Ghar ka naksha banane wala app | घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

Ghar ka naksha banane wala app: घर बनाना हर किसी के जीवन का एक सपना होता है। क्‍योंकि आज के इस महंगाई भरे दौर में बेहद कम लोग ही अपनी पसंद का घर बनाने में कामयाब हो पाते हैं। इसलिए यदि आपके पास केवल एक छोटी सी जगह है उसमें भी आप एक शानदार घर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम घर का नक्शा बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से अपने घर का एक अच्‍छा नक्‍शा तैयार कर सकते हैं। साथ ही ये नक्‍शा बिल्‍कुल फ्री में होगा। जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपके सपनों का घर का नक्‍शा भी आपकी इच्‍छानुसार होगा।

नक्‍शा क्‍या होता है?

नक्‍शे को अंग्रेजी में मैप (Map) कहा जाता है। जिस तरह से मैप में हर देश और राज्‍य की स्थिति दी गई होती है। उसी तरह से यदि हम घर के नक्‍शे की बात करें तो यहां आपको घर के कमरे, आंगन, और बाथरूम आदि दिखाई दे जाएंगे। इसलिए एक तरह से कहा जाए कि आप जो घर बनाएंगे। उसे आप नक्‍शे में बिना बनाए देख सकते हैं। हालांकि, रहने के लिए आपको उस नक्‍शे को हकीकत का रूप देना होगा।

नक्‍शा बनाना क्‍यों जरूरी है?

  • नक्‍शे की मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी जगह के अनुसार कितने कमरे, बाथरूम और गैलरी आदि की जगह बनती है।
  • नक्‍शा बनाकर आप अपने पूरे परिवार को दिखा सकते हैं। जिससे आपको हर किसी को एक घंटे बैठकर समझाना नहीं पड़ता है।
  • नक्‍शे की मदद से आप छोटी जगह में भी अच्‍छा घर बना सकते हैं। जो कि बिना नक्‍शे के कभी संभव नहीं है।
  • नक्‍शा होने पर आप ठेकेदार को सीधा नक्‍शा दे देते हैं। इससे घर गलत बनने में केवल नाममात्र की संभावना रह जाती है।
  • नक्‍शे के आधार पर आपको ठेकेदार घर बनाने में लगने वाले पैसे का अंदाजा भी पहले ही दे देता है। जो कि आज के समय में सबसे जरूरी है।
  • अपनी इस पोस्‍ट में हम घर का नक्शा बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए घर बैठे फ्री में नक्‍शा बनाने का मौका मिले तो आपको नक्‍शा अवश्‍य बना लेना चाहिए।

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप?

आइए अब हम आपको घर का नक्शा बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देते हैं। जिसमें कुल 10 एप्‍लीकेशन होंगी। आप जिसे चाहे अपने फोन में डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। हर एप्‍लीकेशन अपने आप में एक दूसरे से बेहतर है।

Poriyaalan- Floor Plan App

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप में हम आपको जिस ऐप के बारे में सबसे पहले बताने जा रहे हैं उसका नाम है फलोर प्‍लान ऐप (Floor Plan App) इस ऐप के अंदर आप आसानी से अपने घर का बेहतरीन नक्‍शा बना सकते हैं। साथ ही उसे बदल भी सकते हैं।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन के साइज की बात करें तो यह 8 एमबी (MB) की है। साथ ही इसे अबतक 10 हजार से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके अलावा लोगों ने इसे 3.0 से ज्‍यादा की रेटिंग दी हुई है। इस एप्‍लीकेशन के प्रयोग के लिए सबसे पहले आपको यहां अपना अकाउंट बनाना होगा।

THRONE 3D Smart Home/ Building

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

थ्री डी (3D) घर का नक्‍शा बनाने वालों के लिए यह काफी अच्‍छी एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आपको तरह के तरह के अलग अलग नक्‍शे देखने को मिल जाएंगे। आप उनकी मदद से अपनी पसंद का नक्‍शा आसानी से बना सकते हैं। क्‍योंकि यह ऐप थ्री डी (3D) है। इसलिए यहां नक्‍शा बनाने का अलग ही मजा है।

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप में यदि हम इस एप्‍लीकेशन के साइज की बात करें तो यह 39 एमबी (MB) का है। साथ ही इसे अबतक कुल 10 हजार से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके अलावा इसे 3.1 की शानदार रेटिंग दी हुई है। यह एप्‍लीकेशन आपको प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

House floor plan ideas

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप में यह ऐप उन लोगों के लिए है जो कि बेहद आम और साधारण तरीके का नक्‍शा बनाना चाहते हैं। इसके अंदर आपको तरह तरह के नक्‍शे देखने को मिलेंगे। आप जिस तरह का नक्‍शा चाहें उस तरह का नक्‍शा बना सकते हैं।

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप जो कि हम आपको बता रहे हैं। इसे कुल 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अबतक डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इसे 3.2 की रेटिंग दी हुई है। यह कुल 6 एमबी (MB) की है। इसलिए इसे आप छोटे फोन में भी आराम से डाउनलोड किया जा सकता है। इसलिए छोटे फोन में भी आराम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Kolo- Home Design & Interiors

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप में यदि आप कोई ऐसा ऐप तलाश रहे हैं जो कि नक्‍शे के साथ आपके घर की अंदरूनी सजावट को अच्‍छे से करने का तरीका बताए तो आप इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। यह आपको प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से मिल जाएगी। सााथ ही यह चलाने में भी बेहद आसान है।

यदि हम इसके साइज की बात करें तो यह कुल 21 एमबी (MB) है। जो कि सभी फोनों में आराम से चल सकती है। इसके अलावा इसे अबतक 10 लाख से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके अलावा इसे 4.3 की शानदार रेटिंग दी हुई है। इसलिए यदि आपको कोई एप्‍लीकेशन पसंद नहीं आ रहा है, तो एक बार इसे अवश्‍य डाउनलोड कर लें।

House Plan Drawing App

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

यदि आप बेहद आसान और आम तरीके का घर बनाने का प्‍लान कर रहे हैं तो घर का नक्शा बनाने वाला ऐप यह काफी अच्‍छा है। यहाँ आपको घर के कमरे, दरवाजा, गैलरी और अन्‍य चीजों की जानकारी अच्‍छे से समझ आ जाएगी। जिसके बाद आप तय कर सकते हैं कि आपको कैसा घर बनाना चाहिए।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन के आकार की बात करें तो इसे 8 एमबी (MB) का बनाया गया है। जबकि इसे अबतक 10 लाख से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जबकि इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे लोगों ने 2.3 की रेटिंग दी हुई है। साथ ही लोगों ने इस एप्‍लीकेशन के बारे में शानदार फीडबैक (Feedback) साझा किए हैं। इसलिए घर का नक्शा बनाने वाला ऐप में आप इसका भी प्रयोग कर सकते हैं।

3D Floor Plan Ideas

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

जैसा कि नाम से ही साफ है यह भी थ्री डी एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आप अपने घर का थ्री डी नक्‍शा बना सकते हैं। यह एप्‍लीकेशन भी नक्‍शा बनाने वालों की पहली पसंद है। इसलिए यदि आप एक अच्‍छा और थ्री डी नक्‍शा बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्‍लीकेशन का भी एकबार अवश्‍य प्रयोग करें।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन के आकार की बात करें तो यह कुल 13 एमबी (MB) की है। इसे कुल 500 लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसलिए यदि आप कुछ नया देखना चाहते हैं तो इस नई एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। यकीन्‍न यह आपको निराश नहीं करेगी।

Draw Floor Plan

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

यदि आप पेटिंग (Painting) की तरह अपने घर का नक्‍शा बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। घर का नक्शा बनाने वाला ऐप में आप यदि इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करते हैं तो यह आपको काफी ज्‍यादा पसंद आएगा। साथ ही यहां आप तरह तरह के नक्‍शे बना और मिटा सकते हैं।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन के साइज की बात करें तो यह कुल 9 एमबी (MB) का है। साथ ही इसे अबतक कुल 3.0 से ज्‍यादा की रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसे अबतक कुल 10 हजार से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसलिए छोटे फोन वाले लोग अपने फोन में इसे एक बार अवश्‍य डाउनलोड करें।

House Designer: Fix & Flip

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप में यह ऐप भी लोगों को काफी ज्‍यादा पसंद आता है। इसलिए यदि आप एक ऐसा घर चाहते हैं जो देखने में तो अच्‍छा लगे ही, साथ ही आप उसे एक अच्‍छा लुक भी दे सकें। तो आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे अबतक कुल 100 मिलियन (100 M) से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जो कि अपने आप में बहुत ज्‍यादा संख्‍या है। साथ ही इसे 4.4 की रेटिंग दी हुई है। इसके अलावा यह 93 एमबी (MB) का है। इसलिए आपके पास यदि 4 जीबी (GB) से ज्‍यादा रैम का फोन है तो आप यह एप्‍लीकेशन एक बार अवश्‍य डाउनलोड कर लें। संभवत: यहां से तैयार होने वाला नक्‍शा आपकी पहली पसंद बनेगा।

Home Design: 3D Room Planner

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

घर के अंदर के कमरों को थ्री डी आकार में नक्‍शा बनाने वाले एप्‍लीकेशन की तलाश में यदि आप हैं तो आप इस एप्‍लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलेंगे। साथ ही आप आसानी से अपने घर के अंदर और बाहर का नक्‍शा बना सकते हैं। इसलिए इस एप्‍लीकेशन को एक बार अवश्‍य डाउनलोड करें।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन के साइज की बात करें तो यह कुल 267 एमबी (MB) की है। जो कि छोटे फोन में नहीं काम करेगी। साथ ही इसे लोगों ने 2.6 की रेटिंग दी हुई है। इसके अलावा इसे अबतक 10 हजार लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसलिए अपने सपनों का घर का नक्‍शा आप यहां अवश्‍य बनाने की कोशिश करें।

Floor Plan Creator

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप

आसान तरीके से घर का नक्‍शा बनाने वालों के लिए यह एप्‍लीकेशन काफी सही है। यहां आपको तरह के तरह प्रकार मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर का नक्‍शा बना सकते हैं। इसलिए शुरूआत से घर का नक्‍शा बनाने के लिए यह एप्‍लीकेशन काफी अच्‍छा है।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो इसे अबतक कुल 4.3 की रेटिंग मिली हुई है। साथ ही इसे अबतक कुल 10 लाख से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके अलावा यह कुल 6 एमबी (MB) की है। इसलिए इसे हर फोन में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

क्‍या एप्‍लीकेशन से नक्‍शा बनाना सही रहेगा?

पुराने समय में घर का नक्‍शा केवल इंजीनियर लोग ही बनाते थे। ऐसे में वो इस काम के काफी पैसे भी लेते थे। लेकिन आज का जमाना डिजिटल का है। इसलिए आप फोन से ही नक्‍शा बनवा सकते हैं। ऐसे में कुछ लोगों के मन में संशय अवश्‍य होगा कि क्‍या फोन से नक्‍शा बनाना सही होगा।

तो हम आपको बता दें कि आप कभी भी अकेले घर का नक्‍शा ना बनाएं। हमेशा पूरे परिवार के साथ बैठकर बनाएं। ताकि नए नए विचार मिल सकें और एक अच्‍छा नक्‍शा बन सके। इसके अलावा यदि आपको फिर भी लगता है कि आप सही नक्‍शा नहीं बना पा रहे हैं, तो नक्‍शा बनाने वालों से संपर्क कर लें। क्‍योंकि इंसान की बात इंसान से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है।

FAQ

घर का नक्शा बनाने वाले ऐप कौन से हैं?

घर का नक्शा बनाने वाला ऐप की जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है। यह सभी एप्‍लीकेशन आपको प्‍ले स्‍टोर पर फ्री में देखने को मिल जाएंगे।

ऑनलाइन नक्‍शा बनाने में कितना समय लगता है?

नक्‍शा इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का घर बनाना चाहते हैं। छोटा नक्‍शा एक दिन में बना सकते हो, जबकि बड़ा और आकर्षक नक्‍शा बनाने में कई दिन लग सकते हैं।

क्‍या नक्‍शा बनाने वाले पेड (Paid) एप्‍लीकेशन भी हैं?

हॉ, कई एप्‍लीकेशन ऐसे भी हैं जो कि फ्री नहीं हैं। लेकिन ज्‍यादातर नक्‍शे फ्री एप्‍लीकेशन में ही तैयार हो जाते हैं। इसलिए जब आपको जरूरत महसूस हो तभी पेड (Paid) एप्‍लीकेशन का प्रयोग करें।

किस फोन में अच्‍छा नक्‍शा बन सकता है?

ऐसे फोन की स्‍क्रीन (Screen) बड़ी हो और रैम ज्‍यादा हो उनमें आप एक अच्‍छा नक्‍शा बना सकते हैं। क्‍योंकि अच्‍छी स्‍क्रीन के बिना आपको नक्‍शा सही से दिखाई नहीं देगा।

लैपटॉप में घर का नक्‍शा कैसे बनाएं?

माइक्रोसॉफ्ट स्‍टोर (Microsoft Store) पर कई एप्‍लीकेशन और वेबसाइट आपको घर का नक्‍शा बनाने वाली मिल जाएंगी। आप उनकी मदद से एक अच्‍छा नक्‍शा बना सकते हैं।

इंजीनियर Vs एप्‍लीकेशन में कौन बेहतर है?

यदि आप एप्‍लीकेशन में नक्‍शा बना सकते हैं तो यह बेहतर है। क्‍योंकि यह फ्री और आपके पास 24 घंटे रहेगी। साथ ही यहां नक्‍शा बनाने की कोई सीमा नहीं है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर आप इंजीनियर की मदद भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि घर का नक्शा बनाने वाला ऐप कौन से हैं। इन्हें जानने के बाद आप आसानी से अपने घर का नक्‍शा बना सकते हैं। साथ ही खुद से उसे बदल भी सकते हैं। ताकि आपके लिए एक बेहतरीन नक्‍शा बनकर तैयार हो। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि नक्‍शा बनाने में कभी जल्‍दबाजी ना करें। क्‍योंकि घर रोज रोज तो बनता नहीं है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment