25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस | TOP 10 Business idea in 25k

25,000 me shuru hone wale Business: आज के समय में हमारे देश में काफी सारे लोग बिजनेस करना चाहते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें पता है कि यदि बिजनेस से एक बार आमदनी शुरू हो गई तो मरते दम तक आमदनी होती रहेगी। इसलिए बिजनेस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

लेकिन इस काम में उनके सामने हमेशा पैसों की समस्‍या आ जाती है। क्‍योंकिे बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों रूपए चाहिए। जो कि एक आम आदमी के पास किसी भी तरह से नहीं हो सकते हैं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि आज हम अपने इस लेख में 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके बाद आप महज 25 हजार में दमदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Contents show

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस कौन से हैं। इसके अंदर हम आपको 25 हजार से शुरू होने वाले टॉप 10 बिजनेस की जानकारी देंगे। इसके बाद आप उनमें से कोई भी बिजनेस अपनाकर शुरू कर सकते हैं।

सब्‍जी बेचने का बिजनेस शुरू करें

सब्‍जी की जरूरत आज के समय में हर घर में रहती है। इसलिए यदि आप 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी चाहते हैं तो सब्‍जी बेचने का बिजनेस एक अच्‍छा बिजनेस हो सकता है। इसके अंदर लागत के नाम पर केवल आपको सुबह सुबह मंडी से सब्‍जी खरीदकर लानी होगी।

इसके बाद आपको उसे रोजाना ग्राहकों को बेच देनी होगी। ग्राहकों के लिए आप चाहें तो बाजार में रेहड़ी लगा सकते हैं। या गली गली घूमकर भी बेच सकते हैं। हालांकि, गली गली घूमना थोड़ा मेहतन का काम होता है। इसलिए यदि आप मेहनत कर सकते हैं तो सब्‍जी बेचने का बिजनेस आप महज 25 हजार में आसानी से शुरू कर सकते हैं। अन्‍यथा आगे के बिजनेस के साथ जा सकते हैं।

कपड़े धुलाई और प्रेस का बिजनेस शुरू करें

यदि आप घर में रहकर लोगों के कपड़े धो और प्रैस कर सकते हैं तो आप इस बिजनेस को भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर आपकी लागत केवल 25 हजार रूपए तक आएगी। जिसके लिए आपको केवल एक वाशिंग मशीन (Washing Machine) लेनी होगी और साथ में एक अच्‍छी प्रैस खरीदनी होगी। जो कि 25 हजार रूपए में आराम से आ जाएगी।

इसके बाद आपके पास जैसे ही लोग कपड़े देकर जाएं आप उन्‍हें धोकर और प्रैस करके दे दीजिए। इससे आपकी हर कपड़े के हिसाब से कमाई होगी। लेकिन इस काम में ध्‍यान रखने वाली ये बात होती है कि आपके पास जिस घर से जो कपड़ा आया हो उसे वही कपड़ा देना होगा। क्‍योंकि यदि किसी का एक कपड़ा भी गुम हो गया तो आपको काफी नुकसान उठाना होगा।

चाइनिज फूड का बिजनेस शुरू करें

चाइनिज फूड की धूम आज के समय में हर तरफ है। फिर चाहे कोई बच्‍चा हो या जवान। यहां तक आज के समय में बुजुर्ग लोग भी चाइनिज फूड के दीवाने हो गए हैं। इसलिए यदि आपको चाइनिज फूड में चावमीन, बर्गर और मोमोज जैसी चीजें बनानी आती हैं तो आप इनकी रेहड़ी लगा सकते हैं।

खास बात ये है कि चाइनिज फूड आप कहीं भी बेच सकते हैं। इसके अंदर अपको सबसे पहले गैस चूल्‍हा और कुछ बर्तन लेने होंगे। इसके बाद आप कच्‍चा माल खरीद लीजिए। बस फिर आप काम शुरू कर दीजिए। इसके बाद आपके पास जैसे जैसे ग्राहक आते जाएंगे। आपकी कमाई होती रहेगी। हालांकि, यदि आपको चा‍इनिज फूड बनाना नहीं आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस काम को आप महज 6 महीने में किसी रेहड़ी पर जाकर सीख सकते हैं। इसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

अंडा बेचने का बिजनेस शुरू करें

सर्दी के मौसम में अंडे की मांग कई गुना बढ़ जाती है। क्‍योंकि काफी सारे लोग इस मौसम में अंडा शौक से खाते हैं, तो काफी सारे लोग अंडा डॉक्‍टर की सलाह पर खाते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो सर्दी के मौसम में अंडे की रेहड़ी भी लगा सकते हैं।

इसके अंदर आपको अंडे से जुड़ी चीजें बनानी होगी और लोगों को बेचनी होगी। जिससे आपकी कमाई होगी। इस काम के अंदर आपको गैस चूल्‍हा और बर्तन लेने होंगे और कुछ अंडे की ट्रे लेनी होगी। इसके बाद जैसे आपकी बिक्री बढ़ती जाए आप और ज्‍यादा ट्रे ले आइए और खूब सारी कमाई करते जाइए। हालांकि, यह काम गर्मी के मौसम में बेहद मंदा पड़ जाता है। इसलिए गर्मी में आपको कुछ और बेचना होगा।

कपड़ों की दुकान का बिजनेस शुरू करें

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस के अंदर आप कपड़े बेचने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। आपको लग रहा होगा कि कपड़े की दुकान तो लाखों रूपए में शुरू होगी। तो हम आपको बता दें कि कपड़े की दुकान की बजाय आप चाहें तो रेहड़ी भी लगा सकते हैं।

इसमें आप केवल छोटे मोटे कपड़े रख सकते हैं। जैसे कि कच्‍छे, बनियान, बच्‍चों के जुर्राब, टोपी, गमछा आदि। इस तरह से आप सीजन के छोटे कपड़े रखेंगे तो आपकी लागत भी कम आएगी और इससे आपकी कमाई भी खूब होगी। क्‍योंकि अक्‍सर छोटे छोटे कपड़े आदमी हर सीजन में खरीदता ही रहता है। साथ ही इसे आप किसी चौक चौराहे पर भी बेच सकते हैं।

ब्‍यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करें

महिलाओं के लिए ब्‍यूटी पार्लर सबसे अच्‍छा काम माना जाता है। इसलिए यदि आप 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी चाहती हैं तो आप ब्‍यूटी पार्लर भी शुरू कर सकती हैं। इसके अंदर आपका खर्चा नाम मात्र का आता है। क्‍योंकि इसके अंदर सारा काम आपके हाथ के हुनर का होता है।

इसलिए यदि आप चाहें तो ब्‍यूटी पार्लर का काम कर सकती हैं। इसके अंदर आपको सबसे पहले सजने संवरने से जुड़ी कुछ चीजें खरीदनी होगीं। इसके बाद आपको एक बडे आकार का मुंह देखने का शीशा खरीदना होगा। बस फिर आपको अपना काम शुरू कर देना होगा। क्‍योंकि आप महज 25 हजार से शुरू करेंगी इसलिए आपको कहीं दुकान किराए पर लेने की बजाय अपने घर में ही इस बिजनेस की शुरूआत कर देनी चाहिए।

ट्यूशन देने का बिजनेस शुरू करें

यदि आप पढ़े लिखे हैं और आपको लगता है कि आप वाकई बच्‍चों को पढ़ा सकते हैं। तो आपको ट्यूशन अवश्‍य पढ़ानी चाहिए। क्‍योंकि य‍ह 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस है। साथ ही इसके अंदर आपको केवल कुछ घंटे ही काम करना होता है। इसके बाद आप दूसरे काम भी कर सकते हैं।

ट्यूशन का काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर में एक कमरा खाली करना होगा। इसके बाद वहां कुछ कुर्सी और एक व्हाइट बोर्ड खरीदना होगा। बस फिर आपके पास जैसे ही बच्‍चे आने लगें तो आप उन्‍हे पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप जिस क्‍लास तक के बच्‍चों को आराम से पढ़ा सकें उसी क्‍लास तक के बच्‍चों को पढ़ाइए। क्‍योंकि बड़ी क्‍लास के बच्‍चों की किताब काफी कठिन होती है।

ब्‍लॉग बनाकर अपना काम शुरू करें

यदि आपको लिखने का काम आता है तो आप अपना एक ब्‍लॉग भी बना सकते हैं। यह पूरी तरह से इंटरनेट पर आधारित काम होता है। इसके अंदर आपको केवल ब्‍लॉग बनाकर उसके ऊपर लगातार पोस्‍ट करते रहना होगा। इसके बाद जैसे जैसे ट्रैफिक आएगा तो उससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। यदि हम खर्च की बात करें तो ब्‍लॉग बनाने में आपकी जेब से केवल 1 हजार से दो हजार रूपए मात्र लगते हैं।

इसी तरह से आप यूट्यूब पर चैनल भी बना सकते हैं। जो कि पूरी तरह से फ्री होता है। इसके अंदर केवल आपके पास एक फोन होना चाहिए। इसके बाद आपको केवल चैनल बनाना होगा और फिर उसके ऊपर वीडियो डालने होंगे। धीरे धीरे आप देखेंगे कि आपके सब्‍सक्राइबर बढ़ने लगेंगे और आपकी उससे कमाई भी शुरू हो जाएगी। यूट्यूब की खास बात ये है कि यहां आपकी जेब से एक रूपया भी नहीं लगने वाला है। साथ ही यहां कमाई के कई तरीके मौजूद होते हैं।

अचार बनाने का बिजनेस शुरू करें

अचार की मांग हमारे देश में हर सीजन में रहती है। और यदि अचार घर का बना हो तो उसके आगे बड़ी बड़ी कंपनियों के अचार फेल साबित हो जाते हैं। इसलिए यदि आप 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस करना चाहती हैं तो आप अचार का बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं। इसके अंदर आपको सबसे पहले सीजन के हिसाब से कच्‍चा माल खरीदना होगा।

इसके बाद उससे जुड़े मसाले खरीद लेने होंगे। बस फिर आप अचार बनाना शुरू कर सकती हैं। अचार बन जाने के बाद आप चाहें तो बाजार में इसे खुला भी बेच सकती हैं। यदि आपको पैकिंग के अंदर बेचना है तो आप डिब्‍बे खरीदकर उसमें पैक भी कर सकती हैं। यह भी एक ऐसा बिजनेस है जो कि केवल 25 हजार से शुरू हो सकता है। क्‍योंकि इसके अंदर आपके पास जितने पैसे हों आप उतना अचार बना सकती हैं और बेच सकती हैं।

सिलाई का बिजनेस शुरू करें

यदि आपको सिलाई का काम आता है तो सिलाई भी आपके लिए 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस में एक अच्‍छा बिजनेस हो सकता है। इसके अंदर आपको केवल एक कपड़े सीलने की मशीन लेनी होगी। इसके बाद आपको लगातार लोगों के कपड़े सीलकर देने होंगे। जिससे आपकी कमाई होगी।

हालांकि, यदि आपको सिलाई का काम नहीं आता है तो आपको सबसे पहले ये काम सीखना होगा। इसके बाद आपको अपनी एक सिलाई मशीन खरीदनी होगी। फिर इस काम को शुरू करना होगा। शुरूआत में आप अपने जानकार लोगों के ही कपड़े सीलने शुरू कीजिए। इसके बाद जैसे जैसे आपका हाथ साफ होता जाए तो आप और भी लोगों के कपड़े सीलना शुरू कर दीजिए। इस तरह से दिन प्रतिदिन आपका काम बढ़ता जाएगा।

फूलों का बिजनेस शुरू करें

आज के समय में हर कार्यक्रम में फूलों से सजाने और माला पहनाने का चलन है। इसलिए यदि आप चाहें तो फूलों का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर आपको हर रोज नए नए और ताजे फूल खरीदने होंगे। इसके बाद आपको उन्‍हें लेकर किसी चौक चौराहे पर खड़ा हो जाना होगा।

वहां से आपसे काफी सारे लोग फूल खरीदकर ले जाएंगे। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप इस काम को सुबह सुबह ही कीजिए। क्‍योंकि फूलों की सबसे ज्‍यादा बिक्री सुबह के समय ही होती है। 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस के अंदर हम इसे आपको इसलिए बता रहे हैं। क्‍योंकि इसके अंदर लागत के नाम पर केवल आपको फूल खरीदने होंगे। इसके बाद आपका काम केवल उन्‍हें बेचना मात्र होगा। इससे आपको काफी अच्‍छा मुनाफा हो जाएगा।

मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरू करें

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस के अंदर मेहंदी लगाने का बिजनेस भी आता है। इसके अंदर आपको केवल कुछ मेहंदी खरीदनी होगी और इसके बाद आपको उन्‍हें लगाना सीखना होगा। यदि आपको मेहंदी लगानी अच्‍छे से आ गई तो आप मेहंदी लगाकर रोजाना हजारों रूपए तक कमा सकते हैं।

इसके लिए आप कुछ मेहंदी के पैकेट और एक टेबल और कुछ कुर्सी खरीद लीजिए। ताकि आपके पास आने वाली महिलाएं बैठ सकें। इसके बाद आप चाहें तो इस काम को अपने घर से शुरू कर दीजिए। अन्‍यथा आप चाहें तो इसे बाजार में छोटी सी दुकान लेकर भी शुरू कर सकती हैं। दोनों ही तरह से आपकी लागत 25 हजार के अंदर आएगी। हालांकि, यदि आपको मेहंदी लगानी नहीं आती है तो आप पहले ये काम सीख लीजिए।

FAQ

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस कौन से हैं?

25 हजार में भी अनेकों बिजनेस शुरू हो सकते हैं। इन सभी बिजनेस की जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है। आप उन्‍हें विस्‍तार से पढ़ सकते हैं।

25 हजार के बिजनेस में कितना मुनाफा होगा?

25 हजार में बिजनेस में मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिजनेस कर रहे हैं। साथ ही उसमें आपकी कितनी बिक्री हो रही है।

क्‍या 25 हजार में बिजनेस शुरू करना सही होगा?

हॉ, यदि आपके पास केवल 25 हजार रूपए मात्र हैं तो आप उसमें भी आसानी से बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बस आपके अंदर बिजनेस करने की इच्‍छा शक्ति मजबूत होनी चाहिए।

25 हजार में कहां बिजनेस शुरू कर सकते हैं?

25 हजार में आप कहीं भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि बिजनेस की जगह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह का बिजनेस करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस कौन से हैं। इसके बाद आप आसानी से इनमें से किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इन सभी बिजनेस की खास बात ये है कि ये सभी बिजनेस गांव देहात से लेकर मैट्रो शहर तक में आसानी से चल सकते हैं। जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। लेकिन य‍ह बात भी सच है कि बिजनेस तभी चलता है जब आप उसके पीछे मेहनत करते हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment