Fino Payment Bank se loan कैसे लें?

Fino Payment Bank se loan kaise le: महंगाई के इस दौर में हर किसी को लोन की जरूरत पड़ती ही रहती है। फिर चाहे किसी तरह का काम धंधा शुरू करने के‍ लिए हो या किसी तरह तरह से घर में काम हो। लेकिन हम में से ज्‍यादातर लोग जानते हैं कि अगर लोन लेने के लिए बैंक में गए तो वहां लोन के नाम पर चप्‍पल घिसाने जैसा काम होगा। इसलिए आज हम आपको Fino Payment Bank se loan कैसे लें इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि Fino Payment Bank se loan कैसे लें, Fino Payment Bank se loan के लिए आवेदन करने का सही तरीका क्‍या है, आवेदन की योग्यता और उससे जुड़े दस्‍तावेज कौन से लगेंगे तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

Fino Payment Bank क्‍या है?

Fino Payment Bank se loan कैसे लें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि Fino Payment Bank क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि यह एक तरह का ऑनलाइन बैंक है। जिसमें आप अपना पैसा जमा भी कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं।

लेकिन आज हम आपको Fino Payment Bank से लोन लेने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। जो कि एकदम आसान और सुरक्षित है। इसलिए Fino Payment Bank se loan हर किसी को एक बार अवश्‍य लेना चाहिए।

Fino Payment Bank se loan

Fino Payment Bank से लोन लेने के फायदे

  • Fino Payment Bank से लोन के लिए आवेदन करने का तरीका एकदम सरल और सुरक्षित है। इसलिए यहां हर कोई लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • Fino Payment Bank से आप छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा लोन आसानी से ले सकते हैं।
  • Fino Payment Bank के अंदर गृहणी, व्‍यापारी और छात्रों आदि के लिए अलग अलग लोन की सुविधा है। जिससे लोन लेने में काफी आसानी रहती है।
  • Fino Payment Bank से मिलने वाले लोन की ब्‍याज दरें बेहद ही कम होती हैं। इसलिए यहां से लोन का बोझ बेहद कम पड़ता है।
  • Fino Payment Bank से लोन के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो बेहद कम दस्‍तावेज की जरूरत पड़ती है। जो कि सबसे सही काम है।
  • Fino Payment Bank से मिलने वाले लोन बेहद कम समय में पास हो जाता है। जिससे आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  • Fino Payment Bank का कस्‍टमर सपोर्ट (Customer Support) काफी अच्‍छा है। इसलिए जरा सी समस्‍या होने पर आप सीधे इनके कस्‍टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

Fino Payment Bank से लोन लेने की योग्यता

  • आपकी उम्र 21 साल से अधिक हो।
  • आपका Fino Payment Bank में अकाउंट हो या किसी दूसरे बैंक में आपके नाम से ही अकाउंट होना जरूरी है।
  • आप कहीं ना कहीं नौकरी या व्‍यापार करते हों। जिसमें आपकी मासिक आय 15 से 20 हजार अवश्‍य हो।
  • आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) काफी सही होना चाहिए।
  • आप किसी भी बैंक से डिफॉल्‍टर ना हों, साथ ही आपने अपने सभी पुराने लोन चुका दिए हों।

Fino Payment Bank से लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का पैन कार्ड।
  • आवेदक की बैंक पासबुक की पिछले छह महीने की स्‍टेटमेंट।
  • आपकी सैलरी स्लिप या आपके बिजनेस से जुड़ी ITR Slip पिछले छह महीने की।
  • आपका फोन नंबर और Email ID

Fino Payment Bank से मिलने वाले प्रमुख लोन?

जब आप Fino Payment Bank se loan लेने के लिए आवेदन करने जाते हैं तो आपको तीन तरह के लोन दिखाए जाते हैं। जिसमें आपको अपनी जरूरत और योग्यता के अनुसार ही आवेदन करना होता है। आइए उन 3 प्रमुख लोन के बारे में हम आपको संक्षेप में जानकारी दे दें।

JLG Loans (Only Female)

Fino Payment Bank se loan

यह पहले प्रकार का लोन है। यह लोन ग्रामीण और शहरी महिलओं के लिए बनाया गया है। जो कि घर में किसी तरह का व्‍यापार करना चाहती हैं या घर की जरूरतों के लिए लोन लेना चाहती हैं। इसके अंदर ग्रामीण महिलाओं की सालाना इनकम 1 लाख तक होनी चाहिए। जबकि शहरी महिलाओं की इनकम 1.60 लाख सालाना होनी चाहिए।

  • लोन राशि: 10 हजार से 60 हजार।
  • प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 1 प्रतिशत और GST
  • लोन अवधि: 1 से 2 साल तक।
  • ब्‍याज दरें: RBI के नियमानुसार।

MSME Loans

Fino Payment Bank se loan

जैसा कि नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि इस तरह का लोन छोटे स्‍तर पर बिजनेस शुरू करन वाले लोगों को ध्‍यान में रखकर शुरू किया गया है। जिससे आप समझ सकते हैं कि ये लोन केवल वही लोग ले सकते हैं कि जो कि बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और लंबे समय के लिए बड़ा लोन लेना चाहते हैं।

  • लोन राशि: 1 लाख से 15 लाख।
  • प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि के अनुसार और GST
  • लोन अवधि: 2 से 10 साल तक।
  • ब्‍याज दरें: RBI के नियमानुसार।

Individual Micro Loans

Fino Payment Bank se loan

इस लोन के लिए कोई भी इंसान आसानी से आवेदन कर सकता है। क्‍योंकि इसके अंदर किसी भी तरह की बाध्‍यता नहीं है। साथ ही यह एक ऐसा लोन है, जिसके अंदर ग्राहक की जरूरतों को देखकर ही उसके दस्‍तावेज और अन्‍य चीजें मांगी जाती हैं। यानि यदि आप अपने हिसाब से लोन चाहते हैं तो इसके साथ चले जाएं।

  • लोन राशि: 50 हजार से 1 लाख तक।
  • प्रोसेसिंग फीस: ग्राहक की जरूरत के अनुसार और GST
  • लोन अवधि: 1 से 2 साल तक।
  • ब्‍याज दरें: RBI के नियमानुसार।

Fino Payment Bank se loan के लिए आवेदन कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Fino Payment Bank se loan के लिए आवेदन कैसे करें। इसमें आगे हम आपको कई स्‍टेप बताने जा रहे हैं आप उन्‍हें पूरा करके Fino Payment Bank se loan के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

स्‍टेप 1: सबसे पहले आपको गूगल की मदद से Fino Payment Bank की अधिकारिक वेबसाइट Fino Finance पर आ जाना होगा। जिसे आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।

Fino Payment Bank se loan

स्‍टेप 2: अब आपको Fino Payment Bank का होम पेज दिखाई देगा आपको ‘What we Do’ पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने तीन तरह के लोन आ जाएंगे। आपको किसी एक पर क्लिक करना होगा। इन तीनों लोन के बारे में हमने ऊपर जानकारी दी है।

Fino Payment Bank se loan

स्‍टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। आप वहां उस लोन से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते हैं। इसके बाद आपको नीचे ‘Apply For Loan’ लिखा दिखाई देगा, आपको वहीं पर क्लिक कर देना होगा।

Fino Payment Bank se loan

स्‍टेप 4: इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा। आपको उसे पूरा भरना होगा। आपको उसके अंदर अपना नाम, जन्‍म तिथि, लिंग, अपना शहर और राज्‍य, लोन राशि और लोन किस काम के लिए लिया जा रहा है ये सारी जानकारी देनी होगी।

Fino Payment Bank se loan

स्‍टेप 5: इस फार्म को भरने के बाद आपको नीचे ‘Submit’ का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको वहीं पर क्लिक कर देना होगा।

स्‍टेप 6: इसके बाद आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपका आवेदन सब्‍मिट हो चुका है। इसके बाद आपके पास Fino Payment Bank के कस्टमर केयर से कॉल आएगा। आपको वहां पर सारी जानकारी देनी होगी।

स्‍टेप 7: इसके बाद यदि Fino Payment Bank को सबकुछ सही लगता है तो आपके बैंक खाते में लोन की राशि भेज दी जाएगी। जिसका आप आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।

NOTE: यदि आप अपने फोन से आवेदन कर रहे हैं तो क्रोम में पहले ‘Desktop Site’ चालू कर लें।

Fino Payment Bank Customer Support?

Fino Payment Bank se loan

यदि हम Fino Payment Bank से लोन लेने की बात करें तो संभव है कि आपको बीच में कस्‍टमर केयर से भी बात करनी पड़े। क्‍योंकि यदि आपको किसी तरह की समस्‍या आती है तो इनके कस्‍टमर केयर आपकी मदद कर देंगे। इसलिए आप चाहें तो सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इनके कस्‍टमर केयर से बात कर सकते हैं।

इनके कस्‍टमर केयर का मोबाइल नंबर 7506071916 है और आप इन्‍हें जरूरत होने पर ईमेल भी कर सकते हैं। जो कि है [email protected]

Fino Payment Bank से लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

यदि हम Fino Payment Bank se loan पास होने की बात करें तो इसका कोई तय समय नहीं है। क्‍योंकि यहां आपको सबसे पहले आवेदन करना होता है। इसके बाद Fino Payment Bank की तरफ से कॉल आता है। इसके बाद आप सारी जानकारी देते हैं।

अंत में वो आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी की जांच करते हैं। यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो आपका लोन पास करने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। साथ ही यदि आप बड़े लोन जैसे कि 1 लाख से ऊपर के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी जांच ज्‍यादा की जाती है। जबकि छोटे लोन के पास होने की संभावना जल्‍दी हो जाती है।

क्‍या Fino Payment Bank से लोन लेना सही रहेगा?

‘हॉ’ यदि आपको वाकई लोन की जरूरत है तो आप बिना सोचे समझे Fino Payment Bank से लोन के लिए आवेदन कर दें। क्‍योंकि कभी भी आप जब आपको लोन की जरूरत हो तो इतना नहीं सोचना चाहिए। फिर चाहे आपको आगे चलकर कुछ ज्‍यादा ही ब्‍याज क्‍यों ना चुकाना पड़े।

लेकिन यदि आपके पास सोचने समझने का समय है तो आप जल्‍दबाजी ना करें। पहले अपने आसपास बैंकों की ब्‍याज दर पता कर लें। इसके बाद ऑनलाइन मिलने वाले सभी लोन की ब्‍याज दरें पता कर लें। इसके बाद आपको जिस जगह पर सबसे कम ब्‍याज दर में लोन मिल सके उसके साथ ही चले जाएंगे। क्‍योंकि आपको तो सबसे कम ब्‍याज दर में लोन चाहिए फिर चाहे उसे Fino Payment Bank दे या कोई और।

Fino Payment Bank से लोन किन्‍हें नहीं मिलता है?

  • जो लोग अपना ऑनलाइन आवेदन सही से नहीं भरते हैं।
  • जो लोग गलत जानकारी देकर लोन लेने की कोशिश करते हैं।
  • जो लोग अपनी कैटेगरी के अंदर ना जाकर किसी दूसरी कैटेगरी के अंदर लोन के लिए आवेदन कर देते हैं।
  • जो लो लोन से जुड़े सभी दस्‍तावेज मांगने पर उपलब्‍ध नहीं करवा पाते हैं।
  • जिन लोगों का सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) एकदम खराब होता है या किसी बैंक से डिफॉल्‍टर घोषित किए गए होते हैं।

कुछ जरूरी बातें

  • Fino Payment Bank से लोन के लिए तभी आवेदन करें जब आपको लोन लेना जरूरी हो। क्‍योंकि यहां ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं।
  • Fino Payment Bank से लोन लेने से पहले आप हर जगह अच्‍छे से ब्‍याज दरों की पड़ताल कर लें। ताकि आपको बाद में पछताना ना पड़े।
  • Fino Payment Bank से लोन लेने से पहले उसकी समय सीमा, ब्‍याज दर और अन्‍य चीजें अच्‍छे से समझ लें। ताकि आगे चलकर आपको परेशानी ना हो।
  • कई बार ऑनलाइन पेमेंट बैंक Hidden Charges के नाम पर ग्राहकों को मूर्ख बनाने का काम करते हैं। आपको अपने लोन के अंदर देख लेना चाहिए कि उसमें किसी तरह का Hidden Charges तो नहीं हैं।
  • जब भी आपको Fino Payment Bank से लोन के लिए फोन आए तो पहले अच्‍छे से कन्‍फर्म कर लें कि फोन वहीं से है ना। क्‍योंकि आजकल काफी सारे जालसाज लोग भी कस्‍टमर केयर के रूप में फोन करते हैं।
  • यदि आप किसी कारण से Fino Payment Bank का लोन नहीं चुका पाते हैं तो कोई गलत कदम ना उठाएं। क्‍योंकि Fino Payment Bank कई तरह से लोगों को राहत भी देता है।

FAQ

Fino Payment Bank से लोन कैसे लें?

Fino Payment Bank से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जो‍ कि आप अपने फोन या लेपटॉप से कर सकते हैं।

Fino Payment Bank से कितना लोन ले सकते हैं?

Fino Payment Bank से आप 10 हजार से लेकर 15 लाख रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

Fino Payment Bank से कितने साल तक लोन ले सकते हैं?

Fino Payment Bank से आप 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए निर्भर करता है कि आप किस कैटेगरी में लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं।

Fino Payment Bank से लोन की ब्‍याज दरें?

Fino Payment Bank से लोन की ब्‍याज दरें अलग अलग होती हैं। क्‍योंकि ये इस बात पर निर्भर करती है कि आपका सिबिल स्‍कोर क्‍या है, साथ ही आप लोन किस कैटेगरी में आवेदन कर रहे हैं और आपकी लोन राशि और समय सीमा क्‍या है।

Fino Payment Bank से किन्‍हें लोन नहीं मिलता है?

Fino Payment Bank से लोन उन लोगों को नहीं दिया जाता है जिनाका सिबिल स्‍कोर एकदम खराब होता है। या पहले कभी उन्‍हें किसी बैंक ने डिफॉल्‍टर घोषित किया हुआ होता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Fino Payment Bank se loan कैसे लें। साथ ही इसके लिए आवेदन करने का तरीका क्‍या है। अब आपको यदि लगता है कि आप लोन लेने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं तो आज ही Fino Payment Bank se loan लेने के लिए आवेदन कर दें। इसके बाद जैसे ही इनकी कंपनी का फोन आ जाए तो आप सारी जानकारी सही सही दे दें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment