए जब आप आवेदन करेंगे तभी आपसे पूछा जाएगा, यदि आप वहां पर हॉ कर देते हैं तो आपको ट्रेनिंग के बाद ही लोन मिल जाएगा। लेकिन यदि फार्म में ना कर देते हैं तो आपको जब सही लगे तभी आवेदन कर दें और अपना लोन ले लें। साथ ही यदि आपको लोन की जरूरत कभी भी नहीं पड़ती है तो आपको लोन लेने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं होगा।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करें?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है को समझने के बाद आप इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को भी समझना चाहते होंगे, तो हम आपको बता दें कि इस योजना में आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस योजना में केवल CSC सेंटर वाले ही आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप योजना को पूरी तरह से समझकर, सभी दस्‍तावेजों के साथ अपने नजदीकी CSC सेंटर पर चले जाएं। और वहां पर जाकर पीएम विश्‍वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर दें। CSC संचालक आपसे केवल 100 से 200 रूपए ही चार्ज करेगा। हालांकि, यदि आपके पास किसी CSC Centre की Login ID और Password मौजूद है तो आप खुद से आवेदन कर सकते हैं।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना में कौन योग्य नहीं है?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर केवल वही लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं जो कि 140 जातियों के अंदर नहीं आते हैं। साथ ही वो लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं जिनके परिवार में किसी तरह की सरकारी नौकरी पहले से मौजूद है। इसके अलावा यदि उनके परिवार जैसे कि माता पिता या बच्‍चों में से किसी ने इसा योजना में पहले से आवेदन कर रखा है तो आप इस योजना से बाहर हो जाएंगे।

लोन ना चुकाने पर क्‍या होगा?

यदि आप सोच रहे हैं कि किसी भी कारणवंश यदि आप लोन नहीं चुका पाए तो आपके साथ क्‍या होगा तो हम आपको बता दें बैंक से लिए लोन की तरह यहाँ इतनी सख्‍ती नहीं देखने को मिलती है। लेकिन फिर भी यदि आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपको कानूनी नोटिस आदि अवश्‍य आ सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप समय से लोन चुका दें।

कुछ जरूरी सावधानी

  • पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर आप केवल CSC सेंटर के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। इसलिए खुद से आवेदन के लिए बिल्‍कुल भी परेशान ना हों।
  • पीएम विश्‍वकर्मा योजना के बारे में यदि आप और ज्‍यादा चीजें जानना चाहते हैं तो इनकी वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी जुटा सकते हैं।
  • इस योजना के अंदर जो लोग पहले से अपना काम कर रहे हैं वो लोग भी आवेदन कर सकते हैं और फायदा ले सकते हैं।
  • इस योजना के माध्‍यम से आप लोन केवल तभी लें जब आपको लगता हो कि आप वाकई इसे समय से चुका सकते हैं।
  • कभी भी गलत जानकारी या दस्‍तावेजों के सहारे आवेदन ना करें। इससे आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • परिवार में किसी तरह की सरकारी नौकरी होने पर आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। फिर चाहे आप सारी अन्‍य योग्यताएं पूरी करते हों।
  • यदि आपको किसी तरह की इस योजना से जुड़ी मदद चाहिए तो आप इनकी हेल्‍पलाइन नंबर (Helpline Number) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना हाथ से काम करने वाले कारीगरों के लिए लाई गई है। जिसमें कुल 18 तरह के कारीगर शामिल किए हैं।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना की शुरूआत कब हुई थी?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना की शुरूआत 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिन के अवसर पर की गई थी।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के मदद से कितना लोन ले सकते हैं?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर आप अधिकतम तीन लाख (3 Lakh) रूपए तक का लोन ले सकते हैं। इसमें पहले 1 लाख, फिर 2 लाख और फिर 3 लाख रूपए तक का लोन शामिल है।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना में ट्रेनिंग कहां होगी?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर ट्रेनिंग अपने जिले के अंदर आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना आपको आयोजन से पहले दे दी जाएगी।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करें?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर आप केवल CSC Centre के माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते हैं। खुद के मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन नहीं किया जा सकता है।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के अंदर आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है। इसके अंदर आप कभी भी वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।

पीएम विश्‍वकर्मा योजना हेल्‍पलाइन नंबर?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना के बारे में और ज्‍यादा जानकारी के लिए आप इनकी हेल्‍पलाइन नंबर 18002677777 और 17923 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि पीएम विश्‍वकर्मा योजना क्‍या है (PM vishwakarma yojana kya hai) इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि कैसे आज सरकार हाथ से काम करने वाले कारीगरों के साथ खड़ी है। इसमें आप आवेदन करके आसानी से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं और टूल किट (Tool Kit) का पैसा भी प्राप्‍त कर सकते हें। साथ ही 3 लाख रूपए तक का लोन केवल 5 फीसदी ब्‍याज पर ले सकते हैं। जो कि हाथ से काम करने वाले कारीगरों के लिए बहुत ही फायदे की बात है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment